scorecardresearch
 

25 मई 2017: सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए दिनभर की खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
पाकिस्तान से लौटी भारत की बेटी उजमा
पाकिस्तान से लौटी भारत की बेटी उजमा

Advertisement

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:45 PM PM मोदी कल असम में करेंगे देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

11:35 PM अरुणाचल प्रदेश: तवांग के पास फील्ड फायरिंग में 7 जवान घायल
तवांग के पास फील्ड फायरिंग में 7 जवान घायल हुए हैं. जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

11:13 PM 26 मई को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर जाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद वाराणसी आगमन के आवसर पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई.

10:59 PM ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री की कार में ब्लास्ट
एथेंस में पूर्व प्रधानमंत्री की कार में ब्लास्ट हुआ. पूर्व पीएम की हालत खतरे से बाहर.

10:42 PM कल भारत पहुंचेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ शुक्रवार को भारत भारत पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. भारत दौरे के दौरान जगन्नाथ इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा एवं वित्त मंत्री अरण जेटली से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

10:30 PM ऊपर जा रहा है मोदीजी की लोकप्रियता का ग्राफ: राम माधव

 

10:18 PM अल्मोड़ा में भारी बारिश से सड़कों पर आया मलबा, गैरसैंण-चौखुटिया मार्ग बंद

10:15 PM IAF के लापता सुखोई एयरक्राफ्ट की तलाश तीसरे दिन भी रही जारी, नहीं मिला कोई सुराग

10:13 PM रक्षामंत्री अरुण जेटली से मिले थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, कश्मीर मसले पर दी जानकारी

09:46 PM 29 मई को दुबई में होगी BCCI और PCB की मुलाकात

09:28 PM केरलः मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर 16 साल की युवती ने की आत्महत्या

09:21 PM मार्च में मोसुल में अमेरिकी हमले में 105 से ज्यादा नागरिक मारे गएः रिपोर्ट

09:05 PM बंगलुरुः फर्जी पहचान के साथ भारत में रह रहे 3 पाकिस्तानी गिरफ्तार
बंगलुरुः फर्जी पहचान के साथ भारत में रह रहे 3 पाकिस्तानी गिरफ्तार

08:42 PM J&K: मणिशंकर की अगुवाई में महबूबा मुफ्ती से मिला सेंटर फॉर पीस एंड प्रोगेस का प्रतिनिधिमंडल

 

08:25 PM आतंक और अप्रवासियों के खिलाफ NATO को और कदम उठाने की जरूरतः ट्रंप

07:57 PM वाघा बॉर्डर के पास BSF ने 21 साल के पाकिस्तानी युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी

07:47 PM बिहार: नालंदा में बस में लगी आग, 8 लोगों की मौत, 10 घायल
बस पटना से शेखपुरा जा रही थी.

Advertisement

07:24 PM 32 साल की सर्विस के बाद नॉन-ऑपरेशनल कैटेगरी में शिफ्ट होगी INS गंगा

07:22 PM मनी लॉड्रिंग केसः श्रम मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के घर ED का छापा

06:48 PM MP: नीमच में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपये

06:28 PM पटना: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

06:08 PM यूपी: 3 जून को गंगाघाट पर चौपाल लगाएंगी उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती गंगा सफाई के कार्यो की हकीकत परखने के साथ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए लोगों को चौपाल के माध्यम से जागरूक करेंगी.

05:40 PM सत्येंद्र जैन के घोटाले खुल चुके हैं, केजरीवाल खुद को बचाने का बहाना ढूंढ रहे हैं: कपिल मिश्रा

 

05:27 PM यूपी में 174 सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर

 

05:16 PM उजमा केस में पाकिस्तान की सरकार ने मदद की: सुषमा स्वराज

05:10 PM उजमा के लौटने पर राहत की सांस ली: सुषमा स्वराज

05:07 PM पाकिस्तान में पुरुष भी सुरक्षित नहीं: उजमा

05:06 PM पाकिस्तान में बहुत बुरा हाल है: उजमा

05:05 PM पाकिस्तान जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से आना मुश्किल: उजमा

Advertisement

05:01 PM पाकिस्तान से निकलवाने का श्रेय सुषमा जी को: उजमा

05:00 PM मेरे लिए आज खुशी का दिन है, मैंने भारत आकर खुली सांस ली: उजमा

04:58 PM दिल्ली: पाकिस्तान से लौटी उजमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

04:45 PM मध्य प्रदेश: नीमच में सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 12 घायल

 

04:35 PM यूपी सरकार ने सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट केंद्र को भेजी

04:26 PM गृह मंत्रालय ने RAF की 4 कंपनियों को सहारनपुर भेजा

04:12 PM विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई, राष्ट्रपति चुनाव पर कोई बात नहीं हुई: नहीं: ममता बनर्जी

04:06 PM नाकामी छुपाने के लिए झूठी रिपोर्ट बनाई: मायावती

04:02 PM भीम आर्मी से हमारा कोई संबंध नहीं: मायावती

03:59 PM गृह मंत्रालय ने सहारनपुर हिंसा पर रिपोर्ट मांगी

03:55 PM 448.39 अंकों की बढ़त के साथ 30,750.03 पर बंद हुआ सेंसेक्स

 

03:50 PM दिल्ली: पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी

03:04 PM दिल्ली सरकार ने 1984 दंगा पीड़ितों के बिजली बिल माफ किए

02:45 PM आजमगढ़ में महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रोका

02:00 PM गोरखपुर के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग, 3 दमकल मौके पर पहुंचे

01:50 PM बाबरी मामले में सीबीआई कोर्ट ने आडवाणी-जोशी को 30 मई को पेश होने को कहा

Advertisement

01:42 PM पश्चिम बंगाल: राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी कर रही विरोध प्रदर्शन

01:35 PM मणिशंकर अय्यर समेत सिविल सोसाइटी सदस्य कश्मीर में हुर्रियत नेताओं से मिले

01:00 PM मानेसर जमीन घोटाले में ED ने दिल्ली और हरियाणा के 10 जगहों पर छापेमारी की

12:23 PM सीएम फडणवीस ने ट्वीट के माध्यम से दी अपने सुरक्षित होने की जानकारी

12:18 PM लातूर: सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, सीएम और टीम सुरक्षित

11:55 AM पाकिस्तान से लौटने वाली उज्मा के साथ प्रेस को जल्द ही संबोधित करेंगी सुषमा स्वराज

11:45 AM पांच लोगों ने हमें लूटा और महिलाओं को किसी दूसरी जगह ले जाकर रेप किया: जेवर घटना का पीड़ित

11:43 AM लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे कपिल मिश्रा, आरोपों पर कराएंगे बयान दर्ज

11:30 AM कर्नाटक: करवार में बस और टेंपो की भिड़ंत, 6 की मौत 25 घायल

11:09 AM NEET परीक्षा रद्दीकरण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इंकार

10:53 AM इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उज़्मा भारत पहुंची

10:40 AM सिलीगुड़ी: सुरक्षाबलों ने 70 करोड़ के सर्पविष के साथ दो लोगों को पकड़ा, जांच जारी

10:18 AM सीबीएसई तय समय पर जारी करेगा रिजल्ट, चिंता की कोई बात नहीं: प्रकाश जावड़ेकर

10:16 AM बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: आज आरोप तय करेगी CBI की स्पेशल कोर्ट

Advertisement

09:48 AM त्रिवेन्द्रम: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर किया प्रदर्शन

09:41 AM मैसूर ब्लास्ट केस में NIA ने फाइल की चार्जशीट

09:39AM जेवर लूट केस: महिलाओं ने लुटेरों पर लगाया रेप का आरोप

08:52 AM ग्रेटर नोएडा: लूट का विरोध करने पर कार सवार की हत्या, महिलाओं से रेप की कोशिश

08:34 AM मोदी सरकार के 3 साल के जश्न में सहयोगी मुख्यमंत्रियों को न्योता नहीं- सूत्र

07:56 AM सहारनपुर में हिंसा के बाद धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा पर भी बैन

06:29 AM तीन साल के जश्न के बारे में आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी बीजेपी के कोर ग्रुप की मीटिंग

05:57 AM पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज दोपहर 3:30 बजे पीएम से करेंगी मुलाकात
वित्तीय संकट से जूझते राज्य के लिए ज्यादा फंड की करेंगी मांग

04:48 AM इक्वाडोर में वामपंथी राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने कार्यभार ग्रहण किया

04:45 AM ब्रिटेन पुलिस ने मैनचेस्टर हमले के मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया

03:31 AM ब्रिटेन में मैनचेस्टर आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया

03:13 AM मैनचेस्टर हमले की वजह से ब्रिटिश पीएम ने G7 का अपना दौरा संक्षिप्त किया

Advertisement

02:47 AM इंडोनेशिया के जर्काता में फिदायीन हमले में कम से कम 3 मारे गए

01:29 AM यूपी: आईएएस अनुराग तिवारी मर्डर मामले में SIT टीम ने बहराइच में तिवारी के परिजनों से की पूछताछ

01:04 AM पाकिस्तान का झूठ उजागर, यूएन ने अपने दल पर गोलीबारी से किया इंकार
पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि पीओके में उसकी सेना के साथ संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक दल के वाहन पर भारत की ओर से गोलीबारी की गई थी

12:40 AM ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नारदा न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल का बयान दर्ज किया

12:01 AM 29 मई से चार देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
3 जून 2017 तक जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस का दौरा करेंगे.

Advertisement
Advertisement