देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:34 PM भुवनेश्वर हादसे पर सुरेश प्रभु ने जताया दुख
Deeply saddened by loss of lives in hospital fire in Odisha.My thoughts are with their families.Pray for the early recovery of those injured
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) October 17, 2016
11:20 PM भुवनेश्वर हादसे पर शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया
Deeply saddened by the loss of life at Sum Hospital in Bhubaneswar, Odisha. My thoughts and prayers are with the families of affected.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2016
11:05 PM भुवनेश्वर हादसा: PM ने सभी घायलों को एम्स लाने के लिए कहा
Spoke to Minister @JPNadda & asked him to facilitate transfer of all those injured to AIIMS. Hope the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2016
11:00 PM भुवनेश्वर हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया
Deeply anguished by the loss of lives in the hospital fire in Odisha. The tragedy is mind-numbing. My thoughts are with bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2016
10:51 PM भुवनेश्वर: अस्पताल में लगी आग को बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां
10:45 PM भुवनेश्वर: अस्पताल में आग लगने से अब तक 23 लोगों की मौत
भुवनेश्वर में अस्पताल में आग लगने से अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. ज्यादातक लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई.
10:35 PM पंजाब: गुरदासपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला
पंजाब के डेरा बाबा नानक सेक्टर में एक खेत में संदिग्ध रूप से पाकिस्तान से आया एक गुब्बारा मिला. यह गुब्बारा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भगताना बोहरवाल में सिमरजीत सिंह की खेत में मिला.
09:40 PM पाकिस्तान: कराची के शिया इमामदरगाह में ब्लास्ट, 1 की मौत, 15 घायल
#FLASH: One killed, 15 women injured in Shia Imambargah blast in Karachi: Pakistan Media.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
09:15 PM ओडिशा: भुवनेश्वर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग
भुवनेश्वर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग लग गई. इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. जिनमें एक की हालत गंभीर है. मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
08:49 PM पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में कल एक रैली को संबोधित करेंगे
PM Narendra Modi to address a public rally in Mandi district of Himachal Pradesh tomorrow, preparations underway. pic.twitter.com/hFBFfMk5t5
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
08:35 PM कोलकाता: दमदम जेसप फैक्ट्री के गेट नंबर 28 पर लगी भीषण आग
#FLASH: Fire breaks out at Gate no. 28, Jessop factory (Dum Dum, Kolkata). Five fire tenders at the spot, more details awaited.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
08:21 PM वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर अहम बैठक
वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर अहम बैठक हो रही है. बैठक में अरुण जेटली, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं. बैठक में 3 तलाक और सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा संभव.
08:15 PM दिल्ली: 5 नवंबर तक नॉर्थ MCD जारी करेगी वृद्धावस्था पेंशन
नॉर्थ एमसीडी ने सोमवार को सदन की बैठक में फैसला लिया कि वो 6 महीने की पेंशन 15 नवंबर तक जारी कर देगी.
07:55 PM जर्मनी: केमिकल प्लांट में ब्लास्ट, 1 की मौत, 6 घायल
One killed, six missing in blast at German chemical plant: BASF (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
07:40 PM छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में पुलिस ने 2 माओवादियों को किया गिरफ्तार
2 Maoists arrested by police during search operations in Bijapur district of Chhattisgarh.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
07:10 PM रोहतक: छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प के बाद अलर्ट जारी
रोहतक में छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प के बाद अलर्ट जारी. इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. झगड़े की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
06:41 PM सीरिया: हवाई हमले में 23 लोगों की मौत
Opposition activists: Air raids on rebel-held northern Syrian village kill at least 23 people. (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
06:28 PM लखनऊ: अखिलेश और मुलायम की बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा
लखनऊ में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की करीब डेढ़ घंटे बैठक हुई. बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे. इस दौरान यूपी में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.
06:25 PM लखनऊ: अखिलेश यादव, मुलायम सिंह और शिवपाल यादव की बैठक खत्म
06:20 PM छत्तीसगढ़: PM मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री @narendramodi छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को @Naya_Raipur में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 17, 2016
06:03 PM बगदाद में आत्मघाती हमला, 10 की मौत
इराक के बगदाद शहर में सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए हैं.
05:55 PM लखनऊ: अखिलेश यादव, मुलायम सिंह और शिवपाल यादव की बैठक जारी
Meeting underway between SP Chief Mulayam Singh Yadav, UP CM Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav at former's residence in Lucknow (UP)
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2016
05:50 PM दिल्ली: म्यांमार की विदेश मंत्री ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
Delhi: Myanmar Foreign Minister Aung San Suu Kyi meets Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/BOKyLpB2lv
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
05:47 PM 21 संसदीय सचिव नियुक्ति केस: 2 विधायकों ने दिया EC को जवाब, बाकी ने मांगा और समय
05:30 PM जिशा मर्डर केस: आरोपी अमिरुल इस्लाम की रिमांड 2 नवंबर तक बढ़ी
Jisha murder case: Remand period of accused Amirul Islam has been extended till 2nd November.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
05:07 PM अयोध्या में जल्द सुलझेगा राम मंदिर विवाद: उमा भारती
भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा जल्द सुलझा लिया जाएगा. भारती ने कहा कि कोर्ट ने यह मान लिया है कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है.
04:46 PM यूपी चुनाव के लिए BJP नहीं घोषित करेगी CM उम्मीदवार: केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी.
04:30 PM MNS ने करन जौहर से कहा, 'ऐ दिल है मुश्किल' को नहीं होने देंगे रिलीज
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने करन जौहर से कहा है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
04:25 PM अयोध्या में रामायण म्यूजियम पर बोले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, ये हमारी आस्था है
Ye humari aastha hai, aur aastha aur raajneeti dono alag vishay hain: Union Culture Minister Mahesh Sharma on Ramayana Museum in Ayodhya pic.twitter.com/5KKZ04uegY
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
04:09 PM BCCI की ओर से लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के लिए और वक्त की मांग पर SC का फैसला सुरक्षित
Lodha Panel recommendation matter: SC reserves its order after BCCI seeks more time to implement Lodha reforms.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
03:56 PM यूपी चुनाव: सपा की ओर से अखिलेश यादव ही रहेंगे CM पद के उम्मीदवार
सपा की ओर से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि अखिलेश यादव ही CM पद के उम्मीदवार रहेंगे.
03:48 PM सेंसेक्स 143.63अंकों की गिरावट के साथ 27,529.97 पर बंद
Sensex down 143.63 points to close at 27,529.97. Nifty settles at 8,520.40.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
03:33 PM सर्जिकल स्ट्राइक तो होती रहती है, बातचीत की प्रकिया नहीं टूटनी चाहिए: सुशील कुमार शिंदे
03:23 PM अनुराग कश्यप का बयान अमर्यादित और छोटा: मनोज तिवारी
03:07 PM डेंगू-चिकनगुनिया केस में मीटिंग की डिटेल दें दिल्ली के LG: SC
03:05 PM ट्रिपल तलाक पर बोर्ड को फैसला लेने देने केंद्र सरकार: नीतीश कुमार
02:45 PM भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश में लगा है पाक: राजनाथ
02:45 PM समाजवादी अब आपस में लड़ रहे हैं: नीतीश कुमार
यूपी में सीएम अखिलेश और सपा सुप्रीमो मुलायम विवाद को लेकर बिहार सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
02:41 PM शराबबंदी से नहीं होगा कोई समझौता: बिहार सीएम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी चमड़ी उधड़ दीजिए, लेकिन शराबबंदी से मैं कोई समझौता नहीं करूंगा.
02:28 PM पीएम के खिलाफ बोलना फैशन बन गया है: रिजिजू
पीएम के खिलाफ हो रही बयानबाजी को लेकर गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट किया है.
02:24 PM BCCI चीफ ने SC में एफिडेविट दाखिल किया
Lodha Panel recommendation matter: BCCI chief Anurag Thakur files affidavit in Supreme Court
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
02:16 PM NSG में भारत की एंट्री के समर्थन के लिए ब्राजील का शुक्रिया: PM
02:13 PM मुंबई फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी मूवी दिखाने पर बैन
#FLASH Mumbai Academy of the Moving Image (MAMI) to not exhibit any Pakistani film in this year's edition of Mumbai film festival.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
02:08 PM कावेरी विवाद को लेकर तमिलनाडु-कर्नाटक में स्थिति गंभीर: SC कमिटी
#CauveryIssue: SC committee files report in SC, says situation grim in Karnataka & Tamil Nadu.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
02:06 PM कावेरी विवाद: SC कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी
#CauveryIssue: SC committee report says that Karnataka's Mandya district is worst affected, has witnessed many suicides.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
02:05 PM वाराणसी भगदड़ मामले में पुलिस-प्रशासन ने बरती लापरवाही: शीला दीक्षित
Somewhere there was lapse on the part of the organisers and the police to handle it: Sheila Dikshit, UP CM candidate on Varanasi stampede pic.twitter.com/FwmUlwah0h
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2016
01:57 PM जंग किसी भी मसले का हल नहीं: फारूक अब्दुल्ला
War is not the solution for anything. There is no other way other than dialogue to resolve issues(between India & Pakistan): Farooq Abdullah pic.twitter.com/AMDg7iQNQ3
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
01:46 PM सीरिया के अलेप्पो में हमला, 12 नागरिकों की मौत
#BREAKING At least 12 civilians dead in fresh strikes on Syria's Aleppo: monitor
— AFP news agency (@AFP) October 17, 2016
01:34 PM यूपी चुनाव: 25 दिसंबर को लखनऊ में रैली करेंगे पीएम मोदी
PM Narendra Modi to hold 8 rallies in the next 2 months in Uttar Pradesh beginning with Mahoba on Oct 24th.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2016
01:33 PM यूपी चुनाव: 8 रैली करेंगे पीएम मोदी
PM Narendra Modi to hold 8 rallies in the next 2 months in Uttar Pradesh beginning with Mahoba on Oct 24th.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2016
01:31 PM सपा में शामिल हुए BSP MLA कैंडिडेट कैसर आलम
BSP MLA candidate from Moradabad Dehat Qaisar Alam returns his ticket, joins Samajwadi Party.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2016
01:27 PM BMC के आदेश के खिलाफ कॉमेडी एक्टर कपिल शर्मा की HC में अर्जी
कॉमेडियन कपिल शर्मा के मुंबई के वर्सोवा स्थित दफ्तर में अवैध निर्माण का आरोप है. बीएमसी ने इसे गिराने के आदेश दिया है.
#FLASH : Kapil Sharma moves Bombay HC against BMC notice to demolish alleged illegal portion of his office in Versova (Mumbai).
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
01:22 PM भारत-ब्राजील के द्विपक्षीय रिश्ते हो रहे बेहतर: पीएम मोदी
01:18 PM लैटिन अमेरिका में ब्राजील भारत का सबसे अहम इकोनॉमिक पार्टनर: PM
Brazil is among our most important economic partners in Latin America: PM Modi
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
01:16 PM भारत में निवेश के लिए ब्राजील को PM मोदी का न्यौता
I welcome Brazilian companies to come and invest in India and forge a long commercial partnership: PM Modi pic.twitter.com/FKPgO1dzYe
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
01:13 PM आतंकवाद की लड़ाई में ब्राजील के सहयोग की हम प्रशंसा करते हैं: PM
We deeply appreciate Brazil's support for India’s actions in combating terrorism: PM Modi pic.twitter.com/Un4u5VByz5
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
01:11 PM सीवान जर्नलिस्ट मर्डर केस की 3 महीने में जांच पूरी करे CBI: SC
Supreme Court directs CBI to complete probe in the murder of Siwan (Bihar) Journalist Rajdev Ranjan in three months.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
12:57 PM झारखंड: रांची में 9 नक्सलियों का सरेंडर
Jharkhand: 9 naxalites surrender before police in Ranchi. pic.twitter.com/jDTLzyUnrI
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
12:44 PM कावेरी जल विवाद: टेक्निकल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी
12:42 PM न्यू ब्रिटेन आईलैंड पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
पापुआ न्यू गुनिया में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई.
12:34 PM उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में ट्रक पलटी, एक बच्चे की मौत, 11 घायल
#UPTADE : 11 including 7 children injured, 1 dead after a truck turns turtle in Pithoragarh, Uttarakhand. pic.twitter.com/08GF4wvR6C
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
12:31 PM गोवा से दिल्ली पहुंची म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की
#BIMSTEC : Myanmar Foreign Minister Aung San Suu Kyi arrives in Delhi from Goa. pic.twitter.com/bxVyuINVc6
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
12:21 PM UP: अखिलेश कैबिनेट ने अयोध्या थीम पार्क को मंजूरी दी
12:05 PM गोवा: भारत-ब्राजील के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत जारी
Delegation level talks between India and Brazil underway in Goa #BRICS2016 pic.twitter.com/mMPoJjOTMP
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
11:49 AM भारत साइबर टेररिज्म के खिलाफ भी लड़ रहा: राजनाथ सिंह
11:48 AM झारखंड के पूर्व मंत्री अनोश इक्का को SC से नहीं मिली जमानत
SC refuses to grant bail to former Jharkhand Minister Anosh Ekka in a murder case as the matter is pending in Jharkhand Court.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
11:46 AM रीता बहुगुणा के कांग्रेस छोड़ने की बात अफवाह: विजय बहुगुणा
These are just rumours,no truth in them: Vijay Bahuguna,BJP leader on reports of his sister Rita Bahuguna Joshi joining BJP from Congress
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
11:41 AM पाक आतंकवाद से लड़ने के लिए गंभीर तो भारत करेगा उसकी मदद: राजनाथ
If Pakistan is serious about fighting terror then we are ready to help them eradicate terror, but their intention is not that: Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
11:37 AM UP: अमरोहा में पेड़ से लटकी मिली दो बहनों की लाशें
मामला सैदनगली थाना इलाके के झुण्डी खादर गांव का है. यहां बाग में दो सगी बहनों की पेड़ से लटकी लाश मिली है. दोनों नाबालिग हैं.
11:34 AM BJP में जा सकती हैं कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी: सूत्र
11:25 AM बिहार: मुजफ्फरपुर के स्कूल में हिंसा के मामले में 2 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के सेंट्रल स्कूल में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में 2 आरोपी विक्की और विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पीड़ित लड़के के नाना ने दर्ज कराया था एफआईआर. दलित एक्ट के तहत कार्रवाई.
11:22 AM बंगलुरु: RSS वर्कर की हत्या के विरोध में BJP-संघ समर्थकों का प्रदर्शन
Bengaluru: RSS-BJP leaders stage a protest after a RSS worker was hacked to death yesterday. pic.twitter.com/HYihB6KF1F
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
11:15 AM पाकिस्तान: मुल्तान में 2 बसों की टक्कर में 24 की मौत, 69 घायल
2 buses collide head-on in central Pakistan, killing 24, injuring 69. https://t.co/xbcYSg0pcS
— The Associated Press (@AP) October 17, 2016
11:03 AM गोवा: पीएम मोदी से मिले ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर
Goa: Brazil President Michel Temer meets PM Narendra Modi #BRICS2016 pic.twitter.com/yXl4phVWFx
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
10:52 AM मुंबई: RTI एक्टिविस्ट की हत्या के मामले में 2 लोग गिरफ्तार
#UPDATE: 2 people arrested by Mumbai police in 72-year-old RTI activist Bhupendra Vira's murder case.
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
10:35 AM महिलाओं के खिलाफ है तीन तलाक, मुस्लिम समाज करे विचार: रामदेव
Muslim clerics should consider that this is against women, humanity; they should do justice: Baba Ramdev on triple talaq pic.twitter.com/987HF3lLPz
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
10:32 AM चीन के सामान पर बैन का समर्थन, रामदेव बोले- दीवाली पर न खरीदें चीनी सामान
10:25 AM डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर हुआ रुपया
10:09 AM सेंट्रल पाकिस्तान में दो बसों की आपस में टक्कर, 22 की मौत
BREAKING: Police in central Pakistan say 2 passenger buses collide head-on, killing 22 people.
— The Associated Press (@AP) October 17, 2016
10:02 AM छत्तीसगढ़ में महिला से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
Woman allegedly gangraped by three men in Chhattisgarh's Mahasamund. Two arrested, third accused absconding
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
09:55 AM चेन्नई: MK स्टालिन के नेतृत्व में DMK का प्रदर्शन
MK Stalin leads DMK's 'Rail Roko' demonstration over #CauveryIssue in Chennai. pic.twitter.com/Qc8i4a4bh3
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
09:32 AM म्यांमार में नौका डूबने से 14 लोगों की मौत, कई लापता
#BREAKING 14 dead, scores missing in Myanmar ferry sinking: rescue official
— AFP news agency (@AFP) October 17, 2016
09:26 AM गुजरात: अरविंद केजरीवाल सूरत से दिल्ली के लिए रवाना
09:07 AM कावेरी विवाद: चेन्नई में DMK का 'रेल रोको' प्रदर्शन
#CauveryIssue: MK Stalin leads DMK's 'Rail Roko' demonstration in Chennai pic.twitter.com/GcqKxJ9mdV
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
08:52 AM पंजाब: कैप्टन अमरिंदर की ‘किसान बस यात्रा’आज से शुरू
08:41 AM मुंबई: 72 साल के RTI एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या
Mumbai: Bhupendra Vira, 72 yr old RTI activist who worked against illegal encroachments and land mafia, shot dead pic.twitter.com/ErlSfsQKby
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
08:28 AM ब्राजील: जेल में खूनी संघर्ष, 25 कैदियों की मौत
#BREAKING 25 inmates killed in Brazil prison clash: report
— AFP news agency (@AFP) October 17, 2016
08:14 AM वियतनाम में बाढ़ से 24 लोगों की मौत
Floods kill 24 in Vietnam as Typhoon Sarika approaches after leaving at least 2 dead in the Philippines. https://t.co/wog1QJLzrK
— The Associated Press (@AP) October 17, 2016
07:58 AM J-K: किश्तवाड़ के गांव में लगी आग, 80 घर जले
Over 80 houses and 15 cow sheds gutted by fire in Sukhnai village in Kishtwar(J&K) (16.10.16) pic.twitter.com/oYTuWWVk8w
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
07:36 AM J-K: अनंतनाग में गार्ड से बंदूक छीनकर भागे आतंकी
Terrorists decamp after snatching five guns from policemen guarding TV tower in Anantnag(J&K) yesterday night
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
07:29 AM उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Tremors measuring 4.0 on the richter scale hit Uttarakhand- Nepal Border Region
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
06:54 AM PAK की ओर से फायरिंग में शहीद जवान को सहवाग ने किया नमन
Another day, another life gone.Aged just 24 yrs,Army jawan Sepoy Sudees Kumar, martyred in firing by Pak in J&K's Rajouri. Shat Shat Naman pic.twitter.com/W3foO0mVkn
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 17, 2016
05:52 AM इस्लामिक स्टेट से मोसुल शहर को छुड़ाने की सैन्य कार्रवाई शुरू: इराकी PM
मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. मोसुल पर जून 2014 से ही इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण बना हुआ है.
05:18 AM चीन ने अपना मानवयुक्त यान अंतरिक्ष में भेजा
04:38 AM दिल्ली: सचिवालय के पास ITO पर सड़क हादसा, 5 जख्मी
एक तेज रफ्तार i20 कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर दूसरी तरफ सड़क पर जा कर पलट गई. i20 कार में 5 लोग सवार थे.
04:13 AM भारतीय नेता आतंक पर ब्रिक्स देशों को गुमराह कर रहे: PAK
पाकिस्तान ने मोदी पर ब्रिक्स देशों को आतंकवाद को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया.
03:01 AM BCCI में लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करने को लेकर आज SC में सुनवाई
01:56 AM बांग्लादेश में प्रतिबंधित चरमपंथी समूह के नेता को फांसी दी गई
बांग्लादेश में प्रतिबंधित एक चरमपंथी समूह के नेता को 2005 में हुए विस्फोट में भूमिका के लिए फांसी दे दी गई.
01:06 AM उमर अब्दुल्ला को न्यूयॉर्क में जांच के लिए रोका गया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की न्यूयॉर्क में सेकंडरी आव्रजन जांच की गई.
Former J&K CM tweets that he has been subjected to secondary immigration check upon landing in the US. He is in the US for an event at NYU
— ANI (@ANI_news) October 16, 2016
12:24 AM 'आज तक' बना भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी चैनल
IBC informedia Pvt Ltd की तरफ से मिला अवॉर्ड.
12:07 AM चीन आज लॉन्च करेगा मानवयुक्त अंतरिक्ष यान
चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रवक्ता ने बताया कि चीन का शेन्झू-11 अंतरिक्ष यान बीजिंग के समयानुसार सोमवार को सुबह 7.20 बजे लॉन्च होगा.
12:05 AM पंजाब: आज से शुरू होगी अमरिंदर सिंह की किसान बस यात्रा
कर्ज के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाएं सोमवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह की तीन दिवसीय किसान बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इस यात्रा के तहत सात जिलों में 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी.
12:01 AM दिल्ली: आज होगा सेना को समर्पित 'हुंकार' कवि सम्मेलन का आयोजन
भारतीय सेना को समर्पित एक कवि सम्मेलन 'हुंकार' का आयोजन सोमवार को नई दिल्ली में किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक गजेन्द्र सोलंकी ने विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय सेना को समर्पित 'हुंकार' कवि सम्मेलन का आयोजन कल शाम चार बजे से कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में किया जाएगा.