11:00PM मथुरा: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों पर पुलिस का छापा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को पुलिस ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर अवैध असलहे बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी हैं. जहां से कई बने हथियार बरामद किए गए हैं.
10:15PM दिल्ली: शराबियों ने की दिल्ली पुलिस के दो कांसटेबल की पिटाई
दिल्ली के उत्तमनगर में शराबियों ने दिल्ली पुलिस के दो कांसटेबल की पिटाई कर दी. दोनों कांसटेबल गंभीर हालत में डीडीयू अस्पताल में भर्ती.
09:34PM सीएम का फैसला करने कल मुंबई रवाना होंगे राजनाथ सिंह
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं. सीएम का फैसला करने के लिए कल राजनाथ सिंह मुंबई रवाना होंगे.
09:19PM बीजेपी को कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकता: ओम माथुर
09:00PM उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता ओम माथुर से बात की
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बीजेपी नेता ओम माथुर से फोन पर बात की.
08:48PM नितिन गडकरी ने सीएम पद का प्रस्ताव ठुकराया: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर, नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के सीएम पद का प्रस्ताव ठुकराया.
08:32PM उद्धव ठाकरे को कोई फोन नहीं किया गया: जेपी नड्डा
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने बताया कि संसदीय बोर्ड की तरफ से उद्धव ठाकरे को कोई फोन नहीं किया गया है.
08:31PM राजनाथ सिंह को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया
राजनाथ सिंह को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया, वेंकैया को हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया.
08:23PM जनता ने मोदी पर विश्वास जताया: जेपी नड्डा
08:22PM संसदीय बोर्ड की बैठक में हरियाणा, महाराष्ट्र पर चर्चा हुई: जेपी नड्डा
07:52PM बीजेपी और शिवसेना में बातचीत शुरू, उद्धव ने मोदी को दी बधाई
बीजेपी और शिवसेना में बातचीत शुरू, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दी बधाई
06:41PM बीजेपी चाहे, तो एनसीपी से समर्थन ले सकती हैः उद्धव ठाकरे
06:37PM महाराष्ट्र के विकास के मुद्दे पर समर्थन, बीजेपी समर्थन मांगेगी तो विचार करेंगे : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के विकास के मुद्दे पर समर्थन, बीजेपी समर्थन मांगेगी तो विचार करेंगे : उद्धव ठाकरे
06:23PM बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
05:56PM महाराष्ट्र-हरियाणा के चुनाव परिणाम ऐतिहासिक: पीएम मोदी
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक बताया है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह बीजेपी के लिए बेहद खुशी का पल है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए सलाम करता हूं.
Historic results! A matter of immense happiness & pride for BJP. I salute our Karyakartas for their tireless efforts.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2014
04:39PM कांग्रेस महाराष्ट्र-हरियाणा के जनादेश को स्वीकार करती है: सोनिया
सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा के जनादेश को विनम्रता के साथ स्वीकार करती है. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार बनाने वाली पार्टियां वादों को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोनों राज्यों में रचनात्मक और सजग भूमिका निभाएगी.
3:13 PM एनसीपी बीजेपी को बाहर से समर्थन देगी: प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी के प्रस्ताव पर विचार करेगी बीजेपी.
1: 58 PM कांग्रेस अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने की इस्तीफे की पेशकश
माणिक राव ठाकरे ने कहा, 'तीन बार सत्ता में आने के बाद अब चौथी बार लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है. हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं'. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं सोनिया गांधी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लें'.
1:53 PM लखनऊ: बीजेपी दफ्तर में जीत का जश्न, फोड़े गए पटाखे
हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की संभावित जीत पर लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े.
1:50 PM मैं महाराष्ट्र नहीं जाना चाहता, दिल्ली में खुश हूं: गडकरी
महाराष्ट्र सीएम के दावेदारों में से एक नितिन गडकरी ने कहा कि वह दिल्ली में ही काम करके खुश हैं और महाराष्ट्र नहीं जाना चाहते.
1:42 PM राजकोट (पश्चिम): बीजेपी के विजय रूपानी जीते
1:39 PM हरियाणा: कलानौर में मशीन की खराबी के कारण वोटों की गिनती रुकी
अब तक काउंटिंग में कांग्रेस की शकुंतला खटक तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.
1:36 PM पाकिस्तान ने UN महासचिव से की बात, भारत पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने बीती रात फोन पर बान की मून से बात की और आरोप लगाया कि एलओसी पर भारतीय सेना की ओर से लगातार सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है.
1:23 PM जीत के बाद बोले फड़नवीस, महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा
जीत के बाद बीजेपी के नेता ओम माथुर ने फड़नवीस को मिठाई खिलाई
1:17 PM नारनौद: पांच राउंड की काउंटिंग के बाद कैप्टन अभिमन्यु आगे
मतगणना के आठ राउंड अभी बाक हैं.
1:07 PM अगर हम सीएम का पद चाहते हैं तो इसमें हर्ज क्या है: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी ने कई सीटें जीती हैं. उन्होंने कहा,'राजनीति में सब मुमकिन है'.
12:55 PM INLD अध्यक्ष अशोक कुमार अरोड़ा का पद से इस्तीफा
12:48 PM कोयला घोटाला: नवीन जिंदल के खिलाफ एक और केस दर्ज
कोयला घोटाला में सीबीआई ने व्यवसायी और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है. जिंदल ग्रुप पर सीबीआई ने गलत तरीके से कोल आवंटन लेने का आरोप लगाया है.
12:42 PM 'विदर्भ में विकास हुआ तो महाराष्ट्र से अलग होने की चाहत नहीं'
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस के परिवार ने उनकी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी औरक फड़नवीस मिलकर विदर्भ के साथ न्याय करेंगे.
12:38 PM हरियाणा: मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की जीत
गढ़ी संपला किलोई सीट से लड़ा था चुनाव.
12:33 PM हरियाणा: कैथल से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला जीते
बीजेपी अध्यक्ष रामबिलास शर्मा महेन्द्रगढ़ से जीते.
12:30 PM बीजेपी का दिल्ली में सरकार बनाने का दावा, संख्याबल की कही बात
बीजेपी नेता जगदीश मुखी ने कहा है कि आलाकमान से आदेश मिलते ही बीजेपी दिल्ली में सरकार बना लेगी क्योंकि पार्टी के पास औरों का भी समर्थन है.
12:27 PM हरियाणा, महाराष्ट्र में कांग्रेस को नेता विपक्ष की कुर्सी नहीं मिलेगी
लोकसभा में भी कांग्रेस को यह पद नसीब नहीं हुआ है.
12:26 PM नासिक: 10 सीटों में बीजेपी-शिवसेना की 4-4 सीटों पर जीत
वहीं, दो सीटों पर एनसीपी को जीत मिली है.
12:21 PM हरियाणा: बीजेपी अध्यक्ष रामबिलास शर्मा महेन्द्रगढ़ से जीते
12:18 PM बीजेपी के प्रदर्शन से दुखी संघ, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की चाहत
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्य एमजी वैद्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भीड़ तो खूब जुटाई लेकिन उसकी
तुलना में वोट हासिल नहीं कर पाए. वैद्य ने कहा कि बीजेपी को शिवसेना के साथ मिलकर ही सरकार बनानी चाहिए.
12:06 PM बारामती: एनसीपी नेता अजीत पवार जीते
12:00 PM एनसीपी टूटेगी और बीजेपी में उसका विलय हो जाएगा: अबु आजमी
समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने यह भी कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं इसलिए उन्होंने बीजेपी के हक में वोट किया है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी अकड़ और भ्रष्टाचार के चलते सत्ता से बाहर गई है.
11:55 AM राजकोट उपचुनाव: शुरुआती मतगणना में भाजपा आगे
राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के चार राउंड पूरे होने के बाद भाजपा के उम्मीदवार विजय रूपानी 6,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
11: 55 AM हरियाणा: उचाना से बीजेपी की प्रेम लता आगे
NLD के दुष्यंत चौटाला 6, 342 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
11: 51 AM नागपुर दक्षिण से देवेंद्र फड़नवीस की जीत
11:50 AM शाहाबाद से बीजेपी के कृषन बेदी 770 वोटों से चुनाव जीते
11:38AM जो महाराष्ट्र के विकास की बात करेगा, उसका साथ देंगे: उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कहा है कि जो महाराष्ट्र के विकास की बात करेगा, उनकी पार्टी उसका साथ देगी. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि महाराष्ट्र में किसी की लहर नहीं थी.
11:28AM जयललिता की सजा की खबर के सदमे से मरने वालों को मिलेंगे 3-3 लाख
जयललिता ने उन 193 लोगों को जिन्होंने उनकी सजा की खबर सुनकर सदमे से या तो आत्महत्या कर ली थी या जिनकी मौत हो गई थी, उनके परिजनों को 3-3 लाख रुपये दिए जाएंगे.
11:29AM करनाल सीट से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर 46000 वोटों से चुनाव जीते
करनाल सीट से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर 46000 वोटों से चुनाव जीते.
11:26AM शरद पवार ने एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई.
11:17AM महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे चुनाव हारे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता नारायण राणे चुनाव हार गए हैं.
11:12 AM बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने एनसीपी से संपर्क किया: सूत्र
हालांकि महाराष्ट्र के बीजेपी नेता इस कदम से खुश नहीं हैं.
11:06 AM महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की बनेगी सरकार, गडकरी को जिम्मेदारी: सूत्र
आज शाम दिल्ली में होने वाली बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगेगी.
10:30 AM हरियाणा: झज्जर से कांग्रेस की गीता भुक्कल की जीत
10:25 AM 'एंटी इंकबेंसी के चलते हार, लेकिन आम चुनाव से बेहतर प्रदर्शन'
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि भले ही कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में हार मिली है लेकिन पार्टी ने लोकसभा चुनावों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
10:19 AM जो अमित शाह कहेंगे, मुझे वहीं बोलना होगा: शाहनवाज
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 'मैं हेडलाइन नहीं दे सकता, जो अमित शाह कहेंगे, वहीं मुझे बोलना है.'
10:17 AM बीजेपी-मीडिया की मिलीभगत से हारे, विपक्ष में बैठने को तैयार: कांग्रेस
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी ने जितने वादे किए हैं, उन्हें वह पूरा करेगी.
10:12 AM दूसरे राउंड की गिनती पूरी, पंकजा मुंडे 2400 वोटों से आगे
परली से चुनाव लड़ रही हैं बीजेपी नेता पंकजा मुंडे.
10:09 AM 63 मेरा लकी नंबर है, हरियाणा में बीजेपी के 63 सीटें मिलेंगी: रामबिलास
हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री के सवाल पर चुप्पी साधते हुए कहा कि सीएम के नाम पर फैसला पार्टी की आलाकमान करेंगी.
10:02 AM 'बीजेपी-शिवसेना को जोड़ने के लिए जनादेश मिला है'
बीजेपी के बड़े नेता ने संकेत दिए है कि विधानसभा के रुख को देखते हुए बीजेपी और शिवसेना साथ आ सकते हैं.
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
सैफ अली खान और करीना कपूर को चुनाव आयोग का नोटिस.
9:51 AM सभी विकल्प खुले, शिवसेना दुश्मन नहीं: देवेंद्र फडनवीस
हालांकि रुझानों को देखते हुए फडनवीस ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी.
9:45 AM कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी: 'प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ'
कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने 'प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ' की नारेबाजी की.
आज ही महाराष्ट्र-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के नाम की होगी घोषणा
शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर देगी.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव
चुनाव परिणाम देखें LIVE
9:28 AM अमित शाह, नरेंद्र मोदी के चलते BJP की जीत मुमकिन: कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी के हरियाणा इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में पार्टी अपना 60+ सीटों का टारगेट पूरा करेगी.
9:21 AM बीजेपी दफ्तर में दीवाली, पटाखे और बैंड-बाजा की धूम
हरियाणा, महाराष्ट्र में बीजेपी के हक में रुझान हैं. इस पर दिल्ली बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं. साथ ही बैंड बाजे का भी बंदोबस्त किया गया है.
9:05 AM हरियाणा, महाराष्ट्र के लोगों ने उम्मीद से ज्यादा दिया: शाहनवाज
बीजेपी के हक में आ रहे रुझानों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी.
8:59 AM बीड: पंकजा मुंडे के घर के बाहर नारेबाजी, सीएम बनाने की मांग
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे परली से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. रुझानों में वह आगे चल रही हैं.
8:57 AM आज शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी
बीजेपी दफ्तर में होने वाली इस बैठक में नरेंद्र मोदी भी होंगे.
8:55 AM हरियाणा, महाराष्ट्र वंशवाद की राजनीति से आजाद होना चाहता है
बीजेपी नेता विजय शास्त्री ने बीजेपी के हक में रुझानों पर कहा कि दोनों राज्यों में पार्टी को बहुमत मिलेगा.
8:44 AM महाराष्ट्र: अमरावती, नागपुर (पूर्व) पर बीजेपी आगे
8:32 AM हरियाणा: बीजेपी 25 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र में बीजेपी 54 सीटों पर आगे
8:30 AM हरियाणा: 28 सीटों में बीजेपी 18, INLD 7 सीटों पर आगे
कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है.
8:28 AM महाराष्ट्र: 56 सीटों में बीजेपी 29 पर, शिवसेना 25 पर आगे
11 पर कांग्रेस और 2 पर एनसीपी आगे चल रही है.
8:24 AM मिस्र में सुरंग ढहने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत
सिनाई और गाजा को जोड़ने वाली एक सुरंग के ढहने से मिस्र पुलिस के कम से कम तीन कर्मियों की मौत हो गई.
8:18 AM महाराष्ट्र: बीजेपी 15, शिवसेना 6 सीटों पर आगे.
हरियाणा में बीजेपी आठ, INLD तीन सीटों पर आगे.
8:08 AM हरियाणा, महाराष्ट्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी: पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने यह भी कहा है कि बीजेपी की सरकार बनेगी तब इन दोनों राज्यों का विकास होगा.
07:46 AM दुष्यंत चौटाला ने कहा, हम चाहते हैं कांग्रेस मुक्त हरियाणा: मीडिया रिपोर्ट्स
INLD नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, हम चाहते हैं कांग्रेस मुक्त हरियाणा (मीडिया रिपोर्ट्स)
07:44 AM हरियाणा के लिए आज ऐतिहासिक दिन: कैप्टन अभिमन्यु
07:41 AM हरियाणा: हिसार में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा बल तैनात
Hisar (Haryana): Assembly Election, Security preparations outside counting centre pic.twitter.com/wOGfDqy542
— ANI (@ANI_news) October 19, 2014
07:30 AM पुणे में शिवसेना कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
पुणे में शिवसेना कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या. शनिवार रात 8:30 बजे की घटना. अज्ञात हमलावरों ने राजू दशीले को गोली मारी. अपने कार्यालय के बाहर बैठे थे राजू.
07:08AM कानून अपने हाथ में लेने वाले मांझी कैसे करेंगे कानून की रक्षाः गिरिराज
गिरिराज सिंह ने कहा, जीतनराम मांझी खुद कॉन्स्टीट्यूशनल पोजिशन पर हैं और कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. ऐसी मानसिकता के साथ वो कैसे कानून की रक्षा करें.
06:20AM मुंबईः बीजेपी दफ्तर को फूलों से सजाया गया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आज मतगणना होनी है. मुंबई में बीजेपी के दफ्तर को खूब सजाया गया है. एग्जिट पोल में नतीजा बीजेपी के पक्ष में आता दिखा है.
05:30AM महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावः आज होगी मतगणना
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी शुरू. दोनों विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए जोरदार इंतजाम. करीब सवा तीन सौ जगहों पर बनाए गए हैं मतगणना सेंटर. सुरक्षा भी चुस्त दुरुस्त.
04:45AM इस्लामी नेता के घर पर यमन विद्रोहियों का हमला, 12 मरे
यमन के शिया विद्रोहियों ने शनिवार को राजधानी के दक्षिण में एक प्रतिद्वंद्वी इस्लामी नेता के घर पर हमला किया, इस दौरान 12 लोग मारे गए. हमले के समय इस्लामी नेता घर पर नहीं थे. अधिकारियों ने बताया कि शिया विद्रोही और संबद्ध लड़ाकों ने प्रतिद्वंद्वी इस्लामिस्ट इसलाह पार्टी के एक स्थानीय नेता के यारीम नगर स्थित घर पर हमला किया जिसमें उसके दो रिश्तेदार मारे गए. हमले के बाद हुए संघर्ष में आठ विद्रोही लड़ाके और दो अन्य लोग मारे गए.
04:00AM मिस्र में सुरंग ढहने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत
सिनाई और गाजा को जोड़ने वाली एक सुरंग के ढहने से मिस्र पुलिस के कम से कम तीन कर्मियों की मौत हो गई. इस सुरंग का इस्तेमाल तस्करी के लिए होता था. सुरंग उस समय ढह गई जब पुलिसकर्मी इसे नष्ट करने के लिए विस्फोटक लगा रहे थे, पिछले साल राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किए जाने के बाद से सेना 1,813 से ज्यादा सुरंगों को नष्ट कर चुकी है.
03:40AM आवासीय योजनाओं में राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेडर्स को जगह दी
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न आवासीय योजनाओं में आवंटन की प्रक्रिया में ट्रांसजेडर्स को औपचारिक मान्यता दे दी है, शहरी विकास एवं आवास विभाग ने 14 अक्टूबर को सभी नगर निकायों और हाउसिंग बोर्ड को निर्देश दिया कि वे अपनी सभी आवासीय योजनाओं में ट्रांसजेंडर्स को ‘अन्य’ का विकल्प दें.
03:11AM अमृतसरः महिला बैंक मैनेजर के अपहरण की कोशिश
एक निजी बैंक की महिला मैनेजर को अज्ञात लोगों ने कथित रूप से अपहृत करने की कोशिश की लेकिन वह उनके चंगुल से बच निकली. पुलिस ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की शाखा मैनेजर मंजू शर्मा की शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने अपहरण करने की उस समय कोशिश की जब काम कर अपने घर लौट रही थीं. दो अज्ञात लोगों ने मंजू को चाकू का भय दिखाकर अज्ञात स्थान पर ले जाने की कोशिश की.
02:39AM मुरादाबादः सिविल लाइन्स इलाके की 6 दुकानों में लगी आग
मुरादाबाद के सिविल लाइन्स इलाके की 6 दुकानों में लगी आग. दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर. एक दुकान में ऑक्सिजन सिलेंडर फटने की वजह से कॉन्स्टेबल घायल. पुलिस भी मौके पर मौजूद.
12:04PM प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया मामले पर धीमी जांच पर नाराजगी जताई
12:00AM दिल्ली: बदमाशों ने हथियार के बल पर फॉर्चुनर कार लूटी
दिल्ली के जीरतपुर इलाके में बदमाशों ने हथियार के बल पर एक फॉर्चुनर कार लूट ली. कार मालिक गुरविंदर गिल कानपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे तभी दिल्ली के जीतपुर इलाके में वरना कार पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.