देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:36 PM मुंबई: नेहरू तारामंडल के पास एक कार में आग लगी
मुंबई में नेहरू तारामंडल के पास एक कार में आग लगी. जहां कल कसूरी बुक लॉन्च होनी है.
11:26 PM दिल्ली: मंगोलपुरी इलाके के संजय गांधी अस्पताल में 1 शख्स ने लगाई खुद को आग
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के संजय गांधी अस्पताल में सतवीर नाम के शख्स ने खुद को आग लगाई. यह शख्स 80 प्रतिशत जला गया.
11:15 PM हम मानते हैं स्टिंग सही है, इसलिए अवधेश कुशवाहा पर हुई कार्रवाई: शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा- हम मानते हैं स्टिंग सही है, इसलिए अवधेश कुशवाहा पर हुई कार्रवाई. कुशवाहा का इस्तीफा राज्यपाल को भेजा गया.
Party believes that the sting operation is true-Sharad Yadav on Awadhesh Kushwaha pic.twitter.com/ulirEmmTHJ
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
His (Awadhesh Kushwaha) resignation has been sent to the Governor's house: Sharad Yadav pic.twitter.com/OMuvixy9wu
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
11:10 PM लेक चाड विस्फोट में 41 की मौत, बोको हराम का हाथ होने का अंदेशा
चाड के एक शहर में लेक चाड के किनारे पर हुए तीन विस्फोटों में 41 लोगों की मौत हो गई. सरकार ने नाइजीरिया के जिहादी समूह बोको हराम पर इसका आरोप लगाया.
10:57 PM मिर्जापुर: भारोत्तोलक निधि पटेल ने सरकारी सहयोग नहीं मिलने पर जताई निराशा
Mirzapur,UP:Ace powerlifter Nidhi Patel expresses pain & dissapointment, says 'don't want to be part of game anymore' pic.twitter.com/Mx10ZtrMdR
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
10:46 PM मैच में बाधा डालना नहीं अपनी बात उठाना मकसद: हार्दिक
गुजरात में पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि दुनिया के सामने गुजरात मॉडल की पोल खोलने के लिये पाटीदार समाज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में 18 अक्तूबर को होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान नारेबाजी करेंगे. हार्दिक ने कहा वे मैच में बाधा नहीं डालेंगे लेकिन प्लेकार्ड के जरिये अपनी बात रखेंगे.
10:06 PM स्टिंग कांड: नीतीश कुमार ने कैबिनेट मंत्री अवधेश कुशवाहा पर की कार्रवाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्य अवधेश कुशवाहा पर गिराई गाज. कथित स्टिंग कांड में हुई कार्रवाई.
09:25 PM गुजरात के लेखक गणेश देवी ने लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार
09:08 PM विधायकों ने अपना अनुभव साझा किया: AAP विधायक सौरभ भारद्वाज
बैठक के बाद बोले AAP विधायक सौरभ भारद्वाज- विधायकों ने अपना अनुभव साझा किया. हम एक परिवार की तरह हैं.
MLAs sharing their experience, its a get together just like a family: Saurabh Bhardwaj, AAP pic.twitter.com/QlVpPgRH7L
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
08:35 PM केजरीवाल की बैठक पर अजय माकन का ट्वीट- 'भ्रष्टाचार मीटिंग'
केजरीवाल की बैठक पर कांग्रेस नेता अजय माकन का ट्वीट- 'विधायकों के परिवारों के साथ भ्रष्टाचार मीटिंग', पूर्व कानून मंत्री तोमर को लेकर भी साधा निशाना.
केजरीवाल जी का विधायक परिवारों से भ्रष्टाचार पर मीटिंग-
साथ में नक़ली-डिग्री पूर्व क़ानून मंत्री तोमर भी बिठाया है! pic.twitter.com/H3kB52FUyt
— Ajay Maken (@ajaymaken) October 11, 2015
08:15 PM NTPC के कोरबा संयंत्र में विस्फोट से दो श्रमिक घायल
छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) संयंत्र के कोयला भंडारण खंड में विस्फोट होने से दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
08:05 PM बिहार: एक और BJP विधायक JDU में शामिल
बिहार में चुनाव सामने देख दलबदलल का सिलसिला भी तेज हो गया है. विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज अररिया जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक पदम पराग राय वेणु ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली.
07:45 PM विधायकों और उनके परिवार से मिल रहे हैं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
कैबिनेट मंत्री आसिम खान के भ्रष्टाचार मामले में फंसने के बाद बर्खास्त किये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी सभी विधायकों और उनके परिवारजनों से मिल रहे हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal's meeting with AAP MLAs and their families underway. pic.twitter.com/XekY5i0Js1
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
Delhi CM Arvind Kejriwal's meeting with AAP MLAs and their families underway. pic.twitter.com/jvGyitYHu5
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
07:30 PM अंबेडकर से जुड़े स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया जायेगा: PM
डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच अहम स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया जायेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.
07:20 PM आरक्षण पर झूठा प्रचार किया जा रहा है: PM मोदी
मुंबई की सभा में बोले PM मोदी- यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि सरकार आरक्षण प्रणाली को खत्म करने जा रही है.
7:15 PM अजय जयराम ने जीता डच ओपन बैडमिंटन खिताब
अजय जयराम ने जीता डच ओपन बैडमिंटन खिताब, फाइनल मुकाबले में इस्टोनिया के राउल मस्ट को 21-12, 21-18 से हराया.
07:10 PM अफगानिस्तान में 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान के फराह प्रान्त में चलाए गए सुरक्षा अभियान के दौरान बालाब्लॉक जिले में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में उनके प्रमुख कमांडर मौलवी इब्राहिम शिवनी सहित 15 आतंकवादी मारे गए. वह फराह प्रांत का स्वयंभू डिप्टी गवर्नर भी रह चुका था.
06:55 PM ओमान में सड़क दुर्घटनाओं में 2 भारतीयों की मौत
ओमान के निजवा और सलालाह शहरों में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो भारतीयों की मौत हो गई है. निजवा में केरल से संबंध रखने वाले 22 वर्षीय मुहम्मद नौफल शुक्रवार को सड़क पार कर रहे थे तभी एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा मामला सलालाह में एक कचरे से भरे ट्रक के ट्रेलर से टकराने का है. इस दुर्घटना में भी एक भारतीय की मौत हो गई. पीड़ित ट्रक में था, उसकी पहचान 35 वर्षीय अब्बास के रूप में की गई है. वह महाराष्ट्र का रहने वाला था.
06:40 PM समाज को भयभीत करने का खेल बंद होना चाहिए: PM मोदी
मुंबई की सभा में बोले पीएम मोदी- झूठ बंद होना चाहिए, समाज को भयभीत करने का खेल बंद होना चाहिए, इससे राजनीति नहीं होनी चाहिए.
06:32 PM अनशन के पांचवें दिन जगन मोहन रेड्डी के स्वास्थ्य में गिरावट
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी का उपवास रविवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया. इस बीच, उनके स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ गई है.
06:20 PM कानपुर वनडे हारने के बाद बोले धोनी- अश्विन का चोटिल होना भारी पड़ा
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच रन की करीबी हार के बाद कहा कि रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाजी करते समय चोटिल होना टीम को महंगा पड़ा जिससे शानदार फार्म में चल रहा यह स्पिनर अपने कोटे के 5.2 ओवर नहीं कर पाया.
06:12 PM सागरमाला परियोजना अटल जी का सपना, हम पूरा करेंगे: PM मोदी
मुंबई में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- सागरमाला परियोजना अटल जी का सपना, बंदरगाहों को जोड़ने की इस मुहिम को हम पूरा करेंगे.
Hum vishwa mein apni jagah bana rahe hain: PM Narendra Modi in Mumbai pic.twitter.com/ZRGx6z0YmL
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
We are encouraging 'Sagar Mala project' to connect our port services; it was Atal Bihari Vajpayee ji's idea which we are taking forward: PM
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
05:37 PM लेखक गुरबचन सिंह भुल्लर ने भी लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार
05:32 PM मुंबई: प्रधानमंत्री ने मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन किया
PM lays foundation stone for Dahisar to DN Nagar Metro & Dahisar (East) to Andheri (East) metro corridors in Mumbai pic.twitter.com/hq1oSkC500
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
05:20 PM मुंबई: प्रधानमंत्री की रैली में नहीं पहुंचा शिवसेना का कोई नेता
PM Narendra Modi to lay foundation stone of two Metro Corridors in Mumbai shortly. pic.twitter.com/swjuuyQXpT
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
अगर किसी से करते हैं प्यार, तो कभी न करें ऐसा-वैसा!
INDvsSA: 10 मिनट में हार गई टीम इंडिया... इसलिए मिली शिकस्त
05:05 PM कानपुर में टीम इंडिया की करारी हार, 5 रन से जीता दक्षिण अफ्रीका
05:02 PM INDvsSA: भारत का छठा विकेट गिरा, धोनी 31 रन बनाकर आउट
05:00 PM मोदी के कार्यकाल में गोमांस के निर्यात में 15.4 फीसदी की वृद्धि हुई: नीतीश
04:57 PM दादरी की घटना पर मोदी जी ने स्पष्ट बयान क्यों नहीं दिया: नीतीश
INDvsSA: क्या टीम इंडिया को जीत दिला पाएंगे धोनी...
गुस्से से लाल हुए लालू, कहा- उठाकर पटक दूंगा
04:45 PM INDvsSA: भारत का 5वां विकेट गिरा, रैना 3 रन बनाकर आउट
INDvsSA: जीत के करीब पहुंचा भारत, जानिए LIVE मैच अपडेट
04:41 PM INDvsSA: भारत का चौथा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 150 रन बनाकर अाउट
04:35 PM मुंबई: प्रधानमंत्री ने बीआर अंबेडकर मेमोरियल की आधारशिला रखी
PM Narendra Modi lays foundation stone of Dr B R Ambedkar memorial at Indu Mills compound in Mumbai. pic.twitter.com/Jf6mYp1mkc
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
जानिए क्या खाकर फिट रहती हैं फैशन मॉडल्स...
04:30 PM प्रधानमंत्री के अगवानी में एयरपोर्ट नहीं पहुंचे मुंबई के मेयर
प्रधानमंत्री के अगवानी में एयरपोर्ट नहीं पहुंचे मुंबई के मेयर स्नेहिल अंबेदकर.
04:25 PM मुंबई के लिए मेट्रो जरूरी, लोगों की खुशी मायने रखती है: किरीट सोमैया
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा- मुंबई के लिए मेट्रो जरूरी है. अगर कोई नाराज है तो उससे ज्यादा हमारे लिए मुंबई के लोगों की खुशी ज्यादा एहमियत रखती है. कहीं खुशी कहीं गम चलता है.
बीफ विवाद पर 18 कैमरों की नजर, क्योंकि ऊपरवाला सब देख रहा है...
04:12 PM क्या महागठबंधन ने नीतीश को CM नहीं बनाने का फैसला किया है: सुशील मोदी
लालू प्रसाद ने कहा है कि राघोपुर से जीतने पर उनका पुत्र सिर्फ विधायक नहीं बनेगा, बल्कि आने वाले समय में बिहार का नेतृत्व करेगा। क्या 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 11, 2015
2/1... महागठबंधन ने नीतीश कुमार को सीएम न बनाने का गुप्त फैसला कर लिया है ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 11, 2015
04:08 PM INDvsSA: भारत का तीसरा विकेट गिरा, कोहली आउट
03:55 PM सासाराम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली शुरू
03:42 PM INDvsSA: रोहित शर्मा ने 98 बॉल में पूरा किया शतक
03:44 PM CPN-UML नेता केपी शर्मा नेपाल के नए PM चुने गए
केपी शर्मा को 598 में से 338 वोट मिले.
03:37 PM INDvsSA: भारत का दूसरा विकेट गिरा, रहाणे 60 रन बनाकर आउट
रहाणे जब आउट हुए तो टीम इंडिया 191 रन जुटा चुकी थी. उनके बाद कोहली क्रीज पर उतरे.
03:34 PM बिहार चुनाव में बीजेपी अपने कालेधन का भद्दा प्रदर्शन कर रही हैः लालू
03:27 PM PM मोदी ने मुंबई में JNPT पर चौथे कंटेनर टर्मिनल की नींव रखी
03:20 PM चेन्नई: तमिल एक्ट्रेस मनोरमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अभिनेता रजनीकांत
Actor Rajinikanth arrives to pay his last respects to late Tamil Actor Manorama at latter's residence in Chennai pic.twitter.com/Q2r5EiIaC5
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
03:06 PM आर अश्विन की जगह वनडे टीम में हरभजन सिंह शामिल
आर अश्विन चोटिल हो गए हैं, उनके जगह हरभजन सिंह को वनडे टीम में शामिल किया गया.
02:53 PM मालदीव के विदेश मंत्री दून्या मौमून से सुषमा स्वराज ने की मुलाकात
सुषमा ने मालदीव के विदेश मंत्री दून्या मौमून से मुलाकात की. सुषमा भारत-मालदीव उच्चायोग संयुक्त बैठक दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
02:30 PM जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने कहा- स्थायी है अनुच्छेद 370
एक अहम फैसले में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को स्थायी बताया है.
02:15 PM विजिलेंस प्रिंसिपल सेक्रेट्री के फैसलों से सरकार को घाटाः दिल्ली ACB चीफ
दिल्ली एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा ने कहा कि चीफ विजिलेंस सेक्रेट्री चेतन सांघी के फैसलों से सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है. उनके खिलाफ शिकायत मिली है जब 2011-12 में वे सीएडी थे तब उन्होंने नरेला और बवाना इंड्रटियरल एरिया में ऐसे फैसले लिए जिससे बड़ा नुकसान होता मालूम पड़ रहा है.
02:20 PM चेन्नई: तमिल एक्ट्रेस मनोरमा को श्रद्धांजलि देने पहुंची जयललिता
तमिल एक्ट्रेस मनोरमा को श्रद्धांजलि देने पहुंची जयललिता
TN CM Jayalalithaa arrives to pay her last respects to late Tamil Actor Manorama at latter's residence in Chennai pic.twitter.com/zEjOUuN5SN
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
01:40 PM INDvsSA: भारत को पहला झटका, शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट
01:23 PM सरकार और FTII छात्रों के बीच बातचीत चल रही है, उम्मीद है विवाद जल्द सुलझ जाएगा: अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बोले, ' सरकार और FTII छात्रों के बीच बातचीत चल रही है, उम्मीद है विवाद जल्द सुलझ जाएगा.'
12:58 PM जिस पर गुस्सा आता है केजरीवाल उसे बाहर निकाल देते हैं: पंकज पुष्कर
AAP के नेता पंकज पुष्कर ने कहा, जिस पर गुस्सा आता है केजरीवाल उसे बाहर निकाल देते हैं.
12:49 PM यूपी: गैंगरेप का विरोध कर रही महिला को जिंदा जलाया
महिला से गैंगरेप का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाया. महिला गंभीर हालात में दिल्ली के GTB अस्पताल में रेफर, पड़ोस के 2 युवकों पर आरोप, दोनों आरोपी युवक फरार. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी. पिलखुवा कोतवाली के सिखेड़ा गांव की घटना.
12:36 PM INDvsSA: शतक लगाकर नाबाद रहे एबी द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स
द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का शतक पूरा, भारत को 304 का लक्ष्य.
12:04 PM परिवार के साथ ही मनाऊं हर जन्मदिन, यही ख्वाहिशः अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन रविवार को 73 साल के हो गए. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आज जो भी प्रशंसकों के कारण हूं.
11:52 AM INDvsSA: द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा
11:53 AM INDvsSA: द. अफ्रीका को चौथा झटका, मिलर 13 रन बनाकर आउट
11:35 AM माओवादियों ने लातेहार में सरकारी स्कूल फूंका, कोई हताहत नहीं
झारखंड के लातेहार में शनिवार रात की घटना.
11:19 AM बिहार: भभुआ में पीएम की रैली को इजाजत मिली
भभुआ में कल पीएम मोदी की रैली होगी. मोदी की रैली को इजाजत मिल गई है. पहले जिला प्रशासन से मोदी को रैली की इजाजत नहीं दी गई थी.
11:16 AM INDvsSA: डु प्लेसी 62 रन बनाकर आउट
INDvsSA: डु प्लेसी 62 रन बनाकर आउट
11:14 AM आजादी के बाद बादल दो दशक तक जेल में रहे: PM
आजादी के बाद बादल दो दशक तक जेल में रहे: PM
11:12 AM प्रकाश सिंह बादल भारत के नेल्सन मंडेला: PM
प्रकाश सिंह बादल भारत के नेल्सन मंडेला: PM
11:10 AM इंदिरा को दुनिया में अपनी छवि की चिंता थी: PM
इंदिरा को दुनिया में अपनी छवि की चिंता थी: PM
11:07 AM आपातकाल में मीडिया की आजादी पर हमला हुआ: PM
11:00 AM जेपी आंदोलन ने नई राजनीति को जन्म दिया: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर बोले, 'जेपी आंदोलन ने नई राजनीति को जन्म दिया.'
10:58 AM काबुल में आत्मघाती हमला, विदेशी सेना के काफिले को बनाया निशाना
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को बड़ा धमाका हुआ है. विदेशियों के काफिले को निशाना बना कर सुसाइड अटैक किया गया है. हमले में कई लोगों की मौत हुई है.
10:52 AM INDvsSA: फाफ डु प्लेसिस ने किए 50 रन पूरे
फाफ डु प्लेसिस ने छक्का जड़ कर किए 50 रन पूरे.
10:48 AM दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर पहुंचे पीएम
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर दिल्ली में लोकतंत्र अभिनंदन प्रहरी कार्यक्रम में पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाण.
Delhi: PM Modi attends Loktantra Prahari Abhinandan on 113th birth anniversary of Loknayak Jayaprakash Narayan pic.twitter.com/dhPZ0B0C4B
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
10:40 AM INDvsSA: 37 रन बनाकर हाशिम अमला आउट
Ind vs S.Africa: 37 रन बनाकर हाशिम अमला आउट
10:38 AM जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में 1 आंतकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में 1 आंतकी ढेर.
10:33 AM INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे
Ind vs S.Africa: दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर किए 100 रन पूरे
10:25 AM यूपी: मिटटी का टीला ढहने से दो बच्चों की मौत
मैनपुरी थाना किसनी के गांव उंचाइस्लामबाद में मिटटी का टीला ढहने से दो बच्चों की मौत.
10:12 PM अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस से मिलेंगे PM मोदी
सम्पूर्ण क्रांति दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस से मिलेंगे.
09:42 AM INDvsSA: 29 रन बनाकर क्विंटन डि कॉक आउट
09:36 AM जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
09:25 AM नेपाल में आज नए पीएम के लिए होगा चुनाव
नेपाल में नया संविधान बनने के बाद आज नई सरकार का चयन होना है. नेपाल की संसद में आज नए प्रधानमंत्री के लिए सुबह 11 बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
09:12 AM फुटबॉल लीजेंड पेले पहुंचे कोलकाता
Football legend Pele arrives in Kolkata (West Bengal). pic.twitter.com/ltB9Z3NgxS
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
08:59 AM आज सूखाग्रस्त क्षेत्र बीड़ जाएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
मुखपत्र सामना के मुताबिक ठाकरे 11 जिले के एक हजार किसानों को 10 हजार रुपये की सहायता देंगे.
08:39 AM INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला वनडे आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में है.
India-SA first #ODI: South Africa wins the toss & chooses to bat.
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
08:26 AM कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग के साथ करेगा बैठक
आज दोपहर 12 बजे निर्वाचन सदन में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल अपना घोषणापत्र लेकर चुनाव आयोग के साथ बैठक करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में अजय माकन, केसी त्यागी, केटीएस तुलसी और मनोज झा शामिल हैं.
08:17 AM चेन्नई: तमिल अभिनेत्री मनोरमा को लोगों ने दी अंतिम विदाई
कल रात तमिल अभिनेत्री मनोरमा का निधन हो गया. लोगों ने अभिनेत्री को अंतिम विदाई दी.
People pay their last respects to late Tamil Actor Manorama who passed away in Chennai last night. pic.twitter.com/So4tJT1dFx
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
08:10 AM वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
Good luck Team India for the one day series. I am sure you will play to your potential and win the series. #IndvsSA
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 11, 2015
08:03 AM कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों की भीड़
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज कानपुर में खेला जाएगा.
Kanpur: Cricket fans lined up outside green park stadium, wish team India luck ahead of India-South Africa first ODI pic.twitter.com/P2sAfCcgI3
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
07:13 AM जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के जगंल में मुठभेड़ जारी है. जंगल में 2-3 आंतकी छुपे हुए हैं.
06:15 AM समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी
समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी मिली है. राजस्थान के सीकर में एक समर्थक को बाइक सवार ने धमकी भरा खत थमाया. इस खत में लिखा कि अन्ना सीकर आए तो गोली मार देंगे. सीकर में आज अन्ना का कार्यक्रम है.
04:54 AM आज AAP विधायकों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल AAP विधायकों को रिश्वत नहीं लेने की चेतावनी देंगे. साथ ही उन्हें मूल्य आधारित राजनीति की आवश्यकता का पाठ भी पढ़ाएंगे.
समझौता एक्सप्रेस दो दिन रद्द रहेगी
आसिम खान का केजरीवाल पर हमला, कहा- पार्टी की अंदरुनी राजनीति का शिकार हुआ
03:53 AM आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के शिलान्यास में भाग लेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्रप्रदेश की नई राजधानी अमरावती के 22 अक्टूबर को शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह राजधानी विजयवाड़ा में स्थापित की जानी है.
03:23 AM बिहार के सासाराम और भभुआ में आज मुलायम सिंह की रैली
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव बिहार के सासाराम और भभुआ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
03:03 AM भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पहला वनडे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पांच वनडे मैचों की सीरीज का आज पहला मैच खेलेगी. भारत की कोशिश T20 सीरीज की हार से उबरने की होगी. साथ हीं वनडे रैकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार रहने की चुनौती भी धोनी की टीम के सामने होगी.
PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे उद्धव
देर रात सिद्धार्थ से मिलने घर पहुंची आलिया
02:02 AM दिल्ली: विजय पार्क में एक घर से 450 किलोग्राम हाथी दांत बरामद
दिल्ली में मौजपुर इलाके के विजय पार्क के एक घर से दिल्ली पुलिस और केरल पुलिस की ज्वाइंट टीम ने 450 किलोग्राम हाथी दांत बरामद किया है. केरल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में बताया कि मौजपुर के पास हाथी दांत छुपाए हुए हैं. जिसके बाद केरल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और 450 किलोग्राम हाथी दांत बरामद किया.
01:29 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई जाएंगे. PM मोदी मुंबई के दादर में इंदू मिल में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के स्मारक की आधारशिला रखेंगे.
भभुआ में PM मोदी की रैली की नहीं मिली इजाजत, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत
01:00 AM जेपी जयंती पर सिताब दियारा में होंगे अमित शाह
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जेपी के जन्म स्थान सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
12:36 AM आज जेपी जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे PM मोदी
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 10 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री जेपी आंदोलन में शामिल रहे लोगों को सम्मानित भी करेंगे.
12:10 AM जल संरक्षण योजना के लिए अक्षय कुमार ने 50 लाख रुपये दान किए
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख योजना जलयुक्त शिवर अभियान के लिए 50 लाख रुपये का दान किया हैं. अक्षय के इस योगदान के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका धन्यवाद किया.
12:04 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मिले
जॉर्डन की यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मुलाकात जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से हुई. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पश्चिम एशिया के तीन देशों की छह दिन की ऐतिहासिक यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन में हैं.
President Pranab Mukherjee meets Jordan King Abdullah II in Amman pic.twitter.com/m3E8rg7Ini
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015