11:42 PM MP: सागर के सुयेश कमल सोनी ने बनाया रॉकेट लॉन्चर
11:10 PM पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात
भारत के पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क्रेमलिन में मुलाकात की.
Moscow: PM @narendramodi and President Putin meet. @KremlinRussia_E pic.twitter.com/2HofajmXfv
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2015
10:45 PM पीएम से बीच में आने का अनुरोध करता हूं: कीर्ति आजाद
पार्टी से निलंबित किए गए कीर्ति आजाद ने कहा कि मैं पीएम से बीच में आने का अनुरोध करता हूं कि वो बीच में आएं और विषय को तय करें.
10:21 PM कीर्ति आजाद बोले, अब तो कोर्ट ही जाना पड़ेगा
पार्टी से निलंबित किए गए कीर्ति आजाद ने कहा है कि अब तो अदालत ही जाना पड़ेगा. पीआईएल करना पड़ेगा. बात यहां तक आ गई है तो फिर हम कानून का ही रास्ता लेंगे.
10:01 PM रेलवे ने तत्काल टिकट के चार्ज बढ़ाए
स्लीपर पर पहले न्यूनतम 90 रुपये चार्ज था, जो 100 रुपये कर दिया गया है, जबकि अधिकतम 200 रुपये. फर्स्ट एसी पर कम से कम 400 और अधिकतक 500 रुपये कर दिया गया है.
09:42 PM TMC सांसद को धमकी के मामले में एक गिरफ्तारी
TMC सांसद सुदीप सुदीप बंदोपाध्याय को एसएमएस पर जान की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है.
09:30 PM अगला नंबर शत्रुघ्न सिन्हा का: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले राम जेठमलानी फिर कीर्ति आजाद और अब अगला नंबर शत्रुघ्न सिन्हा का है. बीजेपी भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने वालों को पसंद नहीं करती.
09:15 PM गाजियाबाद की स्क्रैप फैक्टरी में भीषण आग
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन की स्क्रैप फैक्टरी में भीषण आग लगी.
08:58 PM मैं और पूरा परिवार बहुत दुखी है: पूनम आजाद
पार्टी से निलंबित किए जाने पर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने कहा कि मैं और पूरा परिवार बहुत दुखी है.
08:36 PM 15 फरवरी को हरियाणा बंद करेंगे जाट
हरियाणा के जाटों ने आरक्षण को लेकर लड़ी जाने वाली लड़ाई को एक झंड़े व एक बैनर के नीचे लडऩे का ऐलान करते हुए आगामी 15 फरवरी को हरियाणा बंद करने की घोषणा की है.
08:24 PM मुझे कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा गया: कीर्ति आजाद
बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज तक से बातचीत में कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की सजा मिली और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी नहीं भेजा.
08:18 PM अनूप चेतिया को जमानत मिली
उल्फा नेता अनपू चेतिया को सीबीआई केस में आज जमानत मिल गई. उसे बाकी मामलों में भी हाल में जमानत मिल चुकी है. उसे बांग्लादेश से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था.
08:03 PM PM मोदी को मॉस्काे एयरपोर्ट पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर
Prime Minister Narendra Modi accorded guard of honour after he lands in Moscow #ModiInRussia pic.twitter.com/Wekeso9zvR
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
08:02 PM मुझे सस्पेंड करना पार्टी का दुर्भाग्य है: आजाद
बीजेपी से सस्पेंड किए जाने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं किया. सच बोलने वाले को सस्पेंड किया गया. आजाद ने कहा कि मुझे सस्पेंड करना पार्टी का दुर्भाग्य है.
07:29 PM अब देखिए आगे आगे क्या होता है: आजाद
बीजेपी से सस्पेंड किए जाने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं किया. सच बोलने वाले को सस्पेंड किया गया. अब देखिए आगे आगे क्या होता है.
07:27 PM सच बोलने वाले को सस्पेंड किया गया: आजाद
बीजेपी से सस्पेंड किए जाने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं किया. सच बोलने वाले को सस्पेंड किया गया.
07:23 PM मॉस्को पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
07:20 PM सीबीआई को ई मेल से राजेंद्र कुमार के खिलाफ 5 ऑडियो क्लिप मिले
सूत्रों की मानें तो सीबीआई को ई मेल से राजेंद्र कुमार के खिलाफ 5 ऑडियो क्लिप मिली हैं. बताया जाता है कि ऑडियो क्लिप और राजेंद्र कुमार की आवाज का मिलान होगा.
07:13 PM अमित शाह ने कीर्ति आजाद को लिखा पत्र
अमित शाह ने कीर्ति आजाद को लिखा पत्र. उन्होंने लिखा कि आपने विरोधी पार्टियों से हाथ मिलाया और आपका आचरण पार्टी के अनुकूल नहीं था.
06:49 PM कीर्ति को सस्पेंड कर बीजेपी बेनकाब हो गई: केजरीवाल
कीर्ति आजाद को पार्टी से निष्कासित करने पर केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी बेनकाब हो गई.
कीर्ति आज़ाद का क़सूर था की उन्होंने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। आज भाजपा पूरी तरह expose हो गयी। भाजपा पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2015
06:41 PM बीजेपी की गर्दन तक भ्रष्टाचार है: आशुतोष
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कीर्ति आजाद के निलंबन पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की गर्दन तक भ्रष्टाचार है.
Today it is proved that BJP is neck deep in corruption and protects those who indulge in corruption.
— ashutosh (@ashutosh83B) December 23, 2015
06:15 PM दादरी हत्याकांड: 15 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, एक नाबालिग
दादरी हत्याकांड में पुलिस ने 15 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनमें से एक नाबालिग भी है. दो और गिरफ्तारी आज हुईं.
06:04 PM BJP ने कीर्ति आजाद को सस्पेंड किया
बीजेपी ने सांसद कीर्ति आजाद को सस्पेंड कर दिया है. आजाद ने DDCA के मसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे.
06:00 PM क्रैश हुए BSF प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला: सूत्र
सूत्रों के अनुसार द्वारका में क्रैश हुए BSF प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. उसका विश्लेषण किया जाएगा.
05:54 PM हिट एंड रन केस में कानूनी सलाह मांगी है: फड़नवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा है कि हिट एंड रन केस में हमने कानूनी सलाह मांगी है, उसी आधार पर फैसला लिया जाएगा. व्यक्ति विशेष को वरीयता नहीं दी जाएगी.
05:40 PM कलाम के स्मारक के लिए PM ने भरोसा दिया है: टी सुंदरराजन
बीजेपी के टी सुंदरराजन ने कहा है कि कलाम के स्मारक के लिए PM ने भरोसा दिया है. इसके लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है.
05:24 PM कल ऑड-इवन के ब्लूप्रिंट की घोषणा हो सकती है
दिल्ली सरकार कल ऑड-इवन के ब्लूप्रिंट की घोषणा हो कर सकती है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट इस फॉमूले पर चर्चा कर रही है.
05:10 PM रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज मिलेंगे पीएम मोदी
दो दिन के रूस के दौरे पर गए पीएम मोदी आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे.
05:00 PM बत्रा का गिल को जवाब, चोरों को सब चोर लगते हैं
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने केपीएस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चोरों को सब चोर लगते हैं.
04:48 PM जबरदस्त जनादेश के बावजूद NDA संसद चलाने में नाकाम: गुलाम नबी
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इतना जबरदस्त जनादेश मिलने के बावजूद एनडीए संसद चलाने में नाकामयाब रही. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के शासन में पिछले 6 महीनों में कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं.
04:44 PM पाकिस्तान के साथ टेरर और टॉक एक साथ कैसे: गुलाब नबी आजाद
पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने पर गुलाब नबी आजाद ने कहा कि पहले सरकार ने कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते लेकिन कश्मीर में पिछले 6 महीने में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं.
04:32 PM कड़कड़डूमा कोर्ट में फायरिंग करने वाले सभी आरोपी नाबालिग
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में आज फायरिंग करने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं. सभी आरोपी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं.
04:23 PM कोयला घोटाला: मनमोहन सिंह को गवाह बनाने की याचिका खारिज
स्पेशल कोर्ट ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले में बचाव पक्ष का गवाह बनाने की याचिका को खारिज कर दिया है.
04:18 PM सभी देशवासी राम मंदिर चाहते हैं: वेंकैया नायडू
राम मंदिर पर बोलते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि सभी देशवासी राम मंदिर चाहते हैं.
04:08 PM चिट फंड केस: प. बंगाल में रामेल ग्रुप से जुड़े 18 स्थानों पर तलाशी
चिट फंड केस में प. बंगाल में रामेल ग्रुप से जुड़े 18 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.
04:04 PM पाकिस्तान की तरफ से विदेश सचिव स्तर की वार्ता का प्रस्ताव: सूत्र
सूत्रों के अनुसार जनवरी के मध्य में पाकिस्तान की तरफ से भारत के सामने विदेश सचिव स्तर की वार्ता का प्रस्ताव रखा गया है.
03:57 PM राज्यसभा में सिर्फ 9 बिल पास हुए: वेंकैया नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि राज्यसभा में सिर्फ 9 बिल पास हुए है. ऊपरी सदन में सिर्फ 46 प्रतिशत काम हुआ. ये बेहद निराशाजनक है.
03:50 PM कोई सूर्य पर थूकेगा तो वो उन्हीं के मुंह पर आएगा: नायडू
वेंकैया नायडू ने अरुण जेटली पर लगे आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि कोई अगर सूर्य भगवान पर थूकेगा तो वो उन्हीं के मुंह पर आएगा.
03:42 PM सत्ता में आने के बाद सरकार ने कोई गलती नहीं की: वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने कोई गलती नहीं की है. किसी मंत्री ने भी कोई गलती नहीं कि है. कोई उंगली नहीं उठा सकता है.
03:36 PM नरेन्द्र मोदी ने अच्छा काम कर रहे हैं: वेंकैया नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार किया है.
03:14 PM भारी हंगामे के बाद राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
03:10 PM आय से अधिक संपत्ति केस में सीएम वीरभद्र सिंह को राहत
आय से अधिक संपत्ति केस में हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह को राहत. वीरभद्र सिंह की अर्जी पर ED को हाईकोर्ट से नोटिस. दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश.
02:43 PM ऊधमपुर के एक गांव में ब्लास्ट, दो की मौत
जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर के एक गांव में ब्लास्ट. दो लोगों की मौत.
02:11 PM हिट एंड रन केस: सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार
हिट एंड रन केस में बरी हुए सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार.
02:09 PM अमेठी में राहुल की सभा से पहले हंगामा, एक कांग्रेसी घायल
अमेठी में राहुल गांधी की सभा से पहले हंगामा. झड़प में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल.
01:55 PM इस्तांबुल एयरपोर्ट में धमाका, एक की मौत
01:51 PM अमेठी में राहुल गांधी के कार्यक्रम में हंगामा
01:47 PM कड़कड़डूमा गैंगवार: कांस्टेबल के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा
कड़कड़डूमा कोर्ट में गैंगवार में मारे गए कांस्टेबल के परिजनों को दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान किया
01:36 PM चंडीगढ़ में अबोहर कांड को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी
Abohar incident: Congress protests against Punjab Govt in Chandigarh,police use water cannons pic.twitter.com/sqWEOfnCBU
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
01:22 PM कड़कड़डूमा कोर्ट में फायरिंग, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में फायरिंग. हेड कांस्टेबल की मौत. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
01:08 PM रूस दौरे पर रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi leaves for Moscow pic.twitter.com/d2V8XlAfzS
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
12:48 PM उन्होंने कहा था अच्छे दिन आएंगे लेकिन बुरे दिन आ गए: राहुल गांधी
अमेठी दौरे पर निकले राहुल गांधी लखनऊ में रुके वहां लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल बोले 'आपको याद होगा उन्होंने कहा था अच्छे दिन आएंगे लेकिन बुरे दिन आ गए.'
12:20 PM कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में फायरिंग, कांस्टेबल की मौत
कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में चली गोली. फायरिंग में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में चार को हिरासत में ले लिया.
12:13 PM मैं तुम्हें मसीहा कहूं, ये नामुमकिन है: कीर्ति आजाद
Kirti Azad recites a "sher" #DDCA
https://t.co/tRRzQm6Ncg
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
12:10 PM दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले पर रोक नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले पर रोक लगाने से पूरी तरह से इनकार कर दिया.
12:07 PM राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित
12:04 PM कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में फायरिंग, 2 हिरासत में, 2 फरार
कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में चली गोली. फायरिंग में कोर्ट 2 घायल. पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में ले लिया जबकि दो लोग फरार हो गए.
12:00 PM कीर्ति आजाद हीरो ऑफ द डे: शत्रुघ्न सिन्हा
KirtiAzad-hero of the day.Humble appeal to friends.Avoid knee jerk reaction/coercive action against friend who's fighting against corruption
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 23, 2015
11:56 AM कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में चली गोली, 2 घायल
कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में चली गोली. फायरिंग में कोर्ट 2 घायल.
11:48 AM दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में फायरिंग, एक शख्स जख्मी
11:29 AM राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 11:34 तक स्थगित
डीडीसीए मामले को लेकर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा. कार्यवाही 11:34 तक स्थगित.
11:22 AM दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार
Delhi: Water canons fired at AAP workers protesting against Arun Jaitley. pic.twitter.com/nQu5rs1nk4
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
11:10 AM AAP कार्यकर्ताओं की जेटली के खिलाफ नारेबाजी
आप कार्यकर्ताओं की जेटली के खिलाफ नारेबाजी. आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग की.
10:53 AM राजनाथ सिंह ने प्लेन क्रैश में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के प्लेन क्रैश में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
10:47 AM खेल संगठनों में कोई भी नेता शामिल नहीं होना चाहिए: केजरीवाल
There shud be no politician in any sports body. Let sports be handled by professionals.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2015
10:40 AM राहुल गांधी अमेठी जाते हुए लखनऊ में रुके, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Congress vice president Rahul Gandhi arrives in Lucknow, en route to Amethi (UP). pic.twitter.com/hRyX4G0bbn
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
10:29 AM अरुण जेटली और राज्यवर्धन सिंह ने GOI का वर्ष 2016 का कैलेंडर किया लॉन्च
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लॉन्च किया 2016 का कैलेंडर
Delhi: Union I&B Minister Arun Jaitley & Rajyavardhan Rathore (MoS, I&B) launch GoI's calender for the year 2016. pic.twitter.com/5oxqG6D3JG
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
10:22 AM पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम जांच आयोग के प्रमुख बने
पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम जांच आयोग के प्रमुख नियुक्त किए गए हैं.
10:17 AM बिल पास हो गया, लेकिन हमारी बेटी को इंसाफ नहीं मिला: निर्भया की मां
निर्भया की मां बोली- बिल तो पास हो गया, लेकिन हमारी बेटी को इंसाफ नहीं मिला. हम अब भी वहीं खड़े हैं. लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
10:00 AM दिल्ली: विमान हादसे में मारे गए जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
09:45 AM हरियाणा: रोहतक में स्कूल की बस पलटी, हादसे में 24 छात्र घायल
हरियाणा के रोहतक में स्कूल की बस पलटी, हादसे में 24 छात्र घायल हो गए हैं. घायल छात्रों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है.
09:32 AM दिल्ली: सुबह 5:30 से 8:30 बजे के बीच तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया
राजधानी दिल्ली में सुबह 5:30 से 8:30 बजे के बीच 6.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया . आज कोहरे के चलते विजिबिलिटी केवल 500 मीटर थी.
09:25 AM परवेज मुशर्रफ ने कहा कि जनरल कयानी से सलाह के बाद आपातकाल लागू किया था
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जनरल परवेज मुशर्रफ ने 3 नवंबर 2007 में आपातकाल लागू करने पर कहा है कि उन्होंने ऐसा पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी से सलाह के बाद किया था.
09:01 AM हिमाचल प्रदेश: लाहौल स्पीति, किन्नौर और चम्बा के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
08:45 AM दिल्ली में आज कोहरे के कारण दृष्यता का स्तर केवल 600 मीटर
08:22 AM गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज BSF प्लेन क्रैश पीड़ितों को देंगे श्रद्धांजलि
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज BSF प्लेन क्रैश पीड़ितों को देंगे श्रद्धांजलि. मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन. इस पर सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई थी.
08:17 AM दो दिन की यात्रा पर आज रूस रवाना होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज रूस रवाना होंगे. वह 16वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
08:09 AM पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2015
08:05 AM दिल्ली में आज घना कोहरा, ठंड भी बढ़ी
Dense fog and cold wave conditions in Delhi. pic.twitter.com/27GxrEJGmD
— ANI (@ANI_news) December 23, 2015
07:56 AM संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, 6 बिल पास होने बाकी
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. केंद्र सरकार की कोशिश रहेगी कि वह आज छह महत्वपूर्ण बिल पास करवाए.
07:31 AM केजरीवाल की राजनीति पानी का बुलबुला, फूटने में नहीं लगेगा समय- शिवसेना
शिवसेना ने सीएम केजरीवाल की राजनीति को पानी का बुलबुला कहा है. शिवसेना के मुताबिक केजरीवाल मोदी सरकार को खोखला करने का षड्यंत्र कर रहे हैं.
06:54 AM आज से दो दिन के अमेठी दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के अमेठी दौरे पर रहेंगे.
05:50 AM दिल्ली: हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर तक पहुंची
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बीती रात बेहद खराब स्तर पर आ गई. रात 10 बजे के करीब सिस्टम एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के तीन केंद्रों पर पर्टिकुलेट मैटर 2.5 गिरकर गंभीर श्रेणी में आ गई.
04:45 AM दिल्ली: 4 बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, 1 गिरफ्तार
लाजपत राय मार्केट के पास मारुति 800 सवार 4 बदमाशों ने पुलिस पीसीआर पर 4 गोलियां चलाई. पुलिस ने 10 किलोमीटर तक पीछा कर के एक बदमाश को पकड़ा, बाकी 3 फरार.
04:15 AM पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस पर 'बाजीराव' से बेहतर 'दिलवाले'
पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'दिलवाले' संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' की तुलना में बेहतर कमाई कर रही है.
03:10 AM हिरासत में लापता युवक, IS में शामिल होने की थी आशंका
आतकंवाद निरोधी दस्ते ने एक व्यक्ति को पुणे से हिरासत में लिया. वह मुंबई के उन तीन युवकों में से है, जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका थी.
02:22 AM मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के सुप्रीम नेता को 10 साल की जेल
मिस्र की एक सैन्य अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के सुप्रीम नेता मोहम्मद बदी और दो अन्य वरिष्ठ नेताओं को 2013 में स्वेज शहर में हिंसक कार्रवाईयों के लिए 10 साल कैद की सजा सुनाई है.
01:50 AM रूस में होने वाले समझौतों पर कैबिनेट की सुरक्षा समिति की मंजूरी
अपनी रूस यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. माना जा रहा है कि बैठक में कम से कम दो ऐसे समझौतों को मंजूरी दी गई है, जिन पर रूस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होना है.
01:00 AM जुवेनाइल जस्टिस बिल पास करने के लिए मेनका ने विपक्ष को दिया धन्यवाद
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने जुवेनाइल जस्टिस बिल पास करने के लिए विपक्ष को शुक्रिया अदा किया.
12:30 AM झारखंड: प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए 81 करोड़ रुपये स्वीकृत
झारखंड सरकार ने राज्य में झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 80 करोड़, 98 लाख रुपये स्वीकृत किए.
12:10 AM नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल 23, 24 और 25 तारीख को रहेंगे बंद: डीएम
12:05 AM मध्य प्रदेश: 1 जनवरी से पूरी तरह बैन हो जाएगी पॉलिथीन
मध्य प्रदेश सरकार 1 जनवरी से पॉलिथीन को राज्य में पूरी तरह बैन करने जा रही है.