09:30 PM बीजेपी जेटली को बेशर्मी से बचा रही, इतने सबूत के बाद हम मंत्री का इस्तीफा ले लेते: केजरीवाल
मेरे किसी मंत्री के ख़िलाफ़ इतना सबूत होता तो हम उसका इस्तीफ़ा ले लेते जैसे तोमर और आसिम का लिया था। भाजपा जेटली जी को बेशर्मी से बचा रही है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
09:08 PM चंडीगढ़: 16 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
हरियाणा सरकार ने आज 16 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया.
08:49 PM राम जेठमलानी लड़ेंगे केजरीवाल का केस
अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर जो मानहानि का केस दायर किया है, उसमें सीएम की पैरवी दिग्गज वकील राम जेठमलानी करेंगे. आम आदमी पार्टी पटियाला हाउस कोर्ट मे अर्जी देकर इस केस की रोजाना सुनवाई की मांग करेगी.
08:46 PM आजाद ने जुवेनाइल जस्टिस बिल पास कराने का भरोसा दिया: निर्भया की मां
निर्भया के माता-पिता ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर कल जुवेनाइल जस्टिस बिल पास कराने की अपील की. निर्भया की मां ने बताया कि आजाद ने उन्हें यह बिल पास होने का भरोसा दिया है.
08:29 PM पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले- नशा नहीं है शराब
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने शराब को नशा मानने से इनकार कर दिया और कहा कि आप इसे नशा नहीं कह सकते क्योंकि फैक्ट्रियों को इसके लिए मंजूरी मिलती है. बकायदा टेंडर भी निकाले जाते है तो शराब नशा कैसे हुई?
08:16 PM अरुण जेटली के उच्च सिद्धांतों को पूरा देश जानता है: अमित शाह
Arun ji apna sarvajanik jeevan jis ucch siddhanto ke saath jiye hain wo poora desh jaanta hai: Amit Shah pic.twitter.com/EuMCLvTKps
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
08:12 PM DDCA विवाद में जेटली का नाम लेकर AAP कर रही छवि खराब करने की कोशिश: शाह
DDCA विवाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जेटली का नाम लेकर AAP उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.
07:50 PM गुलाम नबी आजाद के घर पहुंचे निर्भया के माता-पिता
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से मिलने के लिए निर्भया के माता-पिता आजाद के घर पहुंचे.
Nirbhaya's parents reach Ghulam Nabi Azad's residence to meet him. pic.twitter.com/oQ9es3D8Q6
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
07:47 PM जेटली के बचाव में बोले अमित शाह, लगाए गए आरोपों का अरुण जी से कोई लेना-देना नहीं
Arun ji pe jo aarop lagae gaye hain unka Arun ji se durr durr tak koi lena dena nahi, says BJP President Amit Shah.
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
07:44 PM शारदा केस: ED ने 28 करोड़ की संपत्ति जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय ने शारदा चिटफंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह व अन्य आरोपियों की 28 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है.
07:35 PM कुछ ही देर में गुलाम नबी आजाद से मिलेंगे निर्भया के माता- पिता
Nirbhaya's parents to meet Ghulam Nabi Azad shortly.
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
07:30 PM आरके पुरम थाने में 'आप' MLA प्रमिला टोकस के खिलाफ FIR
सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी के आरोप में 'आप' MLA प्रमिला टोकस के खिलाफ आरके पुरम थाने में FIR दर्ज कराया गया है. MLA और उनके पति पर एक घर में जबरदस्ती घुस कर महिला और बुजुर्ग से खराब बर्ताव का भी आरोप लगाया गया है.
07:24 PM दिसंबर में 'मन की बात' के लिए PM ने लोगों से मांगे सुझाव
What are your ideas for the radio programme this month? Let me know here. #MannKiBaat https://t.co/uqjomYQ0Lt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2015
07:09 PM जंतर-मंतर पर निर्भया के माता-पिता और प्रदर्शनकारियों का कैंडल मार्च
निर्भया के नाबालिग दोषी की रिहाई के विरोध में जंतर-मंतर पर निर्भया के माता-पिता और प्रदर्शनकारियों का कैंडल मार्च.
07:03 PM निर्भया की मां ने कहा, पास हो जुवेनाइल जस्टिस बिल
निर्भया की मां ने जुवेनाइल जस्टिस बिल पास करने की मांग करते हुए कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है, जो तीन साल के बाद भी हम उसी जगह पर हैं.
Nirbhaya's parents protest against release of juvenile convict, also demand juvenile justice bill be passed. pic.twitter.com/YwwwjGnFLX
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
06:55 PM प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच कोई विवाद नहीं: रिजिजू
किरण रिजिजू के मुताबिक प्रदूषण के मसले पर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच कोई विवाद नहीं है.
There is no conflict between Delhi Govt and Centre over the issue of pollution in the capital: Kiren Rijiju,MoS Home pic.twitter.com/HNn3qY7PoK
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
06:52 PM काठमांडू: संविधान को लेकर नेपाली कांग्रेस और मधेशी नेताओं के बीच बैठक जारी
Meeting btwn Nepali Cong & Madhesi leaders underway at Former PM Sushil Koirala's residence in Kathmandu to discuss future course of action.
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
06:44 PM काबुल में NATO पर हमला, 6 विदेशी सैनिक मारे गए
NATO confirms six foreign soldiers killed in attack near Kabul: AFP
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
06:33 PM नाबालिग रहे दोषी की रिहाई ठीक नहीं: किरण रिजिजू
निर्भया के नाबालिग रहे दोषी की रिहाई पर किरण रिजिजू ने कहा कि उसकी रिहाई ठीक नहीं है और कोर्ट में सरकार ने अपना पक्ष रखा है.
06:29 PM हुगली के पास पुडुचेरी-दादर एक्सप्रेस पटरी से उतरी
कर्नाटक के हुगली के पास पुडुचेरी-दादर एक्सप्रेस का इंजन और 1 कोच पटरी से उतरा.
Engine and one coach of Puducherry-Dadar express train derail near Hubli(Karnataka). (spot visuals). pic.twitter.com/cE6N7W55YU
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
06:23 PM भ्रष्टाचार के खिलाफ कोर्ट और सड़क पर जारी रहेगी लड़ाई: संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोर्ट और सड़क पर लड़ाई जारी रहेगी.
06:17 PM महाभ्रष्टाचारी हैं अरुण जेटली, केस कर मामले को भटका रहे: संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने आज तक पर कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली महाभ्रष्टाचारी हैं और वे मानहानि का केस करके मामले को भटका रहे हैं.
06:12 PM असम: कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए 9 विधायकों की सदस्यता रद्द
असम विधानसभा अध्यक्ष प्रणब कुमार गोगोई ने कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए 9 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी.
06:04 PM केजरीवाल ने PM से की अपील, मंत्रियों व अधिकारियों को कार पूलिंग की दें सलाह
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर कहा है कि वे अपने मंत्रियों व अधिकारियों को कार पूलिंग की सलाह दें. इससे लोगों को सकरात्मक संदेश मिलेगा.
05:46 PM PM ने देश के 16 लाख पुलिसवालों का मांगा नंबर
पीएम मोदी ने 26 जनवरी से पहले देश के 16 लाख पुलिसवालों का मोबाइल नंबर मांगा है.
05:41 PM रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस प्रदूषण कम करने में मददगार होगी: PM
The Retrofit Electric Bus launched in Parliament today is a part of our larger efforts to create clean public transport & minimise pollution
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2015
05:29 PM सम-विषम फॉर्मूले पर केजरीवाल ने PM से मांगा सहयोग
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 जनवरी 2016 से लागू होने वाले सम-विषम फॉर्मूले पर पीएम मोदी को पत्र लिख कर सहयोग मांगा है.
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to PM Modi seeking support and cooperation on odd-even formula which is to be implemented from 1st Jan.
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
05:24 PM अफगानिस्तान दौरे पर जा सकते हैं PM मोदी: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आगामी 15 दिनों में अफगानिस्तान जा सकते हैं.
05:13 PM रोहतकः नेपाली युवती से गैंगरेप व हत्या मामले में 7 दोषियों को फांसी की सजा
रोहतक में नेपाली युवती से गैंगरेप व हत्या मामले में सात दोषियों को रोहतक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. 4 फरवरी 2015 को नेपाली युवती का शव खेतों में मिला था.
05:03 PM अमेठी: यूको बैंक के मैनेजर को बदमाशों ने मारी गोली
अमेठी के भादर में स्थित यूको बैंक के मैनेजर को बदमाशों ने गोली मार दी. 2 लाख 44 हजार रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची.
04:53 PM वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार को हाई कोर्ट की कड़ी फटकार
वायु प्रदूषण मामले में 4 घंटे तक चली सुनवाई के दौरान दिल्ली और केंद्र सरकार को हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर ध्यान दिया गया होता, तो दिल्ली के ऐसे हालात न होते.
04:48 PM DDCA मामले में अनर्गल बयान दे रहें कीर्ति आजाद: मंगल पांडे
बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि अरुण जेटली और डीडीसीए मामले में कीर्ति आजाद अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है.
04:41 PM निर्भया की मां ने कहा, बाकी के चार दोषियों को जल्द दी जाए फांसी
जंतर-मंतर पहुंची निर्भया की मां ने कहा है कि निर्भया के बाकी चार दोषियों को जल्द ही फांसी दी जानी चाहिए.
06:36 PM मधेशियों की मांग के चलते नेपाल के संविधान में होगा बदलाव
नेपाल के उद्योग मंत्री ने बताया कि मधेशियों की मांग के कारण नेपाल के संविधान में बदलाव होगा.
04:31 PM बिहार: BJP के पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने बताया कि पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. हसन ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी सेक्युलर पार्टी नहीं है.
04:25 PM जयदीप सरकार भूटान में भारत के नये राजदूत नियुक्त
जयदीप सरकार को भूटान में भारत के नया राजदूत नियुक्त किया गया है.
04:22 PM रेपिस्ट की रिहाई के विरोध में जंतर-मंतर पहुंची निर्भया की मां
रेपिस्ट की रिहाई के विरोध में जंतर-मंतर पहुंची निर्भया की मां
04:13 PM जेटली जी पूछताछ में सहयोग करके अपनी ईमानदारी साबित करें: केजरीवाल
Jaitley ji shud cooperate wid the Commission of Enquiry n prove his innocence there
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
04:10 PM मानहानि केस पर केजरीवाल का ट्वीट, डराने की कोशिश ना करें जेटली
कोर्ट में केस करके जेटली जी हमें डराने की कोशिश ना करें। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी जंग जारी रहेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
04:02 PM चंडीगढ़: रिश्वत लेने के मामले में CBI द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
CBI ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर सेवक सिंह को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया.
CBI arrests Chandigarh police sub-Inspector Sewak Singh in a bribery case.
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
03:46 PM दिल्ली: CBI द्वारा पूछताछ के बाद आज पहली बार दफ्तर गए राजेंद्र कुमार
सीबीआई द्वारा पूछताछ के बाद आज पहली बार अपने दफ्तर गए केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार
03:40 PM 216 अंकों की बढ़त के साथ 25,735.90 पर बंद हुआ सेंसेक्स
03:34 PM कोलकाता: राज्य में खराब कानून-व्यवस्था के खिलाफ BJP का प्रदर्शन
Kolkata: BJP protest against West Bengal Govt over law & order situation in state. pic.twitter.com/JC4vDEmuik
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
03:25 PM मधेशियों की मांगों पर ध्यान देगी नेपाल सरकार
नेपाल सरकार ने कहा है कि वह मधेशियों की मांगों पर ध्यान देगी.
03:20 PM DDCA मामले की जांच जरूर होनी चाहिए: राम जेठमलानी
There should of course be an inquiry, says Ram Jethmalani #DDCA pic.twitter.com/xuoCp2W1bP
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
03:12 PM पूर्व सीएम केशुभाई के घर पहुंचे संजय जोशी
आरएसएस के नेता संजय जोशी आज सुबह पूर्व सीएम केशुभाई के घर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे. केशुभाई और संजय जोशी के बीच करीबन बीस मिनट बातचीत हुई.
03:00 PM आंध्र विधानसभा के शीत सत्र का बहिष्कार करेगी वाईएसआर कांग्रेस
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विधायक आरके रोजा को सदन से एक साल के लिए निलंबित किए जाने के विरोध में आंध्र प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
02:33 PM सरकार को आज ही बिल कार्यवाही में शामिल करना चाहिए था: दिग्विजय सिंह
सरकार को आज ही जुवेनाइल जस्टिस बिल कार्यवाही में शामिल करना चाहिए था: दिग्विजय सिंह
02:30 PM हम सब जुवेनाइल जस्टिस बिल पास करना चाहते हैं: दिग्विजय सिंह
We are all in support of passing Juvenile Justice Bill, problem is why did they not list it today?: Digvijaya Singh pic.twitter.com/hap9VxO71B
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
02:20 PM जुवेनाइल जस्टिस बिल पर कल होगी राज्यसभा में चर्चा
02:15 PM वेंकैया नायडू, स्मृति ईरानी, विजय गोयल समेत कई नेता पटियाला हाउस पहुंचे
02:11 PM मानहानि केस में बयान दर्ज कराने पटियाला हाउस पहुंचे जेटली
AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि केस में बयान दर्ज कराने पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे अरुण जेटली
02:09 PM हमने कभी नहीं कहा कि बिल पर चर्चा न हो: गुलाम नबी आजाद
02:04 PM दिल्ली: केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी कर रही है प्रदर्शन
02:00 PM गैंगस्टर अश्विन नाईक को मुंबई की एक अदालत ने 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
गैंगस्टर अश्विन नाईक को मुंबई की एक अदालत ने 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
01:55 PM DDCA में घोटाले की SIT जांच होनी चाहिए: कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने कहा है कि DDCA में घोटाले की SIT जांच होनी चाहिए क्योंकि CBI पर सवाल उठते रहे हैं
01:49 PM AAP और कांग्रेस ने मेरा मुद्दा हाईजैक किया: कीर्ति आजाद
01:45 PM मुझे इस बात का दुख है कि मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा नहीं हुआ: कीर्ति आजाद
01:40 PM सरकार जुविनाइल जस्टिस एक्ट पारित करना चाहती है: रविशंकर प्रसाद
There is great sense of concern & outrage in country. Govt keen to pass juvenile justice bill: Union Min RS Prasad pic.twitter.com/H9r6bdfOLC
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
01:34 PM बैट्री से चलने वाली यह बस हमारे 'मेक इन इंडिया' कैंपेन का हिस्सा है: नरेंद्र मोदी
01:30 PM PM मोदी ने सांसदों के लिए इको फ्रेंडली बस को दिखाई हरी झंडी
PM Narendra Modi flagging off a lithium-ion-powered battery bus earlier today for Members of Parliament pic.twitter.com/dh0BhM3yQi
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
01:20 PM पीएम ने सांसदों के लिए इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों के लिए इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी.
01:04 PM हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
डीडीसीए मसले पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा. कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट. भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित.
01:00 PM कांग्रेस ने किया सदन से वॉकआउट
डीडीसीए मसले पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा. कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट.
12:49 PM डीडीसीए मसले पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा
डीडीसीए मसले पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा
12:46 PM डीडीसीए में घोटाले की सीबीआई जांच हो: आजाद
लोकसभा में डीडीसीए मसले पर अरुण जेटली ने कहा कि हम पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियादी हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर कंपनी को ठेका दिया गया था. जेटली के बयान पर कीर्ति आजाद ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच हो.
12:40 PM हम पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं: जेटली
लोकसभा में डीडीसीए मसले पर अरुण जेटली ने कहा कि हम पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियादी हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर कंपनी को ठेका दिया गया था.
12:31 PM चुनाव के समय याद आता है राम मंदिर मुद्दा: रामगोपाल यादव
राम मंदिर मुद्दे पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि जब भी चुनाव आने वाला होता है तो ये लोग इस मुद्दे को उठाते हैं और चुनाव के बाद ये मुद्दा गायब हो जाता है.
12:12 PM दिल्ली सरकार ने विधानसभा का कल से विशेष सत्र बुलाया
दिल्ली सरकार ने विधानसभा का कल से विशेष सत्र बुलाया. सीबीआई छापे पर भी होगी सत्र पर विशेष चर्चा.
12:08 PM डीडीसीए पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित
डीडीसीए मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन. वित्त मंत्री अरुण जेटली का मांगा इस्तीफा. कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित.
12:03 PM राज्यसभा में JJ बिल पर बहस के लिए सभी दल सहमत
राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर बहस के लिए सभी पार्टियां सहमत.
11:47 AM डीडीसीए मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन
डीडीसीए मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन. वित्त मंत्री अरुण जेटली का मांगा इस्तीफा.
11:40 AM राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर होगी बहस
राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर होगी बहस.
11:22 AM राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित
डीडीसीए मामले पर राज्यसभा में हंगामा. कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित.
11:20 AM निर्भया की मां ने कहा- मुझे पता था, SC ऐसा ही कुछ करेगा
I knew this would happen,not surprised-Nirbhaya's mother on SC dismisses DCW plea against Juvenile convict release pic.twitter.com/6PrTvjJBZA
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
11:14 AM निर्भया केस: नाबालिग की रिहाई पर रोक नहीं- SC
नाबालिग की रिहाई पर रोक नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डीसीडब्ल्यू की अर्जी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कानून के आगे नहीं जा सकते.
11:12 AM मुझे कद बढ़ाने की जरूरत नहीं है: कीर्ति आजाद
विरोधियों पर कीर्ति आजाद का हमला- मुझे कद बढ़ाने की जरूरत नहीं है
11:06 AM इन सांपों से बड़े मेरे सिद्धांत हैं: कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद का विरोधियों पर हमला- इन सांपों से बड़े मेरे सिद्धांत हैं
11:02 AM DDCA का मुद्दा राजनीति से प्रेरित है, हमें जेटली जी पर गर्व है: राजीव प्रताप रूडी
The entire party is with Arun Jaitley ji. We are proud of him, this issue (#DDCA )is politically motivated-RP Rudy pic.twitter.com/MT79iG5vkP
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
10:55 AM क्या हमें घसीटकर पुलिस हमारी सुरक्षा कर रही थी: निर्भया के पिता
Police say we are for your protection. How? By dragging us when we were peacefully protesting?-Nirbhaya's father pic.twitter.com/TJh1Hf6wyY
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
10:45 AM DDCA मामला: दिल्ली सरकार थोड़ी देर में करेगी बैठक, जांच आयोग का हो सकता है गठन
10:40 AM जेटली के आरोपों पर बोलीं सोनिया- क्या हर बात के लिए मैं ही दोषी हूं
10:33 AM कांग्रेस राज्यसभा चलाने के वादे पर टिकती है या नहीं ये देखना होगा: वेंकैया नायडू
Cong had promised that they will ensure passage of key bills in RS today, hope they stick to their word-V Naidu pic.twitter.com/vbMmynI5Vq
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
10:26 AM हम हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं लेकिन विपक्ष बहस से भाग रहा है: नकवी
We're ready for debate on any issue while they are ready to run away from the debate,this is the difference-MA Naqvi pic.twitter.com/Pmsj285w8d
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
10:20 AM कीर्ति आजाद झूठ के झाड़ पर चढ़कर झुनझुना बजाते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी
कीर्ति आजाद झूठ के झाड़ पर चढ़कर झुनझुना बजाते हैं, इस तरह झुनझुना बजाने से कुछ नहीं होगा: मुख्तार अब्बास नकवी
10:15 AM अरुण जेटली ने AAP नेताओं पर मानहानि का केस किया
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने AAP नेताओं पर मानहानि का केस किया. दिल्ली हाईकोर्ट में DDCA मुद्दे पर अपना नाम घसीटे जाने पर जेटली ने यह केस किया है.
10:09 AM DDCA मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव
DDCA मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव. रविवार को बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे.
10:03 AM निर्भया केस: DCW की अर्जी पर थोड़ी देर में शुरू होगी SC में सुनवाई
09:55 AM मुझे उम्मीद है कि SC वह करेगा जो पिछले तीन सालों से सांसद नहीं कर पाए हैं: स्वाति मालीवाल
निर्भया केस के नाबालिग दोषी की रिहाई पर DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा, ' मुझे उम्मीद है कि SC आज वह करेगा जो पिछले तीन सालों से सांसद नहीं कर पाए हैं.'
09:40 AM मुझ पर करो मानहानि का केस: कीर्ति आजाद
DDCA मामले पर कीर्ति आजाद ने किया ट्वीट.
' hello dear @arunjaitley hampar defemation file kar rahe ho na? Please karo na Don't take injunction, don't gag freedom of speech.
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) December 20, 2015
' Mera naam kyon hata diya @arunjaitley #Aap ne toh mere letters dikhae theey, mujhpar karo na case, registered post se maine bheje theey
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) December 20, 2015
09:18 AM बंगलुरु: निर्भया मामले में नाबालिग दोषी की रिहाई के खिलाफ NSUI ने चलाया सिग्नेचर कैंपेन
NSUI signature campaign in Bengaluru against release of juvenile convict in Nirbhaya Gang rape case. pic.twitter.com/0sKCHnECGR
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
09:10 AM दिल्ली में आज न्यूनतम तामपान दर्ज हुआ 5.6 डिग्री, दृश्यता रही 400 मीटर
दिल्ली में आज न्यूनतम तामपान दर्ज हुआ 5.6 डिग्री, दृश्यता रही 400 मीटर
09:00 AM रेमो फर्नांडिस ने कहा- यूरोप दौरे पर हूं, कोर्ट नहीं जा सकता
08:50 AM बच्ची से बदसलूकी मामले में गोवा पुलिस ने गायक रेमो फर्नांडिस को भेजा समन
गोवा पुलिस ने गायक रेमो फर्नांडिस को भेजा समन, आज सुबह अगाकेम थाने में मौजूद रहने का दिया आदेश
08:37 AM फिलीपींस की अलोंजो बनीं मिस यूनिवर्स 2015
Pia Alonzo Wurtzbach of Philippines becomes Miss Universe 2015
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
08:25 AM विराट कोहली ने ट्वीट कर की अरुण जेटली की तारीफ
Grateful to have @arunjaitley ji as the president of our association
He has always wanted to improve the game & help cricketers in everyway
— Virat Kohli (@imVkohli) December 20, 2015
08:17 AM कोहरे के कारण रेल यातायात हो रहा है बाधित, कई ट्रेनें हुईं लेट
Northern train Services hampered due to fog conditions(Early morning visuals from New Delhi station) pic.twitter.com/Hx0ggm0KaI
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
08:10 AM आज सुबह सवा दस बजे होगी कांग्रेस PAC की बैठक
08:06 AM राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल ने कहा जल्द ही मंदिर बनाएंगे
राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल ने कहा अयोध्या में मंदिर बनाने का समय आ गया है.
08:00 AM VHP की राम मंदिर के लिए पत्थर जुटाने की अपील के बाद दो ट्रक पत्थर अयोध्या पहुंचे
राम मंदिर के लिए पत्थर दान देने की VHP की अपील के बाद दो ट्रक पत्थर अयोध्या पहुंचे
07:45 AM मिस यूनिवर्स 2015: अंतिम पांच में जगह नहीं बना पाई भारत की उर्वशी
07:35 AM चीन: लैंडस्लाइड के बाद हुआ ब्लास्ट, 59 लापता
चीन के शेंझेन में भूस्खलन के बाद गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया. 30 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गईं जबकि 59 लोग लापता है.
07:18 AM राजधानी में बढ़ी ठंड, सुबह का तापमान 8 डिग्री
06:17 AM ब्रसेल्स पुलिस ने पेरिस हमलों की जांच में दो को पकड़ा
06:01 AM आज चुनी जाएगी मिस यूनिवर्स 2015, भारत की उर्वशी हैं दावेदार
05:12 AM मुंबई: बार में छापा, 34 लड़कियां पकड़ी गईं
मुंबई के एक बार में मुंबई पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा ने छापा मारा, छापे में 34 लड़कियों को पकड़ा गया.
04:24 AM BJD जीएसटी विधेयक का समर्थन करेगी
बीजद जीएसटी विधेयक का समर्थन करेगी, नवीन ने ओड़िशा में पॉस्को परियोजना के लगने की उम्मीद जताई.
03:52 AM UK और यूरोप में बड़े आतंकी हमले का खतरा
03:07 AM जेटली के खिलाफ आज FIR दर्ज करायेंगे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह अरुण जेटली के खिलाफ आज FIR दर्ज करायेंगे.
मैं कल @arunjaitley और उनके साथी घोटालेबाजों पर FIR दर्ज करूँगा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 20, 2015
02:28 AM इंडोनेशिया के बोर्नियो में 6.0 तीव्रता का भूकंप
इंडोनेशिया के बोर्नियो में 6.0 तीव्रता का भूकंप. हालांकि फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
02:08 AM चेन्नईयिन एफसी के कप्तान इलानो ब्लूमर गिरफ्तार
आईएसएल टीम चेन्नईयिन एफसी के कप्तान इलानो ब्लूमर को गिरफ्तार किया गया है. उन पर एफसी गोवा के सह मालिक दत्ताराज सालगांवकर से कथित बदसलूकी करने का आरोप है.
01:28 AM गुडगांव: मानेसर एरिया में छात्रा के साथ दुष्कर्म
गुडगांव के मानेसर एरिया में छात्रा के साथ दुष्कर्म. पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार.
01:10 AM कोहली ने जेटली को बताया खेल और खिलाड़ियों का हितैषी
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी अरुण जेटली के पक्ष में उतर आए हैं. कोहली ने ट्वीट कर जेटली को खेल और खिलाड़ियों के प्रति ईमानदार बताया.
Grateful to have @arunjaitley ji as the president of our association
He has always wanted to improve the game & help cricketers in everyway
— Virat Kohli (@imVkohli) December 20, 2015
12:41 AM PM जनवरी में आईओसीएल की रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी अगले साल जनवरी में पारादीप में आईओसीएल के 15 एमएमटीपीए क्षमता वाले आधुनिक रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे.
12:05 AM संसद के शीतकालीन सत्र का आज से आखिरी सप्ताह
12:01 AM निर्भया केस: नाबालिग की रिहाई पर आज SC में सुनवाई
निर्भया केस में नाबालिग दोषी की रिहाई पर आज SC में सुनवाई होगी. रविवार को नाबालिग को रिहा कर दिया गया.