11:50 PM अजहरुद्दीन ने तीसरी शादी की खबरों को खारिज किया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रविवार को उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है. अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'मेरे तीसरे विवाह करने की खबरें गलत और झूठी हैं.
11:33 PM ग्रेटर नोएडा: एनकाउंटर में इनामी बदमाश को गोली लगी, दो पुलिसकर्मी भी घायल
ग्रेटर नोएडा में इको टेक थाना इलाके में बदमाशों से एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और 50 हजार के इनामी बदमाश सचिन को गोली लग गई. राहुल खट्टा गैंग के सरगना को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनकाउंटर के दौरान दो बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे.
11:25 PM जेटली के बयान से बिफरी कांग्रेस, कल संसद में हंगामे की तैयारी
कांग्रेस अरुण जेटली के उस बयान से बिफर गई है, जिसमें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिया था और इसी वजह से कल संसद में हंगामा होने के आसार हैं. जेटली ने कहा था, 'पार्टी के एक सांसद सोनिया गांधी से मिले हैं. दोनों में मुझे फिक्स करने को लेकर बात हुई है.'
11:14 PM चीन के शेंझेन में भूस्खलन के बाद 59 लोग लापता
चीन के सबसे विकसित शहरों में शामिल शेंझेन में एक पहाड़ से मिट्टी खिसकने पर एक औद्योगिक पार्क में हुए भीषण भूस्खलन में 22 भवन दब गए और कम से कम 59 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
11:00 PM पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस नेता शेख हाबुल का मर्डर हुआ
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में शेख हाबुल नाम के तृणमूल कांग्रेस नेता का मर्डर हो गया है. टीएमसी का दावा है कि उनका कत्ल इलाके के बीजेपी समर्थकों ने किया है.
10:47 PM कल जेटली और उनके साथी घोटालेबाजों पर FIR दर्ज करूंगा: संजय सिंह
मैं कल @arunjaitley और उनके साथी घोटालेबाजों पर FIR दर्ज करूँगा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 20, 2015
10:26 PM कांग्रेस ने मांगा जेटली का इस्तीफा
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने मांग की है कि अरुण जेटली को कैबिनेट मंत्री के पद से न्याय के हित में इस्तीफा दे देना चाहिए.
10:02 PM जेटली की ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता पर गर्व: BJP
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जेटली के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘हमें अरुण जेटली की ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता के बेदाग गुणों पर गर्व है. जिस पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ वह इन वर्षों में सार्वजनिक जीवन में रहे हैं और ईमानदारी के प्रति उनकी वचनबद्धता भी भलीभांति ज्ञात है.’
09:45 PM 22, 23 दिसंबर को कर्नाटक का दौरा करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 22 और 23 दिसंबर को कर्नाटक की यात्रा पर रहेंगे. इसके पश्चात मुखर्जी सिकंदराबाद से दक्षिण के दौरे पर निकलेंगे. राष्ट्रपति सचिवालय से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति गुलबर्गा में कर्नाटक के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में 22 दिसंबर को शामिल होंगे. इसी दिन मुखर्जी बंगलुरु में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरो विज्ञान संस्थान (एनआईएमएचएएनएस) के पुनर्निर्मित धरोहर भवन और मैग्नेटो एनसेफ्लोग्राफी इक्वि पमेंट का उद्घाटन करेंगे.
09:30 PM पुलिस हिरासत के दौरान निर्भया की मां घायल
Nirbhaya's mother injured during police detention from Rajpath while protesting against release of juvenile convict. pic.twitter.com/foBMK7gZuy
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
09:03 PM कीर्ति आजाद पर भी मानहानि का केस करेंगे जेटली
08:57 PM अरुण जेटली हमें केस से ना डराएं: आशुतोष
AAP नेता आशुतोष ने कहा है कि अरुण जेटली हमें मानहानि के केस से ना डराएं. हमने उनसे जो सवाल पूछे हैं, उनके जवाब दें. आशुतोष ने जेटली को एक बार फिर बीजेपी का कलमाड़ी कहा.
08:45 PM निर्भया की मां को हिरासत में लेकर मुखर्जी नगर थाने लाया गया
निर्भया की मां को हिरासत में लेकर उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने लाया गया है. पुलिस ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की और उनके हाथ में चोट भी आई.
08:40 PM कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष पर भी केस करेंगे जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली केजरीवाल के साथ-साथ कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा, दीपक बाजपेयी पर भी आपराधिक मानहानि का केस करेंगे.
08:33 PM केजरीवाल पर मानहानि का केस करेंगे वित्त मंत्री जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ दूसरे AAP नेताओं पर मानहानि का सिविल और क्रिमिनल केस करेंगे.
08:31 PM अगले हफ्ते होगी भारत-बांग्लादेश के बीच उच्च स्तरीय सीमा वार्ता
अगले हफ्ते ढाका में भारत-बांग्लादेश के बीच उच्च स्तरीय सीमा वार्ता होगी.
08:19 PM मैसूर: जेपी नड्डा ने 67वें इंडियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस को किया संबोधित
Addressed 67th Indian Pharmaceutical Congress at Mysore today.The theme was ‘Pharmacists for Healthy India’. pic.twitter.com/mj7Vkm2YrD
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 20, 2015
08:05 PM केजरीवाल देश के सबसे झगड़ालू मुख्यमंत्री: रूडी
केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश का कलहप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वह खुद को पाक साफ दिखाने के लिए सब काम छोड़कर लगातार केन्द्र सरकार पर बयानबाजी करते रहते हैं, जबकि उनके खुद के मुख्य सचिव भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं.
07:44 PM 23 और 24 दिसंबर को अमेठी का दौरा करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 और 24 दिसंबर को अमेठी का दौरा करेंगे.
Congress Vice President Rahul Gandhi to visit Amethi (UP) on December 23 and 24.
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
07:34 PM रविशंकर प्रसाद ने खारिज किया आरोप, कहा- जेटली की ईमानदारी पर हमें गर्व
We are proud of the honesty, integrity and credibility of Arun Jaitley,we reject allegation against him: RS Prasad pic.twitter.com/CKgJcDyzyJ
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
07:11 PM J-K: पुलवामा में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक, दो घायल
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में संदिग्ध आतंकियों ने पुलवामा की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग घायल हो गए.
07:06 PM निर्भया के पिता को भी राजपथ से पुलिस ने हटाया
नाबालिग दोषी की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निर्भया के पिता बद्रीनाथ को भी राजपथ से बस में डालकर पुलिस ने हटा दिया.
06:49 PM निर्भया केस: बसों में भरकर इंडिया गेट से हटाए जा रहे हैं प्रदर्शनकारी
निर्भया के नाबालिग अपराधी की रिहाई के विरोध में राजपथ पर विरोध कर रहे लोगों को बसों में भरकर इंडिया गेट से दूर हटाया जा रहा है.
Police remove protesters from Rajpath who were protesting against release of juvenile convict in Nirbhaya case. pic.twitter.com/vNez4sJCbY
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
06:33 PM 'गंभीर-सहवाग ने रखी अपनी बात लेकिन बातों से नहीं खत्म होगा आरोप: AAP
आम आदमी पार्टी ने अरुण जेटली के समर्थन में उतरे क्रिकेटरों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन दोनों ने तो अपनी बात रखी है लेकिन ये आरोप बयानबाजी से खत्म नहीं होगा. बिशन सिंह बेदी का कहना है कि DDCA में भ्रष्टाचार जेटली की वजह से ही हुआ है.
06:25 PM निर्भया के दोषी की रिहाई के खिलाफ राजपथ पर विरोध कर रहा है निर्भया का परिवार
निर्भया के दोषी की रिहाई के खिलाफ राजपथ पर विरोध कर रहा है निर्भया का परिवार.
Nirbhaya's family at Rajpath protesting against the release of juvenile convict in the case. pic.twitter.com/xSWAYV5Y9P
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
06:00 PM निर्भया केस: नाबालिग दोषी की रिहाई के खिलाफ राजपथ पर उतरे लोग
निर्भया केस के नाबालिग आरोपी की रिहाई के खिलाफ लोग राजपथ पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
People gather at Rajpath to protest against the release of juvenile convict in Nirbhaya case. pic.twitter.com/TIFaAjbGGK
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
05:36 PM निर्भया केस: नाबालिग दोषी रिहा हुआ
निर्भया केस में नाबालिग दोषी की रिहाई हो गई है. वह दो साल तक एक एनजीओ की निगरानी में रहेगा.
05:23 PM इंडिया गेट पर दोषी को फांसी देने के नारे लगे
इंडिया गेट पर सैंकड़ों लोग निर्भया के नाबालिग रेपिस्ट की रिहाई में प्रदर्शन कर रहे हैं.
05:11 PM निर्भया के माता-पिता इंडिया गेट पहुंचे
नाबालिग दोषी की रिहाई के विरोध में प्रदर्शन के लिए निर्भया के माता-पिता और समर्थक इंडिया गेट पहुंच गए हैं.
05:01 PM DDCA ने 14 फर्जी कपंनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया: कीर्ति आजाद
04:53 PM DDCA ने कंपनियों को बिना जांच भुगतान किया: कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने दावा किया कि डीडीसीए ने कंपनियों के बारे में किसी तरह की जांच किए बिना उन्हें भुगतान किया.
04:42 PM DDCA में गड़बड़ियां हुईं, लेकिन घोटाले नहीं: चेतन चौहान
डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन चौहान ने आज तक पर कहा कि डीडीसीए में गड़बड़ियां जरूर हुईं, लेकिन घोटाले होने का आरोप गलत है.
04:34 PM कीर्ति आजाद ने DDCA घोटाले का वीडियो जारी किया
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए के कथित घोटाले को लेकर वीडियो जारी किया और डीडीसीए के फंड में पर्जीवाड़े का दावा किया.
04:21 PM मैं PM मोदी का बड़ा फैन हूं: कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने कहा कि वो पीएम मोदी के बड़े फैन हैं, उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, कोई निजी तौर पर न ले.
04:13 PM मेरी लड़ाई सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ: कीर्ति आजाद
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डीडीसीए के कथित घोटाले को लेकर एक वीडियो जारी किया और कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
04:00 PM पुलिस ने निर्भया के मां-बाप को जंतर-मंतर जाने से रोका
निर्भया के पिता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके साथ के लोगों को जंतर-मंतर जाने से रोक दिया. उन्होंने सवाल किया, 'छूटने के बाद बलात्कारी दिल्ली में छुट्टा घूम सकता है लेकिन हम जंतर-मंतर तक भी नहीं जा सकते.'
The rapist can move around freely in the capital once he is released but we are not even allowed to go to Jantar Mantar? Nirbhaya's Father
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
03:30 PM चाय बेच रही है इंटरनेशनल कराटे प्लेयर
भोपाल में चाय बेच रही है इंटरनेशनल लेवल की कराटे प्लेयर बंदना सूर्यवंशी. बकौल बंदना, 'मैं पिछले तीन साल से चाय बेचने के साथ ही मुझसे सीखने आने वालों को कोचिंग भी देती हूं.'
I have been selling tea for 3 years now. Also give Karate coaching classes to my students: Bandana Suryavanshi pic.twitter.com/Ya0VL2VbM5
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
03:10 PM पाकिस्तान ने 6 भारतीय बोट और 46 मछुआरों को कब्जे में लिया
03:05 PM आने वाले समय में भारत मुस्लिम जनसंख्या का सबसे बड़ा आबादी वाला देश होगा: गिरिराज
02:55 PM गिरिराज सिंह बोले- जो कानून का पालन न करे उनका मताधिकार छीन लिया जाए
02:50 PM गिरिराज सिंह की मांग- जनसंख्या नीति लागू हो
केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने वाराणसी में जनसंख्या नीति लागू करने की मांग करते हुए कहा कि जो कानून का पालन न करें उनका मताधिकार छीन लिया जाए.
02:30 PM हमने तीन साल संघर्ष किया लेकिन हमें नाकामी मिली: निर्भया की मां
निर्भया की मां ने नाबालिग की रिहाई पर बोलते हुए कहा, 'अगर नाबालिग आरोपी आज रिहा हो जाता है तो किसी की फाइल की हुई कोई अर्जी या हमारी मदद की कोशिश मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती. हमने तीन साल संघर्ष किया लेकिन हमें नाकामी मिली'
Humne teen saal sangharsh kiya par hume naakaami mili-Nirbhaya's mother pic.twitter.com/npxIc3qtSI
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
02:15 PM आंध्र प्रदेश में भूस्खलन से चार लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई.
4 people killed in a landslide in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. pic.twitter.com/BOniEhckNm
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
02:00 PM जया ने केंद्र से 2000 करोड़ की और सहायता मांगी
तमिलनाडु सीएम जयललिता ने चेन्नई बाढ़ के बाद पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 2000 करोड़ की अतिरिक्त रकम की मांग की है.
01:40 PM अबोहर मर्डर: अकाली दल नेता के बेटे ने किया सरेंडर
अबोहर मर्डर मामले में अकाली दल नेता शिवलाल डोडा के बेटे अमित डोडा ने सरेंडर कर दिया है.
01:25 PM निर्भया केस: DCW ने लिखा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को पत्र
निर्भया केस में दिल्ली महिला आयोग ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को पत्र लिखकर नाबालिग आरोपी की रिहाई रोकने की अपील की है.
01:10 PM निर्भया केस: लोगों को इंडिया गेट के पास जाने की इजाजत नहीं
12:54 PM FIR के आदेश पर हुडा बोले- मेरे समय में कुछ गलत नहीं हुआ
FIR के आदेश पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा है कि सरकार का व्यवहार ऐसा ही है जैसे कोई अंधा अंधेरी रात में, काले बैग में काली बिल्ली तलाश रहा हो.
12:31 PM राष्ट्रपति ने मिलने का समय नहीं दिया, इसलिए गई SC: मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया. इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट जाने में देरी हुई.
12:25 PM एयर फ्रांस के विमान में बम की धमकी, केन्या में आपात लैंडिंग
एयर फ्रांस के विमान बम की धमकी के बाद केन्या में उसकी आपात लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
12:11 PM DDCA में खिलाड़ियों के चयन में धांधली नहींः सहवाग
सहवाग अरुण जेटली के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि डीडीसीए में खिलाड़ियों के चयन में कोई धांधली नहीं हुई. जेटली ही वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने दिल्ली में स्टेडियम बनवाया और वह भी आम आदमी के टैक्स के पैसे के बिना.
Grossly inappropriate 2 blame @arunjaitley ji 4 corruption in DDCA. He was d one who got Delhi a proper stadium widout taxpayer's money.
— GGF (@GautamGambhir) December 20, 2015
11:40 AM अरुण जेटली हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं: वीरेंद्र सहवाग
Was a nightmare to speak to some others at DDCA but @arunjaitley ji was always available for players in case of any difficulty at any time.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 20, 2015
11:30 AM नाबालिग की रिहाई की प्रक्रिया पूरी, गुप्त रहेगी नई पहचान
11:05 AM निर्भया आरोपी रिहाई: इंडिया गेट पर प्रोटेस्ट की अनुमति नहीं
निर्भया केस के नाबालिग आरोपी की रिहाई के खिलाफ निर्भया के मां-बाप इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने इंडिया गेट पर ऐसे किसी भी प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने निर्भया के मां-बाप को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी है.
10:50 AM व्यापम मामले में आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा जेल से बाहर आए
व्यापम मामले में आरोपी मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा अदालत द्वारा बेल मिलने के बाद भोपाल जेल से बाहर आ गए हैं. मई 2014 से जेल में बंद शर्मा को सभी पांच केसों में जमानत मिल गई है.
Former MP Minister Laxmikant Sharma (accused in Vyapam) released on bail from Bhopal Central jail. pic.twitter.com/0gNxIuYzxN
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
10:30 AM श्रीलंका नेवी ने छह भारतीय मछुवारों को पकड़ा
10:10 AM चेन्नई: आज 11.30 बजे जयललिता से मिलेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली
आज 11.30 बजे तमिलनाडू की CM जयललिता से मिलेंगे अरुण जेटली
10:01 AM असम: चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुवाहाटी जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त
09:45 AM आज नाबालिग रेपिस्ट की रिहाई का विरोध इंडिया गेट पर करेंगे निर्भया के मां-बाप
आज नाबालिग रेपिस्ट की रिहाई का विरोध इंडिया गेट पर करेंगे निर्भया के मां-बाप
09:30 AM व्यापम घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा आज होंगे रिहा
Frmr MP Minister Laxmikant Sharma(accused in Vyapam)to be released on bail today (Visuals from Bhopal Central jail) pic.twitter.com/EKaRrLIQ9f
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
09:05 AM इंडोनेशिया नौका हादसा : 4 लोगों को बचाया गया
इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप के पास पलटी यात्री नौका पर सवार 100 से ज्यादा लोगों में से चार को बचा लिया गया है. बोन जिले में रविवार को तलाशी व बचाव अभियान के समन्वयक एंडी सुल्तान ने कहा कि ये लोग मध्य इंडोनेशिया में दक्षिण सुलावेसी से दूर बोन खाड़ी के जलक्षेत्र में मिले.
08:50 AM निर्भया कांड: स्वाति मालीवाल ने कहा- भारत का हर आदमी चाहता है रिहाई न हो
Each & every person in India is against release of this man, however everybody is feeling tied down by juvenile justice act: Swati Maliwal
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
08:40 AM उत्तरी यमन में हमलों में कम से कम 75 की मौत
यमन के सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सउदी सीमा के पास हज्जाह प्रांत में हुई ये झड़पें विद्रोहियों के सहयोगियों की इकाइयों और सरकार समर्थक यमन बलों के बीच हुईं. इन झड़पों में पिछले तीन दिन में 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
08:22 AM महिला आयोग को रिहाई रुकवाने की कोशिश पहले करनी चाहिए थी: निर्भया की मां
महिला आयोग रात में रिहाई रुकवाने गया अगर वो ये कोशिश दिन में ही करते तो शायद रिहाई रुक जाती: निर्भया की मां
08:16 AM निर्भया के पिता ने कहा- एक बार अपराधी बाहर आ गया फिर सुनवाई का क्या मतलब
निर्भया के पिता ने कहा- एक बार अपराधी बाहर आ गया फिर सुनवाई का क्या मतलब
08:10 AM PM को पता ही नहीं देश में क्या हो रहा है: निर्भया की मां
08:04 AM यमन में सेना और विद्रोहियों की मुठभेड़ में तीन दिनों में 70 मरे
यमन में सेना और विद्रोहियों की मुठभेड़ में तीन दिनों में 70 मरे. मरनेवालों में 40 आतंकी और 30 सेना के जवान शामिल हैं
07:53 AM लोग बाहर आएं और निर्भया के दोषी की रिहाई का विरोध करें: निर्भया की मां
मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो बाहर आएं और निर्भया के दोषी की रिहाई का विरोध करें: निर्भया की मां
07:51 AM इंसाफ की तलाश में दिनभर भटकते हैं: निर्भया की मां
07:48 AM जंतर-मंतर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे: निर्भया के माता-पिता
07:38 AM हम नहीं कानून और व्यवस्था असहाय: निर्भया के पिता
07:35 AM प्रधानमंत्री के पास भी गई, इंसाफ नहीं मिला: निर्भया की मां
07:16 AM आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
06:58 AM मध्य-प्रदेश को 80 हजार करोड़ का पैकेज: गड़करी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि केन्द्र की तरफ से मध्य-प्रदेश सरकार को बुनियादी ढांचे के काम के लिए 80 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा.
05:54 AM DDCA मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कीर्ति आजाद
DDCA मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कीर्ति आजाद. किसी बड़े भ्रष्टाचार का कर सकते हैं भंडाफोड़.
05:07 AM कटिहार से अमृतसर जा रही ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
कटिहार से अमृतसर जा रही ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं. रात 1 बजकर 30 मिनट की घटना.
04:46 AM बस, ट्रक के ड्राइवरों के केविन में जरूरी होगा एसी: गडकरी
केंद्र मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है. इनमें बसों व ट्रकों में ड्राइवर केविन का वातानुकूलित होना अनिवार्य है.
04:01 AM पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर संभावित आतंकी हमलों की चेतावनी
03:24 AM इंडोनेशिया में नौका डूबी, 100 से ज्यादा यात्री सवार
इंडोनेशिया के सुलावेसी तट से दूर एक नौका अशांत सागर में दुर्घटना का शिकार हो गई. नौका में 100 से अधिक लोगों के सवार होने की संभावना है.
02:25 AM नाबालिग दोषी को सोमवार तक रिहाई नहीं दी जाए: मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि नाबालिग दोषी को सोमवार तक रिहाई नहीं दी जानी चाहिए. मामला अदालत में विचाराधीन है.
02:02 AM निर्भया केस: नाबालिग दोषी की रिहाई पर सोमवार को होगी सुनवाई
निर्भया केस में नाबालिग दोषी की रिहाई पर सोमवार को होगी सुनवाई.
01:36 AM निर्भया केस: जस्टिस गोयल के निवास पर पहुंचीं स्वाति मालीवाल
01:14 AM निर्भया केस: जुवेनाइल दोषी की रिहाई पर SC में होगी सुनवाई
निर्भया केस: जुवेनाइल दोषी की रिहाई पर SC में होगी सुनवाई. मालिवाल ने ये जानकारी दी.
12:45 AM निर्भया केस: स्वाति मालीवाल सुप्रीम कोर्ट में मौजूद
12:11 AM प्रक्रिया के लिए स्वाति मालीवाल को सुप्रीम कोर्ट बुलाया गया
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने स्वाति मालीवाल को नाबालिग दोषी की रिहाई के मामले में कोर्ट बुलाया.
12:06 AM निर्भया केस: चीफ जस्टिस के घर पहुंचीं स्वाति मालीवाल
निर्भया के नाबालिग दोषी की रिहाई के खिलाफ स्वाति मालीवाल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर पहुंच गईं.