scorecardresearch
 

यूपी: यहां जानिए राज्य की हलचल

फसलें बर्बाद होने से किसानों की खुदकुशी और आर्थिक तंगी के चलते हो रहे खून खराबे के बीच यूपी में मुआवजा हथियाने के लिए एक किसान की हत्या कर दी गई. एक जिले में नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. पढ़िए राज्य का हाल एक नजर में-

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

फसलें बर्बाद होने से किसानों की खुदकुशी और आर्थिक तंगी के चलते हो रहे खून खराबे के बीच यूपी में मुआवजा हथियाने के लिए एक किसान की हत्या कर दी गई. एक जिले में नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. पढ़िए राज्य का हाल एक नजर में-

Advertisement

1. मुरादाबाद: शैंपू की फैक्ट्री में चल रहा था गंदा खेल
यूपी के मुरादाबाद जिले में कॉस्मेटिक के नकली सामान बनाने के ‘खेल’ का खुलासा हुआ है. विवेक जी संस्थान के नाम से चल रही इस फैक्ट्री के मालिक के पास शैंपू बनाने का लाइसेंस था लेकिन यहां हेयर ऑयल, मेंहदी और फिनायल बनाया जा रहा था.

2. अमरोहा: दो भाइयों में खूनी विवाद
यूपी के अमरोहा में आर्थिक तंगी के चलते दो किसान भाइयों में खूनी संघर्ष छिड़ गया. एक भाई ने दूसरे पर फावड़े से हमला किया.

3. मिर्जापुर: मुआवजे की लालच में किसान की हत्या
एक तरफ जहां देश में फसल बर्बाद होने के चलते हर जगह से किसानों की मरने की खबरे आ रही है वहीं मिर्जापुर में कुछ लोग ने एक किसान की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके पीछे मुआवजे का लालच वजह बना.

Advertisement

4. मथुरा: नाबालिग से गैंगरेप
जिले के कोसीकला इलाके में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात के बाद पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश.

5. बलिया: गोदाम में लगी आग
अंडरगार्मेंट की गोदाम में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. पड़ोस में छोड़ी जा रही आतिशबाजी से लगी थी आग.

6. गाजियाबाद: सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
जिले के लोनी थाना इलाके इकराम नगर में पांच दिन पहले मिली सिर और हाथ कटी लाश की पहचान हो गई है. मरने वाले की पहचान अंसारियान कॉलोनी निवासी सलीम के रूप में हुई है। बिना सिर और हाथ की लाश चादर और कंबल से लिपटी मिली थी.

7. सीतापुर: रेप पीड़िता ने बेटी को बेचा
रेप पीड़ित नाबालिग लड़की ने पैसों की कमी के चलते मासूम बच्ची को बेच दिया.

Advertisement
Advertisement