जानिए 20 अप्रैल, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेगी नजर...
'गुडिया' को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी
दिल्ली में दरिंदगी का शिकार बनी मासूम 'गुड़िया' की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. वैसे दिल्ली के दामन पर दाग लगाने वाला दरिंदा मुजफ्फरपुर में पकड़ा जा चुका है. 'गुड़िया' रेप केस में दिल्ली पुलिस को एक और शख्स की भी तलाश है.
दिल्ली पुलिस के रवैए पर आक्रोश में जनता
दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध और उससे निपटने के पुलिस के तौर-तरीके पर जनता का आक्रोश चरम पर है. मासूम से दरिंदगी के केस में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसवाले नप चुके हैं. SHO और जांच अधिकारी सस्पेंड हो चुके है. प्रदर्शनकारी लड़की को थप्पड़ मारने वाले एसीपी को भी निलंबित किया जा चुका है.
नाबालिग को अगवा करने का नया मामला
दागदार दिल्ली के दामन पर एक और दाग लग गया. सीमापुरी में दो लड़कों ने नाबालिग को अगवा किया, जिसमें एक आरोपी पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है.
चीन की हरकत पर पैनी नजर
सरहद पर 10 किलोमीटर अंदर तक चीनी सैनिकों की घुसपैठ से खलबली मच गई है. इस मामले में देश की कूटनीति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
टी20 लीग में 2 मुकाबले
टी20 लीग में शनिवार को 2 मुकाबले होने जा रहे हैं. पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच होने जा रहा है. दूसरा मैच बैंगलोर और राजस्थान के बीच होना है.