11:35 PM हैदराबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय ने जब्त किए 814.5 किलो ड्रग्स, 80 लाख रुपये कीमत
10:56 PM चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कल करेंगे पंजाब के AAP नेताओं से मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. मंगलवार को दिनभर केजरीवाल चंडीगढ़ प्रशासन के यूटी गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के पंजाब के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे और 28 दिसंबर को पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र और गृहक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल होंगे.
10:03 PM भारत वापस आए पाकिस्तान से छोड़े गए 220 मछुआरे
09:19 PM नोटबंदी के बाद BSP के खाते में 104 करोड़ जमा होने की जानकारी मिली
08:37 PM सहारा डायरी में नाम आने से शीला दीक्षित नाराज, छोड़ सकती हैं CM पद की उम्मीदवारी
08:35 PM उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान से हट सकती हैं शीला दीक्षित: सूत्र
08:13 PM नोटबंदी के खिलाफ 5 और 8 जनवरी को देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
07:50 PM छत्तीसगढ़: 7 नक्सली समर्थकों को बस्तर पुलिस ने किया गिरफतार
07:32 PM रेल दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब 4 लाख की बजाए 8 लाख रुपये दिया जाएगा मुआवजा
रेल दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर अब चार लाख रुपये की बजाए आठ लाख रुपये दिए जाएंगे.
07:28 PM रेल दुर्घटना पर दोगुनी होगी मुआवजे की राशि, रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
रेलवे ने दुर्घटना के मामले में मुआवजे की राशि दोगुनी करने का फैसला किया है.
06:56 PM युगांडा: एलबर्ट लेक पर नाव दुर्घटना में 30 लोगों की मौत
06:41 PM कांग्रेस वार रूम पहुंचे राहुल गांधी, नोटबंदी को लेकर चल रही है बैठक
06:37 PM दिल्ली: पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए आंध्र प्रदेश के CM को वित्त मंत्री ने दिया चेक
आंध्र प्रदेश में पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 1,981.54 करोड़ रुपये का चेक दिया.
06:07 PM दिल्ली पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
05:35 PM दिल्ली: नोटबंदी को लेकर आगे की रणनीति पर कांग्रेस की बैठक जारी
05:18 PM रणजी ट्रॉफी में हरियाणा को हरा पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा झारखंड
रणजी ट्रॉफी में झारखंड ने हरियाणा को 5 विकेटों से हराया.
05:03 PM पटियाला हाउस कोर्ट का आदेश, 3 जनवरी को कोर्ट लाया जाए KLF आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू
04:55 PM नेशनल हेराल्ड: दस्तावेज से जुड़ी याचिका खारिज होने पर बोले स्वामी- अब SC में करेंगे अपील
नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की कांग्रेस पार्टी और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के अकाउंट से जुड़े दस्तावेज मुहैया कराए जाने की याचिका खारिज कर दी है.
04:01 PM मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया
03:40 PM नोटबंदी के यज्ञ में किसानों की बलि चढ़ी हैः राहुल गांधी
Modiji aapke is notebandi ke yagya mei Hindustan aur Rajasthan ke kisaan ki bali chadhi hai; aapne unka cash jala diya: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Xnm9b30tFt
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
03:35 PM नेशनल हेराल्डः सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज
#FLASH: Patiala House court dismisses Subramanian Swamy's plea seeking some documents of National Herald, next hearing on Feb 10th
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
03:30 PM हिंदुस्तान के चोर काला धन कैश में नहीं, स्विस बैंक में रखते हैं: राहुल गांधी
Hindustan ke chor hoshiyar aur kanjoos hote hain,ye apna kala dhan cash mei nahi real estate,land,Swiss Bank a/cs mei rakhte hain: R Gandhi pic.twitter.com/Ciwll9VVEN
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
03:25 PM जो कैश 99% भारतीयों के पास है, वो काला धन नहीं: राहुल गांधी
03:20 PM आदिवासियों से जल, जंगल और जमीन छीनती हैं बीजेपी सरकारें: राहुल गांधी
MP, Jharkhand, Chhattisgarh mei BJP ki sarkarein hai, adivasi se wo jal, jungle aur zameen chhinte hain: Rahul Gandhi pic.twitter.com/a1gw21vqM1
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
03:15 PM किसान रोज कर रहा है खुदकुशी लेकिन सरकार नहीं दे रही मांगों पर ध्यानः राहुल
Farmers commit suicide everyday in the country but still govt did not pay heed to their demands put forward by us: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Av1PGOKE2V
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
03:12 PM नोटबंदी का फैसला देश के गरीब, किसान, मजदूर के खिलाफः राहुल गांधी
Ye faisla Hindustan ke gareeb, kisaan, mazdoor aur hamari mataon-behno ke khilaaf tha: Rahul Gandhi in Baran #DeMonetisation pic.twitter.com/8gVugrq17o
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
03:00 PM उत्तराखंडः देहरादून में भूकंप के झटके
दोपहर करीब 2.15 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है.
03:02 PM जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में थाने में गैस सिलिंडर फटा, दो पुलिसकर्मी घायल
02:59 PM नोटबंदी का फैसला गरीबों के खिलाफ : राहुल गांधी
02:30 PM बागपतः बेकाबू ट्रक ने लोगों को मारी टक्कर, कई घायल
मेरठ हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर. पिलाना ब्लॉक के एडीओ को भी कुचला.
01:59 PM केरल में एक शैक्षणिक संस्थान के 100 स्टूडेंट और टीचर अस्पताल में भर्ती, फूड प्वाइजनिंग की आशंका
01:54 PM तमिलनाडु के विरुदनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोग मरे
12:37 PM अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में पुलिस को निशाना बनाकर किया गया कार बम विस्फोट
अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट से एक पुलिस अधिकारी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए हैं. गवर्नर के प्रवक्ता के अनुसार हमलावर के निशाने पर प्रांती एनडीएस प्रमुख थे.
12:11 PM बीजेपी के इशारे पर एसपी- कांग्रेस गठबंधन :मायावती
11:29 परमाणु क्षमता वाले स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि 5' का ओडिशा के समुद्र तट से हुआ परीक्षण
11:08 AM अगस्ता घोटाले के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व एयरचीफ मार्शल एसपी त्यागी को जमानत दी.
10:29 AM सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 248 अंकों की भारी गिरावट
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली की वजह से सोमवार को सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 248 अंकों की भारी गिरावट दर्ज हुई.
09:24 AM कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा जिले में चिंतामणि के पास गैस सिलिंडरों से भरे दो ट्रकों में विस्फोट
गोदाम के पास हुई विस्फोट की इस घटना के बाद आग लगने से करीब 70 लाख रुपये की प्रॉपर्टी नष्ट हो गई है, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालात पर काबू पा लिया गया है.
07:54 AM यूपी चुनाव को हल्के में ना ले बीजेपी: शिवसेना
शिवसेना ने कहा कि यूपी में जब-जब सत्ताधारी मद में आए हैं, जनता ने सिंहासन से उतार फेंका है. बीजेपी तो फिलहाल सत्ता मे नहीं है...पर फिर भी मदमस्त हुए जा रही है.
07:34 AM दिल्ली: कोहरे की वजह से 6 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स लेट
6 (arrival) international flights delayed at Delhi's IGI Airport, 1 (arrival) and 4 (departure) domestic flights delayed due to #fog.
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
06:37 AM दिल्ली: कोहरे की वजह से 37 ट्रेनें लेट, 6 गाड़ियों के समय में बदलाव
05:03 AM ब्रिटिश गायक जॉर्ज माइकल का निधन
04:04 AM एसपी त्यागी की जमानत पर कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की जमानत पर पटियाला हाउस कोर्ट 26 दिसंबर को फैसला सुनाएगा.
03:15 AM मायावती लखनऊ में आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोमवार सुबह 11 बजे लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
02:13 AM राहुल गांधी राजस्थान में आज एक सभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान के बारां जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
12:47 AM कांगो में हिंसा, 22 लोगों की मौत
22 civilians killed in DR Congo massacre: official (AFP)
— ANI (@ANI_news) December 25, 2016
12:10 AM दिल्ली: आज यूपी के नेताओं से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे.