अगर अखबार की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें पढ़ने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो आपकी इस परेशानी का समाधान है 'आज तक'. जहां एक क्लिक में आपको मिलेगी आज के अखबारों की ताजा खबरें.
1. वीएचपी ने अपने वॉलंटियर्स से कहा- राम मंदिर के निर्माण के लिए तैयार रहें
विश्व हिंदू परिषद ने अपने वॉलंटियर्स से कहा है कि वे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए तैयार रहें. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के मुताबिक वीएचपी ने यह बात मध्य प्रदेश में हथियारों की ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कही. बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं.
2. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होगा सिर्फ जेईई-मेन एग्जाम
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) जल्द ही सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक एग्जाम 'जेईई-मेन' को हरी झंडी दे सकती है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल डी सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि वे जेईई मेन को सिंगल एंट्रेस टेस्ट बनाने की योजना बना रहे हैं.
{mospagebreak}
3. मथुरा हिंसा में 19 लोगों की मौत जलने और चोट लगने से हुई
मथुरा हिंसा में मरे लोगों में से 19 के शवों के पोस्टमार्टम के बाद पता लगा है कि उनकी मौत बुलेट से नहीं हुई. बल्कि इनमें से 12 लोग जलने से और बाकी 7 लाठी से लगी चोटों की वजह से मरे. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
{mospagebreak}
4. हर 4 हजार में से एक नोट है नकली
देश में हर 4 हजार नोट में से एक नोट नकली है. 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक फिलहाल हर 10 लाख में से 250 नोट नकली निकल रहे हैं. सबसे ज्यादा नकली नोट दिल्ली और यूपी में जब्त किए गए हैं. हर साल देश में 70 करोड़ रुपये के नकली नोट आ रहे हैं.
{mospagebreak}
5. EC ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का समर्थन किया
चुनाव आयोग ने लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने का समर्थन किया है. इस संबंध में आयोग ने कानून मंत्रालय को पत्र भी लिखा है. 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में आयोग ने इस बारे में कानून मंत्रालय को लिखा. ऐसा पहली बार है जब चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से सभी चुनावों को एक साथ कराए जाने का विचार रखा हो.