एक महीने से भारतीय सैनिकों का चीनी जवानों के साथ गतिरोध बना हुआ है. यह दोनों सेनाओं के बीच साल 1962 के बाद से सबसे लंबा इस तरह का गतिरोध है. अमेरिका के सरकारी सूत्रों के मुताबिक विदेश विभाग ने भारत को 22 प्रीडेटर गार्जियन ड्रोन के निर्यात के लिये अनिवार्य लाइसेंस जारी कर दिया है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.
1- 1962 के बाद इंडो-चाइना बॉर्डर पर सबसे ज्यादा तनाव, भारत ने बढ़ाई सैनिकों की तैनाती
सिक्किम बॉर्डर पर दादागिरी करने वाले चीन से निपटने के लिए भारत ने कमर कस ली है. इसके लिए भारत ने सिक्किम के पास के इलाके में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए और ज्यादा सैनिकों को नॉन-कांबेटिव मोड में लगाया है, जहां करीब एक महीने से भारतीय सैनिकों का चीनी जवानों के साथ गतिरोध बना हुआ है. यह दोनों सेनाओं के बीच साल 1962 के बाद से सबसे लंबा इस तरह का गतिरोध है.
2- ट्रंप-मोदी की मुलाकात लाई रंग, US ने गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस जारी किया
अमेरिका के सरकारी सूत्रों के मुताबिक विदेश विभाग ने भारत को 22 प्रीडेटर गार्जियन ड्रोन के निर्यात के लिये अनिवार्य लाइसेंस जारी कर दिया है. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई पहली द्विपक्षीय मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है.
3- होल्डर के पंजे से वेस्टइंडीज की सीरीज में वापसी, भारत 11 रनों से हारा
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को एंटीगुआ में खेले गए तीसरे वनडे में 11 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. अब भारत को सीरीज जीतने के लिए आखिरी वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि वह सीरीज नहीं हार सकता. वेस्टइंडीज फिलहाल 1-2 से पीछे है, ऐसे में उनकी कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवर में 178 पर ही ढेर हो गई और ये मैच 11 रनों से हार गई.
4- आतंकियों ने बंदूकों से दी बशीर को सलामी, कब्रिस्तान में लहराए हथियार
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों को सलामी देने की तस्वीर सामने आई. मुठभेड़ में ढेर हुए लश्कर आतंकी कमांडर बशीर लश्करी का रविवार शाम अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान आतंकियों ने बशीर की कब्र पर बंदूकों से सलामी दी.
5- राष्ट्रपति को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- प्रणब दा ने पिता की तरह मेरा ख्याल रखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पिता तुल्य बताया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ''प्रणब दा पिता की तरह मेरा ख्याल रखते हैं.'' राष्ट्रपति भवन में 'प्रेसिडेंट ए स्टेटमेंट' नाम की किताब के लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''प्रणब दा मेरा ख्याल पिता की तरह रखते हैं. वो हमेशा मेरी सेहत की चिंता करते रहते हैं. वो कहते थे कि सेहत का भी ख्याल रखा करो.''