देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:13 PM बंगलुरु: IDBI बैंक कर्मचारियों ने केंद्र के खिलाफ किया कैंडल लाइट मार्च
Bengaluru: IDBI bankers hold candle light protest against Union Govt's policy of reducing stake from IDBI bank. pic.twitter.com/UpEaLYKuZZ
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
09:17 PM राष्ट्रपति से
दोबारा मिलने का समय मांगेंगे: हरक सिंह
उत्तराखंड कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने कहा है कि वह राष्ट्रपति से दोबारा मिलने का समय मांगेंगे.
09:05
PM JNU छात्रों का सवाल, मनुस्मृति जलाने पर गलत क्या?
JNU छात्रों ने कैंपस में मनुस्मृति जलाने पर प्रशासन से सवाल किया है कि इसमें गलत क्या है?
08:58
PM क्यूबा दौरा: ओबामा हवाना में करेंगे कास्त्रो से मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. वह सोमवार को क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से
मुलाकात करेंगे.
08:47 PM उत्तराखंड सरकार की नीतियों से हम खुश नहीं: बागी विधायक
कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने कहा है कि सभी 9 विधायक
उत्तराखंड सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं और सरकार के विरुद्ध आवाज उठाकर कुछ गलत नहीं किया है.
08:41 PM गाजियाबाद: बदमाशों ने बिजली घर पर कर्मचारी से 3
लाख रुपये लूटे
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी बिजली घर पर तीन बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर बिजली कर्मचारी से 3 लाख 59 हजार रुपये
लूटे.
08:12 PM उत्तराखंड का अरुणाचल प्रदेश जैसा हाल ना हो: कांग्रेस
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उत्तराखंड
का अरुणाचल जैसा हाल नहीं होना चाहिए.
08:08 PM उत्तराखंड सरकार गिराने की कोशिश में है बीजेपी: कांग्रेस
We apprised Pres of situation in #Uttarakhand & how BJP with help of Centre trying to destabilize Cong Govts-GN Azad pic.twitter.com/B8Z1t0cp2q
— ANI (@ANI_news) March 21,
2016
08:04 PM उत्तराखंड:
राज्यपाल ने विधि सचिव को बुलाया, राज्य की स्थिति पर चर्चा
उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए विधि सचिव को बुलाया
है.
08:00 PM OROP पर किए वादे को हमने पूरा किया: मनोहर पर्रिकर
We have disbursed current payment and arrears of 13 lakh & 5000 pensioners: Defence Minister Manohar Parrikar #OROP pic.twitter.com/wRbrr4P1g8
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
07:46 PM देश के
विकास के नाम पर संघ के विचारों का विकास कर रही BJP: सिंघवी
#BJP के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह देश के विकास के नाम पर संघ के विचारों का विकास कर रही है |
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) March 21, 2016
07:43 PM उत्तराखंड:
BJP ने राष्ट्रपति से मांगा अपना बहुमत साबित करने का वक्त
We have asked the President to direct the Governor to give us time to prove our majority on the floor of the house- Kailash Vijayvargiya,BJP
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
07:39 PM BJP ने
राष्ट्रपति से की उत्तराखंड सरकार को भंग करने की मांग
We have requested the President to direct the Governor to dismiss #Uttarakhand Govt: Kailash Vijayvargiya, BJP pic.twitter.com/NZoC4ucC7d
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
07:28 PM उत्तराखंड
केस: कांग्रेस नेता वोरा और एंटनी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
Senior Congress leader Motilal Vora & former Defence Minister AK Antony reach Rashtrapati Bhavan to meet the President #Uttarakhand
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
07:24 PM अफरीदी ने
खुद कही थी T20 के बाद कप्तानी छोड़ने की बात: PCB प्रमु्ख
..Afridi himself said he will relinquish his post after the tournament is over: PCB Chief Shahryar Khan (Source: Pak media)
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
07:10 PM पंजाब:
कांग्रेस के लिए नया नारा, 'कैप्टन दा पंजाब, पंजाब दा कैप्टन'
पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर ने एक नया नारा दिया है- 'कैप्टन दा पंजाब, पंजाब दा
कैप्टन'
07:00 PM राष्ट्रपति भवन पहुंचे BJP सांसद और उत्तराखंड के विधायक
BJP leaders march from Vijay Chowk to Rashtrapati Bhavan, will meet the President shortly. #UttarakhandCrisis pic.twitter.com/hd3kJHHnz2
— ANI (@ANI_news) March 21,
2016
06:55 PM पश्चिम
बंगाल: CM ममता बनर्जी ने कोलकाता में की पदयात्रा
West Bengal CM Mamata Banerjee holds padyatra in Kolkata pic.twitter.com/tKv5XZezYE
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
06:52 PM उत्तराखंड
कांग्रेस के बागी विधायक अलग से करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात
9 Congress MLAs (rebel Congress MLAs) will meet the President separately: Kailash Vijayvargiya, BJP pic.twitter.com/CFiTwJMGpP
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
06:24 PM कोलकाता:
साइंस लैब में लगी आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां
Fire breaks out in Ballygunje science laboratory in Kolkata, 12 fire tenders at the spot
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
06:20 PM उत्तराखंड:
राज्यपाल ने केंद्र को लिखा खत, प्रशासनिक गड़बड़ियों का जिक्र
Uttarakhand Governor KK Paul writes to Centre, mentions 'administrative break down' in the state, in his letter.
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
06:16 PM बिहार:
विधान सभा के बाहर विधायकों ने मनाई होली
Bihar MLAs celebrate #Holi outside Bihar Vidhan Sabha. pic.twitter.com/rRwcExyCQm
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
06:11 PM कांग्रेस ने
जीती असम से राज्य सभा की दो सीटें
Congress wins both Rajya Sabha seats from Assam, Ranee Narah and Ripun Bora elected.
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
06:05 PM पठानकोट
हमला: NIA ने जारी की मारे गए आतंकियों की तस्वीर
NIA releases photographs of 4 terrorists killed in #Pathankot air base attack and have appealed for their identification.
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
05:54 PM मैडम
तुसाद म्यूजियम में लगेगी सीएम केजरीवाल की मूर्ति
दिल्ली में बनने वाले मैडम तुसाद म्यूजियम में सीएम अरविंद केजरीवाल की मूर्ति लगेगी.
05:47 PM केरल:
एग्जाम से पहले 3 छात्रों ने की खुदकुशी की कोशिश
3 students of Class 10 attempt to commit suicide by jumping off Valiyathura Sea Bridge (Kerala), before their exams, scheduled for afternoon
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
05:39 PM देवनार:
आग की जांच के लिए कमेटी गठित
पर्यावरण मंत्रालय ने देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई है.
05:32 PM मुंबई:
छगन भुजबल की 55 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
ED ने कार्रवाई के दौरान छगन भुजबल की 55 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.
05:20 PM मुंबई: देवनार
के डंपिंग ग्राउंड में आग पर FIR दर्ज
मुंबई के देवनार के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग मामले पर FIR दर्ज कर ली गई है.
05:11 PM J&K: उमर का बयान,
विधानसभा भंग करें राज्यपाल
राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्यपाल को विधान सभा भंग कर देनी
चाहिए.
05:02 PM आगरा: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में BJP पार्षद कुंदनिका शर्मा गिरफ्तार
आगरा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में BJP पार्षद कुंदनिका शर्मा
गिरफ्तार किया गया है.
04:54 PM गुजरात: HC में वकील ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
गुजरात हाई कोर्ट परिसर में किशोर अग्रवाल नाम के एक
शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की है. शख्स को वकील बताया जा रहा है.
04:50 PM असम चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट
Congress releases list of 57 candidates for upcoming Assam assembly election
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
04:44 PM उत्तराखंड
केस: राष्ट्रपति से आज शाम 7:30 बजे मुलाकात करेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
#UttarakhandCrisis: Congress delegation to meet President Pranab Mukherjee at 7:30 pm today.
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
04:40 PM PDP ने
24 मार्च को विधायकों की बैठक बुलाई
PDP ने 24 मार्च को विधायकों की बैठक बुलाई है.
04:37 PM जम्मू: पूर्व CM उमर अबदुल्ला ने की राज्यपाल वोहरा से
मुलाकात
Former J&K Chief Minister Omar Abdullah meets Governor NN Vohra in Jammu
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
04:33 PM उज्जैन:
विस्फोटक मामले में ATS ने की 3 आरोपियों की पहचान
भोपाल में मध्यप्रदेश एटीएस के आईजी संजीव शमी ने कहा कि उज्जैन में विस्फोटक बरामदगी मामले में 3 आरोपियों की
पुख्ता जानकारी मिली है.
04:28 PM सम-विषम फॉर्मूला: नहीं होगा स्कूल बस का इस्तेमाल, चलेगी पर्यावरण बस सेवा
No school buses to be used this time in #OddEven formula,will run 'Paryavaran Bus Seva',50% seats for women.Marshals in each bus: Delhi Govt
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
04:25 PM लोकतंत्र की
हत्या करने वालों को मुझ पर आरोप लगाने का हक नहीं: CM हरीश
People who are murdering democracy & trying to destabilize elected Govt in U'khand,have no right to level allegation against me:Harish Rawat
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
04:22 PM दिल्ली:
सम-विषम फॉर्मूले का दूसरा चरण 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक
Phase two of #OddEven formula in Delhi to begin from April 15 to April 30.
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
04:18 PM DDCA
मामला: दिल्ली हाई कोर्ट में कल दूसरी बेंच करेगी सुनवाई
DDCA मामले की सुनवाई कल दिल्ली हाई कोर्ट में दूसरी बेंच द्वारा की जाएगी.
04:11 PM बीजेपी ने मुझ
पर तीन आरोप लगाए: CM हरीश रावत
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी ने उन पर तीन आरोप लगाए हैं, जिनका वो जवाब देना
चाहते हैं.
04:09 PM मुंबई: स्थानीय लोगों ने की देवनार डंपिंग ग्राउंड हटाने की मांग
04:05 PM मुरथल केस: जांच के लिए योगेंद्र यादव के सद्भावना मंच ने बनाया
जन आयोग
योगेंद्र यादव के सद्भावना मंच ने कथित मुरथल गैंगरेप केस और हिंसक घटनाओं की जांच के लिए जन आयोग का गठन किया है.
03:58 PM उत्तराखंड:
सीएम हरीश रावत शाम 4 बजे देहरादून में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत शाम 4 बजे देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
03:50 PM शेयर बाजार: सेंसेक्स 332.63 अंकों की बढ़त के साथ 25,285.37 पर बंद
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 332.63 अंक उछलकर 25,285.37, NSE निफ्टी
99.90 अंक की बढ़त के साथ 7,704.25 पर बंद हुआ.
Sensex gains 332.63 points to close at 25,285.37. Nifty settles at 7,704.25.
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
03:34 PM दिल्ली
पहुंची PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती
PDP Chief Mehbooba Mufti arrives in Delhi pic.twitter.com/yhcQqIeFiH
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
03:30 PM दिल्ली:
गलत राष्ट्रगान गाने पर अमिताभ के खिलाफ शिकायत दर्ज
ईडन गार्डंस में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गलत राष्ट्रगान गाने पर अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई
है.
03:06 PM कन्हैया की कुछ बातें भगत सिंह से मिलती हैं: शशि थरूर
कन्हैया की कुछ बातें भगत सिंह से मिलती हैं: शशि थरूर
02:56 PM अयोध्या:
रामजन्म भूमि परिसर आतंकी हमले में अब 29 को आएगा फैसला
आतंक पर फिर बड़े फैसले की घड़ी टल गई है. अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि परिसर में 11 साल पहले हुए
आतंकी हमले में 21 मार्च को फैसला सुनाया जाना था लेकिन अब ये फैसला 29 मार्च को सुनाया जायेगा. इस हमले के लिए पांच आतंकी इलाहाबाद के केंद्रीय कारागार नैनी जेल में बंद
हैं.
02:53 PM जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उतरे गीतकार गुलजार
02:51 PM अमेरिका: मां ने दो साल की बच्ची को ओवन में जलाया
02:40 PM नेशनल हेराल्ड केस: 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को
होगी.
02:38 PM सोमालिया में अल शबाब के 13 आतंकवादी ढेर
केन्याई सेना का कहना है कि सोमालिया में अफ्रीकी संघ शांति मिशन (एएमआईएसओएम) के तहत
कार्यरत सैनिकों ने अल शबाब के 13 आतंकवादियों को मार गिराया है.
02:33 PM राओनिक को हराकर जोकोविक ने जीता इंडियन वेल्स खिताब
विश्व के सर्वोच्च
वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर इंडियन वेल्स पुरुष एकल खिताब जीत लिया है.
02:30 PM केरल में राज्य
सरकार की मुफ्त चावल योजना बंद करवाई गई
केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सरकार की मुफ्त चावल योजना बंद करवा दी है. उनका तर्क है कि इससे आदर्श आचार
संहिता का उल्लंघन हो रहा है.
02:25 PM बीजेपी उड़ा रही लोकतंत्र का मजाक: नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक संकट के
लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है.
02:20 PM उत्तराखंड: BJP के 26 विधायकों के साथ अमित शाह की
बैठक
उत्तराखंड बीजेपी के 26 विधायकों के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक.
02:11 PM AIADMK के पूर्व नेता ने CM के घर के बाहर खुद को आग लगाने
की कोशिश की
चेन्नई में AIADMK के पूर्व नेता ने CM जयललिता के घर के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की.
WATCH: Former AIADMK leader Mohan tries to immolate himself outside CM J Jayalalithaa's residence in
Chennaihttps://t.co/ZnprPvkOEI
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
>
02:07 PM
उत्तराखंड के 9 बागी विधायकों ने अमित शाह से की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के 9 बागी विधायकों ने अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में विजय बहुगुणा, हरक सिंह
रावत समेत सभी बागी विधायक मौजूद थे.
02:01 PM 'आज कल के लड़के' से भगत सिंह की तुलना नहीं हो सकती: गुलाम नबी
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने
शशि थरूर द्वारा कन्हैया की तुलना भगत सिंह से किए जाने पर कहा है कि 'आज कल के लड़के' से भगत सिंह की तुलना नहीं हो सकती.
01:57 PM शशि थरूर बोले-कन्हैया
और भगत सिंह की परिस्थितियां अलग-अलग
कन्हैया और भगत सिंह को समान बताने वाले शशि थरूर बोले- दोनों की परिस्थितियां अलग-अलग.
01:49 PM मनी
लॉन्ड्रिंग केस में समीर भुजबल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई
मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनसीपी नेता समीर भुजबल की न्यायिक हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी गई
है.
01:46 PM पाकिस्तान का युद्धपोत फ्रांस पहुंचा
पाकिस्तान वायुसेना (पीएन) का युद्धपोत पीएनएस असलात सैन्याभ्यास में हिस्सा लेने के लिए फ्रांसीसी द्वीप ला
रियूनियन पहुंच गया है.
01:38 PM उत्तराखंड के बीजेपी MP, 35 MLA के साथ राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च
उत्तराखंड के बीजेपी सांसद, 35 विधायकों के साथ
विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च. आज शाम 5.30 पर शुरू करेंगे मार्च.
01:33 PM इंडोनेशियाई सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत
इंडोनेशिया
सेना का हेलीकॉप्टर सुलावेसी प्रांत के पोसो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है.
01:29 PM म्यांमार में संसद ने नई सरकार के
गठन को मंजूरी दी
म्यांमार की संसद यूनियन पार्लियामेंट ने सोमवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यू हटिन क्याव की कम मंत्रालयों वाली नई सरकार के गठन की योजना को अपनी
अनमुति दे दी.
01:27 PM स्पेन में बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 छात्रों की मौत
पूर्वोत्तर स्पेन में रविवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 13 छात्रों की मौत हो गई
और 30 अन्य छात्र घायल हो गए. मारे गए छात्रों की उम्र 22 से 29 साल के बीच बताई गई है.
01:21 PM PIA के निजीकरण का रास्ता साफ करेगी पाकिस्तानी
संसद
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के निजीकरण का रास्ता साफ करेगी पाकिस्तानी संसद.
01:18 PM तमिलनाडु: ऑनर किलिंग की घटना के खिलाफ विपक्षी
पार्टियों का प्रदर्शन
Chennai: Opposition parties protest against honor killing
incidents in Tamil Nadu pic.twitter.com/ja2GWsBOVw
— ANI (@ANI_news) March 21,
2016
01:14 PM पाकिस्तान:
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में फोन सेवा ठप्प
पाकिस्तान डे की तैयारियों के मद्देनजर राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी में फोन सेवा ठप्प कर दी गई हैं. आतंकी खतरे से बचने के
लिए ये कदम उठाया गया है.
01:08 PM विजय बहुगुणा के बेटे साकेत को कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाला
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर पूर्व सीएम
विजय बहुगुणा के बेटे साकेत को कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाला गया.
01:01 PM कॉम्बिनेशन दवाओं पर बैन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची फार्मा
कंपनियां
कॉम्बिनेशन दवाओं पर बैन के खिलाफ फार्मा कंपनियों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
12:48 PM राम प्रसाद बिस्मिल के वंशज राजेंद्र बिस्मिल
बीजेपी में शामिल
बीजेपी नेता अनंत कुमार और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में राम प्रसाद बिस्मिल के वंशज राजेंद्र बिस्मिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
12:37 PM नॉर्थ
कोरिया ने समुद्र में दागी एक और मिसाइल
12:18 PM छेड़छाड़ के आरोपों पर हाई कोर्ट पहुंचे कुमार विश्वास
AAP नेता कुमार विश्वास छेड़छाड़ के आरोपों में
लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गए हैं.
12:08 PM बिहार: बीजेपी MLA सुशील मोदी ने लौटाया बजट सत्र के दौरान मिला तोहफा
BJP MLA Sushil Kumar Modi returns gifts given to Bihar MLAs during budget session in Bihar
Assembly pic.twitter.com/av6VVdQJzo
— ANI (@ANI_news) March 21,
2016
11:57 AM
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वनवे ट्रैफिक बहाल
जम्मू एवं कश्मीर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सोमवार को एक तरफ से यातायात बहाल कर दिया
गया.
11:51 AM देहरादून: सर्जरी के बाद सामने आया पुलिस का घोड़ा शक्तिमान
Dehradun: Visuals of Police horse Shaktiman, which has undergone amputation surgery four days ago pic.twitter.com/NSolmzRIeA
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
11:47 AM दिल्ली के
लिए रवाना हुईं महबूबा मुफ्ती
दिल्ली के लिए रवाना हुई पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती. 2.30 बजे पहुंचेंगी राजधानी.
11:36 AM आरक्षण दलितों का अधिकार, कोई नहीं
छीन सकता: PM मोदी
11:24 AM मानवीय मूल्यों के रखवाले थे बाबा साहेब: PM मोदी
11:11 AM डॉ. अंबेडकर नेशनल मेमोरियल का 14 अप्रैल 2018
को उद्घाटन करने आऊंगा: PM मोदी
दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की आधारशिला रखने के मौके पर कहा कि इस
स्मारक का 14 अप्रैल 2018 को उद्घाटन करने आऊंगा.
11:10 AM आज पटियाला हाउस कोर्ट में होगी नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई
11:06 AM दिल्ली:
14 करोड़ के नकली डॉलर के साथ पकड़े गए 2 नाईजीरियन
दिल्ली में 14 करोड़ के नकली डॉलर के साथ 2 नाईजीरियाई मूल के लोगों को पकड़ा गया है. नॉर्थ दिल्ली की स्पेशल
टीम ने इन्हें पकड़ा है.
11:02 AM दिल्ली नहीं आएंगे हरीश रावत, पार्टी आलाकमान से हुई बातचीत
11:00 AM कोलकाता: तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों
ने विमान में बिताए 13 घंटे
Technical glitch in Air India flight 701 forced
passengers to wait for around 13 hours in the aircraft in Kolkata. pic.twitter.com/rXb0f2uzDl
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
10:56 AM PM मोदी
ने रखी डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की आधारशिला
PM Narendra Modi lays
foundation stone for BR Ambedkar National Memorial in Delhi pic.twitter.com/w1ox6PfH6x
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
10:53 AM गुजरात में
13 हजार से भी ज्यादा प्राइमरी टीचर की कमी
10:52 AM मुंबई के देवनार कचरा घर में लगी आग पर काबू पाया गया
बीएमसी के मुताबिक मुंबई के देवनार कचरा
घर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
10:49 AM पुंछ सीमा पर लश्कर आतंकी कर सकते हैं हमला
सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुंछ सीमा पर लश्कर आतंकी
हमला कर सकते हैं. आतंकियों की BSF पोस्ट को निशाना बनाने की योजना है.
10:40 AM बागी विधायकों पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- वो आए थे हमारे पास
बागी
विधायकों पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि हम उनके पास नहीं गए, सीएम को सत्ता से हटाने के लिए वो हमारे पास आए थे.
10:38 AM उत्तर प्रदेश में
30 मार्च को स्कूल चलो अभियान
उत्तर प्रदेश में 30 मार्च को विद्यालय उत्सव के साथ-साथ 'स्कूल चलो अभियान' भी मनाया जाएगा.
10:31 AM उत्तराखंड: मंडी
समिति के 6 सदस्य हटाए गए
उत्तराखंड सरकार ने मंडी समिति के 6 सदस्यों को हटा दिया है. ये सभी हरक सिंह रावत के करीबी माने जा रहे थे.
10:27 AM आज
मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे राजनाथ सिंह
आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे.
10:24 AM दिल्ली: भजनपुरा इलाके में
लगी आग, एक घायल
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आग लगने से एक शख्स घायल हो गया है. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
10:06 AM दिल्ली
पुलिस खुद को संविधान से ऊपर न समझे: सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पुलिस ये न समझे कि इंडिपेंडेंट है या संविधान से ऊपर है.
09:55 AM छेड़छाड़ के आरोपों के खिलाफ कुमार विश्वास ने दिल्ली हाई कोर्ट में दी अर्जी
छेड़छाड़ के आरोपों के खिलाफ कुमार विश्वास ने दिल्ली हाई कोर्ट में दी
अर्जी.
09:40 AM उत्तराखंड बीजेपी के नेता आज राष्ट्रपति मुखर्जी से करेंगे मुलाकात
उत्तराखंड बीजेपी के नेता आज शाम 6.45 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात
करेंगे.
09:35 AM डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर हुआ रुपया
09:31 AM चीन के गुआंग्झू में तूफान से हवाई यातायात प्रभावित
दक्षिण चीन के
गुआंग्झू में रविवार को तूफान के मद्देनजर हवाई यातायात प्रभावित हो गया. इसकी वजह से 93 उड़ानों को रद्द किया गया और एक उड़ान सेवा का मार्ग परिवर्तित किया
गया.
09:27 AM बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 116.46 अंकों की बढ़त
09:14 AM रूस के पूर्वी तट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
रूस के
निकोलस्कोए में रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.
09:01 AM हरियाणा में हिंसा के मुद्दे पर योगेंद्र यादव चंडीगढ़ में करेंगे प्रेस
कॉन्फ्रेंस
हरियाणा में हिंसा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव चंडीगढ़ में 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
08:38 AM आज दिल्ली आएंगे उत्तराखंड के
सीएम हरीश रावत
आज शीर्ष कांग्रेस नेताओं से मिलने दिल्ली आएंगे उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत.
08:26 AM उत्तराखंड: मंडी समिति के 6 अध्यक्ष हटाए जा सकते
हैंं
उत्तराखंड में मंडी समिति के 6 अध्यक्ष हटाए जा सकते हैंं. 23 मार्च को विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की गई है.
08:23 AM मुंबई के देवनार कचरा घर में
लगी भीषण आग, अब तक बेकाबू
Fire broke out at Deonar dumping ground
(Mumbai) last night, fire still not under control (Last night visuals) pic.twitter.com/WDiClkT3So
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
#Morning visuals from Deonar dumping ground (Mumbai), fire still
not under control. (in pix: area under thick smog) pic.twitter.com/9K78BaE96g
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
08:12 AM जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की
चेतावनी जारी
जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को किया गया सावधान, हिमस्खलन के आशंका की चेतावनी जारी.
08:08 AM दिल्ली के दीन दयाल
उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर
दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर. एक मरीज के तीमारदारों पर लगाया मारपीट का आरोप.
08:03 AM JNU में मनुस्मृति के पन्ने जलाने वाले छात्रों को नोटिस
JNU में मनुस्मृति के पन्ने जलाने वाले छात्रों को नोटिस, प्रॉक्टर के सामने पेश होने को कहा
गया.
07:57 AM सोलर घोटाला: सरिता नायर की जांच आयोग के सामने पेशी आज
केरल के चर्चित सोलर घोटाले की मुख्य आरोपी सरिता नायर की जांच आयोग के
सामने पेशी आज. सरिता ने सीएम ओमन चांडी के करीबी को एक करोड़ नब्बे लाख और राज्य के ऊर्जा मंत्री को 40 लाख रुपये घूस देने का लगाया आरोप.
07:51 AM क्यूबाः
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा हवाना पहुंचे
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा हवाना पहुंचे, पिछले 90 वर्षों में क्यूबा जाने वाले पहले राष्ट्रपति हैं ओबामा.*
07:40 AM जाट आरक्षण
बिल पर आज मुहर लगा सकती है हरियाणा सरकार
जाट आरक्षण बिल के मुद्दे पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में
बिल पर मुहर लगाई जा सकती है.
07:15 AM दिल्ली: PM मोदी आज डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की आधारशिला रखेंगे
#TopStory PM Modi to lay foundation stone for Dr.BR Ambedkar National memorial and will be delivering Dr. Ambedkar Memorial Lecture in
Delhi
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
07:00 AM भोपाल:
नाव डूबी, अब तक 4 लोगों की मौत
भोपाल में नाव डूबने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि रेस्कू ऑपरेशन में 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
गया.
06:20 AM बंगलुरु में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
बंगलुरु में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा.
05:50
AM यूपी के मुख्यमंत्री आज 56 हस्तियों को यश भारती अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 56 हस्तियों को यश भारती अवॉर्ड से सम्मानित
करेंगे. जिनमें एक्टर नसीरुद्दीन शाह, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर आरपी सिंह शामिल हैं.
05:10 AM पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस पर सुनवाई
आज
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई होगी.
03:20 AM मुंबई: अभी तक काबू में नहीं देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग
मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग को अभी तक काबू में नहीं लाया गया. हालांकि आग बुझाने में दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई
हैं.
02:55 AM पाकिस्तान ने 86 भारतीय मछुआरों को रिहा किया
पाकिस्तान ने रविवार को 86 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. इन्हें पाकिस्तानी जल सीमा में
मछली पकड़ते समय गिरफ्तार किया गया था.
02:18 AM अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा पहुंचे
राष्ट्रपति बराक ओबामा दो दिन के ऐतिहासिक दौरे पर क्यूबा
पहुंचे. 88 साल बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का क्यूबा दौरा है.
01:40 AM स्पेन में विदेशी छात्रों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 की मौत
स्पेन में विदेशी छात्रों
को लेकर जा रही एक बस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 13 छात्रों की मौत हो गई. इसमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, नार्वे, स्वीडन और जापान के छात्र भी शामिल
हैं.
01:03 AM हमें बीजेपी से राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं: येचुरी
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू
बुश के आतंकवाद से संबंधित बयान से करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि उनको बीजेपी से राष्ट्रवाद का सबक लेने की जरूरत नहीं है.
12:38
AM कोलकाता: पाकिस्तानी राजनयिक को ले जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान रद्द
एअर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम कोलकाता से नई दिल्ली जाने वाली एअर
इंडिया उड़ान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द कर दिया गया है. इस विमान में अन्य यात्रियों के साथ-साथ पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी सवार थे.
12:08 AM
दिल्ली: DDU अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर
दिल्ली: एक रोगी के परिजनों द्वारा एक डॉक्टर की पिटाई के बाद दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
12:04 AM पंजाब में शिवसेना की युवा शाखा के नेता को गोली मारी गई
पंजाब के कपूरथला जिले के शिवसेना युवा इकाई के अध्यक्ष को रविवार को गोली मार दी
गई. पुलिस इसे सड़क पर हुए झगड़े का मामला मान रही है. पार्टी के प्रवक्ता विपिन शर्मा ने बताया कि युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सुमित भंडारी अपनी दुकान लौट रहे थे और उसी दौरान
एक दूसरी कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी.
12:01 AM दिल्ली: वकीलों के संगठन ने देशद्रोह का कानून खत्म करने की मांग की
नई दिल्ली में ‘लॉयर्स फॉर
डेमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस’ की ओर से लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा पर एक सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. इसमें देशद्रोह कानून को समाप्त करने, विश्वविद्यालयों को
स्वायतता देने, न्याय प्रदान करने और संवैधानिक विचारों का पालन करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए.