scorecardresearch
 

25 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ दिनभर में. जानने के लिए पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
25 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें
25 दिसंबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

Advertisement

09:30 PM नवाज साहब का अटलजी के प्रति बहुत स्नेह हैः PM मोदी
पीएम मोदी लाहौर से लौटकर सीधे अटल बिहारी वाजपेयी के घर गए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि नवाज साहब का अटलजी के प्रति बहुत स्नेह है.

 

09:19 PM दिल्ली के नरेला में DTC बस ने दो बच्चों को कुचला
दिल्ली के नरेला में DTC बस ने दो बच्चों को कुचला. एक की मौके पर मौत. बस ड्राइवर हिरासत में.

09:11 PM हम रिश्ते सुधारने में लगे हुए हैं: गिरिराज सिंह
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी की लाहौर यात्रा पर कहा कि हम रिश्ते सुधारने में लगे हुए हैं लेकिन भारत के स्वाभिमान के साथ.

08:56 PM पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के घर पहुंचे पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी.

Advertisement

08:47 PM एयरपोर्ट से सीधे वाजपेयी के घर जा रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनके निवास जाएंगे.

08:36 PM पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे
पीएम मोदी लाहौर से दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत.

08:31 PM ये इनोवेटिव डिप्लोमेसी है: राजनाथ सिंह
पीएम मोदी की लाहौर यात्रा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम ने पहल की है. ये इनोवेटिव डिप्लोमेसी है.

08:19 PM आज सुबह फोन पर तय हुई मोदी की पाकिस्तान यात्रा: पाकिस्तानी अधिकारी
पाकिस्तानी अधिकारी का कहना है कि मोदी की पाकिस्तान यात्रा आज सुबह फोन पर तय हुई.

08:06 PM मोदी ने शरीफ की मां के पैर छुए
लाहौर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने नवाज शरीफ की मां के पैर छुए.

08:00 PM पाकिस्तान से बातचीत का समर्थन नहीं करता: यशवंत सिन्हा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशंवत सिन्हा ने कहा कि वो पाकिस्तान से बातचीत का समर्थन नहीं करते.

07:42 PM बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति बनी: विदेश सचिव, पाक
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है.

07:32 PM पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना
लाहौर दौरे पर गए पीएम मोदी स्वदेश वापसी के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

07:20 PM एनआईए ने NSCN(K) कैडर के आतोशी चोपे को गिरफ्तार किया
26 मार्च को नागालैंड में असम राइफल्स पर हुए हमले का मुख्य आरोपी आतोशी चोपे गिरफ्तार को एनआईए ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार.

07:14 PM लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
लाहौर यात्रा पर गए पीएम मोदी स्वदेश वापसी के लिए लाहौर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.

07:10 PM सउदी अरब से वापस लौटे केरल के 3 युवा, हुई थी पिटाई
सउदी अरब में प्रताड़ित हुए केरल के तीनों युवा वापस लौट आए हैं. सुषमा स्वराज ने दी जानकारी.

06:55 PM लाहौर एयरपोर्ट रवाना हुए पीएम मोदी
लाहौर पहुंचे पीएम मोदी स्वदेश वापसी के लिए लाहौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.

06:48 PM उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने लाहौर गए हैं मोदी: आनंद शर्मा
आनंद शर्मा  ने कहा कि मोदी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाहौर गए हैं. देशहित से ऊपर निजहित बर्दाश्त नहीं.

06:29 PM मोदी-नवाज की मुलाकात पहले से तय थी: आनंद शर्मा
कांग्रेस के आनंद आनंद शर्मा का कहना है कि मैं सुषमा स्वराज के बयान का खंडन करता हूं कि ये पहले से तय मुलाकात नहीं है.

06:13 PM मोदीजी की लाहौर यात्रा से दोनों देशों के संबंधों मे मजबूती आएगी: पासवान
बीजेपी के सहयोगी रामविलास पासवान ने कहा कि मोदीजी की पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों मे मजबूती आएगी.

Advertisement

 

06:00 PM दाऊद, सईद और लखवी को लाएंगे मोदी: तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री दाऊद, सईद और लखवी को लाएंगे.

05:50 PM श्रीनगर: आतंकियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका, फटा नहीं
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका लेकिन वह विस्फोट नहीं हुआ.

05:38 PM नवाज शरीफ के घर पहुंचे पीएम मोदी

05:32 PM लाहौर एयरपोर्ट पर गले मिले नवाज-मोदी
लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ ने पीएम मोदी का गले मिलकर स्वागत किया.

05:15 PM दिल्ली: मोदी की लाहौर यात्रा का यूथ कांग्रेस ने किया विरोध

 

05:07 PM नवाज के घर जा रहे हैं पीएम मोदी
लाहौर पहुंचे पीएम मोदी नवाज शरीफ के घर जा रहे हैं.

04:59 PM लाहौर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा

04:49 PM लाहौर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाहौर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ अगवानी करेंगे.

04:42 PM CPI ने पीएम के लाहौर दौरे का स्वागत किया

04:34 PM झारखंड: लातेहार से एक नक्सली गिरफ्तार, 59 आईईडी बरामद
झारखंड के लातेहार से सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली गिरफ्तार किया गया. साथ ही 59 आईईडी बरामद की गईं.

Advertisement

04:25 PM उमर अब्दुल्ला ने पीएम की लाहौर यात्रा का स्वागत किया
उमर अब्दुल्ला ने पीएम की लाहौर यात्रा का स्वागत किया है. उमर ने इसे दोनों देशों के लिए एक अच्छा कदम बताया.

04:11 PM शाम 5 बजे लाहौर पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी शाम 5 बजे लाहौर पहुंचेंगे. नवाज शरीफ से एयरपोर्ट पर ही मिलेंगे मोदी. दोनों के बीच करीब एक घंटे की बातचीत होगी.

04:07 PM सुषमा स्वराज ने बीजेपी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी की लाहौर यात्रा के मद्देनजर बीजेपी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है.

03:59 PM क्या आज की मुलाकात के बाद दाऊद भारत को दिया जाएगा: शिवसेना
बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पीएम मोदी की लाहौर यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आज की मुलाकात के बाद दाऊद भारत को दिया जाएगा.

03:50 PM कीर्ति आजाद ने दिया शाह के नोटिस का जवाब
पार्टी से निकाले गए कीर्ति आजाद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जवाब दिया है. कीर्ति ने लिखा है कि मैं 1993 से पार्टी का वफादार सैनिक रहा हूं.

03:31 PM पीएम नरेंद्र मोदी अब हुए हैं काबुल से लाहौर के लिए रवाना

03:20 PM दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्‍सप्रेस में बम की खबर
दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्‍सप्रेस में बम होने की खबर. साहिबाबाद में ट्रेन रोकी गई.

Advertisement

03:16 PM मोदी के लिए एयरपोर्ट पर खास भोज की तैयारी
मोदी के लिए एयरपोर्ट पर खास भोज की तैयारी. 35 शेफ एयरपोर्ट के लिए रवाना.

03:16 PM मोदी के लिए एयरपोर्ट पर खास भोज की तैयारी
मोदी के लिए एयरपोर्ट पर खास भोज की तैयारी. 35 शेफ एयरपोर्ट के लिए रवाना.

03:06 PM मोदी के दौरे से मसलों को हल करने में मिलेगी मदद: मलिक
सीनेटर रहमान मलिक ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से मसलों को हल करने में मदद मिलेगी. आपका पाकिस्‍तान में स्‍वागत है.

02:55 PM लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वागत के लिए पहुंचे शरीफ
पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान पहुंच गए. दुनिया टीवी के हवाले से यह खबर मिली. पाक पीएम नवाज शरीफ स्‍वागत के लिए लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे.

02:51 PM लाहौर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान पहुंच गए. दुनिया टीवी के हवाले से यह खबर मिली.

02:41 PM दो घंटे लाहौर में रुकेंगे पीएम मोदी
थोड़ी देर में लाहौर पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. 2:45 बजे पहुंचेंगे लाहौर. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी करीब दो घंटे ही लाहौर में रुकेंगे.

02:38 PM पीएम मोदी 2:45 बजे पहुंचेंगे लाहौर
थोड़ी देर में लाहौर पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. 2:45 बजे पहुंचेंगे लाहौर.

02:29 PM पड़ोसी से ऐसे रिश्‍ते ही होने चाहिए: सुषमा

Advertisement

 

02:19 PM भारत-पाक के बीच बेहतर रिश्‍ते रीजन हित में: कोहली

 

01:42 PM पीएम मोदी आज जाएंगे लाहौर, PAK पीएम नवाज से करेंगे मुलाकात

 

01:33 PM कीर्ति ने अमित शाह को सस्पेंशन लेटर का जवाब भेजा
कीर्ति आजाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपने सस्पेंशन लेटर का जवाब भेज दिया है.

01:26 PM कल होगा साधना का अंतिम संस्‍कार

01:11 PM AAP में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा

 

01:04 PM सम-विषम फॉर्मूले के लिए नहीं की गई उचित तैयारी: शीला दीक्षित

 

12:55 PM MP: दिल का दौरा पड़ने से होमगार्ड ADG एसके पांडे का निधन

 

12:40 PM मुंबई: मशहूर अभिनेत्री साधना का निधन
74 साल की उम्र में अभिनेत्री साधना का निधन हुआ. उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया.

12:36 PM मोदी और जेटली से जनता जानना चाहती है DDCA में क्या छुपाया जा रहा: केजरीवाल

 

12:04 PM हमें बुलेट को बैलट से हराना होगा: पीएम मोदी
अफगानिस्‍तान में संसद का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. हमें बुलेट को बैलट से हराना होगा.

11:50 AM अगर एलजी चिट्ठी लीक कर रहे हैं तो ये गंभीर बात है: केजरीवाल
दिल्‍ली एलजी के केंद्र को चिठ्ठी लिखने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सीबीआई, ईडी और डीआरआई से नहीं डरते. उन्‍होंने कहा कि यदि एलजी चिट्ठी लीक कर रहे हैं तो ये गंभीर बात है.

11:41 AM हम सीबीआई, डीआरआई और ईडी से नहीं डरते: केजरीवाल
दिल्‍ली एलजी के केंद्र को चिठ्ठी लिखने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सीबीआई, ईडी और डीआरआई से नहीं डरते.

11:32 AM काबुल: PM मोदी ने अफगानिस्तानी संसद में अटल ब्लॉक का किया उद्घाटन

 

11:17 AM पीएम मोदी ने अफगानिस्तानी संसद का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काबुल में अफगानिस्तानी संसद का उद्घाटन हुआ.

 

11:09 AM अटल से मिलें आजाद, बोलें आप हैं मेरे लिए पिता के समान
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कीर्ति आजाद ने कहा कि वाजपेयी उनके लिए पिता के समान हैं.

11:01 AM आजाद के सस्पेंशन पर बोले स्वामी, पार्टी की छवि हो रही है खराब
कीर्ति आजाद को बीजेपी से सस्पेंड किए जाने पर वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इससे पार्टी की छवि को खराब हो रही है.

10:50 AM पूर्व PM वाजपेयी का जन्मदिन आज, बधाई देने पहुंचे आडवाणी और जेटली

10:44 AM जन्मदिन की बधाई देने वाजपेयी के घर पहुंचे अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली अटल बिहारी वाजपेयी के घर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे.

10:31 AM दिल्ली: सरोजिनी नगर रेलवे स्टेशन के पास से 3 शव बरामद
दिल्ली के सरोजिनी नगर रेलवे स्टेशन के पास से 2 पुरुष और 1 महिला का शव मिला है.

10:24 AM जन्मदिन की बधाई देने नितिन गडकरी पहुंचे अटल के घर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने नितिन गडकरी उनके आवास पहुंचे.

09:53 AM कंधार, जलालाबाद में भारतीय मिशन PAK विरोधी: परवेज मुशर्रफ
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि कंधार, जलालाबाद में भारतीय मिशन PAK विरोधी है.

09:32 AM काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की मुलाकात

 

09:09 AM UP: राम मंदिर निर्माण में मुस्लिमों से सेवा की अपील के बाद सलाहकार मेहरा को हटाया
ओमपाल मेहरा ने राम मंदिर निर्माण के दौरान मुस्लिमों से कार सेवा की अपील की थी, जिसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें सलाहकार के पद से हटा दिया.

08:53 AM पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

 

08:40 AM आज अटल से मिलेंगे कीर्ति, जन्मदिन की देंगे बधाई
कीर्ति आजाद आज 11:30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्म दिन की बधाई देने के लिए उनके घर जाएंगे.

07:30 AM DDCA जांच: दिल्ली के LG ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, आयोग को बताया अवैध
DDCA में हुए घोटाले की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच आयोग पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के LG नजीब जंग ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है.

07:00 AM अफगान यात्रा पर गए पीएम मोदी का काबुल में हुआ स्वागत
अफगानिस्तान की यात्रा पर गए पीएम मोदी का काबुल एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ.

PM Modi arrives in Kabul, received by NSA Atmar, Dy FM Karzai and Afghan Ambassador to India Abdali (pix: MEA) pic.twitter.com/f8spxOXEnU

— ANI (@ANI_news) December 25, 2015

 

05:29 AM अफगानिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान दौरे पर पहुंच गए हैं.

03:45 AM रूस से अफगानिस्तान के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की अपनी यात्रा समाप्त कर अफगानिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं.

03:30 AM J&K के सीएम इलाज के लिए एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.

02:22 AM PWL: सेमीफाइनल में पहुंची मुंबई की टीम
मुंबई गरुड़ाज टीम ने हरियाणा हैमर्स को हराने के साथ ही लीग चरण में अजेय रहते हुए प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

01:25 AM यूपी के हमीरपुर में किसान की हत्या
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

12:20 AM कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद के घर के बाहर चली गोली से कांस्टेबल घायल
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद के घर के बाहर ड्यूटी कर रहे इंडो-तिब्बल पुलिस बल के कांस्टेबल की गलती से चली गोली उसी के पैर में लग गई. पैर में गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां वो खतरे से बाहर है.

12:04 AM आतंकी संबंधों को लेकर पाकिस्तान ने बांग्लादेश से राजनयिक को वापस बुलाया
आतंकी संबंधों को लेकर पाकिस्तान ने बांग्लादेश से राजनयिक को वापस बुला लिया है.

12:01 AM रूस के दौरे से आज भारत लौटेंगे प्रधानमंत्री मोदी
दो दिन के रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारत लौटेंग.

Advertisement
Advertisement