जानिए 19 अप्रैल, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेगी नजर...
क्या जल्द गिरफ्तार होंगे परवेज मुशर्रफ
हर किसी की निगाहें पाकिस्तान के एक बड़े घटनाक्रम की ओर टिकी हुई हैं. अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, जबकि मुशर्रफ अपने फॉर्महाउस में छिपे बैठे हैं. मुशर्रफ के वकील के मुताबिक, वे सुप्रीम कोर्ट में सरेंडर करना चाहते हैं.
बैंगलोर ब्लास्ट की पड़ताल जारी
बैंगलोर ब्लास्ट के मामले में अब तक जांच एजेंसियों को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है. एनआईए इस जांच में राज्य पुलिस की मदद कर रही है. जांच टीम तमिलनाडु, केरल व कर्नाटक में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
2जी मामले में सरकार को क्लीनचिट
2जी मामले में संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने सरकार को क्लीनचिट दे दी है, जबकि पहले की एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. इस मामले में सियासत में उबाल आना तय है.
देशभर में रामनवमी की धूम
देशभर में रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. अनेक मंदिरों के आगे सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
टी20 लीग में हैदराबाद व पंजाब के बीच भिड़ंत
टी20 लीग में हैदराबाद व पंजाब के बीच भिड़ंत होने जा रही है. मुकाबला हैदराबाद में भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजे से होना है.