11:43 PM जयपुर: अपहरण के बाद 8 साल के लड़के की मौत
जयपुर में अपहरण के बाद 8 साल के लड़के को मार दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
11:16 PM श्रीनगर से अपना एक शिविर हटाएगी सीआरपीएफ
सीआरपीएफ ने कहा है कि वह श्रीनगर के सुदूर इलाके में स्थित अपना एक शिविर हटाएगी. जिन क्षेत्रों में अब अर्धसैनिक बलों की जरूरत नहीं है, वहां से बल की संख्या कम करने के सामान्य अभ्यास के तहत यह कदम उठाया जा रहा है.
11:04 PM पुणे: ISIS में भर्ती होना चाह रही थी 16 साल की लड़की, ATS ने किया ट्रेस
11:00 PM कोलकाता मेट्रो स्टेशन में उल्टा चलने लगा एस्कलेटर, 9 लोग जख्मी
कोलकाता मेट्रो स्टेशन में उल्टा चलने लगा एस्कलेटर, 9 लोग जख्मी. छह लोगों को फर्स्ट एड के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी. तीन अभी भी भर्ती. मेट्रो जीएम ने दो दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट.
10:54 PM जमानत के लिए हार्दिक पटेल ने HC का दरवाजा खटखटाया
जेल में बंद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अपने खिलाफ दायर देशद्रोह के मामले में जमानत की मांग की है.
10:35 PM पटना: इंडिगो की फ्लाइट से लापता हुआ यात्री
पटना: इंडिगो की फ्लाइट से लापता हुआ यात्री. गोवा से लखनऊ के लिए मुदित शर्मा ने भरी थी उड़ान. पटना में लैंडिंग के बाद लापता.
10:10 PM चंडीगढ़ में सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के छात्रों के बीच मारपीट
चंडीगढ़ के एक संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्रों में मारपीट. सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के छात्रों के गुट के बीच मारपीट में 5 छात्र घायल.
09:53 PM RSS की कार्यशैली को पढ़कर और सुनकर नहीं समझा जा सकता: भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- RSS की कार्यशैली को पढ़कर और सुनकर नहीं समझा जा सकता. राष्ट्र की सेवा और चरित्र निर्माण हमारा ध्येय है.
09:22 PM PM ने मंत्रियों से सोशल मीडिया पर और अधिक एक्टिव रहने को कहा
मंत्रिपरिषद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम ने मंत्रियों से कहा है कि वह सोशल मीडिया पर और अधिक एक्टिव हो जाएं. इसके अलावा उनसे लोकल कैडर के साथ तालमेल रखने और विभिन्न दौरों के दौरान सरकार की योजनाओं का प्रसार करने की भी बात कही गई है.
08:55 PM जम्मू-कश्मीर में सेना ने PoK के नागरिक को पकड़ा
जम्मू-कश्मीर में सेना ने PoK के नागरिक को पकड़ा. अखनूर इलाके में हुई कार्रवाई. व्यक्ति की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. हालांकि, वह सीमा पार क्यों आया है इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
08:30 PM मंत्रिपरिषद के साथ प्रधानमंत्री की बैठक खत्म
08:05 PM निचली अदालत से शुरुआत करने वाले बनते हैं अच्छे वकील: CJI
Ppl who start careers in law from lower courts are ones who become complete lawyers in the end-CJI TS Thakur pic.twitter.com/SVKPfQmvsP
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
07:50 PM गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधियों से मिले प्रधानमंत्री
PM Narendra Modi meets delegation of Gorkha Janamukti Morcha members led by BJP MP SS Ahluwalia (source: PMO) pic.twitter.com/nom5YzwcLX
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
07:35 PM CJI ठाकुर ने मुकदमेबाजी को कैंसर जैसा रोग बताया
CJI टीएस ठाकुर ने कहा- मुकदमेबाजी एक बीमारी है. अगर आप किसी को मुकदमेबाजी से निजात दिलाते हैं तो समझिए कैंसर जैसी बीमारी से निजात दिलवा रहे हैं.
07:07 PM पार्टी ये नहीं कहती कि भ्रष्टाचार से मत लड़ो: कीर्ति आजाद
07:06 PM DDCA मामले में 85 फीसदी खुलासा मैं करूंगा: कीर्ति आजाद
07:05 PM AAP ने अभी 15 फीसदी ही खुलासा किया: कीर्ति आजाद
07:00 PM 6 जनवरी को शत्रुघ्न सिन्हा की किताब का विमोचन करेंगे आडवाणी
6 जनवरी को शत्रुघ्न सिन्हा की किताब का विमोचन करेंगे लाल कृष्ण आडवाणी. किताब 'एनिथिंग बट खामोश' में सिन्हा के राजनीतिक करियर, विवादों और उनके इर्द-गिर्द बीजेपी के हलचल की दास्तान है.
06:47 PM दिल्ली: मंत्रिपरिषद के साथ प्रधानमंत्री की बैठक शुरू
06:22 PM सरकार को संसद चलाने की और कोशिश करनी चाहिए: थरूर
The Govt should not show arrogance and should make more effort to run the Parliament: Shashi Tharoor, Congress pic.twitter.com/mfZgyHadfY
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
06:15 PM दिल्ली: ड्रोन उड़ाने वाले की जानकारी पर 1 लाख का ईनाम
दिल्ली: ड्रोन उड़ाने वाले की जानकारी पर 1 लाख का ईनाम. पिछले 27 अक्टूबर को एयरपोर्ट के पास दिखा था ड्रोन. अब तक नहीं पुलिस को नहीं मिली कोई कामयाबी. दिल्ली पुलिस ने की ईनाम की घोषणा.
05:50 PM जेटली पर बयान के बाद बीजेपी ने कीर्ति आजाद को किया तलब
जेटली पर बयान के बाद बीजेपी ने कीर्ति आजाद को किया तलब. पार्टी के राष्ट्रीय माहसचिव (संगठन) से आधे घंटे चली मुलाकात. रविवार 20 दिसंबर को शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आजाद. पार्टी ने बयान के बारे में पूछताछ की.
05:30 PM प. बंगाल: प्रदर्शन के दौरान झड़प में बीजेपी नेता घायल
BJP leader Sidharthnath Singh injured in clash with Police during a protest against State Govt in Barasat(WB) pic.twitter.com/Gdq5HkWq5O
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
05:13 PM प्रधानमंत्री से मिले गूगल के CEO सुंदर पिचाई
Google CEO Sundar Pichai meets Prime Minister Narendra Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/J99itk0fAg
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
04:58 PM अमिताव कुमार गुप्ता झारखंड HC के एडिशनल जज नियुक्त
04:36 PM जांच से क्यों भाग रहे हैं अरुण जेटली: अरविंद केजरीवाल
Allegations against Jaitley ji r v v serious. Amounts involved r huge. He shud either resign or be removed to enable independent probe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 17, 2015
04:10 PM जांच में घिरे अधिकारी की ढाल बन रहे हैं केजरीवाल: जेटली
DDCA विवाद पर अरुण जेटली ने कहा- जांच में घिरे अधिकारी की ढाल बन रहे हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. करीबी अधिकारी के घर छापे से हैं नाराज.
03:58 PM सार्वजनिक जीवन में मेरे ऊपर अभी तक एक ऊंगली भी नहीं उठी: जेटली
03:40 PM AAP ने जेटली पर आरोप लगाने का दुस्साहस किया: ईरानी
03:25 PM अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब झूठ बोलना नहीं: केजरीवाल
03:13 PM झूठ बोलने में भरोसा रखते हैं केजरीवाल: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि केजरीवाल झूठ बोलने में भरोसा रखते हैं.
03:05 PM राधे मां की मुश्किलें बढ़ी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर होगी कार्रवाई
राधे मां की मुश्किलें बढ़ीं. हाई कोर्ट ने पुलिस को दिया आदेश राधे मां के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर की जाए कार्रवाई.
03:02 PM हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप फर्जी हैं: चेतन चौहान
We don't want to hide anything, all allegations are baseless-Chetan Chauhan,DDCA pic.twitter.com/uY5v45ugTy
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
02:25 PM राज्यसभा 3 बजे तक स्थगित
अरुणाचल प्रदेश मामले को लेकर राज्यसभा में हंगामा. तीन बजे तक कार्यवाही स्थगित.
02:12 PM AAP के हम पर लगाए गए आरोप निराधार हैं: अनुराग ठाकुर
Baseless allegations(by AAP)are being leveled against an honest man to protect a corrupt man:Anurag Thakur,BCCI Secy pic.twitter.com/uHpZ8N8BBS
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
02:03 PM पाकिस्तान में रिलीज होगी फिल्म बाजीराव मस्तानी
पाकिस्तान में रिलीज होगी फिल्म बाजीराव मस्तानी. फिल्म के कुछ डायलॉग्स होंगे म्यूट.
01:46 PM मैं सीईओ नहीं होता तो तब भी कोई सॉफ्टवेयर बना रहा होता: पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि अगर मैं गूगल सीईओ नहीं होता तो तब भी कहीं कोई सॉफ्टवेयर बना रहा होता. पिचाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) पहुंचे, जहां उन्होंने सैकड़ों स्टूडेंट्स से बात की.
01:20 PM डीडीसीए घोटाला: जांच अधिकारी तीन महीने की छुट्टी पर गए
डीडीसीए घोटाले की जांच कर रहे जांच अधिकारी चेतन सांघी तीन महीने की छुट्टी पर चले गए हैं. मालूम हो कि एसीबी ने चेतन सांघी पर केस किया है.
01:08 PM AAP के सभी आरोप बेबुनियाद हैं: श्रीकांत शर्मा
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. बीजेपी नेता श्रीकांतशर्मा ने कहा कि आप के जेटली के ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
12:50 PM भारी हंगामे के बाद राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
भारी हंगामे के बाद राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
12:39 PM जेटली ने पैसे लेकर काम करवाए: कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने डीडीसीए मामले पर कहा कि जेटली को बचाने के लिए ही सीबीआई की ओर से छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि डीडीसीए ने स्टेडियम के निर्माण में भी 90 करोड़ का घोटाला किया. उन्होंने कहा कि जेटली ने पैसे लेकर काम करवाए.
12:25 PM डीडीसीए ने स्टेडियम निर्माण में किया 90 करोड़ का घोटाला: विश्वास
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने डीडीसीए मामले पर कहा कि जेटली को बचाने के लिए ही सीबीआई की ओर से छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि डीडीसीए ने स्टेडियम के निर्माण में भी 90 करोड़ का घोटाला किया.
12:19 PM डीडीसीए ने स्टेडियम निर्माण में किया घोटाला: कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने डीडीसीए मामले पर कहा कि जेटली को बचाने के लिए ही सीबीआई की ओर से छापेमारी की गई. उनके कार्यकाल में सैकड़ों करोड़ के घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि डीडीसीए ने स्टेडियम के निर्माण में भी घोटाला किया.
12:16 PM जेटली के कार्यकाल में डीडीसीए में सैकड़ों करोड़ के हुए घोटाले: कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने डीडीसीए मामले पर कहा कि जेटली को बचाने के लिए ही सीबीआई की ओर से छापेमारी की गई. उनके कार्यकाल में सैकड़ों करोड़ के घोटाले हुए हैं.
12:13 PM जेटली को बचाने के लिए की गई छापेमारी: कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वासन ने डीडीसीए मामले पर कहा कि जेटली को बचाने के लिए ही छापेमारी की गई है.
12:05 PM श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर के पास ग्रेनेड ब्लास्ट
श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर के पास ग्रेनेड ब्लास्ट. किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं.
12:01 PM सीबीआई के खिलाफ केस करेगी दिल्ली सरकार
सीबीआई के खिलाफ केस करेगी दिल्ली सरकार. बताया जाता है कि सीबीआई ने राजेंद्र कुमार पर झूठे केस के लिए दबाव बनाया है.
11:56 AM लोकायुक्त मामले पर इलाहाबाद HC के सीजे ने CJI को लिखी चिट्ठी
यूपी लोकायुक्त की नियुक्ति मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट सीजेआई को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि बिना उनकी मंजूरी के वीरेंद्र सिंह का नाम भेजा गया.
11:34 AM अरुणाचल प्रदेश: होटल में चला सत्र
अरुणाचल प्रदेश में पहली बार विधानसभा का सत्र एक होटल में चला. मालूम हो कि यहां की विधानसभा को सील कर दिया गया है.
11:20 AM दिल्ली: सीएम केजरीवाल के घर चल रही है AAP की बैठक
दिल्ली में सीएम केजरीवाल के घर चल रही है आम आदमी पार्टी की बैठक. सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह बैठक में हैं शामिल.
10:49 AM संसद में गतिरोध पर सर्वदलीय बैठक की कोशिश: सूत्र
संसद में गतिरोध पर सर्वदलीय बैठक की कोशिश: सूत्र
10:41 AM जेटली के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता: वेंकैया नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि डीडीसीए मामले में अरुण जेटली के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता, जबकि आप और कांग्रेस कल से जेटली के इस्तीफे की मांग कर रही हैं.
10:31 AM पाकिस्तान में बैन हुई बाजीराव मस्तानी, दिलवाले रिलीज होगी
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी, लेकिन शाहरुख-काजोल की कल रिलीज होने वाली फिल्म दिलवाले को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है.
10:25 AM मंत्रियों के साथ भैयाजी जोशी से मिलने नागपुर पहुंचे फड़नवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ आरएसएस के सर कार्यवाहक भैयाजी जोशी से मिलने नागपुर पहुंच गए हैं. सीएम और बाकी नेता उनसे मार्गदर्शन लेने यहां आए हैं.
10:15 AM रेवा क्षेत्रपाल बनीं दिल्ली की लोकायुक्त, केजरीवाल भी हुए शपथग्रहण में शामिल
रेपा क्षेत्रपाल ने दिल्ली की लोकायुक्त के तौर पर शपथ ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री केजरीवाल, परिवहन मंत्री गोपाल राय और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शामिल हुए.
10:08 AM दिल्ली: सीबीआई ऑफिस पहुंचे राजेंद्र कुमार
दिल्ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से सीबीआई की पूछताछ आज भी जारी रहेगी. वे सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं.
09:55 AM दिल्ली: रेवा क्षेत्रपाल राजनिवास पहुंचीं, लोकायुक्त पद की शपथ लेंगी
09:41 AM DDCA मुद्दे पर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी AAP
दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. पार्टी इस घोटाले में डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली के इस्तीफे की पहले ही मांग कर चुकी है.
09:27 AM सेंसेक्स में 153 अंकों का उछाल
आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 153 अंक चढ़कर 25,648.15 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 7797 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
09:14 AM अबोहर कांड: अनुसूचित जाति आयोग ने DGP को नोटिस जारी किया
पंजाब के अबोहर में दलितों के हाथ काटे जाने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले में डीजीपी को नोटिस जारी किया है और उन्होंने आज पेश होने के लिए कहा है.
09:00 AM आंध्र प्रदेश: YSR कांग्रेस विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाएगी
वाईएआर कांग्रेस आज कॉल मनी के मुद्दे पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाएगी.
08:45 AM जेटली और केजरीवाल के खिलाफ आरोपों की निष्पक्षता से जांच हो: कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बिना किसी दबाव के निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.
08:30 AM 10:15 बजे संसद में बैठक करेंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता इस बैठक में संसद में अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
08:15 AM संजीव चतुर्वेदी के डेपुटेशन के लिए 5 जनवरी तक की डेडलाइन
आईएफएस अफसर संजीव चतुर्वेदी के डेपुटेशन के लिए सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने केंद्र को 5 जनवरी तक की डेडलाइन दी है.
08:07 AM मथुरा: टैंकर में आग लगने से 3 महिलाओं की मौत
मथुरा में डीजल से भरे टैंकर में आग लगने से 3 महिलाओं की मौत हो गई.
07:57 AM दिल्ली: शीतलहर से जूझ रहे लोग
दिल्ली में शीतलहर की स्थिति से जूझ रहे लोग.
People battling cold wave conditions in Delhi. pic.twitter.com/YvhdZiDIKh
— ANI (@ANI_news) December 17, 2015
07:25 AM DU में छात्रों को संबोधित करेंगे सुंदर पिचाई
गूगल के CEO सुंदर पिचाई आज DU में छात्रों को संबोधित करेंगे.
07:07 AM दिल्ली: साहित्य अकादमी की कार्यकारिणी बैठक आज
दिल्ली में आज साहित्य अकादमी की कार्यकारिणी बैठक होनी है. अवॉर्ड लौटाने वालों पर हो सकता है फैसला.
06:56 AM गुड़गांव में दर्ज किया गया 3.6 डिग्री तापमान
गुड़गांव में सुबह 3.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जबकि दिल्ली के सफदरजंग में 5.8 तापमान मापा गया.
06:35 AM मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे में सहायक पायलट का हाथ: सूत्र
मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे में सहायक पायलट का हाथ: सूत्र
06:10 AM PM मोदी ने आज बुलाई मंत्रियों की बैठक
PM मोदी ने आज पीएम कार्यालय पर मंत्रियों की बैठक बुलाई हैं.
05:29 AM छत्तीसगढ़ में कुपोषण दर 47.1 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत
04:58 AM चीन के विरोध के बावजूद ताइवान को हथियार देगा यूएस
बराक ओबामा ने ताइवान को बड़ी मात्रा में हथियार बेचने को मंजूरी दे दी है. अमरीका ताइवान को 1.8 अरब डॉलर के हथियार देगा.
HIV से लड़ने आ रहा है 'सुपरकॉन्डम'
04:00 AM सुषमा ने रूस में भारतीय परिवार की मदद का निर्देश दिया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मॉस्को में भारतीय दूतावास को वहां एक ट्रेन दुर्घटना में मारे गये एक भारतीय शख्स के परिवार की मदद करने का निर्देश दिया.
03:10 AM जलवायु समझौते में भारत की भूमिका के लिए ओबामा ने किया मोदी का धन्यवाद
जलवायु समझौते में भारत की भूमिका के लिए ओबामा ने किया मोदी का धन्यवाद किया.
02:10 AM आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना देने के मामले में पाक पर बरसे अमेरिकी सांसद
अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ और ‘कट्टरपंथी इस्लामी सोच’ का गढ़ बताया.
01:40 AM अमेरिका: फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई दरें
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख दर में 0.25 फीसदी का इजाफा कर इसे 0.5 फीसदी कर दिया है.
01:09 AM भारत जैसा परमाणु समझौता पाकिस्तान के साथ नहीं: अमेरिका
ओबामा प्रशासन ने इस बात से इनकार किया कि वह भारत जैसा परमाणु समझौता पाकिस्तान के साथ करेगा.
12:49 AM शिमला: वाहन के नदी में गिरने से 8 लोगों के मरने की आशंका
शिमला में वाहन के चंद्रभागा नदी में गिरने से 8 लोगों के मरने की आशंका है.
12:08 AM टीडीपी विधायक राजेंद्र रेड्डी के घर से 18 करोड़ रुपये बरामद
12:05 AM मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे की जांच के DGCA ने दिए आदेश
12:02 AM अलकायदा लिंक: UP के संभल में एक और संदिग्ध गिरफ्तार
अलकायदा लिंक: UP के संभल में एक और संदिग्ध गिरफ्तार. अब तक तीन की हो चुकी है गिरफ्तारी.