scorecardresearch
 

30 जनवरी 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

30 जनवरी की बड़ी खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X
सोनिया गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
सोनिया गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

Advertisement

11:50 PM 7 फरवरी तक आ सकती है AAP उम्मीदवारों की पहली सूची
7 फरवरी तक आ सकती है AAP उम्मीदवारों की पहली सूची, यूपीए के 12 मंत्रियों के खिलाफ होगा प्रत्याशियों का ऐलान

10:35 PM दिल्ली-NCR में घना कोहरा, कई उड़ानें प्रभावित

08:07 PM ममता का मोदी पर निशाना, 'दंगा कराने वाली सरकार नहीं चाहिए'

06:45PM बरखा सिंह मामले पर केजरीवाल सरकार को झटका
बरखा सिंह को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने का मामला. उप-राज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार को फाइल लौटाई. उप-राज्यपाल ने केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा.

06:15PM 350 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

05:19PM राज ठाकरे के खिलाफ एक और केस दर्ज
राज ठाकरे के खिलाफ वासी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज. एमएनएस सुप्रीमो पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप.

05:10PM उत्तराखंड के CM पद से कल इस्तीफा दे सकते हैं विजय बहुगुणा
उत्तराखंड के सीएम पद से विजय बहुगुणा दे सकते हैं इस्तीफा. शुक्रवार को दे सकते हैं इस्तीफा. हरीश रावत को अगला मुख्यमंत्री बनाये जाने की संभावना. कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर.

Advertisement

05:00PM IAS, IPS, IFoS का 2 साल से पहले ट्रांसफर नहीं: पीटीआई

04:50PM 1984 के दंगों पर राजनीति कर रहे हैं केजरीवालः हारुन यूसुफ
दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता हारुन यूसुफ का केजरीवाल पर निशाना. कहा- '1984 के सिख विरोधी दंगों पर राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल. मुझे नहीं पता कि आसिफ मोहम्मद ने आज बाटला हाउस एनकाउंटर का मुद्दा क्यों उठाया. उन्होंने SIT जांच की मांग की है. इसमें गलत क्या है?'

04:25 PM दिल्ली: ठेके वाले शिक्षकों ने धरना खत्म किया

04:05PM मुस्लिमों को आधुनिक शिक्षा देने की कोशिशः सोनिया गांधी
किशनगंज में सोनिया गांधी की रैली. बिहार के किशनगंज में AMU सेंटर का उद्घाटन. उन्होंने कहा, 'मुस्लिमों को आधुनिक शिक्षा देने की कोशिश. कांग्रेस साफ-सुथरी राजनीति करती है. बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस ने समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा.'

03:46PM शिवानंद तिवारी पार्टी नहीं छोड़ेंगेः केसी त्यागी
शिवानंद तिवारी की बगावत पर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा, 'शिवानंद तिवारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वो नीतीश कुमार को पिछले 40 सालों से जानते हैं. मेरे लिए इस रिश्ते पर किसी तरह की टिप्पणी करना गलत होगा. वो हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं, यह तय करना उनका हक है. मुझे नहीं लगता कि वो पार्टी छोड़ेंगे.'

Advertisement

03:26PM फरवरी तक बन जाएगा तेलंगानाः टीआरएस
टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि तेलंगाना का गठन जल्द होगा. फरवरी तक नए राज्य के गठन की संभावना है. नए राज्य के गठन का अधिकार सिर्फ संसद के पास है. विधानसभा का क्या सोचता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सीमांध्र के नेता तेलंगाना और सीमांध्र के लोगों के बीच दुश्मनी का बीज बो रहे हैं.'

02:57 PM सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्‍या बढ़ी
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्‍या बढ़ी, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला. अब लोगों को एक साल में 9 जगह 12 सिलेंडर रियायती दरों पर मिलेंगे.

02:45PM राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं: प्रकाश जावड़ेकर
बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. 84 दंगा एकतरफा नरसंहार था. कांग्रेस ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. जब उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं होता तो वे गुजरात..गुजरात शोर मचाने लगते हैं. दोनों दंगों में बहुत फर्क है. गुजरात का दंगा दुर्भाग्यपूर्ण था, इसकी निंदा हर किसी ने की पर दिल्ली में 1984 में एक समुदाय विशेष के खिलाफ एकतरफा नरसंहार हुआ. जिसे उस वक्त के पीएम का समर्थन भी प्राप्त था. दिल्ली में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि गुजरात में पुलिस और सेना की कार्रवाई देखने को मिली. राहुल गांधी को इस मसले पर माफी मांगनी चाहिए. सिख संगठनों का प्रदर्शन जायज है. उन्हें अपना गुस्सा जाहिर करने का पूरा हक है.'

Advertisement

02:40PM केजरीवाल ने 84 दंगों में SIT जांच की मांग कीः नजीब जंग
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा, 'केजरीवाल मुझसे बुधवार को मिले थे. उन्होंने 84 सिख विरोधी दंगों में SIT जांच की मांग की. मैंने उन्हें उपयुक्त प्रस्ताव भेजने को कहा.'

02:27PM सियासी नूराकुश्ती कर रहे हैं कांग्रेस और AAP: बीजेपी
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद के हंगामे पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'पहले कांग्रेस उनका समर्थन करती है फिर समर्थन वापस लेने की धमकी देती है. यही है उनकी सियासी नूराकुश्ती.'

02:25PM कमिटी के जरिए सरकार चला रहे हैं केजरीवालः बीजेपी
AAP सरकार की रिपोर्ट कार्ड पर दिल्ली बीजेपी नेता डॉ हर्षवर्धन ने कहा, 'केजरीवाल समितियों के जरिए सरकार चला रहे हैं.'

02:20PM केजरीवाल का कमाल, किताब में भी चोरीः प्रकाश जावड़ेकर
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने साधा निशाना. ट्वीट किया, 'केजरीवाल का कमाल, हिसाब में भी चोरी, किताब में भी चोरी.' दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में टीचर और भारतीय राज व्यवस्था किताब के लेखक अजय पाल नागर ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल की किताब 'स्वराज' उनकी किताब की पूरी नकल है. अपनी किताब कॉपी होने का पता चलने पर वह पिछले साल शिकायत करने पुलिस स्टेशन गए, लेकिन न्याय न मिलने पर मार्च 2013 में नोएडा में मुख्य जिला मैजिस्ट्रेट की अदालत का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

01:52PM मैं AAP सरकार से समर्थन वापस ले रहा हूं: आसिफ मोहम्मद
दिल्ली से कांग्रेस के विधायक आसिफ मोहम्मद ने कहा, 'मैं AAP सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं. कांग्रेस चाहे तो मुझे पार्टी से निकाल दें. मैं विधानसभा में केजरीवाल के खिलाफ वोट करूंगा. ये आदमी झूठ का रेडियो है. '

01:44PM केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस MLA का हंगामा
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा. कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद ने किया हंगामा. बाटला हाउस एनकाउंटर में SIT जांच की मांग कर रहे थे कांग्रेस विधायक. ओखला से विधायक हैं आसिफ मोहम्मद.

01:40PM दिल्ली पुलिस हमारा सहयोग नहीं कर रहीः केजरीवाल
केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर एक बार फिर साधा निशाना. कहा- 'महिला सुरक्षा में दिल्ली पुलिस नाकाम. दिल्ली पुलिस हमारा सहयोग नहीं कर रही. एंटी करप्शन ब्यूरो में सिर्फ साफ छवि के पुलिसकर्मी रखे जाएंगे.'

01:30PM धरना करने वाले काम पर लौटें: अरविंद केजरीवाल
अस्थाई शिक्षकों और डीटीसी कर्मियों पर केजरीवाल ने कहा, 'धरना करने वाले काम पर लौटें. काम पर नहीं लौटे तो नौकरी पक्की नहीं होगी.'

01:25PM DCW अध्यक्ष बरखा सिंह निष्पक्ष नहीं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, 'DCW अध्यक्ष बरखा सिंह निष्पक्ष नहीं हैं. वो पूर्व कांग्रेस विधायक हैं. वो इस संस्थान को बिना निष्पक्षता के कैसे चलाएंगी? इसलिए हमने जाने माने साहित्यकार मैत्री पुष्पा का नाम सुझाया.'

Advertisement

01:20PM एक महीने में 58 रैन बसेरे बसाएः अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, नर्सरी हेल्पलाइन आने से लोगों को आसानी. एक महीने में 58 रैन बसेरे बसाए. 5500 नए ऑटो को परमिट दिए. मिलेनियम बस डिपोट हमने हटाया.'   

01:10PM भ्रष्टाचार पर बहुत हद तक लगाम लगायाः केजरीवाल
AAP सरकार के 1 महीने का लेखाजोखा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड. कहा, 'हम ईमानदार और स्वच्छ राजनीति करना चाहते हैं. एक महीने में भ्रष्टाचार पर बहुत हद तक लगाम लगी. हालांकि भ्रष्ट अधिकारी इस सरकार के गिरने का इंतजार कर रहे हैं. जनलोकपाल बिल कल कैबिनेट में रखेंगे. 84 सिख दंगों की जांच जरूरी इसलिए SIT के गठन की बात की. कैबिनेट में इस संबंध में प्रस्ताव रखेंगे. हमने वीआईपी कल्चर बंद किया. हम जल्द ही स्वराज कानून लेकर आएंगे. हमने मुफ्त पानी मुहैया कराया. बारिश के पानी के संरक्षण पर विचार कर रहे हैं.टैंकर माफिया पर लगाम लगाई है.'

12:55PM तेलंगाना बिल पर केंद्र सरकार करेगी फैसलाः दिग्विजय सिंह
आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलंगाना बिल खारिज किए जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'आंध्र प्रदेश विधानसभा के प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद भारत सरकार यह बिल संसद में लेकर आएगी.' गौरतलब है कि गुरुवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा ने तेलंगाना बिल खारिज कर दिया था.

Advertisement

12:45PM नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन नहीं टूट रहाः कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन टूटने के कगार पर है. नेताओं ने बताया कि इस मसले पर उनकी मुलाकात उमर अब्दुल्ला और एनसी के कई वरिष्ठ नेताओं से हुई. गतिरोध के मुद्दों सुलझा लिए गए हैं. गठबंधन टूटने की बात गलत है.

12:35PM मिलावटी दूध मसले पर SC ने राज्य सरकारों से मांगा स्टेटस रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में मिलावटी दूध के मुद्दे पर चिंता जताई. सभी राज्य सरकारों द्वारा पिछले दो साल में की गई कार्रवाई पर स्टेटस रिपोर्ट मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या मिलावटखोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 272 के तहत कार्रवाई हुई है या नहीं.

12:22PM अब नहीं बढ़ेगी दुनिया की सबसे लंबी महिला की लंबाई

12:07PM कांग्रेस मुख्यालय पर सिख सगंठनों का प्रदर्शन
कांग्रेस मुख्यालय पर सिख सगंठनों का प्रदर्शन. राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी नेता भी शामिल थे. सिख संगठनों का कहना है कि जब पार्टी के उपाध्यक्ष को भी ये बात पता है तो दोषियों के खिलाफ आज तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

12:01PM फेडरल रिजर्व की पहल से चिंतित न हों: वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक प्रोत्साहन कम करने के फैसले से भारतीय बाजारों पर असर नहीं होगा. वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक सभी कदम उठाएंगे.

11:57AM महात्‍मा गांधी को पता था मौत का दिन?
30 जनवरी 1948 को बापू की हत्‍या कर दी गई थी. अपने आखिरी दिनों में महात्‍मा गांधी को अपनी मौत का आभास होने लगा था. वह अपने कुछ खास लोगों से कुछ ऐसी बातें करते थे जिससे लगता था कि उनका मर्डर किया जाएगा.

11:51AM 'गुलाब गैंग' के लिए माधुरी ने सीखी मार-धाड़
शायरी और ठुमरी में हाथ आजमाने के बाद माधुरी दीक्षित अब बड़े परदे पर एक्शन करने जा रही हैं.

11:46AM आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलंगाना बिल खारिज
तेलंगाना गठन बिल आंध्र प्रदेश विधानसभा में खारिज. विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित.

11:35AM शिवानंद तिवारी के आरोपों पर कुछ नहीं बोले नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शिवानंद तिवारी पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार. नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं नही समझता की इस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है.' आपको बता दें कि शिवानंद ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा था कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते. इसकी वजह बताते हुए तिवारी ने कहा था कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि मैं चुनाव हार जाऊं. गौरतलब है कि पार्टी ने उन्हें बक्सर से लोकसभा चुनाव लडाने का फैसला किया था.

11:22AM भोपाल में राजस्व विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर के घर लोकायुक्त का छापा
भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर रविकांत द्विवेदी के घर छापा मारा. द्विवेदी के घर से करीब 15 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. गोविंदपुरा इलाके में इंडस्ट्री ,होटल प्लॉट, मकान, दुकान के दस्तावेज मिले. छापे की कार्यवाही जारी है. लोकायुक्त की टीम द्विवेदी की फैक्ट्री में भी दस्तावेज की तलाश कर रही है.

11:12AM तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को SC से झटका
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को झटका देते हुए गुरुवार को कहा है कि बतौर शशि एंटरप्राइजेज की साझेदार तीन सालों से क्षमता के अनुरुप आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल न करने पर उन्हें मुकदमा का सामना करना पड़ेगा. न्यामूर्ति के.एस. राधाकृष्णन की पीठ ने निचली अदालत को सुनवाई चार महीने के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए हैं. जयललिता और शशिकला ने शशि एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी, न ही कंपनी और न ही दोनों साझीदारों ने 1991-92, 92-93 और 93-94 में आईटीआर दाखिल किया.

11:07AM दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग. सुबह 10.30 बजे की घटना. गोलीबारी में एक शख्स घायल.

11:02AM राजनीति कर रही हैं DCW अध्यक्ष बरखा सिंहः केजरीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना. कहा- वो निष्पक्ष काम नहीं कर रही है, संवैधानिक पद पर बैठकर राजनीति कर रही हैं. हम चाहते हैं कि इस पद पर एक गैर-राजनीतिक शख्स काबिज हो.

10:57AM भगवान के साथ भी 'धोखा', चढ़ावे में 43 किलो सोना नकली
जम्मू कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 43 किलो सोना और 57000 किलो नकली चांदी चढ़ाई है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दी गई अर्जी से इस जानकारी का खुलासा हुआ है.

10:50AM आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे गांधीनगर
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांधीनगर पहुंचे. AAP की झाड़ू यात्रा के मद्देनजर पहुंचे गांधीनगर. देर रात पुलिस से मिली रैली निकालने की इजाजत.

9:22 AM एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पुणे रवाना
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पुणे रवाना, टोल प्‍लाजा पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के मामले में पुणे के दो थानों में राज के खिलाफ केस दर्ज.

07:55 AM घने कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली और एनसीआर का इलाका
घने कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली और एनसीआर का इलाका, अगले 48 घंटे तक धुंध के बने रहने का अनुमान.

07:50 AM सस्ते सिलेंडरों का कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने के प्रस्ताव पर आज लग सकती है मुहर
सस्ते सिलेंडरों का कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने के प्रस्ताव पर आज लग सकती है कैबिनेट की मुहर, कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने उठाई थी मांग.

05:58AM घने कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली और एनसीआर का इलाका
घने कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली और एनसीआर का इलाका, अगले 48 घंटे तक धुंध के बने रहने का अनुमान.

05:55AM मौनी अमावस्‍या पर स्नान के लिए इलाहाबाद के संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मौनी अमावस्‍या पर स्नान के लिए इलाहाबाद के संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब. कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के से जारी है स्‍नान.

05:45AM आज और बढ़ सकता है दिल्ली सरकार और दिल्ली महिला आयोग के बीच का टकराव
आज और बढ़ सकता है दिल्ली सरकार और दिल्ली महिला आयोग के बीच का टकराव, पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच सोमनाथ विवाद में DCW अध्यक्ष बरखा सिंह उपराज्यपाल से करेंगी मुलाकात.

05:40AM गिरफ्तारी की अटकलों के बीच आज पुणे जाएंगे MNS सुप्रीमो राज ठाकरे
गिरफ्तारी की अटकलों के बीच MNS सुप्रीमो राज ठाकरे आज पुणे जाएंगे. टोक नाके पर MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के मामले में पुणे में राज के खिलाफ दो केस दर्ज.

05:30AM सोनिया गांधी आज किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के केंद्र का करेंगी शिलान्यास
सोनिया गांधी का आज मिशन बिहार, किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के केंद्र का करेंगी शिलान्यास, नीतीश कुमार समारोह में होंगे शामिल.

12:08 AM राहुल गांधी के घर के बाहर UPSC छात्रों का धरना

Advertisement
Advertisement