देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:50 PM ऑटोपायलट मोड की वजह से राहुल गांधी को महसूस हुए झटके: डीजीसीए
11:37 PM IPL 11: हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराया
11:05 PM J&K: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़
11:00 PM IPL 11: पंजाब को पांचवां झटका, फिंच लौटे पवेलियन
10:49 PM IPL 11: पंजाब को लगा तीसरा झटका, मयंक 12 रन बनाकर आउट
10:36 PM कर्नाटक: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में एनए हैरिस पर FIR
10:33 PM IPL 11: पंजाब को दूसरा झटका, गेल 23 रन बनाकर आउट
10:31 PM IPL 11: पंजाब को पहला झटका, राहुल लौटे पवेलियन
10:31 PM दिल्ली: हड़ताल पर गए AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टर, बढ़ सकती है मरीजों की मुश्किल
10:27 PM चीनी विदेश मंत्रालय के असिस्टेंट मिनिस्टर कॉग जुआंगयू ने किया PM मोदी का स्वागत
10:18 PM PM मोदी और अमित शाह के दौरे से बहुमत लाने में मिलेगी मददः येदियुरप्पा
10:05 PM कर्नाटक में सिद्धारमैया के लिए कोई भी सीट सुरक्षित नहीं: येदियुरप्पा
09:55 PM चौथी बार चीन के दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी
09:49 PM मोदी और शी जिंगपिंग के बीच 5 से 6 दौर की बातचीत होगी
09:48 PM कल चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मिलेंगे पीएम मोदी
09:43 PM चीन के वुहान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
09:39 PM IPL 11: हैदराबाद ने पंजाब को दिया 133 रन का टारगेट
09:34 PM IPL 11: हैदराबाद को छठा झटका, नबी लौटे पवेलियन
09:26 PM विमान में तकनीकी गड़बड़ी: PM मोदी ने राहुल गांधी से फोन पर की बात, पूछा हाल
09:17 PM 11 जोन के सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने की तैयारी में रेलवे
09:07 PM IPL 11: हैदराबाद को चौथा झटका, शाकिब लौटे पवेलियन
08:57 PM गाजियाबाद मदरसा रेप: दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला पीड़िता का परिवार
08:45 PM जम्मू कश्मीर: कुलगाम थाने पर ग्रेनेड हमला, 3 घायल
08:36 PM गुजरात: 9 साल की मासूम से रेप, आरोपी पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार
08:34 PM गुजरात: छोटा उदयपुर जिले के पविजेतपुर में 9 साल की मासूम से रेप
08:25 PM IPL 11: हैदराबाद को तीसरा झटका, 6 रन बनाकर साहा पवेलियन लौटे
08:14 PM IPL 11: हैदराबाद को दूसरा झटका, धवन पवेलियन लौटे
08:05 PM IPL 11: हैदराबाद को पहला झटका, विलियमसन बिना खाता खोले आउट
08:02 PM दिल्ली: मेयर ने अमिताभ बच्चन से की गन्दगी फैलाने वालों की तुलना
अमिताभ बच्चन की तरह मेट्रो से उतरकर सड़कों पर गंदगी करते हैं लोग: साउथ दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला
07:57 PM गाजियाबाद मदरसा रेप मामले में मौलवी को नहीं मिली क्लीन चिट: CBI
07:48 PM गाजियाबाद मदरसा रेप मामले में क्राइम ब्रांच कर रही मौलवी से पूछताछ
07:42 PM IPL 11: हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की ओर से युवराज को बाहर बैठाया गया
07:35 PM IPL 11: पंजाब ने जीता टॉस, हैदराबाद को दी बल्लेबाजी
07:33 PM CM योगी ने कुशीनगर के शिक्षा अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया
07:18 PM पश्चिम बंगाल में लागू हो अनुच्छेद 355 और 356: अहिर रंजन चौधरी
07:11 PM पश्चिम बंगाल में सरकार कर रही सत्ता का दुरुपयोग: अहिर रंजन चौधरी
07:01 PM पश्चिम बंगाल में नहीं है कानून व्यवस्था: अहिर रंजन चौधरी
06:48 PM आंध्र प्रदेश: चित्तूर में बेकाबू ट्रक ने लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 4 जख्मी
06:37 PM कुशीनगर हादसा: ड्राइवर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
06:30 PM WB: 14 मई को एक ही चरण में पंचायत चुनाव के लिए EC ने अधिसूचना जारी की
06:16 PM हिमाचल प्रदेश: एक लाख के जाली नोटों के साथ मंडी से एक शख्स गिरफ्तार
06:06 PM कुशीनगर हादसा: डिवाइन पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार
06:05 PM कर्नाटक के कुमटा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा
06:00 PM मंगोलिया से दिल्ली रवाना हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
05:58 PM छत्तीसगढ़: नारायणपुर में ITBP और पुलिस के सामने 60 नक्सलियों का सरेंडर
05:51 PM पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के लिए 14 मई को वोटिंग, 17 को आएंगे नतीजे
05:49 PM 3 राज्यों की लोकसभा और 9 राज्यों की विधानसभा सीटों पर 28 मई को होंगे उपचुनाव
Bye-Polls in the Lok Sabha from parliamentary constituencies of Maharashtra, Nagaland, UP & State Legislative Assemblies of Bihar, Jharkhand, Kerala, Maharashtra, Meghalaya, Punjab, Uttarakhand, Uttar Pradesh, & West Bengal to held on May 28 & votes will be counted on May 31.
— ANI (@ANI) April 26, 2018
05:37 PM मौजूदा कई नीतियों से हमारे जैसे युवा असंतुष्ट: भूटिया
05:34 PM पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने 'हमरो सिक्किम' के नाम से लॉन्च की पार्टी
05:20 PM दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी चीन के वुहान शहर के लिए रवाना
05:18 PM बेंगलुरू: PWD ठेकेदारों के घर इनकम टैक्स के छापे, 6.76 करोड़ रुपये बरामद
Income Tax Dept carried out searches in Bengaluru on some PWD contractors, who were awarded contracts between Jan-March '18. It led to seizure of Rs 6.76 crore in cash in denominations of Rs 2000&Rs 500. Some assessees were found to be not maintaining books of account: IT Sources pic.twitter.com/kFPOGfsOK7
— ANI (@ANI) April 26, 2018
05:09 PM इंदु मल्होत्रा एक काबिल वकील, उनका चयन होना अच्छा: अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल
04:46 PM यूपी: अमरोहा की हसनपुर विधानसभा के लिए 35 करोड़ की विकास योजनाएं लॉन्च
04:32 PM दिल्ली: वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर BJP मुख्यालय से निकलीं सीएम वसुंधरा राजे
04:24 PM इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे ख्वाजा आसिफ
हाईकोर्ट ने ख्वाजा आसिफ को UAE का वर्क परमिट रखने के आरोप में विदेश मंत्री के तौर पर अयोग्य ठहराया है.
04:16 PM अमेरिका के नए वीजा नियम भारत के लिए बड़ा झटका: राहुल गांधी
04:14 PM अमेरिकी वीजा नियमों के बहाने राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
04:09 PM IDBI बैंक के 15 वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
UPDATE: CBI registered case against 15 senior officials of IDBI Bank & 24 others including members of pvt companies on allegations of perpetrating fraud through loan accounts of Axcel Sunshine Limited & an other company to extent of around Rs 600 Cr.
— ANI (@ANI) April 26, 2018
04:05 PM दिल्ली: अरुण जेटली मानहानि मामले में कुमार विश्वास को HC का नोटिस
कुमार विश्वास ने अरुण जेटली से नहीं मांगी थी माफी. AAP के 5 अन्य नेता पहले ही मांफी मांग चुके हैं और उनके खिलाफ केस बंद हो चुका है.
04:01 PM योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक आने से BJP को नुकसान ही होगा: सिद्धारमैया
04:00 PM अपनी सीट हार गए अब यहां क्या करने आ रहे हैं सीएम योगी: सिद्धारमैया
03:50 PM फरीदाबाद: मुजेसर इलाके के तेल गोदाम में लगी आग, 2 लोग झुलसे
03:44 PM मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के लिए प्रतिबद्ध: पीयूष गोयल
03:43 PM कुशीनगर हादसा: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना पर दुख जताया, जांच के आदेश
03:36 PM सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर इंदिरा जयसिंह और CJI के बीच हुई बहस
03:28 PM पश्चिम बंगाल सरकार ने की 24 मई को पंचायत चुनाव में वोटिंग कराने की मांग
03:22 PM चुनाव आयोग ने 21 मई को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों की बैठक बुलाई
03:18 PM दिल्ली: नरेला में बदमाशों ने कैश वैन लूटी, कैशियर की मौत
03:17 PM रोहन बोपन्ना और यूकी भांबरी को अर्जुन अवार्ड देने की सिफारिश
03:14 PM J-K: अनंतनाग में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों ने की गोलीबारी
#JammuAndKashmir: Terrorists fired upon Road Opening Party of CRPF at Lazibal Chowk in Anantnag district. One civilian injured. Area being cordoned off. More details awaited.
— ANI (@ANI) April 26, 2018
03:02 PM वेस्टर्न जोनल काउंसिल मीटिंग में 11 में से 9 मुद्दे सुलझे- राजनाथ सिंह
I am happy to say that during today's zonal council meeting we have successfully resolved 9 out of 11 issues. Out of 690 issues 390 issues have been resolved under the NDA govt: HM Rajnath Singh on 23rd meeting of the Western Zonal Council in Gandhinagar. #Gujarat pic.twitter.com/8fWKL7qjWS
— ANI (@ANI) April 26, 2018
02:51 PM पीएनबी घोटाला: 1 जनवरी 2018 को मुंबई से UAE रवाना हुआ था नीरव मोदी- सूत्र
02:41 PM कुशीनगर घटनास्थल पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही
UP Cabinet Minister Surya Pratap Shahi visited the site of accident in which 13 school students died after collision between a school van and train, in Kushinagar. 4 students & the driver of the van injured and admitted to hospital. pic.twitter.com/HhAA5pBkh0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
02:24 PM सुप्रीम कोर्ट की जज नियुक्त हुईं सीनियर वकील इंदु मल्होत्रा
02:17 PM न्यायपालिका को लेकर कांग्रेस के पास सवाल पूछने का हक नहीं- रविशंकर प्रसाद
Congress Party has no moral authority or stand to ask questions about dignity of the judiciary from us. The whole record of Congress party is littered with repeated instances as to how the judiciary of India was supposed to be compromised: Union Law Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/LxGCvgOxzF
— ANI (@ANI) April 26, 2018
02:07 PM हरियाणाः नमाजियों पर हमले के आरोप में 6 संदिग्ध गिरफ्तार
01:54 PM जज लोया केस को जानबूझकर SC लाया गया ताकि ख़ारिज हो जाए- कांग्रेस
LIVE: Press briefing by Members of Parliament @KapilSibal and @VTankha https://t.co/JJ2B2B7uNR
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 26, 2018
01:51 PM राहुल गांधी ने कुशीनगर हादसे पर जताया दुख
कुशीनगर में हुए दर्दनाक बस हादसे में 13 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर आहत हूँ। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हर संभव तरीके से मदद करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2018
01:44 PM दबाव में न आए न्यायपालिक- कपिल सिब्बल
01:39 PM कांग्रेस जज लोया मामले पर कर रही है प्रेस कांफ्रेंस
LIVE: Press briefing by Members of Parliament @KapilSibal and @VTankha https://t.co/JJ2B2B7uNR
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 26, 2018
01:34 PM पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र को बचाने के लिए अनुच्छेद 356 लगाना चाहिए -बाबू सुप्रियो
01:19 PM कर्नाटकः मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, पर टिकट भ्रष्ट लोगों को देते हैं- राहुल गांधी
01:12 PM पश्चिम बंगाल हिंसा पर बोले मुकुल रॉय- लोकतंत्र मजाक बना गया है
01:10 PM अमित शाह से मिलने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा राजे
12:57 PM गुटखा घोटाले में हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं- एमके स्टालिन
12:50 PM कुशीनगर हादसा: प्रशासन के खिलाफ लोगों की नारेबाजी
12:48 PM कुशीनगर घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी
12:47 PM कठुआ गैंगरेप केस: सीबीआई जांच की मांग को BCI टीम ने सही ठहराया
12:30 PM कुशीनगर हादसा: रेल मंत्री पीयूष गोयल अमित शाह से मिलने पहुंचे
12:23 PM मध्यप्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार समिति के अध्यक्ष बने
12:22 PM कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त
12:14 PM कठुआ गैंगरेप केस: SC ने कहा- निष्पक्ष सुनवाई हमारी प्राथमिकता
12:10 PM कुशीनगर हादसा: अस्पताल में घायल बच्चों से मिले सीएम योगी
12:03 PM पीएम मोदी के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए शी जिनपिंग वुहान पहुंचे
11:51 AM मानव रहित क्रॉसिंग पर दुखद हादसा, रेल मंत्री से की बात- सीएम योगी
11:47 AM कुशीनगर हादसा: अस्पताल में घायल बच्चों से मिलने पहुंचे सीएम योगी
11:46 AM हम मानव रहित क्रॉसिंग को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं: रेलवे बोर्ड चेयरमैन
11:27 AM कुशीनगर हादसा: अस्पताल में बच्चों से मिलेंगे सीएम योगी
11:26 AM उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे
11:24 AM मद्रास हाईकोर्ट ने गुटखा घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश दिए
11:18 AM विकास हमारी प्राथमिकता होना चाहिए: पीएम मोदी
11:10 AM राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं दिल्ली
11:05 AM कठुआ गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी संजील की याचिका पर कल SC में सुनवाई
11:03 AM दिल्ली: टैंकर और स्कूली वैन टक्कर हादसे में एक बच्ची की मौत
10:54 AM J-K: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन
10:38 AM कुशीनगर हादसा: ईयरफोन लगाकर गाड़ी चला रहा था ड्राइवर- चश्मदीद
10:37 AM कुशीनगर हादसा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने जताया दुख
10:28 AM झारखंड: चतरा में सड़क हादसे में 9 बारातियों की मौत
बारातियों से भरी बस इटखोरी से चतरा आ रही थी.
10:25 AM पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव से पूर्व हिंसा से प्रभावित BJP कार्यकर्ता राजनाथ सिंह से मिले
10:17 AM दिल्ली: हादसे के बाद परिजनों का हंगामा
09:55 AM कुशीनगर हादसे में जांच के आदेश दिए हैं- पीयूष गोयल, रेल मंत्री
09:54 AM बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसाः बीजेपी करेगी 12.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस
09:47 AM कुशीनगर हादसाः पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया
09:41 AM कुशीनगर हादसाः शोक में डूबे परिजनों के प्रति संवेदना-समाजवादी पार्टी
09:36 AM कुशीनगर हादसाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया
09:32 AM कांग्रेसी कल्चर से मुक्त कराने पर राजनीति का होगा शुद्धिकरण- पीएम मोदी
09:26 AM भारतीय राजनीति की मुख्यधारा कांग्रेस के पाप से जुड़ी हुई है-पीएम मोदी
09:18 AM जाति की राजनीति का विकास की राजनीति से मतलब नहीं है : पीएम मोदी
09:01 AM पंजाबः गियासपुर में गैस सिलेंडर फटा, 24 घायल
08:59 AM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टामागीन बट्टुल्गा से मिलीं
08:57 AM कुशीनगर हादसाः पूर्व CM अखिलेश यादव ने जताया दुख, मदद मुहैया कराने की अपील
08:45 AM कुशीनगर हादसाः घटना स्थल का दौरा करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
08:39 AM कर्नाटकः जेडीएस की चित्रदुर्ग में रैली, देवगौड़ा करेंगे संबोधित, मायावती भी रहेंगी मौजूद
08:29 AM कुशीनगर हादसाः कमिश्नर गोरखपुर को सौंपी गई पूरे मामले में जांच
08:28 AM दिल्लीः स्कूल वैन-दूध टैंकर की टक्कर, दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल, 4 गंभीर
08:21 AM कुशीनगर हादसाः CM योगी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की
08:08 AM कुशीनगर हादसाः CM योगी ने जताया दुख, मदद मुहैया कराने का निर्देश
07:58 AM कुशीनगरः स्कूली वैन और ट्रेन की टक्कर, 11 बच्चों की मौत
07:56 AM दिल्लीः स्कूल वैन-दूध टैंकर की टक्कर, 1 दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल
07:48 AM राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का विवाद- वसुंधरा राजे आज पहुंचेंगी दिल्ली
07:37 AM कुशीनगरः स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर, कई बच्चों के मरने की आशंका
07:35 AM यूपी: कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर
06:37 AM रेप केस: आसाराम के बेटे नारायण साईं की सूरत कोर्ट में पेशी आज
06:20 AM दिल्ली: वसंत कुंज इलाके के एक पावर हाउस में लगी आग
Delhi: Fire broke out in Vasant Kunj's power station last night. More than 10 fire tenders on the spot. No casualties reported. pic.twitter.com/X77udHq6lB
— ANI (@ANI) April 26, 2018
04:48 AM आज से दो दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
04:44 AM कर्नाटक चुनाव: 27 अप्रैल को घोषणापत्र जारी करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
02:50 AM गाजियाबाद: अपार्टमेंट में लगी आग, 4 गाड़ियां जलीं
पार्किंग में बने इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लगी. आग लगने से bmw समेत 4 कार जल गईं. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
02:41 AM गाजियाबाद: राज नगर के सेक्टर 9 इलाके में एक अपार्टमेंट में लगी आग
02:28 AM बिहार: समस्तीपुर में पुलिस वाहन पलटा, 2 की मौत, पुलिस जवान समेत 6 घायल
02:10 AM मेरठ: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली
01:06 AM इंदू मल्होत्रा वकालत करते हुए सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाली पहली महिला होंगी
इंदू मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली पहली महिला जज होंगी, जबकि सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल जस्टिस आर बानूमति के बाद दूसरी महिला जज होंगी. आजादी के बाद से अभी तक सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली वो छठी महिला होंगी.
12:51 AM 27 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
12:20 AM कर्नाटक: कलबुर्गी में एशियन प्लाजा बिल्डिंग की एक दुकान में लगी आग
A fire broke out in a shop at Kalaburgi's Asian Plaza Building. One fire tender on the spot. No casualties reported. #Karnataka pic.twitter.com/3xgkrswDNq
— ANI (@ANI) April 25, 2018
12:03 AM PM मोदी आज कर्नाटक बीजेपी विधायकों से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग
12:03 AM IPL11: चेन्नई ने RCB को हराया, धोनी की शानदार पारी