देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
4.40 PM: जम्मू: हीरानगर में सीमापार से फायरिंग, BSF ने की जवाबी फायरिंग.
1.50 PM: आज होगा विलासराव देशमुख का अंतिम संस्कार. पीएम और सोनिया गांधी लातूर पहुंचे.
11.25 AM: मणिपुर में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में चार लोग गंभीर रूप से घायल: पुलिस. इंफाल में 4 बम धमाके.
11.12 AM: बाबा रामदेव ने साधा टीम अन्ना पर निशाना. रामदेव ने कहा कि अन्ना को कुछ लोगों ने गुमराह किया.
10.13 AM: सरबजीत
ने जेल प्रशासन से अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें धीमा जहर
दिया जा रहा है. सरबजीत ने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें मानसिक तौर पर भी
प्रताडि़त किया जा रहा है.
10.11 AM: पाक जेल में बंद सरबजीत ने जान का खतरा बताया.
09.12 AM: अन्ना हजारे ने कहा, सफलता-विफलता की चिंता छोड़कर निष्काम कर्म करें.
09.11 AM: अन्ना हजारे ने कहा, हर नागरिक को जागरूक होना जरूरी.
09.09 AM: भ्रष्टाचार कम होने की जगह बढ़ रहा है: अन्ना हजारे.
09.05 AM: उत्तर प्रदेश में निवेश पर जोर दिया जाएगा: अखिलेश यादव.
08.03 AM: सेना को हर तकनीक, संसाधन देंगे: प्रधानमंत्री.
08.02 AM: देशभर में शिक्षा को बढ़ावा दिया: प्रधानमंत्री
07.57 AM: असम हिंसा जैसी घटना फिर न हो: प्रधानमंत्री.
07.55 AM: सरकार सेना को नए साजो-सामान मुहैया कराएगी: प्रधानमंत्री.
07.48 AM: हम रोजगार के अवसर पैदा करना चाहते हैं: प्रधानमंत्री.
07.45 AM: फसलों का रिकार्ड उत्पादन हुआ है: प्रधानमंत्री.
07.40 AM: देश से गरीबी, अशिक्षा को हटाना होगा: प्रधानमंत्री.
07.39 AM: आर्थिक विकास को देश की सुरक्षा की तरह देखना चाहिए: PM
07.37 AM: भारत पर भी मंदी का असर पड़ा: प्रधानमंत्री.
07.35 AM: 65 सालों में बहुत कुछ हासिल किया: प्रधानमंत्री.
07.32 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लालकिले पर फहराया तिरंगा झंडा.
07.27 AM: थोड़ी ही देर में लालकिला पर झंडा फहराएंगे प्रधानमंत्री.
07.24 AM: दिल्ली: लालकिला पर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
06.35 AM: स्वतंत्रता दिवस की आज 65वीं सालगिरह, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लालकिले पर फहराएंगे तिरंगा, देशभर में जश्न.
06.30 AM: घर-घर में मोबाइल स्कीम आज हो सकती है लांच, लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री कर सकते हैं घोषणा.
06.23 AM: पंद्रह अगस्त पर देश के कोने-कोने में कड़ी सुरक्षा, आईबी के अलर्ट के बाद एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशनों तक जवान तैनात.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
06.17 AM:मुंबई और कानपुर में रात 12 बजे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अभिनेता मनोज कुमार ने फहराया तिरंगा, लोगों ने फोड़े पटाखे.
06.15 AM: केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का आज लातूर में होगा अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई देने पहुंचेंगे सोनिया और पीएम.