scorecardresearch
 

15 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में दिनभर में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

11:31 PM CBI ने दो घंटे की पूछताछ के बाद राजेंद्र कुमार को घर जाने की अनुमति दी

11:01 PM अफगानिस्तान में तालिबान कैंप में ट्रेनिंग ले चुके हैं दोनों संदिग्ध

10:45 PM दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, IB की जानकारी के बाद हिरासत में लिया

10:25 PM दिल्ली: राजेंद्र कुमार से CBI की पूछताछ खत्म

10:10 PM ओडिशा: गाहिरमाथा में हिरासत में लिए गए 18 मछुआरे

प्रजनन करने वाले कछुओं के संरक्षण के अभियान के तहत कदम उठाते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा के गाहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के पास गैर-कानूनी तरीके से मछली पकड़ने के आरोप में बीच समुद्र से 18 मछुआरों को हिरासत में ले लिया.

 

09:50 PM तमिलनाडु में अग्रिम कर भुगतान की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी
केंद्र ने तमिलनाडु तथा संघ शासित पुडुचेरी में अग्रिम कर भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है. इन इलाकों में हाल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

09:35 PM हैदराबाद में थैलेसिमिया से पीड़ित 8 साल के बच्चे को एक दिन के लिए बनाया गया पुलिस कमिश्नर

 

09:25 PM लॉस एंजिलिस में धमकी के बाद स्कूल बंद

09:22 PM बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को पेड़ बचाने के प्रयासों में तेजी लाने को कहा

09:20 PM पूर्वी मुंबई में एक बैग में शव पाया गया
मुंबई के पूर्वी भाग में शंकरा कालोनी के पास घाटकोपर-मनखुर्द लिंक रोड पर एक बैग में एक अज्ञात शव पाया गया. शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहब जाधव ने बताया कि जब लोग सड़क पर काम कर रहे थे तो उन्होंने बदबू आने की शिकायत की जिसके बाद शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

09:15 PM फ्रांस ने ISIS के खिलाफ पहला क्रूज मिसाइल दागा
AFP के हवाले से खबर, फ्रांस ने ISIS के खिलाफ पहला क्रूज मिसाइल दागा

09:01 PM प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पाकिस्तान से शांतिपूर्ण रिश्ते चाहते हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हम बातचीत कर नया इतिहास बनाना चाहते है ताकि आतंकवाद को खत्म किया जा सके और दोनों देशों के बीच शांति पूर्ण संबंध बनाया जा सके.

07:47 PM राजेंद्र कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं: सूत्र
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक राजेंद्र कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अभी अभी इनको सीबीआई हेडक्‍वार्टर ले जाया गया है.

Advertisement

07:18 PM दिल्ली: राजेंद्र कुमार को पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय ले जाया गया
दिल्ली: राजेंद्र कुमार को पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय ले जाया गया

07:05 PM पेट्रोल और डीजल के दाम घटे
पेट्रोल और डीजल के दाम घटे, पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे सस्ता

06:50 PM तेल मूल्य में गिरावट जारी नहीं रहेगी: ओपेक
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक तेल मूल्य में लगातार देखी जा रही गिरावट आगे जारी नहीं रहने वाली है.

06:44 PM दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 794 ड्राइविंग लाइसेंस सीज किए

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा को लेकर दिशानिर्देश का पालन करते हुए मंगलवार शाम 5 बजे तक 794 ड्राइविंग लाइसेंस को सीज कर दिए. इसमें 368 रेड लाइट जंप, 66 ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात, 287 ओवरस्पीडिंग के मामले शामिल हैं.

 

06:22 PM 2 लाख के ऊपर के लेनदेन पर अब पैन जरूरी: जेटली
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि 2 लाख रुपये के ऊपर के लेनदेन पर अब पैन जरूरी होगा. इस बाबत जल्‍द अधिसूचना जारी होगी.

06:07 PM एके जैन बने सीबीडीटी के नए चेयरमैन
एके जैन बने सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍सेज) के नए चेयरमैन.  

05:48 PM मोदीजी मेरे तो शब्‍द खराब हैं और आपके कर्म: केजरीवाल
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई रेड पर कहा कि आज सुबह से सीबीआई की रेड मेरे दफ्तर पर चल रही है. केजरीवाल ने कहा कि मैं मोदीजी आपसे डरने वाला नहीं हूं. उन्‍होंने कहा कि मोदीजी मेरे तो शब्‍द खराब हैं जबकि आपके तो कर्म खराब है.   

Advertisement

05:45 PM राजेंद्र बहाना है, केजरीवाल निशाना है: केजरीवाल
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई रेड पर कहा कि आज सुबह से सीबीआई की रेड मेरे दफ्तर पर चल रही है. केजरीवाल ने कहा कि सबूत मिलने पर मैं खुद कार्रवाई करूंगा. सीबीआई ने सबसे ईमानदार सरकार पर रेड मारी है. केजरीवाल ने कहा कि राजेंद्र बहाना है, केजरीवाल निशाना है.

05:40 PM सीबीआई ने सबसे ईमानदार सरकार पर रेड मारी है: केजरीवाल
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई रेड पर कहा कि आज सुबह से सीबीआई की रेड मेरे दफ्तर पर चल रही है. केजरीवाल ने कहा कि सबूत मिलने पर मैं खुद कार्रवाई करूंगा. सीबीआई ने सबसे ईमानदार सरकार पर रेड मारी है.

05:39 PM आज सुबह से मेरे दफ्तर में रेड चल रही है: केजरीवाल
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई रेड पर कहा कि आज सुबह से सीबीआई की रेड मेरे दफ्तर पर चल रही है.

05:25 PM थोड़ी देर में शुरू होने वाली है सीएम केजरीवाल की पीसी
दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सीबीआई रेड मामले पर थोड़ी देर में होने वाली है प्रेस कॉन्‍फ्रेंस.

05:18 PM अगर CM के सचिव के खिलाफ सबूत हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए: प्रशांत भूषण

 

Advertisement

05:10 PM केंद्र और राज्यों के बीच की मर्यादा भंग हो रही है: नीतीश कुमार

 

05:03 PM दिल्ली: लग्जरी, SUV गाड़ियों पर लग सकती है रोक

04:56 PM दिल्ली में 700 से 1400 हो सकता है पर्यावरण सेस
दिल्ली में 700 से 1400 हो सकता है पर्यावरण सेस

04:50 PM दिल्ली में छोटे कमर्शियल वाहनों पर टैक्स दोगुने हो सकते हैं
दिल्ली में छोटे कमर्शियल वाहनों पर टैक्स दोगुने हो सकते हैं

04:39 PM तीन चरणों में होंगे हरियाणा पंचायत चुनाव
हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीख तय हो गई है. राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. चुनाव की तारीख 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को होंगे.

04:33 PM हरियाणा में जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव
हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीख तय हो गई है. राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. चुनाव की तारीख 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को होंगे.

04:25 PM कुछ लोग चुनाव तो हार गए लेकिन संसद नहीं चलने दे रहे: PM मोदी

04:09 PM CBI छापे पर बोले सिसोदिया- आप अपने कर्मोें पर माफी मांगिए, हम अपने शब्दों के लिए मांग लेंगे

 

03:50 PM झूठा प्रचार फैलाकर जांच में बाधा न पहुंचाएं केजरीवाल: CBI
CBI ने कहा- झूठा प्रचार फैलाकर जांच में बाधा न पहुंचाएं केजरीवाल. कोर्ट से सर्च वारंट के बाद की गई छापेमारी.

Advertisement

03:49 PM केरल में रक्षा अधि‍कारियों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

03:42 PM CBI के समर्थन में उतरे प्रशांत भूषण, कहा- अपने अफसरों का बैकग्राउंड देखें केजरीवाल

03:36 PM राज्यसभा में हंगामा, कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में दिल्ली सचिवालय में सीबीआई रेड पर हंगामा हुआ. जिसके चलते राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

03:20 PM CBI ने सर्च वारंट मिलने के बाद छापे मारे: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद ही सीबीआई ने छापे मारे और जांच एजेंसी ने सीएम के दफ्तर में छापेमारी नहीं की.

03:06 PM केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए: सतीश उपाध्याय
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि वो सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पीएम पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

02:55 PM ओडिशा: विधानसभा में पोर्न देखने वाले विधायक सस्पेंड

02:48 PM एबी बर्धन की तबीयत पूछने जीबी पंत अस्पताल पहुंची सोनिया गांधी
सीपीआई के वरिष्‍ठ नेता एबी बर्धन की तबीयत पूछने जीबी पंत अस्पताल पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.

02:36 PM सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के घर से तीन लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की
सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव राजेंद्र के घर से तीन लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की है.

Advertisement

02:33 PM केरल: प्रधानमंत्री मोदी को कोच्चि में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
केरल: प्रधानमंत्री मोदी को कोच्चि में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

02:24 PM मैगी की जांच के लिए SC ने केन्द्र को दिया नोटिस, कल होगी सुनवाई
मैगी की जांच के लिए SC ने केन्द्र को दिया नोटिस. कल नेस्ले की याचिका पर होगी सुनवाई.

02:20 PM हंगामे के चलते 3 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित

01:58 PM 2002 में शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार के मामले में 2015 में CBI रेड: केजरीवाल

 

01:51 PM PAK के साथ सीरीज के लिए सरकार के जवाब का इंतजार: राजीव शुक्ला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सीरीज के लिए सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है बीसीसीआई.

01:41 PM राजेंद्र मेरे सचिव हैं इसलिए उन पर छापा मारा गया: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया सवाल अगर राजेंद्र मेरे सचिव न होते, तब भी उनकी छापेमारी होती.

 

01:31 PM दिल्‍ली सचिवालय पर अभी भी चल रही है सीबीआई की रेड
दिल्‍ली सचिवालय पर अभी भी चल रही है सीबीआई की रेड. अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी. यह जानकारी सीबीआई सूत्रों ने दी.

01:25 PM दिल्‍ली और केंद्र सरकार दोनों निपटें प्रदूषण की समस्‍या से: SC
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली और केंद्र सरकार से संयुक्‍त रूप से प्रदूषण की समस्‍या से निपटने के लिए कहा है.

01:19 PM जीएसटी पर फिर एक बार सभी दलों वार्ता करेगी सरकार
जीएसटी पर फिर एक बार सभी दलों वार्ता करेगी सरकार.

01:11 PM सीएम दफ्तर को सील करने से हैरान हूं: ममता बनर्जी
सीबीआई छापे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केजरीवाल का समर्थन किया है. उन्‍होंने कहा कि मैं सीएम दफ्तर को सील करने से हैरान हूं.  

01:06 PM अबोहर मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष का प्रदर्शन
पंजाब के अबोहर मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष का प्रदर्शन.

01:01 PM अशोक परनामी दोबारा बने राजस्‍थान भाजपा के अध्‍यक्ष
अशोक परनामी दोबारा बने राजस्‍थान भाजपा के अध्‍यक्ष.  

12:36 PM सीबीआई को सहयोग नहीं कर रहे हैं राजेंद्र कुमार
सीबीआई टीम के सामने राजेंद्र कुमार ने मेल खोलने से इनकार कर दिया है. सूत्रों की मानें तो कुमार टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं.

12:29 PM हेमा मर्डर केस: 3 की आज कोर्ट में पेशी
हेमा मर्डर केस में तीनों आरोपियों की मुंबई के बोरीवली कोर्ट में आज पेशी है.

12:00 PM सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के घर से 2.40 लाख रुपये बरामद किए
सीबीआई ने छापेमारी में प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर से 2.40 लाख रुपये बरामद. इसके अलावा 3 अचल संपत्तियों के कागजात बरामद हुए.

12:13 PM IPL 9: पुणे के लिए खेलेंगे स्‍टीव स्मिथ
आईपीएल 9 में पुणे के लिए महेंद्र‍ सिंह धोनी, स्‍टीव स्मिथ खेलेंगे जबकि राजकोट के लिए सुरेश रैना खेलेंगे.

12:04 PM IPL 9: पुणे के लिए महेंद्र‍ सिंह धोनी खेलेंगे
आईपीएल 9 में पुणे के लिए महेंद्र‍ सिंह धोनी खेलेंगे जबकि राजकोट के लिए सुरेश रैना खेलेंगे.

12:00 PM आप राजेंद्र कुमार पर नहीं केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं: आशुतोष

 

11:53 AM राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित
सीबीआई छापेमारी को लेकर राज्‍यसभा में हंगामा. कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित.

11:43 AM छापेमारी की घटना के बाद पीएम के समर्थन में उतरे संजय राउत
सीबीआई के गलत इस्तेमाल के आरोप सभी पार्टियों पर लगे हैं. लेकिन सीएम केजरीवाल को धैर्य रखना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करना ठीक नहीं है.

11:33 AM मुंबई: हेमा-हरीश डबल मर्डर केस में तीन गिरफ्तार

11:34 AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुलाई बैठक, CBI छापेमारी की करेंगे चर्चा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुलाई बैठक, CBI छापेमारी की करेंगे चर्चा.

11:14 AM CBI ने छापेमारी में कुछ पेन ड्राइव, कागजात और पत्र बरामद किए
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के दफ्तर में छापेमारी में कुछ पेन ड्राइव, पत्र और कागजात बरामद किए हैं. उनके घर पर भी छापेमारी चल रही है.

11:08 AM दिल्ली: CBI ने राजेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज किया केस
CBI ने राजेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज किया केस

11:04 AM चेन्नई: बाढ़ पीड़ितों के लिए एक महीने की सैलरी देंगे विधायक

 

10:56 AM राजेंद्र के बहाने मेरे दफ्तर की सारी फाइलें देखी जा रही हैं: केजरीवाल

10:52 AM छापेमारी से डराकर ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश कर रहे मोदी: मनीष सिसोदिया

 

10:51 AM CBI के डायरेक्टर के आदेश पर मारा गया छापा

10:46 AM अपना काम कर रही है CBI, केन्द्र सरकार का इससे कोई वास्ता नहीं: वेंकैया नायडू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी पर सफाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू बोले, 'अपना काम कर रही है सीबीआई, केन्द्र सरकार का इससे कोई वास्ता नहीं.'

10:40 AM सीबीआई की छापेमारी पर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी AAP

10:36 AM निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे थे मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार: सीबीआई

10:35 AM केजरीवाल के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ मिली थी शिकायत: सीबीआई

10:32 AM केजरीवाल के मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई के तहत डाली गई रेड: CBI
सीबीआई की सफाई सीएम केजरीवाल के दफ्तर पर नहीं बल्कि उनके मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई के तहत डाली गई रेड. मुख्य सचिव का नाम राजेंद्र कुमार.

10:27 AM CBI का छापा मोदी का कायरतापूर्ण कदम: केजरीवाल

 

10:20 AM दिल्ली सचिवालय रवाना हुए केजरीवाल, CBI ने दफ्तर किया सील
दिल्ली सचिवालय रवाना हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीबीआई ने सचिवालय का तीसरा तल सील कर दिया है जिसपर मुख्यमंत्री का दफ्तर भी है. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

10:12 AM दिल्ली: केजरीवाल के दफ्तर पर CBI का छापा
दिल्ली सरकार ने किया दावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई ने मारा छापा.

10:09 AM मध्य प्रदेश: होशंगाबाद में सड़क हादसा, 16 की मौत
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है जिसमें 16 की मौत हो गई है. बस पलटने से हुआ हादसा.

09:45 AM संसद में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक शुरू

09:20 AM पीएम मोदी ने सरदार पटेल को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

 

09:07 AM बिहार: पांच पुलिसकर्मियों को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत
बिहार के रोहतास में पांच पुलिसकर्मियों को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हैं.

08:50 AM आज 10:30 बजे होगी कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक
आज कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक का समय 10:30 बजे रखा गया है.

08:35 AM बिहार और झारखंड में भूकंप के झटके
बिहार और झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बांका, जमुई, भागलपुर और देवघर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

08:10 AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक सुबह 9.30 बजे संसद में होगी

 

07:50 AM BJP आज नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी के सांसदों को बांटेगी बुकलेट
बीजेपी आज नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी के सांसदों को बुकलेट बांटेगी. बीजेपी पार्टी सासंदों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस की सच्चाई जनता के सामने लाने को कहेगी.

07:12 AM दिल्ली: डीजल कारों पर रोक के खिलाफ सुनवाई आज

06:38 AM संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को आज PM मोदी करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी केरल दौरे के दूसरे दिन आईएनएस विक्रमादित्य पर आयोजित होने वाली संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

05:30 AM संसद में आज कांग्रेस उठाएगी अरुणाचल में विधायकों की खरीद की कोशिश का मामला
संसद में आज कांग्रेस अरुणाचल में पार्टी विधायकों की खरीद- फरोख्त की कोशिश का मामला उठाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी पैसे के बल पर विधायकों का पाला बदलवाना चाहती है.

02:47 AM शारदा घोटाला: CBI द्वारा पूछताछ करने पर तृणमूल ने पांडा को महासचिव पद से हटाया
शारदा घोटाला मामले में दूसरी बार सीबीआई द्वारा पूछताछ करने के कुछ घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस ने शंकुदेव पांडा को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया.

01:58 AM हेमा- भंबानी मर्डर: मुख्य आरोपी की तलाश जारी
मुंबई पुलिस ने विद्यासागर राजभर की तलाश की, जिसकी पहचान मशहूर कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की हुई हत्या के सिलसिले में मुख्य आरोपी के रूप में हुई है.

12:47 AM एयर इंडिया देगा अहमादाबाद से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
15 दिसंबर से एयर इंडिया अहमादाबाद से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मुहैया कराएगा.

 

12:30 AM 1 अप्रैल से हिमाचल में नहीं चलेंगे 10 साल से ज्यादा पुराने वाहन
1 अप्रैल से हिमाचल में नहीं चलेंगे 10 साल से ज्यादा पुराने वाहन, परिवहन मंत्री जीएस बाली ने यह जानकारी दी.

12:13 AM हेमा मर्डर: आज कोर्ट में हो सकती है आरोपी की पेशी
हेमा मर्डर केस में आज कोर्ट में आरोपी को पेश किया जा सकता है.

12:05 AM पाक अधिकृत कश्मीर पर पाकिस्तान से होगी बात: राघवन
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन के मुताबिक अगले महीने होने वाली विदेश सचिवों की बैठक में भारत PoK पर पाकिस्तान से बातचीत करेगा.

Advertisement
Advertisement