scorecardresearch
 

29 मई, 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
मोदी कैबिनेट
मोदी कैबिनेट

Advertisement

11:50 PM सूरत में इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया
सूरत में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में लगी भीषण आग पर दमकलकर्मियों की टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार काबू पा लिया.

11:48 PM फूलका आम आदमी पार्टी के पंजाब के संयोजक नियुक्त
देश में संपन्न हालिया लोकसभा चुनाव में पंजाब में धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पार्टी के नेता एचएस फूलका को हरजोत सिंह बैंस के स्थान पर पंजाब प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया है. आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल के सदस्य हिमांशु पाठक ने आज रात बताया, 'सूबे में हर तरफ से फूलका को पार्टी का पंजाब प्रदेश का संयोजक बनाने की मांग उठ रही थी'.

11:43 PM रिजर्व बैंक बिना इनसेट लेटर का 1000 का नोट जारी करेगा
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 में बिना इनसेट लेटर का 1,000 का नोट जारी करेगा. रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिजर्व बैंक जल्द 1,000 का नोट जारी करेगा, जिसमें इनसेट लेटर नहीं होगा, लेकिन रुपये का चिह्न होगा. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे तथा छापे जाने का साल 2014 लिखा होगा.

Advertisement

11:40 PM बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी BJP
हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में एनडीए के 31 सीटों पर विजय से उत्साहित बीजेपी प्रदेश में अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के विधानसभा सभा प्रभारियों की बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने जिस आधुनिक तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल किया है, यह दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है.

11:20 PM राजीव गांधी सद्भावना अवार्ड के लिए एंट्री शुरू
कांग्रेस की सलाहकार समिति ने राजीव गांधी सद्भावना अवार्ड 2013 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.

11:12 PM गढ़चिरौली: नक्‍सलियों ने NCP नेता की हत्‍या की
महाराष्‍ट्र में गढ़चिरौली के एटापल्ली पंचायत समिति सभापति ललिता मटामी के पति घीसू मटामी की नक्सलियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घीसू मटामी पूर्व सभापति और NCP के नेता हैं.

10:48 PM उपराष्ट्रपति ने शिक्षकों को दिए मालती ज्ञानपीठ पुरस्कार
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को पंजाब में आयोजित एक कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माधयमिक कन्या विद्यालयों के 15 विशिष्ट अध्यापकों को मालती देवी ज्ञानपीठ पुरस्कार-2014 प्रदान किए. यह कार्यक्रम पंजाब सरकार के सहयोग से मोहिंदर सिंह सिंगल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया.

Advertisement

10:46 PM उन्नाव: छात्राओं को अश्लील क्लिप दिखाने पर टीचर को जेल
उन्नाव में छात्राओं को मोबाइल में अश्लील फिल्में दिखाकर छेड़ने वाले एक टीचर की पहले महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई की, फिर पुलिस में शिकायत कर दी. बीएसए ने टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपपत्र तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही एसडीआई की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए कोतवाली प्रभारी ने आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया.

10:35 PM आजतक के कैमरामैन से गाजियाबाद में लूटपाट
आजतक के कैमरामैन कृष्‍ण कुमार उर्फ राजू से गाजियाबाद के वैशाली में कुछ बदमाशों ने लूटपाट की. लुटेरों ने बंदूक का भय दिखाकर वारदात को अंजाम दिया.

10:24 PM होशंगाबाद: धागा कारखाने में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
मध्‍य प्रदेश में होशंगाबाद के बर्धमान धागा कारखाना में भीषण आग लग गई है. कारखाने के कॉटन गोदाम में आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है. दमकल की 10 गाडि़यां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बर्धमान धागा फैक्ट्री बुदनी के पीली करार में है.

10:18 PM तंबाकू नियंत्रण के लिए सामाजिक आंदोलन की जरूरत: डॉ. हर्षवर्धन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' के अवसर पर गुरुवार को 'भारत में तंबाकू से संबंधित बीमारियों के आर्थिक दुष्प्रभाव पर रिपोर्ट की मुख्य-मुख्य बातें' जारी की. उन्‍होंने तंबाकू नियंत्रण के लिए भारत के ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में राहुल द्रविड़ के प्रिंट विज्ञापन का अनावरण किया.

Advertisement

10:16 PM दूरसंचार उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया कि उपभोक्ता मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. संचार भवन में दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान प्रसाद ने मंत्रालय के अधिकारियों को सलाह दी कि वे राष्ट्रीय हित, आर्थिक संवृद्धि तथा उपभोक्ताओं के हितों का पालन करें.

10:13 PM भारत-इजराइल शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाएंगे
भारत में इजराइल के राजदूत ऐलोन उशपिज गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मिले. बैठक में भारत तथा इजराइल के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत हुई.

10:09 PM हॉकी इंडिया ने हॉकी केरल का दर्जा घटाया
हॉकी इंडिया (एचआई) ने हॉकी केरल के दर्जे को घटाते हुए उसे सह सदस्य की मान्यता दे दी है. हॉकी केरल में अनियमितताओं की सूचना के बाद हॉकी इंडिया ने यह कदम उठाया है. एचआई की अनुशासन समिति ने बुधवार को हॉकी केरल में शासन प्रणाली और उसमें अनियमितताओं के आरोप पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी.

10:01 PM बीमा क्षेत्र में FDI पर नए सिरे से विचार करेगा वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश पर नए सिरे से विचार करेगा. मंत्रालय यह देखेगा कि क्या सरकार द्वारा इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किए बिना निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों को अधिक विदेशी कोष जुटाने की अनुमति दी जा सकती है.

Advertisement

09:53 PM डिफेंस में FDI की सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी करने की कवायद
केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है. वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए एक कैबिनेट नोट जारी किया है. रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने के प्रस्ताव का उद्देश्य विनिर्माण गतिविधियों में तेजी लाना है. पंद्रह पन्नों के कैबिनेट नोट के मुताबिक, एफआईआई सहित पोर्टफोलियो निवेशकों को केवल 49 प्रतिशत तक निवेश की अनुमति होगी.

09:51 PM गन्ना बकाए पर अन्‍य कैबिनेट मंत्रियों से बातचीत करेंगे पासवान
गन्ना किसानों के भारी बकाए पर चिंतित खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि वे इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से विचार-विमर्श करेंगे, जिससे इसे जल्द से जल्द सुलझाया जा सके. गन्ना किसानों के बकाए के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने संवाददाताओं से कहा, 'गन्ना किसानों के बकाए का मुद्दा है. हम इसे जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं. मेरी कई नेताओं नितिन गडकरी, गोपीनाथ मुंडे, मेनका गांधी व कलराज मिश्र के साथ बातचीत होगी.' उद्योग के अनुमान के अनुसार, चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 12,000 करोड़ रुपये का बकाया है.

09:46 PM स्‍मृति ईरानी चाहती हैं, जल्द शुरू हों DTH शैक्षणिक चैनल
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रस्तावित 50 डीटीएच शैक्षणिक चैनलों को जल्द लागू करने का पक्ष लिया है. इस परियोजना को यूपीए शासन के दौरान शुरू किया गया था. परियोजना में रुचि दिखाते हुए स्‍मृति ईरानी ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि इन चैनलों को इस साल के अंत तक शुरू कर दिया जाए.

Advertisement

09:38 PM वडोदरा सीट खाली करने पर मोदी की आलोचना
वडोदरा शहर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने वडोदरा लोकसभा सीट खाली करने और वाराणसी लोकसभा सीट बरकरार रखने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. रावत ने कहा कि उन्होंने इलाके के लोगों को धोखा दिया है.

09:35 PM ब्रिटेन के स्कूल पाठ्यक्रम में भारतीय मूल के लेखकों को प्राथमिकता
भारतीय मूल की ब्रिटिश लेखिका व फिल्म निर्माता मीरा सयाल और भारत में जन्मे जॉर्ज आर्वेल को ब्रिटेन में स्‍कूलों के साहित्य पाठ्यक्रम में प्राथमिकता दी गई है. इस कदम को अमेरिकी विषय से दूर जाने के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि एक्यूए (द असेसमेंट एंड क्वालीफिकेशंस अलायंस) परीक्षा बोर्ड ब्रिटेन का दूसरा ऐसा स्कूल बोर्ड बन गया है, जिसने अपने प्रस्तावित अनिवार्य पाठ्य पुस्तकों में अमेरिकी उपन्यासों को शामिल नहीं किया है.

09:28 PM जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर जान दी
जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. उसे अस्‍पताल ले जाया गया, पर उसकी जान नहीं बच सकी.

09:24 PM पाकिस्‍तान में 3 मंदिरों पर हमले, 5 लोग गिरफ्तार
पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में 3 हिंदू मंदिरों पर हमले के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंदिरों पर हमले के बाद वहां विरोध प्रदर्शन हो रहे थे.

Advertisement

09:18 PM प‍ाकिस्‍तान के पूर्व पीएम गिलानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
प‍ाकिस्‍तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ एक अदालत ने गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गिलानी पर करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

09:12 PM प्रतापगढ़: ट्रक की टक्कर से 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ नगर में आज शाम एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रकाशानन्द (50) नामक सिपाही, सुमनदेवी (55) तथा बबिता (35) को एक मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था. तभी जोगापुर गांव के पास एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

09:09 PM एनसीपी ने शिवसेना को 'कागजी शेर' करार दिया
शुरुआत में नाराज रहने के बाद शिवसेना सांसद अनंत गीते के नरेंद्र मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद एनसीपी ने आज कहा कि शिवसेना 'कागजी शेर' है, जिसे बीजेपी ने मंत्रालयों के आवंटन में सही जगह दिखा दी. एनसीपी नेता भास्कर जाधव ने संवाददाताओं से कहा, 'बीजेपी के नजरिए से शिवसेना केवल एक मंत्रालय की योग्यता रखती है'.

09:05 PM गाजियाबाद: एसएसपी ने 45 सब इन्‍स्‍पेक्‍टर के ट्रांसफर किए
गाजियाबाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 45 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए तबादले किए गए हैं.

08:58 PM माफी की मांग सिर्फ लिखित नहीं, बल्कि दिल से होनी चाहिए: कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अवमाननाकर्ता की क्षमा याचना कागजी माफी नहीं होनी चाहिए और खेद सिर्फ लिखित नहीं, बल्कि दिल से होनी चाहिए. न्यायालय ने मेरठ स्थित एक वकील की अपील खारिज करते हुए अपने फैसले में यह टिप्पणी की. इस वकील को इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों की निष्ठा पर संदेह करने के कारण एक महीने की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी.

08:55 PM तिहाड़ जेल के अधीक्षक को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश
एक विशेष एनआईए अदालत ने आज तिहाड़ जेल के अधीक्षक को आदेश दिया कि वह 7 जून को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश हों. अदालत ने यह आदेश उस वक्त दिया, जब इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल और उसके साथी असदुल्ला अख्तर ने दावा किया कि उन्हें उच्च सुरक्षा वाली जेल में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मुहैया कराई जाती हैं.

08:52 PM गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर के सीएम से बात की
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में विस्फोट के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह से बात की. उनसे दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. विस्फोट में दो व्यक्तियों के मारे जाने की खबर है.

08:49 PM सानिया मिर्जा-कारा ब्‍लेक की जोड़ी फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लेक फ्रेंच ओपन में महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

08:43 PM 2जी केस: बलवा की अर्जी पर फैसला शुक्रवार को
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले के आरोपी और स्वान टेलिकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा की अर्जी पर दिल्‍ली की एक अदालत ने फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तारीख तय की है. बलवा ने अदालत के सवालों के दिए गए जवाब को वापस लेने की अर्जी दी है.

08:39 PM के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना पुनर्गठन अध्यादेश पर उठाया सवाल
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर नए राज्य की सीमा में 'फेरबदल' करने के उद्देश्य से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने पर विरोध जताया है.

08:33 PM IPL मैचों पर सट्टेबाजी के आरोप में 8 गिरफ्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा खेलने के आरोप में पुलिस ने गुड़गांव में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों में से पांच दिल्ली के रहने वाले हैं.

08:26 PM नीतीश बने विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद की याचिका समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा गुरुवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की दी गई है. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि यह सामान्य प्रक्रिया के तहत हुआ है. उनके राजनीतिक अनुभव, उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखकर यह नियुक्ति की गई है.

08:20 PM मीसा बंदियों की 1 जून को दिल्ली में होगी बैठक
इंदिरा गांधी के दौर में आपातकाल की यातनाएं झेलने वाले मीसाबंदी अब राष्ट्रीय स्तर पर संगठन बनाने को सक्रिय हो गए हैं. 1 जून को दिल्ली में देशभर के मीसाबंदियों की पहली बैठक आयोजित होने वाली है. लोकतंत्र रक्षक परिषद के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि 39 सालों में यह पहला अवसर है, जब आपातकाल के दौरान देशभर में मीसा, डीआईआर में गिरफ्तार किए गए लोगों का संगठन खड़ा किया जा रहा है.

08:22 PM मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का आंकड़ा 10 करोड़: TRAI
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ हो गई है. यह जानकारी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को दी.

08:16 PM अखिलेश यादव 4 जून को किसी जिले का औचक निरीक्षण करेंगे
यूपी के सीएम अखिलेश यादव 4 जून को किसी जिले का औचक निरीक्षण करेंगे. वे किस जिले का निरीक्षण करेंगे, यह 3 जून को तय होगा.

08:05 PM 'ऑपरेशन करोड़पति' में बड़ा खुलासा, पर्ल ग्रुप ने कालाधन को बनाया 'सफेद'
आजतक के 'ऑपरेशन करोड़पति' में बड़ा खुलासा हुआ है. कई ऐसे सबूत आजतक के हाथ लगे हैं, जिससे यह पता चलता है कि पर्ल ग्रुप ने किस तरह कालाधन को 'सफेद' बनाने का खेल रचा.

07:58 PM वाराणसी: बिजली संकट को लेकर बीजेपी MLA का अनशन जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बिजली आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे बीजेपी विधायक श्याम देवराय चौधरी उर्फ दादा से प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर गुरुवार को खुफिया शाखा के लोग मिलने मौके पर पहुंचे. लेकिन दादा बिजली व्यवस्था सुचारु होने तक अनशन से उठने को तैयार नहीं हैं.

07:55 PM इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ 35 फीसदी घटा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी वर्ष की आखिरी तिमाही में 35.30 फीसदी घटकर 9,389.85 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,512.81 करोड़ रुपये था.

07:46 PM रॉबर्ट वाड्रा की जेड प्‍लस सुरक्षा पर फिर से होगा विचार
सूत्रों के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की जेड प्‍लस सुरक्षा पर फिर से विचार किया जाएगा. गृह मंत्रालय कई अन्‍य VIPs की सुरक्षा की समीक्षा करने जा रहा है.

07:36 PM AAP के ढांचे में होगा सुधार, पार्टी नेता बना रहे रणनीति
आम आदमी पार्टी के ढांचे में सुधार की कवायद चल रही है. बूथ स्‍तर से लेकर ब्‍लॉक स्‍तर पर पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने पर विचार-मंथन चल रहा है.

07:31 PM दिल्‍ली के पालम इलाके में रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज
दिल्‍ली के पालम इलाके में गुरुवार को रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया. वैसे शेष दिल्‍ली में 43.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

07:26 PM ग्रेटर नोएडा के एक और निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-134 में जेपी ग्रुप के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. रोक लगाने के साथ ही कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी और जेपी ग्रुप से एक महीने में जवाब देने को कहा है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-134 के रहने वाले किसान कालू राम व अन्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बगैर भूमि अधिग्रहण किए नोएडा अथॉरिटी द्वारा जमीन को प्राइवेट बिल्डर्स को दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी.

07:21 PM धारा 370 पर चर्चा बंद हो, कदम उठाएं जाएं: उद्धव ठाकरे
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा है कि धारा 370 पर चर्चा बंद करके इस बारे में कुछ कदम उठाया जाना चाहिए.

07:15 PM दिल्‍ली: इस सीजन में आज सबसे ज्‍यादा बिजली की मांग
दिल्‍ली में गुरुवार को दिन में 3 बजे 4920 MW बिजली की मांग दर्ज की गई. गर्मी के इस सीजन में यह सबसे ज्‍यादा मांग का रिकॉर्ड है. दिल्‍ली में आज 43.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

07:07 PM गुजरात में छात्रों को पढ़ाई जाएगी नरेंद्र मोदी की जीवनी
राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी पर पाठ पढ़ाए जाने की शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इस पाठ्यक्रम में नरेन्द्र मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री पद के सफर को बताया जाएगा.

07:01 PM वीके सिंह ने मणिपुर ब्‍लास्‍ट की निंदा की
जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने मणिपुर ब्‍लास्‍ट की निंदा की है. उन्‍होंने मणिपुर के सीएम से बात करके पीडि़तों के प्रति सहानुभूति जाहिर की है.

06:55 PM नर्सरी एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई कल
दिल्‍ली में नर्सरी एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई शुक्रवार को होने जा रही है. सु्प्रीम कोर्ट इंटर स्‍टेट ट्रांसफर कटेगरी में आने वाले मामलों पर दिल्‍ली सरकार को निर्देश देने को तैयार हो गया है.

06:49 PM इम्फाल में बम ब्‍लास्‍ट, 2 लोगों की मौत, 9 जख्‍मी
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में बम धमाका हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं.

06:36 PM काले धन पर SIT की पहली बैठक 4 जून को

06:33 PM 1984 में BJP को 2 सीट मिली थी, हमें पहले चुनाव में 4 सीट मिली: केजरीवाल
वॉलंटियर्स की मीटिंग में बोले AAP संयोजक, '1984 में बीजेपी को उसके पहले चुनाव में सिर्फ दो सीटें मिली थीं. हमारी डेढ़ साल पुरानी पार्टी है फिर भी चार सीटें मिलीं. मायावती को कुछ नहीं मिला, मुलायम को 5 मिली, अब एक छोड़नी पड़ेगी. बाकी की चार सीटें उनके परिवार को मिलीं. हमारे यहां चारों सीटें आम आदमी को मिलीं.'

06:26 PM बदायूं गैंग रेप: प्रशासन ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

06:25 PM मणिपुर के इम्फाल में बम धमाका, एक की मौत, 8 घायल
IED से हुआ धमाका. शाम 5 बजकर 10 मिनट की घटना.

06:09 PM जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने गाजियाबाद डीएम से पूछे 22 सवाल
जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने गाजियाबाद के डीएम से 22 सवाल पूछे हैं. उन्‍होंने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी मांगी है. उन्‍होंने खुद आजतक से इस खबर की पुष्टि की है.

06:03 PM गाजियाबाद के लोनी में महिला की गला रेतकर हत्‍या
गाजियाबाद में लोनी के रामेश्‍वर पार्क में अपराधियों ने एक महिला की गला रेतकर हत्‍या कर दी. आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर हत्‍या की गई.

06:01 PM चीन के PM ने मोदी से मजबूत साझेदारी की इच्छा जताई
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. केकियांग ने भारत की नई सरकार के साथ एक मजबूत साझेदारी स्थापित करने की इच्‍छा जताई.

05:55 PM गर्मी बढ़ते ही हरियाणा रोडवेज की ज्‍यादातर बसें खराब
गर्मी शुरू होते हरियाणा रोडवेज की ज्यादातर बसें खराब हो गई हैं. खराब पड़ी बसों में एसी बसें भी शामिल हैं, जिनके न चलने से भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. रोडवेज अधिकारी स्पेयर पार्टस की कमी का रोना रोते हुए इन्हें जल्द ठीक करने की बात कह रहे हैं.

05:51 PM प्रधानमंत्री से मिले नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन
नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों के बीच नौसेना की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई.

05:40 PM दिल्‍ली सरकार में SDM स्‍तर के 25 अधिकारियों के तबादले
दिल्‍ली सरकार में SDM स्‍तर के 25 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. अधिकारियों को ट्रांसफर लेटर जारी किए जा चुके हैं.

05:28 PM मंत्री पद को लेकर नाराजगी पर बोले उद्धव ठाकरे- मोदी जी से पॉजिटिव बात हुई
केंद्र में मंत्री पद को लेकर शिवसेना की नाराजगी के बारे में उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैंने कल ही मोदी जी से फोन पर बात की थी. मैंने कहा कि आप बहुत स्‍पीड से काम करना चाहते हैं और हम भी आपका साथ देना चाहते हैं. हमें जो मंत्री पद मिला, उसे स्‍वीकार किया. लेकिन हम लोगों से सीधे बात कर सकें, ऐसा पोर्टफोलियो चाहते थे. मोदी जी से बात बहुत पॉजिटिव हुई. मैंने अनंत गीते से कहा कि वे पदभार स्‍वीकार करें और काम शुरू करें. आगे देखते हैं, कुछ हो सकता है.'

05:18 PM वडोदरा के लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा के लोगों के प्रति आभार जताया है. लोकसभा चुनाव में वाराणसी और वडोदरा, दोनों ही सीटों से जीत हासिल करने के बाद उन्‍होंने वडोदरा सीट से इस्‍तीफा दिया है.

05:12 PM मुझे गंगा मां की सेवा का सौभाग्‍य मिला: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि वे वाराणसी सीट का ही प्रतिनिधित्‍व करेंगे. मोदी ने कहा कि उन्‍हें गंगा मां की सेवा करने का सौभाग्‍य मिला है और वाराणसी के विकास करने का अवसर मिला है.

05:05 PM चीन के विदेश मंत्री 8 जून को आएंगे दिल्‍ली
चीन के विदेश मंत्री वांग यी 8 जून को भारत के दौरे पर आएंगे. वांग यी दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए अपनी सरकार के विशेष दूत के तौर पर भारत आ रहे हैं.

04:50 PM संसद के सत्र के बाद होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्‍तार
सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्‍तार संसद के सत्र के बाद किया जाएगा. संसद का सत्र 12 जून को समाप्‍त होना है.

04:30 PM 321 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्‍स
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से उत्‍साहित शेयर बाजार को गुरुवार को जबरदस्‍त झटका लगा. पिछले कुछ दिनों से लगातार ऊपर जा रहा सेंसेक्‍स आज 321.94 लुढ़ककर 24234.15 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी गिरावट देखी गई. निफ्टी 94.00 अंक गिरकर 7,235.65 अंक पर बंद हुआ.

04:02PM सोने के दाम में जबरदस्‍त गिरावट, 10 ग्राम सोने की कीमत 27,500 रुपये
सोने के दाम में जबरदस्‍त गिरावट, 10 ग्राम सोने की कीमत 27,500 रुपये पर पहुंची. 11 माह के निचले स्‍तर पर पहुंचा सोना.

3:16 PM सहारा समूह ने रॉय की जमानत पर रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट को एक नया प्रस्ताव दिया

3:14PM बिहार में वांछित माओवादी नेता गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के घेलपुर चतुरपट्टी गांव के पास से, 2009 में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में वांछित एक माओवादी नेता को गिरफ्तार किया गया.

2:48PM जम्मू-कश्मीर के रजौरी में सैनिक ने की आत्महत्या
जम्मू एवं कश्मीर के रजौरी जिले में भारतीय सेना के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

2:37PM सुनील के लौटने से खुशी होगी : कपिल शर्मा
हास्य कलाकार कपिल शर्मा का कहना है कि उनके पूर्व सहयोगी हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने उनके मशहूर टेलीविजन शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में लौटने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि वह शो में अपनी 'गुत्थी' का दोबारा स्वागत करके फूले नहीं समाएंगे.

2:26PM महाराष्ट्र: टीसी ने चलती ट्रेन से महिला को फेंका
महाराष्ट्र: टीसी ने चलती ट्रेन से महिला को फेंका, महिला की ट्रेन से कटकर मौत

2:19PM लखनऊ: बिजली कटौती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

2:14PM बीट्स म्यूजिक, इलेक्ट्रॉनिक्स का अधिग्रहण करेगी एप्पल

2:12PM सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, फिलहाल जेल में ही रहेंगे
सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, फिलहाल जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने रॉय की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.

2:09PM लार्ड्स की 200वीं सालगिरह पर तेंदुलकर के साथ खेलेंगे लारा
ब्रायन लारा पांच जुलाई को लार्ड्स की 200वीं सालगिरह पर एमसीसी और शेष विश्व एकादश के बीच होने वाले मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ खेलेंगे. लारा और सचिन एमसीसी टीम में होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट भी यह मैच खेलेंगे.

2:07PM कार दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
इन्दौर से करीब 50 किलोमीटर दूर भोपाल-इन्दौर मार्ग पर भेरू खांखड़ा फाटे के पास देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. .

2:05PM महाराष्ट्र: बस में आग लगने से पांच मरे
महाराष्ट्र में वर्धा जिले के निकट तलेगांव में सुबह एक निजी बस में आग लग जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गये.

1:58PM मोदी ने वडोदरा सीट से इस्तीफा दिया
मोदी ने वडोदरा सीट से इस्तीफा दिया, अपने पास वाराणसी सीट रखेंगे. लोकसभा स्पीकर कि ऑफिस में दिया इस्तीफा.

1:58PM बदायूं गैंगरेप मामले में NCW ने जांच समिति का गठन किया
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए दो दलित बहनों के कथित सामूहिक बलात्कार और उनकी हत्या के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया, हमने एक जांच समिति का गठन किया गया है जिसे आगे की जांच के लिए वहां भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, हम कार्रवाई रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद ही हम यह तय करेंगे कि क्या किया जाना है.

1:52PM पोलावरम परियोजना को लेकर आज तेलंगाना में बंद
पोलावरम परियोजना के निर्माण के लिए खम्मम जिले के सात मंडलों के गांवों को शेष आंध्र प्रदेश में मिलाने के कथित कदम के विरोध में तेलंगाना क्षेत्र में आज बंद का आयोजन किया जा रहा है.

1:37PM पीएम मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री से बातचीत की
पीएम मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री से बातचीत की, उच्चस्तरीय मुद्दों पर हुई बातचीत

1:21PM हरसिमरत कौर बादल ने कहा - उपभोक्ताओं को उचित दामों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना भी मेरा मकसद
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा - उपभोक्ताओं को उचित दामों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना भी मेरा मकसद. कृषि में नई खोज और ट्रांसपोर्ट को बढ़ाना भी लक्ष्य.

1:19PM राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय का कामकाज संभाला

1:01PM कैबिनेट बैठक में मोदी ने सुशासन पर जोर दिया

12:57PM मोदी ने मंत्रियों को कहा- अपना 100 दिन का प्लान तैयार करें
मोदी ने मंत्रियों को कहा- अपना 100 दिन का प्लान तैयार करें, सुशासन को बढ़ावा दिया जाए. नीतियों पर अमल हो. अटके कामों को जल्द निपटाया जाए. सरकारी कामकाज में पारदर्शिता पर जोर होगा. मंत्रालयों के बीच समन्वय हो. राज्य सरकारों की सिफारिशों को अहमियत दें.

12:50PM 9 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी

12:47PM कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ प्रोटेम स्पीकर होंगे

12:45PM मोदी सरकार के कैबिनेट की दूसरी बैठक खत्म

12:40PM राज्यसभा से प्रफुल्ल पटेल होंगे एनसीपी के उम्मीदवार

12:20PM मोदी ने अपनी सरकार के लिए रखा 10 सूत्री एजेंडा
मोदी ने अपनी सरकार के लिए रखा 10 सूत्री एजेंडा- 1. नौकरशाहों में विश्वास पैदा किया जाए, उनका मनोबल बढ़ाया जाए जिससे कि वो नतीजों का सामना करने से डरे नहीं.2. नए विचारों और सुझावों का स्वागत किया जाए. बाबूओं को काम करने की इजाजत दी जाएगी. 3. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, ऊर्जा और सड़कों को दी जाएगी प्राथमिकता4. सरकार में पारदर्शिता लाई जाएगी, टेंडर और अन्य सरकारी कामों के लिए ई ऑक्शन (ऑनलाइन माध्यम से बोली) की व्यवस्था हो. 5. जीओएम गठित करने की बजाय मंत्रालयों में तालमेल विकसित किया जाए6. जनता को किए वादे पूरे करने का सिस्टम बनाया जाए7. अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श8. इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश से संबंधित सुधार9. समय पर योजनाओं को पूरा किया जाए. 10. सरकारी नीतियों में निरंतरता और स्थायित्व हो.

12:19PM वीके सिंह ने संभाला अपने मंत्रालय का कामकाज

11:59AM 4 से 12 जून तक संसद का विशेष सत्र
4 से 12 जून तक संसद का विशेष सत्र, 4 और 5 जून को सांसद लेंगे शपथ. 6 जून को लोकसभा का स्पीकर चुना जाएगा. 9 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण.

11:59AM सूरत: आर्किड टावर में लगी भयंकर आग
सूरत: टेक्सटाइल मार्केट के आर्किड टावर में लगी भयंकर आग, 20 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

11:55PM सीबीएसई 12वीं नतीजे: 82.66 फीसदी रहा रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं नतीजे: 82.66 फीसदी रहा रिजल्ट, पिछले साल से बेहतर रहा परिणाम. पिछले साल 82.10 फीसदी रहा था रिजल्ट. इस बार लड़कियों ने मारी बाजी. 88.52 फीसदी लड़कियां पास. जबकि 78.27 लड़के पास.

11:41AM CBSE 12th result: केजरीवाल की बेटी के 96 फीसदी मार्क्स

11:38AM यूपी: बदायूं में दो बहनों को रेप के बाद फांसी पर लटकाया
यूपी: बदायूं में दो बहनों को रेप के बाद फांसी पर लटकाया, पेड़ से शव को टांगा, पीड़ितों के परिजनों को 5.20 लाख रुपये देने का ऐलान. 3 पुलिसवाले सस्पेंड

11:05AM मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक शुरू
मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक शुरू, तय हो सकती हैं टॉप 10 प्राथमिकताएं

10:56AM 2 साल से बिजली की कमी दूर करने की कोशिशें जारी: अखिलेश
यूपी में बिजली कटौती पर बोले सीएम अखिलेश यादव. कहा - 2 साल से बिजली की कमी दूर करने की कोशिशें जारी,  तहसील स्तर पर बिजली की कमी दूर करने के प्रयास. कानपुर में 14-15 घंटे बिजली की कटौती और वाराणसी में 4-5 घंटे कट रही है बिजली. गाजियबाद में 6-10 घंटे बिजली की कटौती.

10:10AM मोदी आज वडोदरा सीट से इस्तीफा देंगे

9:59AM मेरी पार्टी को मेरी क्षमता पर भरोसा: स्मृति ईरानी

9:30AM मेरे काम के आधार पर मेरा मूल्यांकन करें: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा - मेरे काम के आधार पर मेरा मूल्यांकन करें. ध्यान भटकाने के लिए उठाया गया है मुद्दा. संगठन ने मेरी योग्यता को परखा.

9:00AM अमेरिकी विदेश मंत्री और सुषमा स्वराज के बीच हुई बातचीत
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और सुषमा स्वराज के बीच हुई बातचीत, व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर हुई बातचीत

8:29AM नितिन गडकरी ने मंत्रालय का काम संभाला
नितिन गडकरी ने मंत्रालय का काम संभाला, गडकरी के पास सड़क परिवहन, हाइवे और जहाजरानी मंत्रालय

7:09AM एमएनएस विधायक की गुंडागर्दी, स्कूल में तोड़फोड, टीचर्स को पीटा
स्कूल एडमिशन प्रोसेस को लेकर कल्याण में एमएनएस विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने कल्याण के बिरला स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों की भी जमकर पिटाई की. यह वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद स्कूल प्रशासन ने एमएनएस के विधायक के साथ 4 लोगों के खि‍लाफ मामला दर्ज कराया है.

6:37AM 16वीं लोकसभा के पहले सत्र की तारीख आज तय होगी
आज तय होगी सोलहवीं लोकसभा के पहले सत्र की तारीख, सुबह ग्यारह बजे नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की बैठक, तेलंगाना भी एजेंडे में.

6:01AM गृह मंत्रालय का काम संभालेंगे राजनाथ सिंह
आज गृह मंत्रालय का काम संभालेंगे राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जनरल वीके सिंह भी मंत्रालय का काम काज संभालेंगे.

5:15AM ममता बनर्जी के घर पर मना कोलकाता की जीत का जश्न
आईपीएल फाइनल में कोलकाता की टीम, शाहरुख खान ने ममता बनर्जी के आवास पर मनाया जीत का जश्न.

4:31AM भाई-भतीजावाद से दूर रहें मंत्री: प्रधानमंत्री
पीएम ने मंत्रियों को पढ़ाया पहला पाठ, काम में ईमानदारी और भाई भतीजावाद से दूर रहने की दी नसीहत, कहा-रिश्तेदारों को नहीं बनाए निजी स्टाफ.

4:15AM IPL पर सट्टे का भंडाफोड़, 40 लाख से ज्यादा के हिसाब का रजिस्टर जब्त
राजस्थान में अलवर पुलिस ने आईपीएल पर सट्टे के कारोबार का फंडाफोड़ किया है, सट्टा लगाते हुए एक बुकी को अरेस्ट भी किया है, उसके कब्जे से सट्टे के करीब 40 लाख रुपये के हिसाब का रजिस्टर जब्त किया गया है. इसके आलावा चार मोबाइल और एक टीवी को भी जब्त किया है. रजिस्टर में बुधवार को खेले गए दो मैचों का करीब तीन लाख 65 हजार का हिसाब दर्ज है.

3:45AM फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मालिक की मौत
इंग्ल‍िश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और अमेरिकी फुटबॉल फ्रेंचाइजी टेंपा बे बकनीयर्स के मालिक 85 साल के माल्कम ग्लेजर की मृत्यु हो गई है.

3:35AM न्यूयॉर्क में नाइजीरियाई दूतावास के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन
गर्ल्स हाई स्कूल की 80 से ज्यादा छात्राओं ने न्यूयॉर्क में नाइ‍जीरियाई दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. इन्होंने नाइजीरियाई सरकार से मांग की कि आतंकवादी संगठन बोको-हरम द्वारा अपहरण की गई 250 से ज्यादा छात्राओं को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए.

2:16AM इराक में चुनाव बाद सबसे नृशंस हमलों में 63 की मौत
इराक की राजधानी बगदाद और उत्तरी मोसुल शहर में कार बम विस्फोटों सहित अन्य हमलों में बुधवार को 63 लोग मारे गए. अप्रैल के चुनाव के बाद इराक में हिंसा की यह सबसे नृशंस घटना है.

2:04AM तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रॉकेट रवाना
कजाकिस्तान में बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से चालक दल के तीन सदस्यों के साथ रूस का एक रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना हो गया.

1:42AM मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के तहत मतदान संपन्न
मिस्र के राष्ट्रपति चुनाव के तहत बुधवार को मतदान संपन्न हो गया, जिसमें पूर्व सेना प्रमुख भी एक अहम उम्मीदवार हैं.

12:28 AM ओडिशा में बालेश्वर तट से ‘आकाश’ का सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने बुधवार को ओडिशा के बालेश्वर तट से ‘आकाश’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बालेश्वर के इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से तीन आकाश मिसाइलों को कम ऊंचाई पर उड़ने वाले पायलटरहित विमानों को निशाना बनाकर छोड़ा गया. मिसाइलें लहराते हुए पांच सेकेंड के अंतराल में तेजी से चलते छोटे आरसीएस लक्ष्यों तक पहुंचीं.

12:05 AM 'वाराणसी के घाट विकसित करने का झूठा श्रेय ले रहा NDA'
उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोप लगाया कि नवगठित एनडीए सरकार वाराणसी के घाटों के विकास के लिए 18 करोड़ रुपये का कोष आवंटित करने का झूठा श्रेय ले रही है, क्योंकि यह कोष यूपीए-2 सरकार पहले ही आवंटित कर चुकी है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि करीब 18 करोड़ रुपये का फंड यूपीए-2 शासन के दौरान आवंटित किया जा चुका है.

12:02 AM कांग्रेस ने हार के बाद हरियाणा राज्य की सभी इकाइयां भंग की
कांग्रेस ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद चुनावी राज्य हरियाणा में सभी जिला और प्रखंड समिति के साथ ही पीसीसी कार्यकारिणी समिति को भी भंग कर दिया है. एआईसीसी के फैसले से नवनियुक्त पीसीसी प्रमुख अशोक तंवर को विधानसभा चुनाव से पहले अपनी नई टीम चुनने की पूरी आजादी और अधिकार होगा. इस साल राज्य में चुनाव होना है.

आईपीएल-7: चेन्‍नई ने मुंबई का सफर किया समाप्त
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को हुए एलिमिनेटर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही अति रोमांचक अंदाज में प्लेऑफ में पहुंची गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल-7 में सफर समाप्त हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement