scorecardresearch
 

4 जून, 2017: दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ, जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.

Advertisement
X
टीम इंडिया की जीत
टीम इंडिया की जीत

Advertisement

11:50 PM चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद मुंबई, वाराणसी समेत कई शहरों में जश्न

11:48 PM चैंपियंस ट्रॉफी: जीत के बाद बोले कोहली, फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश

11:42 PM यूपी: मिर्जापुर में राजीव गांधी की मूर्ति को पहुंचा नुकसान, पुलिस कर रही जांच

11:38 PM आशा भोसले, हरभजन सिंह ने ट्विटर पर दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

11:35 PM चैंपियंस ट्राफी: युवराज सिंह को 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

11:32 PM चैंपियंस ट्राफी: भारत-319/3, पाकिस्तान- 164 पर ऑल आउट (41 ओवर)

11:29 PM चैंपियंस ट्राफी: भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया

11:27 PM INDIA vs PAK: पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, मोहम्मद आमिर 9 रन बनाकर आउट

11:22 PM कल बेंगलुरू जेल में शशिकला से मिलेंगे दिनाकरन

Advertisement

11:11 PM INDIA vs PAK: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, पंड्या को दूसरी कामयाबी

11:03 PM IND vs PAK: ईमाद वसीम शून्य रन पर आउट, पंड्या ने लिया विकेट, पाक- 135/6

10:59 PM IND vs PAK: मोहम्मद हफीज 33 रन बनाकर आउट, पाकिस्तान- 131/5

10:53 PM सहारनपुर: भीम सेना के संस्थापक चंद्रशेखर और 3 साथियों पर 12-12 हजार का इनाम घोषित

10:46 PM IND VS PAK: 9 गेंदों में 15 रन बनाकर शोएब मलिक रन आउट, पाकिस्तान- 114/ 4

10:42 PM 23 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर 3/113, शोएब मलिक और हफीज क्रीज पर

10:31 PM पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, अजहर अली 50 रन पर आउट, पाकिस्तान- 91/3

09:57 PM चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, बाबर आजम कैच आउट

09:48 PM कर्नाटक: जल मंत्री एमबी पाटिल ने बारिश के लिए की विशेष पूजा

 

09:41 PM चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, अहमद शहजाद आउट

09:32 PM कश्मीर मसले पर कांग्रेस से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: BJP

09:32 PM मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, सप्त क्रांति एक्सप्रेस में AC ना चलने की शिकायत

09:30 PM मोदी सरकारी की कश्मीर नीति पर राहुल गांधी का हमला

09:19 PM चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 41 ओवरों में बनाने हैं 289 रन

Advertisement

08:56 PM बारिश ने फिर डाली मैच में बाधा, पाकिस्तान- 22/0 (4.5 ओवर)

08:54 PM BJP नेता घनश्याम तिवाड़ी का आरोप, 2 हजार करोड़ की सरकारी संपति हड़पना चाहती हैं वसुंधरा राजे

08:43 PM 2019 में सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को देंगे स्पेशल स्टेटस का दर्जा: राहुल गांधी

08:36 PM 10 वर्षों में गंगा को पूरी तरह से साफ कर देंगे: उमा भारती

08:36 PM 2019 में सत्ता में आए तो आंध्र प्रदेश को देंगे विशेष राज्य का दर्जा: राहुल गांधी

08:23 PM RSS-BJP से लड़ने के लिए पढ़ रहा हूं गीता और उपनिषद: राहुल गांधी

08:01 PM चैंपियंस ट्रॉफी: डकवर्थ लुईस नियम से PAK को मिला 324 रनों का लक्ष्य

07:43 PM गाजियाबाद: घर में ही दफनाई मां की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस

07:41 PM INDIA VS PAK: कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक पूरा

07:24 PM यूपी: मुजफ्फरनगर में दसवीं के छात्र ने 7 साल की बच्ची का किया रेप

07:04 PM INDIA VS PAK: रोहित शर्मा रन आउट, बनाए 91 रन

06:50 PM आंध्र प्रदेश: राहुल की रैली में शामिल हुए अखिलेश, शरद यादव और डी राजा

 

06:44 PM केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का AIIMS में हुआ पथरी का ऑपरेशन

Advertisement

06:36 PM INDIA VS PAK: बर्मिंघम में बारिश थमने के बाद फिर शुरू हुआ खेल, 48 ओवरों का होगा मैच

06:28 PM सहारनपुर: भीम सेना के संस्थापक चंद्रशेखर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

06:24 PM मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह के साथ बातचीत के बाद किसानों ने वापस ली हड़ताल

06:16 PM INDIA VS PAK: बर्मिंघम में बारिश थमी, भारत-173/1, रोहित शर्मा- 77*, कोहली- 34*

06:07 PM IND VS PAK: बारिश के चलते फिर रुका मैच, भारत-173/1 रोहित शर्मा- 77*, कोहली- 34*

06:02 PM कपिल मिश्रा का नया आरोप, केजरीवाल के घर से भेजा गया था कुमार विश्वास के खिलाफ ई-मेल

कपिल मिश्रा ने ब्लॉग लिखकर दावा किया है कि कुमार विश्वास पर एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाने वाला मेल केजरीवाल के घर के आईपी एड्रेस से भेजा गया था.

 

05:50 PM लंदन बम हमले के सिलसिले में अब तक 12 संदिग्ध गिरफ्तार

05:39 PM उत्तराखंड सड़क घोटाले में पुलिस ने 1 अधिकारी को पकड़ा, ज्वैलरी और अन्य दस्तावेज बरामद

05:33 PM राजस्थान पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में 464 लोगों को गिरफ्तार किया

05:27 PM चैंपियंस ट्राफी: भारत को पहला झटका, शिखर धवन 68 रन पर आउट

05:24 PM लंदन ब्लास्ट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता: ICC

Advertisement

05:12 PM IND VS PAK: रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन ने भी बनाया अर्धशतक

05:08 PM IND VS PAK: 19.3 ओवर में भारत के 100 रन पूरे ,रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया

05:06 PM भारत vs पाक: रोहित शर्मा के 50 रन पूरे
रोहित शर्मा ने छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है.

04:58 PM पंजाब: पुलिस ने ISI समर्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के 3 संदिग्ध आतंकी पकड़े

04:49 PM साई प्रणीथ ने थाइलैंड ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट जीता, इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया

04:29 PM भारत vs पाक: बर्मिंघम में खेल दोबारा शुरू, ओवर कम नहीं किया गया

04:20 PM चैंपियंस ट्रॉफी: बर्मिंघम में बारिश रुकी, अंपायर ग्राउंड का करे हैं निरीक्षण

03:25 PM INDIA VS PAK: बर्मिंघम में बारिश से रुका मैच, भारत- 9.5/46 रन

03:09 PM चैंपियंस ट्रॉफी: 2 ओवर बाद भारत का स्कोर 3/0

03:07 PM चैंपियंस ट्रॉफी: एक ओवर बाद भारत का स्कोर 3/0

02:41 PM भारतीय रेलवे का क्लीन फ्यूल के इस्तेमाल पर जोर, 2030 तक 33% कार्बन उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य

02:32 PM बर्मिंघम: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

02:26 PM दिल्ली: काजीगुंड आतंकी हमले में शहीद जवानों को सेना प्रमुख विपिन रावत ने दी श्रद्धांजलि

 

Advertisement

02:18 PM पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने 4.98 लाख की जाली करेंसी बरामद की

 

02:10 PM लंदन आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 7 हुई

01:45 PM जानवरों को काटने के नोटिफिकेशन की समीक्षा होगी: डॉ. हर्षवर्धन

 

01:30 PM बर्मिंघम: भारत-पाक मैच के लिए स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

01:18 PM लंदन: टीम इंडिया होटल से स्टेडियम के लिए रवाना

12:37 PM कश्मीर भारत की ताकत लेकिन सरकार ने उसे देश की कमजोरी बना दिया- राहुल गांधी

12:32 PM केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी कश्मीर के हालात संभालने में नाकाम- राहुल गांधी

 

12:15 PM समस्तीपुर: बिहार टॉपर मामले में संजय गांधी हाई स्कूल के प्रिंसिपल की गिरफ्तारी

11:47 AM दिल्ली: बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी से राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह की मुलाकात

11:35 AM ओडिशा: बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, तमंचा बरामद

11:05 AM जम्मू कश्मीर: पाक फंडिंग मामले में NIA ने श्रीनगर में की छापेमारी

11:01 AM गुजरात: एटीएस ने सूरत से IS से जुड़े होने के शक में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

10:51 AM GSLV-मार्क 3 के लॉन्च की तैयारियां पूरी, श्रीहरिकोटा से सोमवार शाम को होगा प्रक्षेपण-ISRO

Advertisement

10:47 AM लंदन हमला: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जांच में सहयोग की पेशकश की, ब्रिटिश पीएम से की बात

10:44 AM बीजापुर: भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
नक्सली के शव के साथ एक भरमार. 303 देशी कट्टा बरामद. एसपी केएल ध्रुव ने की पुष्टी.

10:38 AM देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत की जीत के लिए हवन-पूजा

 

10:11 AM गायत्री प्रजापति मामले में सोमवार को होगी सुनवाई, सात आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट
सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित होने को कहा है. पुलिस ने 824 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. इसमें गायत्री प्रसाद प्रजापति, विकास वर्मा, रूपेश्वर उर्फ रूपेश, चंद्रपाल, अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला तथा अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ छेड़छाड़, गैंगरेप, जान-माल, गाली-गलौज की धाराएं लगाई गई हैं.

09:34 AM पीएम नरेंद्र मोदी ने लंदन आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

 

09:04 AM लंदन आतंकी हमला: 30 से ज्यादा घायलों को 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया

 

08:31 AM लंदन आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 6 हुई, 20 जख्मी

08:15 AM कर्नाटक: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने जीत के लिए की दुआ

 

07:42 AM केरल: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम में पार्टी के नए कार्यालय की आधारशिला रखी

06:57 AM चैंपियंस ट्रॉफी: आज भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

06:40 AM ब्रिटेन: लंदन ब्रिज आतंकी हमले में एक की मौत, 12 जख्मी

06:15 AM अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन ब्रिज आतंकी हमले पर जताया दुख, हरसंभव मदद का भरोसा

 

05:36 AM ब्रिटेन: पुलिस ने लंदन ब्रिज के हादसे को आतंकवादी घटना करार दिया

 

04:47 AM लंदन ब्रिज हादसे में एक से ज्यादा व्यक्ति की मृत्यु

 

03:46 AM ब्रिटेन: पुलिस ने लंदन ब्रिज पर दोनों ओर से आवाजाही रोकी

 

03:01 AM आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी को एक विचार थोपने नहीं देंगे: राहुल गांधी

01:15 AM पुणे में आए भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र का कोयना डैम

12:30 PM पुणे में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.8

12:01 PM चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Advertisement
Advertisement