10:45 PM ENBA 2015: आज तक को मिला बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड
ENBA 2015 अवॉर्ड्स में आज तक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है.
10:30 PM ENBA 2015: आज तक के आशीष बग्गा को मिला बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड
ENBA 2015 अवॉर्ड्स में आज तक के सीईओ आशीष बग्गा को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड मिला.
10:15 PM ENBA 2015: आज तक को मिला बेस्ट प्रोग्राम प्रोमो (हिंदी) का अवॉर्ड
ENBA 2015 अवॉर्ड्स में आज तक को बेस्ट प्रोग्राम प्रोमो (हिंदी) का अवॉर्ड मिला.
10:00 PM ENBA 2015: आज तक को मिला बेस्ट वीडियो एडिटर का अवॉर्ड
ENBA 2015 अवॉर्ड्स में आज तक को बेस्ट वीडियो एडिटर का अवॉर्ड मिला.
09:45 PM ENBA 2015: आज तक को मिला बेस्ट इंटरनेशनल कवरेज (हिंदी का अवॉर्ड)
ENBA 2015 अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल कवरेज (हिंदी) का अवॉर्ड आज तक को मिला. ये अवॉर्ड नेपाल भूकंप की कवरेज के लिए मिला है.
09:30 PM ABVP का आरोप- उनके नाम पर चलाई जा रही है गलत वीडियो
ABVP का आरोप- सोशल मीडिया पर उनके नाम पर चलाई जा रही है गलत वीडियो
08:56 PM आज तक को मिला बेस्ट करेंट अफेयर्स (हिंदी) का अवॉर्ड
ENBA अवॉर्ड की घोषणा. आज तक को 'रात क्या होती है भोपाल से पूछो' के लिए बेस्ट करेंट अफेयर्स (हिंदी) का अवॉर्ड मिला.
08:41 PM कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की जेएनयू कैंपस में ABVP कार्यकर्ताओं से झड़प
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की ABVP कार्यकर्ताओं से जेएनयू कैंपस में झड़प हो गई.
08:27 PM JNU विवाद: डॉन रवि पुजारी ने फोन पर दी गिलानी के ऑफिस में धमकी
डॉन रवि पुजारी ने जेएनयू मामले पर एस.ए.आर गिलानी के कश्मीर के ऑफिस में फोन कर धमकी दी है.
07:34 PM केंद्रीय राज्यमंत्री के पीएस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
केंद्रीय राज्यमंत्री सांवरलाल जाट के पर्सनल सेक्रेटरी 2008 बैच के आईएएस श्याम विनोद मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव आरके पुरम स्थित उनके फ्लैट में मिला है.
07:25 PM खुद को अभिव्यक्त करने वालों को एंटी नेशनल बता रही है सरकार: राहुल
जेएनयू में बोले राहुल, 'युवाओं द्वारा खुद को अभिव्यक्त करने पर सरकार उन्हें एंटी नेशनल करार दे रही है.'
07:18 PM JNU में बोले राहुल गांधी- छात्रों की आवाज दबाने वाला सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी
JNU में बोले राहुल गांधी- छात्रों की आवाज दबाने वाला सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी
07:02 PM JNU मामले की जांच कराएंगे केजरीवाल, डीएम को दिया आदेश
JNU मामले की जांच कराएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डीएम को दिया आदेश.
There are claims that JNU student leaders shouted anti-India slogans and counter claims that ABVP activists did it(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 13, 2016
To find truth, Del govt is directing DM to conduct an enquiry(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 13, 2016
06:28 PM जेएनयू स्टूडेंट-टीचर्स के प्रोटेस्ट में पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जेएनयू कैंपस में स्टूडेंट्स और टीचर्स द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए किए जा रहे प्रोटेस्ट में पहुंच गए हैं.
Rahul Gandhi inside JNU campus where students & teachers are protesting against arrest of JNUSU Pres. Kanhaiya Kumar pic.twitter.com/FDstztZhhK
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
06:17 PM पुलिस के JNU गर्ल्स हॉस्टल में घुसने के आरोप निराधार: बस्सी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने दिल्ली पुलिस द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में तलाशी के आरोपों को नकारते हुए कहा, 'पुलिस अधिकारियों के जेएनयू गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर तलाशी लेने और लड़कियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप निराधार हैं.'
06:05 PM JNU पहुंचे राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे
जेएनयू पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को छात्रों के एक समूह ने काले झंडे दिखाए.
Black flag shown to Rahul Gandhi at JNU pic.twitter.com/n8cOMhjpZH
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
06:02 PM JNU विवाद: कैंपस पहुंचे राहुल गांधी, डी राजा-येचुरी पहले से मौजूद
JNU कैंपस पहुंच गए हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, डी राजा और सीताराम येचुरी पहले से मौजूद.
Rahul Gandhi reaches JNU where students & teachers are protesting against arrest of JNUSU President Kanhaiya Kumar pic.twitter.com/pWyQ73e5X5
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
05:42 PM JNU विवाद: कैंपस पहुंचे कांग्रेस नेता अजय माकन और आनंद शर्मा
जेएनयू कैंपस में हुई नारेबाजी के बाद मचे बवाल के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन और आनंद शर्मा जेएनयू कैंपस पहुंच गए हैं.
JNU campus row: Congress leaders Ajay Maken and Anand Sharma inside the JNU campus pic.twitter.com/e819oFbTMv
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
05:34 PM कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन
देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हुए जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसीडेंट कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं.
JNU students protests against the arrest of JNUSU President Kanhaiya Kumar inside the campus, demand his release pic.twitter.com/cAS4KZqlcM
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
05:24 PM जेएनयू विवाद: कैंपस पहुंचे अजय माकन
जेएनयू विवाद: कैंपस पहुंचे कांग्रेस नेता अजय माकन.
JNU campus row: Congress leader Ajay Maken inside the JNU campus pic.twitter.com/v6DK59Kiu2
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
05:04 PM जेएनयू जा सकते हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
जेएनयू जा सकते हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी.
04:42 PM तीसरे टी20 के लिए विशाखापत्तनम पहुंची टीम इंडिया
तीसरे टी20 के लिए विशाखापत्तनम पहुंची टीम इंडिया.
Team India arrives in Vizag for third T20 match against Sri Lanka #INDvsSL pic.twitter.com/UkK5SFIKDD
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
04:27 PM नवादा से आरजेडी विधायक पर रेप का केस दर्ज
नवादा से आरजेडी के विधायक राजबल्लभ यादव पर रेप का आरोप लगा है. इस मामले में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया है.
04:10 PM सवाल यह है कि इशरत जहां एनकाउटंर असली था या फर्जी: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इशरत जहां एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि, 'मूल सवाल यह है कि इशरत जहां एकाउंटर असली था या फेक.'
The fundamental question is whether the Ishrat Jahan encounter was real or a fake encounter: Manish Tewari, Congress pic.twitter.com/ykBglh8H9x
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
04:03 PM JNU विवाद: केजरीवाल के घर पहुंचे कई नेता
JNU विवाद पर कई नेता दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे. जिनमें जेडीयू के केसी त्यागी, सीपीआई की सीताराम येचुरी और डी राजा हैं.
03:37 PM मोदी सरकार के निशाने पर है जेएनयूः मनीष तिवारी
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के निशाने पर है जेएनयू. इसलिए उदारवादी और प्रगतिशील ताकतों पर चोट की जा रही है.
03:32 PM जेएनयू विवादः केजरीवाल से मिलने पहुंचे येचुरी, डी राजा और केसी त्यागी
जेएनयू विवाद के मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे सीताराम येचुरी, डी राजा और केसी त्यागी.
03:21 PM जुंदाल के वकील बोले, हेडली ने नहीं लिया मेरे क्लाइंट का नाम
सैयद जबीउद्दीन (अबु जुंदाल) के वकील ने कहा कि डेविड हेडली ने अपने खुलासों में मेरे क्लाइंट का नाम नहीं लिया है.
02:52 PM रूसी पीएम दमित्री मेदवेदेव बोले, नए शीत युद्ध की तरफ बढ़ी दुनिया
रूसी पीएम दमित्री मेदवेदेव मे कहा कि दुनिया नए शीत युद्ध की तरफ बढ़ रही है.
02:41 PM गुमनामी बाबा से जुड़ी चीजों का म्यूजियम बनाएगी यूपी सरकार
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पोती जयंति रक्षित ने कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने उनसे गुमनामी बाबा से जुड़ी चीजों का म्यूजियम बनाने का वादा किया है.
02:35 PM फ्रेंच पीएम ने माना, यूरोप पर हो सकता है दूसरा बड़ा हमला
फ्रेंच पीएम ने माना कि यूरोप पर दूसरा बड़ा हमला हो सकता है.
02:29 PM तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंग. चेन्नई में कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने डीएमके प्रमुख करुणानिधि के साथ मुलाकात के बाद यह फैसला सुनाया.
02:21 PM हेडली के खुलासों पर निकम बोले, बहुतों की होगी छुट्टी
डेविड हेडली के खुलासों पर उज्जवल निकम ने कहा कि ऐसी बातें सामने आ रही हैं जिससे बहुतों की छुट्टी हो सकती है.
02:12 PM पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले जेल जाएंगे: राजनाथ सिंह
जेएनयू विवाद पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले जेल जाएंगे.
02:05 PM यूपी: मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख का मुआवजा
यूपी के सुल्तानपुर में पत्रकार की हत्या पर सीएम अखिलेश यादव ने संवेदना जताई. 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई.
01:42 PM कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर
कश्मीर के कुपवाड़ा में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया गया है. 2 जवान भी शहीद हुए.
01:30 PM जेएनयू को एंटी-नेशन हरकतों का अड्डा बनने नहीं देंगेः किरण रिजिजू
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जेएनयू की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसे एंटी-नेशन हरकतों का अड्डा बनने नहीं देंगे.
01:21 PM छत्तीसगढ़ः कांकेर में बीएसएफ जवान को नक्सलियों ने गोली मारी
छत्तीसगढ़ः कांकेर में बीएसएफ जवान को नक्सलियों ने गोली मार दी. नाजुक हालत में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
01:03 PM यूपीः सुल्तानपुर में तीन हमलावरों ने की पत्रकार की हत्या
यूपीः सुल्तानपुर में तीन अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी.
01:00 PM छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में धमाका, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए धमाके में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. सबको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12:56 PM जेएनयू विवादः दिल्ली पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में लिया
जेएनयू विवादः दिल्ली पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में लिया.
12:36 PM बिहारः एसपी बोले, आपसी रंजिश में हुई बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष की हत्या
बिहार के भोजपुर जिले के एसपी ने कहा कि आपसी रंजिश में हुई बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष की हत्या.
12:31 PM बीजापुरः सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए.
12:30 PM गाजियाबादः महिला ड्राइवर को सीएम अखिलेश ने दिया नया ऑटो
गाजियाबाद में महिला ड्राइवर के ऑटो जल जाने की खबर सोशल मीडिया पर पढ़कर सीएम अखिलेश यादव ने तोहफे में दिया नया ऑटो.
12:23 PM एमपीः धार में स्थानीय लोगों ने किया आरएसएस दफ्तर पर हमला
एमपी के धार में स्थानीय लोगों ने आरएसएस दफ्तर पर हमला किया.
12:17 PM कोलकाता के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग
कोलकाता के बाहरी इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग. 20 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं.
12:04 PM देश विरोधी नारों के खिलाफ जेएनयू गेट पर INSO का प्रदर्शन
देश विरोधी नारों के खिलाफ जेएनयू गेट पर इनेलो की छात्र इकाई INSO का प्रदर्शन हो रहा है.
11:55 AM पुलिस के सहारे सबको डराना चाहती है मोदी सरकारः केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोदी सरकार पुलिस के सहारे सबको डराना चाहती है.
11:42 AM मुंबईः पीएम मोदी ने किया मेक इन इंडिया वीक का उद्घाटन
मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया वीक का उद्घाटन किया.
11:35 AM कुपवाड़ा मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल, 4 आतंकी ढेर
शुक्रवार देर रात से जारी कुपवाड़ा मुठभेड़ में दो जवान शहीद और दो घायल हो गए हैं. 4 आतंकियों के ढेर होने की खबर है.
11:18 AM कागज या कैनवास से पहले दिल में उतरता है आर्टः पीएम मोदी
कागज या कैनवास से पहले दिल में उतरता है आर्टः पीएम मोदी
11:06 AM कला पर कोई दायरा या पाबंदी नहीं लगा सकताः पीएम मोदी
बॉम्बे आर्ट सोसायटी की नई इमारत का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कला को न तो कोई दायरे में बांध सकता है और न ही इस पर पाबंदी ही लगा सकता है.
11:01 AM तीन सदियों से हमने आर्ट के जरिए संदेश दिया हैः पीएम मोदी
बॉम्बे आर्ट सोसायटी की नई इमारत का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीन सदियों से हमने आर्ट के जरिए संदेश दिया है. यह हमारी बड़ी सांस्कृतिक ताकत है.
10:58 AM अपनों की रिहाई के लिए श्रीलंका दूतावास पर प्रोटेस्ट करेगा तमिल मछुआरा संघ
अपनों की रिहाई के लिए श्रीलंका दूतावास पर प्रोटेस्ट करेगा तमिल मछुआरा संघ. रामेश्वरम में एक बैठक कर संघ ने यह फैसला लिया है.
10:53 AM जेएनयू विवादः गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे डीसीपी बीएस बस्सी
जेएनयू विवाद पर शनिवार 11ः30 सुबह डीसीपी बीएस बस्सी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने जाएंगे.
10:49 AM पुंछ में एक ISI एजेंट गिरफ्तार, पठानकोट हमले से जुड़े हैं तार
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पंजाब पुलिस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. एजेंच सज्जाद हुसैन पर पठानकोट हमले से पहले उसकी जासूसी किए जाने का शक है.
10:35 AM पीएम मोदी ने किया बॉम्बे आर्ट सोसायटी की नई इमारत का उद्घाटन
पीएम मोदी ने बॉम्बे आर्ट सोसायटी की नई इमारत का उद्घाटन किया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इसकी प्रदर्शनी देख रहा हूं.
Start with art...PM inaugurated new building of Bombay Art Society and viewed the paintings and sculptures. pic.twitter.com/T5gTtWRfck
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2016
10:18 AM जेएनयू विवादः आज गृहमंत्री से मिलेंगे सीताराम येचुरी और डी राजा
जेएनयू विवाद में शनिवार को 11 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे वामपंथी दलों के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा.
10:15 AM 5 आरोपी छात्र जेएनयू कैपस से फरार, कई इलाकों में छापामारी शुरू
जेएनयू कैपस से 5 आरोपी छात्र फरार हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में छापामारी शुरू कर दी गई है.
10:06 AM J&K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, मारे गए दो आतंकी
J&K के कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है.
09:55 AM देशविरोधी नारे लगाने वालों को मिले कड़ी सजाः रामदेव
इंफाल में योगगुरु रामदेव ने कहा कि मौलिक अधिकार के नाम पर गलत हथकंडे किए जा रहे हैं. उन्होंवे कहा कि देशविरोधी नारे लगाने वालों को कड़ी सजा मिले.
09:42 AM एफ16 मामलाः एमईए के समन के बाद साउथ ब्लॉक पहुंचे यूएस एंबेसडर रिचर्ड वर्मा
एफ16 डील मामले में एमईए के समन के बाद यूएस एंबेसडर रिचर्ड वर्मा साउथ ब्लॉक पहुंचे.
09:36 AM J&K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में 2 जवान घायल
09:33 AM ताजिकिस्तान में भारतीय राजदूत के निधन पर विकास स्वरूप ने जताया शोक
Our deepest condolences to the family of Amb Biraja Prasad, our Ambassador to Tajikistan who tragically passed away this morning
— Vikas Swarup (@MEAIndia) February 13, 2016
09:27 AM विनोद गुलाटी नाम से साजिद मीर को ई-मेल किए: हेडली
Headley admits, gulati22@hotmail.com was his email id & rare.lemon@gmail.com was Sajid Mir's email id & they used to exchange mails by this
— ANI (@ANI_news) February 13, 2016
09:19 AM 2009 में पुणे में छबाड़ हाउस का वीडियो बनाया: डेविड हेडली
शिकागो जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 26/11 हमलों पर गवाही दे रहे डेविड हेडली ने शनिवार को बताया कि 2009 में पुणे में छबाड़ हाउस का वीडियो बनाया था.
09:02 AM जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वालों की गिरफ्तारी सहीः मधुर भंडारकर
फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वालों की गिरफ्तारी को सही करार दिया.
08:57 AM IB के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार बोले, इशरत जहां केस पर था दबाव
IB के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि इशरत जहां केस जांच के वक्त तमाम तरह के दबाव बनाए जा रहे थे.
08:41 AM पाकिस्तानः इस्लामाबाद में पूर्व अफगान गवर्नर अगवा
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक पूर्व अफगान गवर्नर को अगवा कर लिया गया है.
08:20 AM पूर्व सैनिकों ने जेएनयू वीसी को देशद्रोही गतिविधियों पर लिखा पत्र
पूर्व सैनिकों ने जेएनयू वीसी को पत्र लिखकर देशद्रोही गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग की.
08:01 AM टल सकती है इस महीने होने वाली भारत-पाक वार्ता
इस महीने होने वाली भारत-पाक वार्ता टल सकती है. पठानकोट हमले और मसूद अजहर पर पाकिस्तान की ओर से कार्रवाई में देरी से भारत असंतुष्ट है.
07:43 AM जेएनयू विवाद पर केजरीवाल का ट्वीट, मोदी सरकार को महंगी पड़ेगी कार्रवाई
जेएनयू विवाद पर बोले अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, राष्ट्रविरोधी ताकतों का कोई समर्थन नहीं करता. इस बहाने निर्दोष छात्रों को निशाना बनाना मोदी सरकार के लिए महंगा साबित होगा.
No one supports anti-national forces. But targetting innocent students using that as an excuse will prove v costly to Modi govt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 12, 2016
07:22 AM बिहार: गया के वजीरगंज में ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर, 6 मरे 3 घायल
07:15 AM बिहार: सासाराम में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, 11 की मौत, 24 घायल
07:11 AM बिहार: बिशेश्वर ओझा मर्डर केस में एक गिरफ्तार
07:10 AM इस महीने हो सकती है भारत-पाकिस्तान वार्ता
07:00 AM बिहार ट्रेन से गायब हुआ आर्मी कैप्टन फैजाबाद पुलिस स्टेशन पहुंचा
06:50 AM ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर के F-16 विमान देने की घोषणा की
भारत ने ओबामा प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को F-16 विमान देने की आलोचना की.
06:30 AM वर्ल्ड रेडियो डे पर पीएम मोदी ने कहा मन की बात का अनुभव खास
My #MannKiBaat experience has been special. It has deepened my bond with people. You can find all episodes here. https://t.co/9c68ffNeUl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2016
06:00 AM RTI एक्टिविस्ट विश्वास भंबुरकर ने मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई
अवैध पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर RTI एक्टिविस्ट विश्वास भंबुरकर ने मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
05:10 AM JNU कैंपस में मीडिया की एंट्री पर लगा बैन
04:30 AM आज से मुंबई में शुरू होगा 'मेक इन इंडिया वीक'
04:00 AM उद्यानोत्सव के पहले दिन मुगल गार्डन में जुटे 11 हजार लोग
03:00 AM नेपाल सरकार ने 6 महीने बाद शुरू किया ईंधन का वितरण
2:30 AM मिसाइल रक्षा प्रणाली पर बातचीत करेंगे साउथ कोरिया और अमेरिका
02:02 AM रिपब्लिकन दावेदार जिम गिलमोर नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
01:00 AM क्यूबा के लिए कमर्शियल फ्लाइट फिर से शुरू करेगा अमेरिका
12:20 AM फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने इस्तीफा दिया
12:10 AM माली में यूएन शांतिरक्षकों पर हमले में 5 मरे, 30 घायल
12:01 AM अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध कड़े किए