scorecardresearch
 

11 सितंबर 2015: पढ़ें दिनभर की सारी अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन. 11:30 PM बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर अनंत कुमार के साथ पासवान की बैठक जारी बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बीजेपी नेता अनंत कुमार और भूपेंद्र यादव के साथ रामविलास पासवान की बैठक हो रही है. पासवान के घर हो रही इस मीटिंग में उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान भी हैं. 11:15 PM अमेरिका ने किया आगाह, केमिकल हथियार बना रहा है ISIS अमेरिका ने आगाह किया है कि आतंकी संगठन ISIS सीरिया और इराक में मस्टर्ड गैस जैसे केमिकल हथियार का निर्माण कर रहा है. 11:11 PM अग्रिम जमानत की अर्जी देंगे सोमनाथ भारती दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती दिल्ली पुलिस के सामने आने से पहले अग्रिम जमानत के लिए अप्लाई करेंगे. 11:03 PM विश्व हिंदी सम्मेलन में जाएंगे छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भोपाल में कल विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में जाएंगे. 11:00 PM सऊदी अरब: मक्का में क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 65 लोगों की मौत सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रियों के साथ बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से 65 लोगों की मौत, 80 घायल. मुख्य मस्जिद में निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा. 10:18 PM भोपाल: विश्व हिंदी सम्मेलन में नहीं जाएंगे अमिताभ बच्चन कल विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में अमिताभ बच्चन हिस्सा नहीं लेंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि दांत की सर्जरी होने के कारण अमिताभ ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. 10:15 PM बोस थे आजादी के महानायक, हर घर में थी उनकी तस्वीर: रामदेव योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, 'घर घर में किसी की तस्वीर थी और आजादी का महानायक यदि किसी को माना जाता था तो वो सुभाषचंद्र बोस थे.' 10:10 PM 1947 से पहले गांधी, नेहरू नहीं थे आजादी के महानायक: रामदेव कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, '1947 से पहले आजादी के महानायक नेहरू जी नहीं थे, थोड़ा माफ करना, गांधी जी की फोटो घर घर में नहीं थी.' 10:00 PM बोस होते तो नेहरू खानदान सत्ता के शिखर तक नहीं पहुंचता: रामदेव कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, सुभाषचंद्र बोस अगर होते को शायद नेहरू खानदान सत्ता के इस शिखर पर नहीं पहुंचता, जहां तक पहुंचा था.' Kyunki SC Bose hote to shayad Nehru khandaan satta ke iss shikhar pr na pahunchta,jahan tak pahuncha tha:Baba Ramdev pic.twitter.com/vohUzznnKY — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 09:56 PM साजिश के तहत कांग्रेस ने सुभाषचंद्र बोस की सच्चाई छुपाई: रामदेव कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, 'कांग्रेस को सुभाषचंद्र बोस कभी पसंद नहीं थे. इसलिए साजिश के तहत कांग्रेस नेतृत्व ने बोस की सच्चाई तो जानबूझकर दबाया.' 09:51 PM हमारे महापुरुषों से जुड़ी सच्चाई सामने आनी चाहिए: रामदेव योग गुरू बाबा रामदेव ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'ये अच्छी बात है. जो हमारे महापुरुष हैं उनके जीवन से जुड़ी सच्चाई सामने आनी चाहिए.' 09:48 PM दिल्ली: निर्माण भवन में सैनिटरी नैपकिन की मशीनें लगीं महिलाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिहाज से निर्माण भवन के महिला शौचालयों में सैनिटरी नैपकिन की चार मशीनें लगाई गयी हैं. निर्माण भवन में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय है. 09:45 PM इंदिरा गांधी देश की स्टार प्रधानमंत्री: शत्रुघ्न सिन्हा आजतक से खास बातचीत में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें देश की स्टार प्रधानमंत्री कहा है. 09:34 PM हिजबुल आतंकियों का तीसरा वीडियो सामने आया, पुलिस परेशान सोशल मीडिया पर हिजबुल आतंकियों का तीसरा वीडियो सामने आया है जिसके बाद राज्य की पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि त्राल में शूट हुए इस वीडियो में हिजबुल आतंकी लोगों को रोककर उनका पहचान पत्र चेक कर रहे हैं. पुलिस को शक है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी ने ही ये वीडियो अपलोड किया है और इसमें आवाज भी उसी की है. 09:36 PM विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में जाएंगे अमिताभ बच्चन शनिवार को विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में अमिताभ बच्चन, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे. 09:20 PM इटावा: ट्रक ने ऑटो को कुचला, पांच की मौत उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढ़पुरा क्षेत्र में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, 10 लोग बुरी तरह जख्मी. 09:14 PM 'बीजेपी से नाता तोड़कर बिहार का बुरा किया नीतीश ने' बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत दर्शाने के लिए बीजेपी ने अपने से संबद्ध एक बौद्धिक संगठन के शोध के नतीजों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिसमें दावा किया गया है कि नीतीश के बीजेपी से अलग होने के बाद सामाजिक-आर्थिक मानकों पर बिहार बुरी तरह पिछड़ गया है. 09:11 PM दिल्ली: उपहार अग्निकांड पीड़ितों के परिजन तेज करेंगे अपना विरोध उपहार अग्निकांड पीड़ितों के परिजन ने कहा कि इस मामले में न्याय पाने के लिए वो अपना विरोध तेज करेंगे और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने और सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर सुरक्षा के लिए एक नए कानून की मांग की. 09:09 PM पंजाब: धार्मिक स्थल बर्बाद करने के बाद पठानकोट में तनाव बरकरार पठानकोट के मिशन रोड इलाके में कुछ शरारती तत्वों की ओर से कथित तौर पर एक धर्मस्थल के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त करने के बाद शुरू हुआ तनाव अब भी बना हुआ है. 08:59 PM FTII विवाद: छात्र हीलल सवाद को इमरजेंसी से ICU में शिफ्ट किया गया गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध पर अनशन पर बैठे FTII के तीन छात्रों में से एक हीलल सवाद की तबीयत बिगड़ती जा रही है. खराब सेहत के चलते उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से आईसीयू में भर्ती कराया गया है. He ws kept in emergency,shifted to ICU now, everyone very anxious as to what's hppning inside:Vikas Urs,FTII student pic.twitter.com/kLTKOLl4hC — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:57 PM अहमदाबाद: भ्रष्टाचार के मामले में दो जज गिरफ्तार गुजरात में निचली न्यायपालिका के दो न्यायाधीशों को गुजरात उच्च न्यायालय के विजिलेंस सेल ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को साल 2014 में केस निपटारा करने के लिए पैसे लेने के आरोप में पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया गया था. 08:56 PM सोशल मीडिया पर सरकार की नजर, अफवाहें फैलाने वालों को मिलेगी कड़ी सजा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर सरकार की कड़ी नजर है और इससे प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. इससे अफवाह फैलाने वालों की उम्र अधिकतम मामलों में 18 वर्ष से कम के युवाओं की है. 08:49 PM जम्मू: पाक ने तोड़ा सीजफायर, दो घंटे से फायरिंग जारी जम्मू के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 6:30 बजे से शुरू हुई फायरिंग अभी भी जारी है. 08:35 PM बिहार चुनाव: EC ने गृह सचिव, 9 DM का ट्रांसफर किया Election Commission transfers Home Secretary and 9 District Magistrates in Bihar. pic.twitter.com/FW52I5Svmr — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:33 PM मनु महाराज को गया का SSP बनाया गया बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चुनाव आयोग ने 7 IAS और 9 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. मनु महाराज को गया का SSP बनाया गया है. 08:29 PM आमिर सुबहानी की जगह सुधीर राकेश बिहार के नए गृह सचिव बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चुनाव आयोग ने 7 IAS और 9 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने आमिर सुबहानी की जगह सुधीर राकेश को बिहार का नया गृह सचिव नियुक्त किया. 08:26 PM बिहार चुनाव: विकास वैभव पटना के नए SSP बनाए गए बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चुनाव आयोग ने 7 IAS और 9 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आयोग ने विकास वैभव को पटना का एसएसपी नियुक्त किया है. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ही वैभव को पूर्णिया का एसएसपी बनाया गया था. 08:25 PM बिहार चुनाव: EC ने 9 IAS, 7 IPS अफसरों का तबादला किया बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चुनाव आयोग ने 7 IAS और 9 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. 08:23 PM हरियाणा विधानसभा का तत्काल प्रभाव से सत्रावसान हरियाणा विधानसभा का तत्काल प्रभाव से सत्रावसान, गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने जारी किया नोटिफिकेशन 08:16 PM NIA ने छह आतंकियों पर रखा 5-8 लाख रुपये का ईनाम पंजाब के उधमपुर आतंकी मामले में NIA ने इन आतंकियों पर रखा है लाखों रुपये का ईनाम 1. लश्कर आतंकी अबु दुजाना (8 लाख) 2. लश्कर आतंकी आदिल सेहर गुजरी (8 लाख) 3. लश्कर आतंकी माजिद जरगर (5 लाख) 4. लश्कर आतंकी आशिक हुसैन (5 लाख) 5. लश्कर आतंकी मंजूर अहमद भट्ट (5 लाख) 6. हिजबुर मुजाहिद्दीन आतंकी मोइन कचरू (8 लाख) 08:06 PM मुंबई: तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए सेंट जेवियर्स के प्रिंसिपल पहली और तीसरी क्लास के दो बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप में मुंबई के अंधेरी ईस्‍ट स्थित सेंट जेवियर्स स्‍कूल के प्रिंसिपल को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. St. Xavier's Principal arrested,he was produced before court today,sent to 3 days police custody: ACP Dilip Rupwate pic.twitter.com/MzPuUzrfns — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:01 PM बिहार चुनाव: अमित शाह के घर पहुंचे गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दिल्ली आवास पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. Union Ministers Giriraj Singh and Dharmendra Pradhan arrive at BJP President Amit Shah's residence in Delhi. pic.twitter.com/LJ95lSXnDV — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 07:57 PM चीन संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित सूचकांकों में सेंसेक्स भी शामिल एक रिपोर्ट के अनुसार 11 अगस्त को चीन की करेंसी युआन की कीमत गिरने के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित सूचकांकों में बीएसई का सेंसेक्स भी शामिल है. इस दौरान सेंसेक्स में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई और वह पांचवां सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाला रहा. 07:30 PM सपा अब बेनकाब होना शुरू हो गई: बीजेपी उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण में घोटाले को लेकर बहुचर्चित चीफ इंजीनियर यादव सिंह से शुक्रवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे एवं राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के सांसद पुत्र अक्षय यादव के कारोबारी रिश्ते उजागर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि सपा अब बेनकाब होना शुरू हो गई है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने पहले ही कहा था कि सीबीआई की जांच होने पर सपा और बसपा दोनों के नेताओं द्वारा यादव सिंह के साथ मिलकर किए गए घोटाले परत दर परत खुलेंगे. 07:25 PM पीएम मोदी ने स्‍वामी दयानंद‍ गिरि से मुलाकात की PM Narendra Modi meets Swami Dayananda Giri at Swami Dayananda Saraswati Ashram in Rishikesh (Source: PMO) pic.twitter.com/H3BmRSezgN — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 07:13 PM सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर में ब्‍लू वर्ल्‍ड थीम पार्क का उद्घाटन किया UP CM Akhilesh Yadav inaugurated Blue World theme park in Kanpur. pic.twitter.com/W5yOt1AAmQ — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 07:05 PM मेरठ में मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस का गोला गर्ल्‍स कॉलेज में गिरा A tear gas shell lands inside a girls’ college accidentally during a police mock drill in Meerut earlier today. pic.twitter.com/AKe1dgUpK6 — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 07:00 PM 9/11 आतंकी हमले के 14 साल: ओबामा ने दी श्रद्धांजलि 14 years after the terrorist attacks of 9/11, we honor those we lost. We salute all who serve to keep us safe. We stand as strong as ever. — President Obama (@POTUS) September 11, 2015 06:55 PM गरीबों के लिए कुछ करो तो उसे कहा जाता है दान: राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एससी, एसटी अब भी गरीबी में फंसे हुए हैं. गरीबों के लिए कुछ करो तो उसे दान कहा जाता है और अमीरों के लिए कुछ करो तो उसे विकास कहा जाता है. 06:49 PM आप एमएलए सोमनाथ भारती ने बेल के लिए अप्‍लाई किया घरेलू हिंसा के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को द्वारका कोर्ट में बेल के लिए अप्‍लाई किया. भारती की बेल पर सुनवाई सोमवार को कोर्ट में होगी. 06:45 PM देश की औद्योगिक विकास दर 4.2 फीसदी देश की औद्योगिक विकास दर जुलाई महीने में 4.2 फीसदी रही, जो जून में 3.8 फीसदी थी. यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आंकड़े में दी गई. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) से संबंधित आंकड़े के मुताबिक, जुलाई में विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के कारण औद्योगिक विकास दर में वृद्धि दर्ज की गई. 06: 42 PM पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी PM kehte hain "mai videsh gaya", pata nahi kahan kahan chaley gaye: Rahul Gandhi pic.twitter.com/aJPEFFuI60 — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 06:38 PM यमुना बाढ़ क्षेत्र के बिल्डरों पर जुर्माना आगरा में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने नौ कॉलोनियों और तीन बिल्डरों पर 'प्रदूषणकर्ता भरपाई करें' पहल के तहत 1.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की अनुमानित कीमत मलजल उपचार संयंत्र की एक पाइप लाइन की लागत जितनी है. इसके अलावा, आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शुक्रवार को बिल्डरों और कॉलोनियॉ बनाने वालों को नोटिस जारी किया. 06:33 PM गरीबों के लिए काम नहीं कर रहे पीएम मोदी: राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम नहीं कर रही है. राहुल ने भुवनेश्‍वर में कहा कि हम आगे भी संसद रोकेंगे. 06:30 PM सीएनजी फिटनेस स्‍कैम में ज्‍वाइंट सीपी मुकेश मीणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट दिल्‍ली के सीएनजी फिटनेस स्‍कैम में ज्‍वाइंट सीपी मुकेश मीणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी. यह वारंट एसएन अग्रवाल जांच आयोग ने जारी किया है. 06:24 PM प्रशासन में हिंदी का उपयोग हो: शिवराज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी सभी को जोड़ने वाली भाषा है. यह सबको एकता के सूत्र में पिरोती है. हिंदी भाषी क्षेत्र में प्रशासन में हिंदी का प्रयोग होना मानवाधिकार है. भोपाल में चल रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के दूसरे दिन 'प्रशासन में हिंदी' सत्र की अध्यक्षता करते हुए शिवराज ने कहा कि हिंदी के विस्तार के लिए मध्यप्रदेश में जो भी संभव है, वह सब किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन में ऐसी भाषा का उपयोग होना चाहिए, जिसे आमजन भी समझ सकें। इसके लिए प्रदेश के प्रशासन में हिंदी की सरल शब्दावली का प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा. 06:21 PM नीतीश कुमार के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर: साबिर अली बीजेपी नेता साबिर अली ने बिहार चुनाव आयोग के मुखिया से शुक्रवार को नीतीश कुमार के कुछ बैनर के मामले पर मुलाकात की. साबिर अली ने आयोग से मांग की है कि नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. 06:17 PM सलमान खान के हिट एंड रन केस की सुनवाई 15 सितंबर तक टली सलमान खान की अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन केस की सुनवाई 15 सितंबर तक टाल दी है. गौरतलब है कि कोर्ट में आज एक पुनरीक्षित पेपर-बुक पेश की गई. जिसके परीक्षण के लिए सलमान के वकील ने वक्त मांगा है. 06:15 PM दिल्‍ली में मांझी से मिले पप्‍पू यादव पप्‍पू यादव ने शुक्रवार को दिल्‍ली में बिहार निवास में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मुलाकात की. 06:10 PM एफटीटीआई विवाद: छात्रों की भूख हडताल दूसरे दिन भी जारी एफटीटीआई परिसर में उदासीन माहौल के बीच तीन छात्रों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गयी. छात्र अभिनेता और भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान को एफटीटीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. चौहान को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने के विरोध में छात्र 12 जून से ही आंदोलन कर रहे हैं और अभी तक गतिरोध कायम है. 06:03 PM प्रियंका, सोनम, सोनाक्षी ट्विटर पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ एकजुट प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सनी लियोनी जैसी अभिनेत्रियों ने सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचारों के लिए ट्विटर पर मजाक उड़ाए जाने के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है. 06:03 PM नंदनगरी कांड: पुलिस कमिश्नर बस्सी की सफाई, 'कानून के अनुसार होगी कार्रवाई' दिल्ली के नंदनगरी में पुलिस पिटाई से शख्स की मौत मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि मामले पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. 05:58 PM ऋषिकेश: अपने गुरू स्वामी दयानंद गिरि से मिले पीएम मोदी PM Narendra Modi at Swami Dayananda Saraswati Ashram in Rishikesh (Uttarakhand) pic.twitter.com/Fw81dDUmHw — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 05:53 PM सीएम अखिलेश की सभा में SP कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प कानपुर में सीएम अखिलेश यादव के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत हो गई. कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा. 05:37 PM रिटायर्ड जवानों को पैरा मिलिट्री फोर्स में शामिल करने की योजना सेना से प्री मैच्योर रिटायरमेंट लेने वाले जवानों को सरकार पैरा मिलिट्री फोर्स में शामिल करने की योजना बना रही है. पीएम मोदी ने अधिकारियों से इस सिलसिले में श्वेत पत्र तैयार करने को कहा है. तो इस तरह आलिया भट्ट ने बनाई बिकि‍नी बॉडी 05:27 PM चेन्नई में ओबामा सरकार के खिलाफ NTP का प्रदर्शन श्रीलंकाई युद्ध अपराध मामले की घरेलू जांच का समर्थन करने पर चेन्नई में नाम तमिलार पार्टी ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. 05:21 PM मीट बैन: बॉम्बे हाईकोर्ट में 14 सितंबर तक सुनवाई टली मुंबई में मीट की बिक्री पर लगे बैन के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई 14 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है. 14 सितंबर को इस बात पर बहस होगी कि 17 सितंबर को मीट की बिक्री पर लगाए गए बैन को हटाना है या नहीं. 05:19 PM FTII विवाद: अनशन पर बैठे छात्र की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध पर अनशन पर बैठे तीन छात्रों में से एक हीलल सवाद की तबीयत बिगड़ी, खराब सेहत के चलते अस्पताल ले जाया गया छात्र. Pune: Hilal Savad (FTII student on hunger strike) rushed to hospital after his health deteriorated (earlier visuals) pic.twitter.com/ZC2RUAijMq — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 05:02 PM बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक कल बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर कल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में यह मीटिंग होगी. बैठक में सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे, सौदान सिंह और भूपेंद्र यादव होंगे. 04:52 PM मुंबई: BMC का फैसला, केवल 13 और 18 सितंबर को मीट बिक्री पर बैन बीएमसी ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में केवल 13 और 18 सितंबर को मीट की बिक्री पर बैन रहेगा. इससे पहले जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के चलते चार दिनों तक मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था. 04:47 PM किसी भी गठबंधन का हिस्‍सा बनने को स्‍वतंत्र है सपा: नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सपा एक स्वतंत्र पार्टी है. किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनना या ना बनना उनका निर्णय है. उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महागठबंधन को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा और भारी बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी. 04:40 PM डेढ़ साल में बनवाए गए साढ़े चार लाख टॉयलेट: पीएम मोदी पीएम मोदी ने ऋषिकेश में कहा कि मुझे यह कहते हुए आज गर्व हो रहा है कि डेढ़ साल में तकरीबन साढ़े चार लाख टॉयलेट बनवाए गए. 04:35 PM पीएम मोदी बोले- मैं चैन से नहीं बैठूंगा पीएम मोदी ने ऋषिकेश में कहा कि मैंने वादा किया था कि मैं चैन से नहीं बैठूंगा और इसी के तहत मैं आज पांच राज्‍यों के लोगों से मिलकर आया हूं. 04:29 PM मुंबई के सेंट जेवियर्स स्‍कूल का प्रिंसिपल अरेस्‍ट मुंबई के अंधेरी ईस्‍ट स्थित सेंट जेवियर्स स्‍कूल के प्रिंसिपल को शुक्रवार को अरेस्‍ट कर लिया गया. बताया जाता है कि इस पर क्‍लास एक और तीन के दो बच्‍चों को हैरास करने का आरोप है. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का बोल्ड फोटोशूट चर्चा में 04:21 PM जगजाहिर होंगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 64 फाइलें: ममता बनर्जी All 64 files concerning Netaji Subhas Chandra Bose will be put in public domain next friday: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/qzgLqK636W — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 04:10 PM सेंसेक्स 11.96 अंक घटकर 25,610.21 अंक पर बंद शुक्रवार को सेंसेक्स 11.96 अंक घटकर 25,610.21 अंक पर बंद हो गया जबकि निफ्टी 1.20 अंक बढ़कर 7,789.30 अंक पर बंद हुआ. 04:00 PM गोमांस पाबंदी: कश्मीर में अलगाववादी नेता हिरासत में जम्मू एवं कश्मीर में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, "यह फैसला (अलगाववादियों को नजरबंद करने) कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए लिया गया है." 03:59 PM देश में नकारात्‍मक राजनीति नहीं चल सकती: पीएम मोदी ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक हजार दिनों में हम 18 हजार गांवों में बिजली देंगे. मोदी ने कहा कि 2022 तक हर गांव में हम 24 घंटे बिजली पहुंचाएंगे. उन्‍होंने कहा कि देश में अब नकारात्‍मक राजनीति नहीं चल सकती. 03:56 PM हजार दिनों में हम 18 हजार गांवों में देंगे बिजली: पीएम मोदी ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक हजार दिनों में हम 18 हजार गांवों में बिजली देंगे. मोदी ने कहा कि 2022 तक हर गांव में हम 24 घंटे बिजली पहुंचाएंगे. 03:52 PM मुझे कठिन काम के लिए लोगों ने पसंद किया: पीएम ऋषिकेश में शुक्रवार को एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे कठिन काम के लिए लोगों ने पसंद किया. 03:50 PM बैंक के पैसों पर पहला हक गरीबों का: पीएम मोदी ऋषिकेश में शुक्रवार को एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज आपको अपने काम का हिसाब देने आया हूं. मोदी ने कहा कि बैंक के पैसों पर पहला हक गरीबों का है. 03:45 PM टेनिस में दो स्वर्ण के बाद पांचवें स्थान पर रहा भारत भारत ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों के आखिरी दिन आज टेनिस में दो स्वर्ण पदक जीते और ओवरआल पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. भारत ने लड़कों और लड़कियों के एकल वर्ग में खिताब जीते. लड़कों के वर्ग में शशि कुमार मुकुंद और लड़कियों के वर्ग में धृति टी वेणुगोपाल ने बाजी मारी. भारत ने टेनिस के पांच में से तीन स्वर्ण हासिल किये. 03:41 PM आईआईएम संबलपुर में कक्षाएं 24 सितंबर से आईआईएम संबलपुर में पहले बैच की कक्षाएं 24 सितंबर से शुरू होंगी. इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त यूएन बहेरा ने की. राज्य के आला अधिकारियों समेत आईआईएम-इंदौर के समन्वयक प्रोफेसर पवन कुमार सिंह भी बैठक में शामिल हुए. 03:39 PM पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या का संदिग्ध गिरफ्तार पाकिस्तान के कराची में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. जियो न्यूज के अनुसार, सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कानून प्रवर्तन से जुड़ीं एजेंसियों ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इस समय पूछताछ जारी है. वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम पहले जियो न्यूज के साथ कार्यरत रहे थे. बुधवार को कराची में उनके घर के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इन 5 कसौटियों पर परखें शादी से पहले लड़की को 03:30 PM सत्‍यम स्‍कैम: राजू परिवार को कारोबार न करने दिया जाए सत्यम मामले में सेबी के नए आदेश के बाद अब शेयर बाजार- बीएसई और एनएसई- ने अपने सदस्यों से कहा है कि कंपनी के संस्थापक बी रामलिंग राजू के परिवार के सदस्यों समेत कुल आठ इकाइयों को सात वर्ष तक शेयर बाजार में कारोबार नहीं करने दिया जाए. 03:28 PM यमन: 6 भारतीयों के शव मिले उन सात भारतीयों में से छह लोगों के शव मिल गए हैं जो यमन में एक नौका के हवाई हमले की चपेट में आ जाने के बाद से लापता थे. यह जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई. 03:20 PM कांग्रेस केरल में सत्ता पर काबिज रहेगी: एंटनी पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने शुक्रवार कहा कि केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सत्ता में बने रहने के राजनीतिक संकेत बहुत प्रबल हैं. तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके एंटनी ने यहां एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, "सत्ता में बने रहने का पहला कदम आगामी स्थानीय निकाय चुनाव होंगे, जिसमें यूडीएफ अपनी सत्ता बरकरार रखेगा. यह जीत अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में बने रहने का सूचक होगी." 03:19 PM मुझे दिल्‍ली पुलिस पर भरोसा नहीं: सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि मुझे दिल्‍ली पुलिस पर अब भरोसा नहीं रहा. वो हमें अरेस्‍ट कर सकती है. 03:15 PM अभिमन्यु मिथुन 23 सितंबर को करेंगे विवाह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अभिमन्यु मिथुन 23 सितंबर को दिग्गज दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राधिका की बेटी रायने राधिका के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे. राधिका के परिवार के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "दोनों 23 सितम्बर को शादी करेंगे. रायने और अभिमन्यु काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों के परिवारों की रजामंदी से वह अब शादी कर रहे हैं." 03:11 PM लेफ्ट पार्टियां अकेले लड़ेंगी बिहार चुनाव लेफ्ट पार्टियां अकेले बिहार विधानसभा के चुनाव लड़ेंगी. सीपीआई 91, सीपीआई (एमएल) 78, सीपीएम 38, फॉरवर्ड ब्‍लॉक 5 और आरएसपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. 03:07 PM पुलिस को घर पर नहीं मिले आप एमएलए सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती के घर शुक्रवार दोपहर दिल्‍ली पुलिस पहुंच गई. हालांकि जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्‍हें घर में भारती नहीं मिले. मालूम हो कि पुलिस ने भारती को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. भारती पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है. 03:04 PM डीयू, जेएनयू में छात्र संगठन चुनाव जारी दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संगठन चुनाव को लेकर आज मतदान करने के लिए अपने संबंधित परिसरों में बने कई मतदान केंद्रों पर छात्रों की लंबी कतार देखने को मिली. दोनों प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन पद के लिए हो रहे चुनाव में 50 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. 03:02 PM लुधियाना में जैन त्योहार पर मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री बैन लुधियाना पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र में जैन त्योहार संवत्सरी के दौरान 17 सितम्बर को एक दिन के लिए मांसाहारी सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना के पुलिस आयुक्त परमराज सिंह उमरानांगल ने आज जैन त्योहार पर मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया और आदेश को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू किया गया है. 03:01 PM सोमनाथ भारती के घर पहुंची दिल्‍ली पुलिस आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती के घर शुक्रवार दोपहर दिल्‍ली पुलिस पहुंच गई. मालूम हो कि पुलिस ने भारती को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. भारती पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है. 03:00 PM यूपी में घर के सामने फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव एक विवाहिता का शव आज सुबह उसके घर के बाहर पेड़ पर लगे फंदे से लटकता पाया गया. यह घटना उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र में हुई. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जौहारी गांव के निवासी राजेश की पत्नी लीलावती का शव उसके घर के बाहर पेड़ पर लगे फंदे से लटकता पाया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. मामले की जांच की जा रही है. 02:55 PM महाराष्‍ट्र: एनडीए के 700 कैडेट्स की तबीयत बिगड़ी महाराष्‍ट्र: एनडीए के 700 कैडेट्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया जाता है कि सारे कैडेट्स खड़गवासला अस्‍पताल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक तबीयत कैंटीन का खाना खाने के बाद बिगड़ी. 02:50 PM छत्तीसगढ़ में आठ दिनों के लिए मांस की बिक्री बैन छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यूषण पर्व और गणेश चतुर्थी के दौरान आठ दिनों तक मांस ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव जितेंद्र शुक्ला ने आज यहां भाषा को बताया कि राज्य में पर्यूषण पर्व और गणेश चतुर्थी के दौरान इस महीने की 10 से 17 तारीख तक मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 02:45 PM उत्‍तराखंड के गवर्नर केके पॉल पीएम को रिसीव करने हेलीपैड पहुंचे उत्‍तराखंड के गवर्नर केके पॉल पीएम को रिसीव करने हेलीपैड पहुंचे. मालूम हो कि पीएम का आज का ऋषिकेश का भी प्‍लान है. 02:40 PM 400 से 40 में आ गए कांग्रेसी: पीएम मोदी PM Narendra Modi addressing a rally in Sarsawa (Saharanpur, UP) earlier today. pic.twitter.com/Krbztjxolg — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 02:36 PM कांग्रेस देश के लिए खतरा: पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जनता का फैसला नहीं स्‍वीकार कर पा रही है. अपनी सहारनपुर रैली में उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस देश के लिए खतरा बनी हुई है. 02:33 PM मुझे गाली देने से कांग्रेस की सीट नहीं बढ़ेगी: पीएम पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सहारनपुर रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे गाली देने से कांग्रेस की सीट नहीं बढ़ेगी. 02:30 PM वेनजुएला में विपक्षी नेता लोपेज को जेल वेनजुएला के विपक्षी नेता लियोपोल्डो लोपेज को 13 साल से अधिक अवधि के कारावास की सजा सुनाई गई है. 'अल जजीरा' की रपट के अनुसार, "कराकास की अदालत ने 44 वर्षीय लेपेज को फरवरी 2014 में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में दोषी ठहराया और कैद की सजा सुनाई." लोपेज, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के खिलाफ हिंसा भड़काने और उन्हें अपदस्थ करने के प्रयास करने के दोषी हैं. लोपेज के कारावास की सजा 13 साल, नौ महीने और सात दिनों की है. 02:26 PM यूपी: मुख्यमंत्री अखिलेश पर बीजेपी का पलटवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उस बयान के लिए आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को राज्य का आकलन मीडिया रपटों के आधार पर नहीं, बल्कि अनुभव के आधार पर करना चाहिए. भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यादव को अपनी मीठी बातों से बुद्धिमान उद्योगपतियों को भरमाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति यहां उद्योग की राह में रुकावटें हैं. स्कूल में शराब पीकर छात्रों के सामने लगाए ठुमके 02:19 PM पीएम बोले- मामले की जांच की जाएगी An inquiry will be held & responsibility will be fixed for the inconvenience caused to the people of Chandigarh. — Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2015 02:16 PM ऋषिकेश में भी पीएम के रूट में पड़ने वाले सारे स्‍कूल बंद ऋषिकेश में भी पीएम नरेंद्र मोदी के रूट में पड़ने वाले सारे स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. ज्‍यादातर स्‍कूलों में हॉफ डे कर दिया गया है. 02:13 PM पीएम पहले गलती करते हैं फिर माफी मांगते हैं: रणदीप सुरजेवाला PM pehle galti karte hain, phir maafi maangtey hain: RS Surjewala on PM's tweet pic.twitter.com/HSs0onTu8L — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 02:11 PM पीएम मोदी ने चंडीगढ़ रैली के दौरान हुई असुविधा के लिए माफी मांगी The inconvenience caused to citizens in Chandigarh, especially shutting of schools due to my visit is regretted. It was totally avoidable. — Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2015 02:07 PM हैदराबाद में स्‍वाइन फ्लू से एक की मौत हैदराबाद में शुक्रवार को स्‍वाइन फ्लू से एक मौत हो गई. यह मौत हैदराबाद के गांधी अस्‍पताल में हुई. 02:04 PM पीएम की रैली के लिए चंडीगढ़ के स्‍कूल बंद करना गलत: कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी की चंडीगढ़ रैली पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि रैली का खर्च चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने किया है. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. सुरजेवाला ने कहा कि रैली के लिए स्‍कूल बंद करना गलत. 02:00 PM बीजेपी को बड़ा दिल रखना चाहिए: उपेंद्र कुशवाहा आरएलएसपी के नेता ने शुक्रवार को एक मीटिंग के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बड़ा दिल रखना चाहिए. 01:52 PM यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच ही होगी: शिवपाल यादव Ab CBI ki jaanch bol di gayi hai to CBI jaanch karegi: Shivpal Singh Yadav on Yadav Singh pic.twitter.com/xzYETilF9G — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 01:50 PM दिल्‍ली: रामजस कॉलेज से हिरासत में लिए गए एमएलए संजीव आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव को पुलिसवालों ने रामजस कॉलेज में आचार संहिता के उल्‍लंघन पर हिरासत में लिया. थोड़ी देर बाद छोड़ा गया. 01:44 PM अभी बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट नहीं बनी है: धर्मेंद्र प्रधान Everything is running smoothly. No such list has been formed: Dharmendra Pradhan on BJP star campaigner list pic.twitter.com/I0L6rmYhR7 — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 01:40 PM पाकिस्तान: मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मरे कराची में पाकिस्तान रेंजर्स की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया, "मार्च में वकील हसनैन बुखारी की हत्या में शामिल आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई." उन्होंने बताया कि कराची के सोहराब गोठ के पाकिस्तान रेंजर्स पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उन्हें मार गिराया गया. 01:30 PM नवीन पटनायक को राहुल गांधी ने लिया आड़े हाथों Naveen Patnaik ji is leaving huge gaps in development of state, Cong leadership understands this well: Rahul Gandhi pic.twitter.com/yAEGlJgYcO — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 01:30 PM बीजेपी ने वरिष्‍ठ नेताओं को नजरंदाज किया: नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी ने वरिष्‍ठ नेताओं को नजरंदाज किया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि जिन्‍होंने पार्टी खड़ी की, उन्‍हें इन्‍होंने किनारे कर दिया. 01:26 PM बिहार में हमारा गठबंधन मजबूत है: नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में हमारा गठबंधन मजबूत है. इसके कमजोर होने के कोई सवाल ही नही हैं. 01:20 PM मालेगांव विस्फोट: कोर्ट ने केंद्र, एनआईए से जवाब मांगा उच्चतम न्यायालय ने उस जनहित याचिका पर आज केंद्र और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जवाब तलब किया जिसमें वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष लोक अभियोजक को हटाए जाने को चुनौती दी गई है और आरोप लगाया गया है कि सरकार उस पर आरोपियों के खिलाफ नरम रुख अपनाने के लिए दबाव डाल रही थी. न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति एएम सप्रे की पीठ ने केंद्र और एनआईए को एक सप्ताह के अंदर अपने जवाब दाखिल करने को कहा. 01:15 PM जापान में बाढ़ ने मचाई तबाही, 25 लापता जापान के इबाराकी प्रांत में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ के बाद शुक्रवार को कम से कम 25 लोग लापता हो गए हैं. तूफान इटाउ के बाद हो रही भारी बारिश की वजह से नदियों के बांध टूट गए हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने मियागी प्रांत की राजधानी सेन्डाई को हाई अलर्ट पर रखा है. सेन्डाई में मूसलाधार बारिश की आशंका से पहले 4,00,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 01:11 PM दिल्‍ली पुलिस ने सोमनाथ भारती को नोटिस भेजा घरेलू हिंसा के मामले में शुक्रवार को दिल्‍ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा. 01:09 PM कांग्रेस के मंजूनाथ रेड्डी बने बंगलुरु के मेयर कांग्रेस के मंजूनाथ रेड्डी शुक्रवार को बंगलुरु के मेयर चुन लिए गए. 01:07 PM ओबामा का USA को 10,000 सीरिया शरणार्थियों को शरण देने का आदेश राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरियाई शरणार्थियों की कोई खास मदद नहीं करने को लेकर हो रही सरकार की आलोचना के बीच अमेरिका में अगले साल कम से कम 10,000 शरणार्थियों को प्रवेश देने को कहा है. प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने कर्मियों से शरणार्थियों को प्रवेश देने की संख्या बढ़ाने को कहा है. कुल करीब 1800 शरणार्थियों को 30 सितंबर को समाप्त हो रहे इस वित्त वर्ष में प्रवेश दिए जाने की संभावना है. 01:05 PM भारतीय पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप में फिर किया निराश चोट के कारण अंतिम लम्हों में टूर्नामेंट से हटे योगेश्वर दत्त की गैरमौजूदगी में भारत का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में लचर प्रदर्शन आज भी जारी रहां जब चार महिला पहलवान अपने अपने वर्गों में शुरुआती चरण में ही बाहर हो गईं. योगेश्वर को आज पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में हिस्सा लेना था लेकिन घुटने की चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा जिससे इस वर्ग में कोई भारतीय पहलवान नहीं उतरेगा. आज अनुभवी गीता फोगाट सहित भारत की चार महिला पहलवान पदक दौर में जगह बनाने में विफल रहीं. 01:01 PM 7/11 ब्‍लास्‍ट पर बोले पूर्व एटीएस चीफ रघुवंशी- अब न्‍याय हुआ I think this is justice for all the people who died and those were injured: KP Raghuvanshi, Former ATS Chief pic.twitter.com/JMrYUlXOOp — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 01:00 PM व्‍यापम केस: 72 मामले 3 हफ्ते में अपने हाथों में ले सीबीआई सीबीआई मध्य प्रदेश के विभिन्न अदालतों में लंबित 72 व्यापम मामलों को तीन हफ्ते के भीतर अपने हाथ में ले. इस आशय का आदेश शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने दिया. 12:56 PM जापान ओपन: क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुए कश्यप विश्व के आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप शुक्रवार को 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज से बाहर हो गए. टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कश्यप की हार के साथ ही भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है. राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे के छठी वरीय चोउ तेन चेन ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में 14-21, 18-21 के सीधे सटों से मात दी. 12:53 PM मुंबई लोकल ब्‍लास्‍ट केस: 12 आरोपी दोषी करार 7/11 मुंबई लोकल ब्लास्ट केस में मकोका कोर्ट का फैसला आ गया है. इस केस में 12 आरोपी दोषी करार दिए गए हैं. इस ब्‍लास्‍ट में 189 लोगों की हुई थी मौत. 14 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा. 12:50 PM लोकसभा के आगे है जनसभा: पीएम मोदी चंडीगढ़ की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हल्‍ला बोला. उन्‍होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी. लेकिन उन्‍हें यह पता नहीं है कि लोकसभा के आगे जनसभा है. 12:46 PM पीएम बोले- अब गांवों की ताकत बढ़ानी चाहिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्‍त आ गया है कि गांवों की ताकत बढ़ानी चाहिए. 12:43 PM संसद में कांग्रेस के रवैये को देश याद करेगा: पीएम चंडीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद में इस बार के कांग्रेस के रवैये को देश याद करेगा. इसके लिए देश इसे कभी माफ नहीं करेगा. 12:39 PM सत्‍ता में आते ही हमने OROP पर काम शुरू किया: पीएम चंडीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सत्‍ता में आते ही ओआरओपी पर काम शुरू किया. हम वादा निभाते हैं तोड़ते नहीं. पुरानी सरकारों ने इस पर कभी भी कुछ नहीं सोचा. We had said we will bring #OROP from the moment we assumed office our work began: PM pic.twitter.com/CqJQFdsCtX — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 12:35 PM हमारी सारी योजनाएं गरीबों की भलाई के लिए: पीएम मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि यहां गरीबों के लिए अभी और घर बनाने हैं. मोदी ने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मैं प्रभावित हुआ हूं. हमारी सारी योजनाएं गरीबों की भलाई के लिए है. 12:32 PM 60 साल का काम हम 7 साल में करेंगे: पीएम चंडीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने आपके सपनों को अपना बनाया. उन्‍होंने कहा कि 60 साल का काम हम 7 साल में करेंगे. 12:26 PM व्‍यापम केस: एसटीएफ और एसआईटी करें सीबीआई का सहयोग व्‍यापम केस में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एसटीएफ और एसआईटी जांच में सीबीआई का सहयोग करें. 7/11 ब्लास्ट केस में कोर्ट का फैसला, पांच आरोपी दोषी करार, 189 की हुई थी मौत 12:22 PM आंध्र प्रदेश की सभी सरकारी बसों में लगाया जाएगा जीपीएस आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी 12,000 बसों में 12 अक्तूबर से पहले ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम :लगाया जाएगा ताकि उनकी आवाजाही पर नजर रखी जा सके. एपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक एन संबाशिव राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जीपीएस के माध्यम से बसों पर नजर रखने से डिपो स्तर के कर्मियों को यात्रियों को बसों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूर्व में जानकारी देने में मदद मिलेगी जिससे बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. 12:15 PM मुंबई लोकल ब्‍लास्‍ट: पांच आरोपी दोषी करार 7/11 ब्‍लास्‍ट केस में मकोका कोर्ट ने पांच आरोपियों को शुक्रवार को दोषी करार दे दिया. इन धमाकों में 189 लोगों की मौत हुई थी. कोर्ट ने कमाल अंसारी, फैजल, आसिफ, एहेतशाम और नवेद दोषी करार दिए गए. 12:12 PM सोमनाथ भारती ने मेरा गला दबाने की कोशिश की: लिपिका आप विधायक सोमनाथ भारती की पत्‍नी ने दिल्‍ली में पुलिस हेडक्‍वार्टर में अफसरों से मिलने के बाद कहा कि भारती ने मेरा गला दबाने की भी कोशिश की थी. मैंने पांच साल तक इस आदमी को बर्दाश्‍त किया पर अब यह सीमा पार हो चुकी है. 12:09 PM राजनाथ बोले- पहली गोली कभी भी हमारी ओर से नहीं दागी जाएगी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाक रेंजर्स से कहा कि भारत की ओर से कभी भी पहली गोली नहीं दागी जाएगी. यह जानकारी सूत्रों से मिली है. 12:03 PM RLSP की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू RLSP की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के घर पर बैठक हो रही है. 12:00 PM OROP: कल हम रैली करके ही रहेंगे- रि. मेजर जनरल सतबीर रि. मेजर जनरल सतबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हम ओआरओपी पर कल अपनी रैली करके रहेंगे. सरकार हमको धमका रही है पर हम नहीं झुकेंगे. 11:59 AM चंडीगढ़ में पीएम मोदी से मिले एक्‍स सर्विसमैन A group of ex servicemen meets PM Modi in Chandigarh pic.twitter.com/qW0QrPPEN3 — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 11:55 AM सीएम केजरीवाल से मिले कमल हसन Prominent Actor and Director Kamal Hassan meets Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/D6mAnv19wh — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 11:50 AM तीस्‍ता सीतलवाड़ को SC से राहत, गिरफ्तारी पर 4 हफ्ते तक का स्‍टे फंड में हेरफेर के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्‍ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई. तीस्‍ता की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने 4 हफ्ते का स्‍टे दिया है. तीस्‍ता के पति की गिरफ्तारी पर भी कोर्ट ने स्‍टे लगाया. 11:47 AM कटक में राहुल गांधी, बोले- शिक्षा की तरफ ध्‍यान नहीं दे रही राज्‍य सरकार There is no focus on healthcare and education by the state Govt-Rahul Gandhi in Cuttack pic.twitter.com/xOKCePCod0 — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 11:45 AM मीट बैन केस: बीएमसी ने बुलाई बैठक महाराष्‍ट्र में मीट बैन मामले को लेकर बीएमसी ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है. बताया जाता है कि ये बैठक दोपहर तीन बजे होगी. इस बैठक में मीट पर से बैन हट सकता है. 11:42 AM सऊदी अरब: 10 हफ्ते मातृत्व अवकाश का प्रावधान सऊदी अरब में मां बनने वाली महिलाओं को 10 हफ्ते का सवैतनिक मातृत्व अवकाश मिलेगा. अवकाश की अवधि प्रसव की अनुमानित तिथि से 4 हफ्ते पहले से शुरू होगी. यह प्रावधान नए श्रम कानून में किया गया है, जो अगले साल से लागू होगा. अरब न्यूज के मुताबिक, महिलाएं एक महीने तक अवकाश बढ़ा भी सकेंगी, लेकिन इस अवधि के लिए उन्हें वेतन भुगतान नहीं होगा. 11:40 AM आप विधायक सोमनाथ भारती से आज पूछताछ संभव घरेलू हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती से आज पुलिस पूछताछ कर सकती है. लिपिका मित्रा आज सुबह ही पुलिस हेडक्‍वार्टर पहुंच गईं. 11:37 AM पासवान से बिहार चुनाव की तैयारियों पर बात हुई: भूपेंद्र यादव बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से शुक्रवार सुबह मुलाकात की. मुलाकात के बाद पासवान ने कहा कि हमारी उनसे बिहार चुनाव की तैयारियों के बाबत बात हुई है. 11:33 AM हमें ज्‍यादा सीट दीजिएगा तो लाभ आपको ही होगा: मांझी एनडीए के साथ सीट शेयरिंग पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि आप हमें ज्‍यादा सीट दीजिएगा तो लाभ आपको होगा. और यदि कम सीट दीजिएगा तो उसका फल आपको भुगतना पड़ेगा. 11:30 AM बरखा शुक्‍ला के साथ लिपिका पहुंचीं दिल्‍ली पुलिस हेडक्‍वार्टर Somnath Bharti's wife Lipika Mitra and former DCW chief Barkha Shukla Singh at Police HQ pic.twitter.com/hVmVKtqzHg — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 11:20 AM नॉर्थ ब्‍लाक में बीएसएफ-पाक रेंजर्स की वार्ता शुरू दिल्‍ली में नॉर्थ ब्‍लाक में बीएसएफ-पाक रेंजर्स की दूसरे दौर की वार्ता शुक्रवार को शुरू हो गई. पाक रेंजर्स ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. 11:19 AM बीमारी की जगह सेहत पर अब ध्‍यान देने का वक्‍त: पीएम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे. मोदी ने यहां कहा कि अब बीमारी की जगह सेहत पर ध्‍यान देने का वक्‍त है. पीएम ने कहा कि विफलता ही सफलता की शिक्षक है. मोदी ने कहा कि अब दुनिया में योग के प्रति रुझान बढ़ रहा है. 11:15 AM बड़े फैसले लेते वक्‍त गरीब का चेहरा जरूर याद रखें: पीएम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे. मोदी ने यहां कहा कि दुनिया मेडिकल साइंस से ज्‍यादा मांग रही है. समारोह में मौजूद डॉक्‍टरों से पीएम ने कहा कि बड़े फैसले लेते वक्‍त गरीब का चेहरा जरूर याद रखें. 11:11 AM डॉक्‍टर बनाने में वार्ड ब्‍वॉय से चायवाले तक का रोल: मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे. मोदी ने यहां कहा कि डॉक्‍टर बनाने में वार्ड ब्‍वॉय से चायवाले तक का रोल होता है. 11:09 AM तैत्रेय उपनिषद में भी है दीक्षांत की चर्चा: पीएम मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे. मोदी ने यहां कहा कि डॉक्‍टर का काम मशीन के साथ नहीं इंसान के साथ है. तैत्रेय उपनिषद में भी दीक्षांत की चर्चा है. आज डॉक्‍टरों के पास अच्‍छी तकनीक है, जिससे वो आसानी से बीमारी को समझ सकते हैं. 11:04 AM दीक्षांत शिक्षा का अंत नहीं: पीएम मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे. मोदी ने यहां कहा कि दीक्षांत को शिक्षांत समारोह न समझें. पीएम ने कहा कि दीक्षांत शिक्षा का अंत नहीं है. 2500 साल पहले दीक्षांत की परंपरा शुरू हुई थी. 11:03 AM चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई के 34वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे. मोदी ने यहां कहा कि दीक्षांत को शिक्षांत समारोह न समझें. 11:00 AM गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे पाक रेंजर्स पाकिस्‍तान रेंजर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए पहुंचा. 10:55 AM दिल्ली: धोखाधड़ी के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संजय शर्मा है. लोन दिलाने के नाम पर किया था फ्रॉड. 12 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप. 10:49 AM यादव सिंह घोटाले में सपा और बसपा दोनों का हाथ: लक्ष्मीकांत बाजपेयी We had said on day one that both SP and BSP leaders were involved in this Yadav Singh scam- LK Bajpai,BJP pic.twitter.com/fg281fTyrQ — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 10:46 AM चंडीगढ़: PGIMER के 34वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे PM मोदी PM Narendra Modi and Health Minister JP Nadda at 34th convocation of PGIMER in Chandigarh pic.twitter.com/vXqZrkdTDt — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 10:33 AM सरकार की गुजारिश, कल रैली न करें पूर्व सैनिक: सूत्र OROP को लेकर पूर्व सैनिकों ने 12 सितंबर को रैली का ऐलान किया है. सरकार कोशिश कर रही है कि ये रैली न हो. 10:24 AM झारखंड के मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और उनके साथ गोएयर की विमान सेवा में सवार अन्य 154 यात्री आज बाल-बाल बच गये जब यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान के पिछले एक पहिये का टायर फट गया. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, गोएयर के विमान के उतरते ही एक पिछले पहिये का टायर फट गया. लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरकर विमान शाम 7:30 बजे रांची में उतरा. 10:22 AM चंडीगढ़: पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल समेत सैकड़ों कांग्रेसी हिरासत में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 10:20 AM एयर मार्शल जगजीत सिंह राष्ट्रपति के मानद एडीसी नियुक्त आईएएफ के मुख्यालय अनुरक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल जगजीत सिंह को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मानद एडीसी नियुक्त किया गया है. थापर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, पटियाला से 1976 में इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद वह 1977 में आईएएफ में शामिल हुए और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा में कमीशन प्राप्त किया. 10:16 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. मोदी ने चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. यह एयरपोर्ट दो मंजिला है. पहली मंजिल पर घरेलू और दूसरी पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टर्मिनल बनाया गया है. इसमें 48 टिकट काउंटर और 10 इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. 10:14 AM काले धन के 15-15 लाख रुपये सबके पास आएंगे ये जुमला नही: रामदेव बाबा रामदेव ने जैसलमेर में साफ किया कि काले धन के 15-15 लाख रुपये आम लोगों के खाते में आएंगे ये जुमला नहीं है. हमें मोदीजी पर भरोसा है, वो काला धन जरूर देश लाएंगे. 10:11 AM मोदी देश के और नीतीश बिहार के विकास पुरुष: रामदेव बाबा रामदेव ने जैसलमेर में आजतक से बातचीत में कहा कि बिहार में इस बार कांटे की टक्‍कर है. देखिए जनता इस बार किसको वोट देती है. बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास पुरुष हैं जबकि नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष हैं. देखिए इस बार क्‍या होता है. 10:07 AM बिहार में कांटे की है टक्‍कर: बाबा रामदेव बाबा रामदेव ने जैसलमेर में आजतक से बातचीत में कहा कि बिहार में इस बार कांटे की टक्‍कर है. देखिए जनता इस बार किसको वोट देती है. 10:04 AM जेएंडके: हंदवाड़ा में सेना और पुलिस का ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी हंदवाडा़ के लारीबल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए जबकि हमारे 2 जवान शहीद हो गए. बताया जाता है कि कुछ आतंकी इधर उधर छिपे हुए हैं, जिन्‍हें खोजने के लिए सेना और पुलिस का ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. 10:01 AM दिल्‍ली: सहेली के भाई और उसके साथियों ने की छेड़छाड़ राजधानी के पांडव नगर इलाके में कक्षा नौ की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर उसकी सहेली के भाई और उसके चार अन्य साथियों ने छेड़छाड़ की. सभी संदिग्ध नाबालिग हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य फरार हैं. 10:00 AM तमिलनाडु: वायरल बुखार के कारण 64 बच्चे अस्‍पताल में दाखिल तमिलनाडु के सलेम में तीन वर्ष से कम आयु के करीब 64 बच्चों को वायरल बुखार के लक्षण के कारण सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बुखार हुआ है और माता पिता या लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ बच्चों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. 09:58 AM सिंगापुर में मतदान शुरू, सत्तारूढ़ दल के लिए बड़ी अग्निपरीक्षा सिंगापुर में अगली सरकार चुनने के लिए मध्यावधि चुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है जबकि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को अपने करियर की सबसे कड़ी राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. यहां 24.6 लाख पात्र मतदाता संसद के 89 सदस्यों का चुनाव करेंगे. मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और 12 घंटे तक चलेगा. चुनाव के नतीजे आधी रात तक मिल जाने की उम्मीद है. 09:50 AM चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं. एयरपोर्ट दो मंजिला है. पहली मंजिल पर घरेलू और दूसरी पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टर्मिनल बनाया गया है. इसमें 48 टिकट काउंटर और 10 इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. 09:47 AM अहमदाबाद: पुलिस कमिश्नर ने एक हफ्ते मीट बैन का आदेश दिया जैन धर्म के पर्यूषण पर्व को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने यह आदेश जारी किया है. 09:42 AM चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. 09:34 AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे RLSP नेता शिवराज सिंह RLSP leader Shivraj Singh reaches Amit Shah's residence #BiharPolls — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 09:30 AM GST का विरोध करने वाले रोक रहे हैं देश की तरक्की: बाबा रामदेव Those who are opposing GST are hampering the economic growth of the country-Baba Ramdev pic.twitter.com/4P08hQTXWI — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 09:23 AM जो योग करेगा उसका हर दिन अच्छा होगा: बाबा रामदेव जैसलमेर में BSF जवानों को योग सिखाने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि देश के अच्छे दिन कब आएंगे ये मोदी जी ही बताएंगे लेकिन योग करने वाले का हर दिन अच्छा होगा. 09:20 AM देश की सुरक्षा BSF से होगी और BSF की सुरक्षा योग से: बाबा रामदेव Desh ki suraksha BSF se hogi aur BSF ki suraksha Yoga se hogi-Baba Ramdev after teaching Yoga to BSF personnel pic.twitter.com/SICV2vUIG3 — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 09:17 AM शुरुआती कारोबार में मजबूत हुआ रुपया Rupee opens higher at 66.33 to the US Dollar. — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 09:03 AM जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में फायरिंग रुकी, सर्च ऑपरेशन जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए. 08:53 AM गुड़गांव: नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से गैंगरेप तीन युवकों पर नशीला पदार्थ सुंघाकर गैंगरेप का आरोप. बादशाहपुर इलाके की घटना. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी. Gurgaon gang rape case: Woman alleges that on 8th September in her husband's absence, 3 people drugged and raped her — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:44 AM बिहार चुनाव: सीटों के बंटवारे को लेकर अमित शाह से मिलेंगे RLSP नेता सूत्रों के मुताबिक, RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा सुबह 9:30 बजे बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. 08:41 AM PM मोदी का चंडीगढ़ दौरा: बंद रहेंगे सभी स्कूल मोदी के दौरे के मद्देनजर सभी स्कूल बंद रहेंगे. जब तक मोदी चंडीगढ़ में रहेंगे कोई भी फ्लाइट न तो लैंड होगी और न ही टेकऑफ. 08:33 AM असम: भारी हथियारों के साथ NDFB-S के दो आतंकी गिरफ्तार Two NDFB-S militants arrested with heavy ammunition in Chirang(Assam) pic.twitter.com/v05nDwbJ4V — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:29 AM मोदी को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे कांग्रेस नेता हिरासत में चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात 10 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया है. 10 Congress leaders in Chandigarh detained last night by Police, they were reportedly planning to show black flags to PM Modi today — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:25 AM बिहार चुनाव में 30 सीटों के अलावा केंद्रीय कैबिनेट में भी जगह चाहती है RLSP: सूत्र सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने बिहार चुनाव में RLSP को 30 सीटों का ऑफर दिया है और एक राज्यसभा सीट देने का भी वादा किया है. BJP also offered RLSP 30 seats and 1 RS seat but RLSP also wants 1 cabinet berth for leader Arun Kumar Singh : Sources #BiharPolls — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:18 AM बिहार चुनाव में बीजेपी ने मांझी को दीं 25 सीटें: सूत्र बीजेपी ने मांझी की पार्टी HAM को बिहार चुनाव में 25 सीटें और एक राज्यसभा सीट का भी ऑफर दिया है. सूत्रों के मुताबिक मांझी 32 सीटों पर अड़े हैं. BJP offers NDA ally Jitan Ram Manjhi's HAM 25 seats and 1 RS seat but HAM wants 32 seats: Sources #BiharPolls — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:14 AM मुंबई: देर रात वडाला में फायरिंग, एक शख्स की मौत Firing in Wadala(Mumbai) late last night kills 1 person,police investigating matter pic.twitter.com/XF0PphBr0q — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:10 AM दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव आज, सुरक्षा कड़ी Delhi University Students Union Polls: Visuals of security personnel in north campus pic.twitter.com/VjwohP4e2k — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:08 AM जैसलमेर में बाबा रामदेव ने BSF जवानों को सिखाया योग Baba Ramdev teaching Yoga to BSF personnel in Jaisalmer pic.twitter.com/9z0s5f6exC — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:05 AM ओडिशा के शिशु भवन हॉस्पिटल का दौरा करेंगे राहुल गांधी कटक स्थित अस्पताल में हाल ही के दिनों में एक साथ कई बच्चों की मौत हुई थी. बच्चों की मौत के चलते कई सवाल उठे थे. #ExpectToday : Rahul Gandhi to visit Shishu Bhawan hospital in Cuttack where several infants died recently — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 08:00 AM आज चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी #ExpectToday : PM Modi to inaugurate new international airport terminal in Chandigarh — ANI (@ANI_news) September 11, 2015 07:53 AM दिल्ली: सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय जाएंगी सोमनाथ भारती की पत्नी AAP विधायक सोमनाथ भारती उत्पीड़न के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली उनकी पत्नी लिपिका 11 बजे पुलिस मुख्यालय जाएंगी. 07:47 AM जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए. 07:32 AM जम्मू-कश्मीरः हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो जवान शहीद 07:22 AM ओबामा ने पुलित्जर विजेता झुंपा लाहिड़ी को दिया नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल भारतवंशी लाहिड़ी को व्हाइट हाउस में किया गया सम्मानित. उन्हें इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज के लिए मिला था पुलित्जर. US President Barack Obama presents the prestigious National Humanities Medal to Pulitzer Prize winner, Jhumpa Lahiri pic.twitter.com/ZpxGqIdwGb — All India Radio News (@airnewsalerts) September 11, 2015 06:13 AM 2006 में मुंबई में हुए बम धमाकों पर फैसला आज मुंबई में 2006 में लोकल ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों पर आज मकोका अदालत फैसला सुनाएगी. धमाकों में 189 लोगों की मौत हुई थी. 06:03 AM आज सुबह 11 बजे गृहमंत्री से मिलेंगे पाक रेंजर्स सरहद पर फायरिंग के बीच आज दूसरे दिन जारी रहेगी भारत-पाक डीजी स्तर की बातचीत. सुबह 11 बजे गृहमंत्री से मिलेंगे पाक रेंजर्स 05:40 AM PM मोदी आज चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी आज चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस हवाई अड्डे के शुरू होने से पंजाब, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू और चंडीगढ़ के कम से कम पांच करोड़ लोगो को फायदा होगा बिहार: NDA में सीट बंटवारे को लेकर पेच, 35 सीटों पर राजी नहीं LJP 04:20 AM लेखिका झुंपा लाहिड़ी को मिला राष्ट्रीय मानविकी पदक लेखिका झुंपा लाहिड़ी को राष्ट्रीय मानविकी पदक (नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल) मिला. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने झुंपा को राष्ट्रीय मानविकी पदक से सम्मानित किया. EXCLUSIVE: सुशील मोदी बोले- नीतीश को लालू और कांग्रेस के आगे करना पड़ा सरेंडर 02:25 AM AIIMS के कर्मचारी की डेंगू से मौत एम्स के 45 वर्षीय एक कर्मचारी की डेंगू की वजह से मृत्यु हो गई. बलवान नाम का यह व्यक्ति निदेशालय के कार्यालय में कार्यालय अटेंडेंट के रूप में काम करता था. तेज बुखार और उल्टी होने पर उसे 3 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2:00 AM हिमाचल प्रदेश: बस के खाई में गिरने से 1 की मौत, 35 घायल सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ीं, द्वारका कोर्ट में पत्नी लिपिका का बयान दर्ज 01:05 AM उज्जैन: केमिकल कारखाने में भीषण आग उज्जैन के मक्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक केमिकल कारखाने में भीषण आग लग गई. आग से कोई जनहानि होने का खबर नहीं है. आग बुझाने में फायर बिग्रेड के लगभग 20-25 टैंकर पानी का प्रयोग किया गया. 12:15 AM अमेरिका: 9/11 आतंकी हमले की 14वीं बरसी आज 11 सितंबर 2001 की सुबह अलकायदा के 19 आतंकवादी चार विमानों का अपहरण कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हमला किया था. 12:12 AM DUSU चुनाव आज, 11 बजे होगी वोटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आज सुबह 11 बजे वोट डाले जाएंगे. 12:10 AM पीएम नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश दौरा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आज ऋषिकेश जाएंगे, जहां वह दयानंद आश्रम के स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऋषिकेश के शीशमझाडी क्षेत्र में स्थित दयानंद आश्रम में स्वामी दयानंद गिरि के साथ कुछ समय बिताने के बाद मोदी वहां से सीधे चंडीगढ़ के लिये रवाना हो जाएंगे. 12:05 AM पीएम नरेंद्र मोदी का चंडीगढ़ दौरा आज, शहर छावनी में तब्दील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चंडीगढ़ दौरे के मद्देनजर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई है. वहीं हिमालय की ओर से आने वाले ट्रैफिक के लिए नो एंट्री रहेगी. एम्बुलेंस के लिए अलग रूट भी तैयार किया गया है. 12:02 AM 7/11 ट्रेन ब्लास्ट: MCOCA कोर्ट आज सुनाएगा फैसला मुंबई में जुलाई 2006 को लोकल ट्रेनों में हुए सात सीरियल ब्लास्ट मामले में MCOCA कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. घटना में 209 लोग मारे गए थे. वहीं 714 लोग जख्मी हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement