10:25 PM राजस्थान: प्रतापगढ़ सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत और 25 घायल
18 dead and 25 injured after a truck crashed into a jeep in Rajasthan's Pratapgarh, injured are being shifted to a Udaipur hospital.
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
09:25 PM बिहार CM नीतीश कुमार ने पटना में बिल गेट्स से मुलाकात की
Bihar CM Nitish Kumar met Bill Gates in Patna earlier today. pic.twitter.com/E7o8d1Qyee
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
08:55 PM चेन्नई: घरेलू यात्री उड़ानें कल सुबह 6 बजे से होंगी शुरू
बाढ़ के बाद हालात कुछ बेहतर होने के साथ ही कल सुबह 6 बजे से चेन्नई एयरपोर्ट से घरेलू यात्री उड़ानें शुरू की जाएंगी.
08:50 PM भारत व PAK दोनों से आजाद होगा कश्मीर: मुस्तफा कमाल
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल ने कहा कि कश्मीर आजाद होगा क्योंकि भारत व PAK दोनों ही कश्मीर घाटी के लोगों को प्यार नहीं करते.
08:44 PM नेपाल में अनसुनी की जा रही है मधेसियों की मांग: राजेंद्र महतो
Instability in Nepal is because Nepal's Govt has been constantly ignoring Madhesi people demand: Rajendra Mahto pic.twitter.com/0vhhQEtBaT
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
08:16 PM हॉकी वर्ल्ड लीग: सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारा भारत
हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में भारत बेल्जियम से 1-0 से हारा. अब नीदरलैंड से होगा मुकाबला.
08:10 PM 8 दिसंबर तक बंद रहेगा चेन्नई एयरपोर्ट: एयर इंडिया
08:07 PM मिट्टी की सेहत के लिए वैज्ञानिकों की मदद लेंगे: CM शिवराज
Underground biodiversity also plays important role in maintaining health of soil: Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/d0B1KzFbQ2
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
07:53 PM MP सर्जरी मामला: AIIMS के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इंदौर रवाना
AIIMS के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बड़वानी में मोतियाबिंद सर्जरी के 43 पीड़ितों के इलाज के लिए इंदौर रवाना.
07:34 PM चेन्नई बाढ़: मृतकों के परिजन को 2 लाख व घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान
चेन्नई में आई बाढ़ से तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के लिए मदद का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा.
07:28 PM चेन्नई बाढ़: PM ने किया मुआवजे का ऐलान
चेन्नई में आई बाढ़ से तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के लिए मदद का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.
07:22 PM भारत-पाक क्रिकेट: PCB को सोमवार तक BCCI की पुष्टि का इंतजार
पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने भारत-पाक सीरिज के लिए BCCI के पुष्टि की अंतिम समय सीमा सोमवार तक रखी है.
07:12 PM यूपी: सड़क हादसे में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नित्यानंद शर्मा घायल
संत कबीर नगर में एक सड़क हादसे के दौरान राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नित्यानंद शर्मा और उनकी पत्नी घायल. जिला अस्पताल में मंत्री और उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
07:02 PM चेन्नई: 65 फीसदी इलाकों में लौट आई बिजली
भारी बारिश और बाढ़ के बाद चेन्नई के 65 फीसदी इलाकों में बिजली लौट आई है.
06:31 PM पंजाब विधानसभा चुनाव में दिल्ली जैसा परिणाम आने पर हैरानी नहीं होगी: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब के विधानसभा चुनाव में दिल्ली जैसा परिणाम आता है, तो इस बात पर हैरानी नहीं होगी.
06:17 PM गुवाहाटी धमाका: दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
गुवाहाटी में दो जगहों पर हुए धमाके के सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
06:06 PM बॉलर और कप्तान के तौर पर 10 विकेट ले कर खुश हूं: हरभजन सिंह
रणजी मैच में 10 विकेट लेने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन से खुश हैं और पंजाब को रणजी नॉकआउट में ले जाना चाहते हैं.
05:47 PM कार फॉर्मूला पर केजरीवाल का बयान, समस्या हुई तो बंद होगी व्यवस्था
प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा जारी होने वाले कार फॉर्मूला पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ज्यादा समस्या हुई तो व्यवस्था बंद होगी.
05:26 PM चेन्नई बाढ़: चिकित्सा समस्याओं से निपटने के लिए सेना द्वारा 4 मेडिकल टीमें तैनात
चेन्नई में आए बाढ़ के दौरान चिकित्सा समस्याओं से निपटने के लिए सेना ने 4 मेडिकल टीमें तैनात की हैं.
05:11 PM हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए नायक सतीश कुमार को आर्मी ने दी श्रद्धांजलि
Delhi: Army pays tribute to Naik Satish Kumar who was killed yesterday in Handwara(J&K) encounter pic.twitter.com/PpHksdv2XZ
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
04:51 PM दिल्ली टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 190/4
दिल्ली टेस्ट मेें तीसरे दिन का खेल खत्म होेने पर भारत का स्कोर 190/4 रहा. विराट 83 और रहाणे 52 रनों पर नाबाद रहे. वहीं पुजारा 28 रन, मुरली विजय 3 रन, धवन 21 रन और रोहित शर्मा 0 पर आउट हो गए. भारत ने इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से 403 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
04:39 PM यूपी: पानी की टंकी गिरने से तीन बच्चों की मौत
यूपी के अमेठी में पानी की टंकी गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई.
04:26 PM गुवाहाटी: ब्लास्ट के बाद भाग- दौड़ में 2-3 लोग घायल- पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर मुकेश अग्रवाल के मुताबिक गुवाहाटी में ब्लास्ट के बाद भाग- दौड़ में 2-3 लोग घायल हुए हैं.
04:13 PM तबियत ठीक न होने के कारण अन्ना हजारे का दो दिन का हरियाणा दौरा रद्द
अन्ना हजारे आज शाम चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाले थे, पर तबियत ठीक न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी है.
06:09 PM गुवाहाटी: फैंसी बाजार और जेल रोड इलाके में ब्लास्ट
गुवाहाटी में दो जगहों पर बम ब्लास्ट हुए. पुलिस के मुताबिक धमाके में कोई घायल नहीं.
06:00 PM गुवाहाटी: फैंसी बाजार इलाके में कम तीव्रता के विस्फोट, कोई घायल नहीं
डीसीपी सेंट्रल (गुवाहाटी) के मुताबिक फैंसी बाजार इलाके में हुए विस्फोट कम तीव्रता के थे और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
03:49 PM राम मन्दिर पर साक्षी महाराज का बयान, विवादित ढांचा गिराने की जिम्मेदार है कांग्रेस
उन्नाव में साक्षी महाराज ने राम मन्दिर को लेकर बयान दिया है कि विवादित ढांचा गिराने की जिम्मेदार कांग्रेस है.
03:41 PM गुवाहाटी: फैंसी बाजार में देसी बम से धमाका, 2 घायल
गुवाहाटी के फैंसी बाजार में देसी बम से धमाका हुआ है. धमाके में 2 घायल हुए.
03:30 PM नोएडा: फिल्म सिटी में लड़की के मर्डर का मामला सुलझा
नोएडा के फिल्म सिटी में 18 नवंबर की रात हुआ लड़की के कत्ल का मामला सुलझ गया है. सीसीटीवी में कैद हुई लड़के-लड़की की तस्वीरें. लड़के ने लड़की के सिर में पत्थर मार कर की थी हत्या.
02:58 PM भोपाल: स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत
02:40 PM indvssa: विराट कोहली के 50 रन पूरे
02:35 PM सुषमा के PAK दौरे पर दिग्विजय बोले- कांग्रेस हमेशा पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध के पक्ष में है
Kyunki Cong ne hamesha kaha hai ki Bharat ke videshi neeti mein jo hamare padosi rajya hai unke saath ache sambandh hone chahiye-Digvijaya S
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
02:20 PM indvssa: चाय तक भारत को 329 रनों की बढ़त
India vs South Africa 4th test: India 116 for 4 (Kohli 39*, Rahane 22*).lead South Africa by 329 runs #IndvsSA
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
02:15 PM मुझे खुशी है विदेश मंत्री पाकिस्तान जा रही हैं: दिग्विजय सिंह
I am happy that our Foreign Minister will go to Pakistan-Digvijaya Singh
on reports of EAM Swaraj going to Islamabad pic.twitter.com/KILGS7yb8r
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
02:00 PM चेन्नई बाढ़: नेवी के वाइस एडमिरल सतिश सोनी ने बताया सेना के हेलीकॉप्टर नजर बनाए हुए हैं
Our helicopters are doing aerial surveys constantly, helpline number is 25394240-Vice Admiral(Navy) Satish Soni #ChennaiFloods
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
01:40 PM पुड्डुचेरी में 8,900 हेक्टेयेर से अधिक क्षेत्र में धान फसल को बारिश से नुकसान
धान की 8,955 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को यहां भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने कहा कि राज्य के 11,418 किसानों ने जिन्होंने धान की खेती की, वे इस प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान से काफी हैरान परेशान हैं.
01:28 PM देश में असहिष्णुता नहीं है: श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि देश में असहिष्णुता का माहौल नहीं है.
01:05 PM बांग्लादेश में ब्लास्ट, 6 लोग घायल
01:00 PM AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी रोहिणी कोर्ट से बरी
12:53 PM PoK पर अपने बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला- कोई और समाधान है तो बताएं
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने PoK और J-K पर अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि अगर किसी के पास कोई और समाधान है तो बताए.
12:42 PM indvssa: भारत को चौथा झटका, पुजारा को 28 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने पवेलियन भेजा
12:35 PM मोदी को सलाह देने वाले गलत सलाह दे रहे हैं: राहुल गांधी
12:25 PM indvssa: भारत का तीसरा विकेट गिरा, धवन 21 रन बनाकर आउट
12:20 PM मोदी समझते हैं भारत का मजदूर कामचोर है: राहुल गांधी
12:17 PM सरकार रोज नए शब्द गढ़ रही है: राहुल गांधी
12:15 PM फेसबुक और ट्विटर के दिन हैं: राहुल गांधी
11:48 AM indvssa: भारत को तीसरे दिन लंच तक 264 रनों की बढ़त
11:41 AM दिल्ली में प्रदूषण रोकने को लेकर सरकार का फैसला बेवकूफी भरा: संदीप दीक्षित
11:21 AM बिल गेट्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले
11:01 AM आजमगढ़: पूर्व विधायक के पुत्र को घर के सामने बदमाशों ने गोली मारी
10:40 AM चेन्नई में फिर बारिश, वायुसेना ने फिलहाल अभियान रोका
चेन्नई में बचाव कार्य में लगे वायुसेना के विमानों को बारिश की वजह से फिलहाल रोक दिया गया है. वायुसेना आज करीब 8 टन राशन और पीने के पानी की सप्लाई कर चुकी है.
10:15 AM दिल्ली में लश्कर की साजिश नाकाम, पुलिस ने 2 संदिग्ध गिरफ्तार किए
दिल्ली पुलिस ने आज लश्कर की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर लश्कर की फिदायीन हमले की साजिश थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
10:06 AM indvssa: भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित पहली गेंद पर आउट
09:59 AM indvssa: भारत का पहला विकेट गिरा, मुरली विजय 3 रन बनाकर आउट
09:55 AM पूर्व पत्रकार एस. बालाकृष्णन को छोटा शकील ने दी धमकी
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने पूर्व पत्रकार एस. बालाकृष्णन को दाऊद की संपति खरीदने की इच्छा जताने पर धमकी दी है.
09:22 AM जबलपुर एयरपोर्ट तीन दिन के लिए बंद
रनवे पर विमान के फिसलने पर जबलपुर एयरपोर्ट को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. रनवे पर जंगली जानवरों के झुंड के आ जाने पर ये हादसा हुआ.
09:10 AM दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को बेवकूफ बना रही है: किरण बेदी
किरण बेदी ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. बेदी ने कहा कि सरकार दिल्लीवासियों को 3 मुद्दों पर बेवकूफ बना रही है. इसमें उन्होंने विधायकों की सैलरी बढ़ोतरी, जनलोकपाल और एक नंबर की कार एक दिन का जिक्र किया.
Delhi Govt fooling Delhiites by bunching 3 issues.Arbitrary MLAs pay hikes,confrontational Janlokpal bill & alternate car traffic decision..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) December 5, 2015
09:00 AM ISI जासूसी रैकेट: राजौरी से सरकारी कर्मचारी मोहम्मद शाबिर गिरफ्तार
08:50 AM UP: लखीमपुर खीरी में वोट देने से मना करने पर युवक को मारी गोली, मौत
08:24 AM राम मंदिर पर भागवत के बयान को शिवसेना का समर्थन
शिवसेना के मुखपत्र सामना में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर पर दिए गए बयान की प्रशंसा की गई है जबकि बीजेपी पर तंज कसा गया है.
08:00 AM चेन्नई के कोयमबेडू में हल्की बूंदा-बांदी शुरू
चेन्नई के कोयमबेडू में फिर से हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई है.
07:54 AM 16 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया: DG, NDRF
NDRF के DG ओपी सिंह ने बताया कि 16 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 50 टीमों की तैनाती की गई है.
07:30 AM 3000 बसें सड़कों पर: तमिलनाडु सरकार
बारिश बंद होने के बाद चेन्नई में जिंदगी वापस पटरी पर आती दिख रही है. सरकार ने दावा किया है कि 3000 बसें सड़कों पर हैं.
06:50 AM चेन्नई: सरकार ने किया 85 फीसदी बिजली व्यवस्था सुचारू करने का दावा
चेन्नई: सरकार ने किया 85 फीसदी बिजली व्यवस्था सुचारू करने का दावा
06:14 AM चेन्नई में फंसा महाराष्ट्र का स्कूल स्टाफ और बच्चे सुरक्षित वापस लौटे
महाराष्ट्र के एक निजी स्कुल के करीब 64 बच्चे और स्कुल स्टाफ के 6 टीचर 25 नवम्बर को केरल और चेन्नई के टूर पर गए थे ,लेकिन वापस लौटते समय 3 दिसम्बर को चेन्नई में हो रही बारिश से सभी रास्ते बंद होने की वजह से चेन्नई के करीब तिरुनेलवेल्ली में वे एक रेस्टोरेंट में फंस गए थे.
05:31 AM दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में भूकंप के झटके, तीव्रता 7.1
दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में भूकंप के झटके, तीव्रता 7.1
04:49 AM दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, नौ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, नौ गिरफ्तार
03:34 AM संतानहीन जोड़े के पास मिली लापता बच्ची, दो गिरफ्तार
नासिक के सातपुर इलाके से सात महीने पहले लापता हुई चार साल की एक बच्ची को कथित रूप से अगवा करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पहले हत्या की फिर लाश के साथ किया गैंगरेप
रहाणे बोले- खास है मेरे लिए यह शतक
02:50 AM क्लाइमेट चेंज पर भारत के साथ मिलकर कदम उठा रहा है अमेरिका
क्लाइमेट चेंज पर भारत के साथ मिलकर कदम उठा रहा है अमेरिका
02:10 AM कैलिफोर्निया शूटआउट: आतंकवादी घटना के तौर पर FBI कर रही है जांच
कैलिफोर्निया शूटआउट: आतंकवादी घटना के तौर पर FBI कर रही है जांच
01:25 AM नेपाल के आंदोलनकारियों को मोदी का न्यौता
नेपाल के आंदोलनकारियों को मोदी का न्यौता, सोनिया सहित प्रमुख दल के नेताओं से होगी मुलाकात
12:41 AM जबलपुर: विमान में सवार सभी 53 यात्री सुरक्षित
जबलपुर: विमान में सवार सभी 53 यात्री सुरक्षित. रनवे पर फिसला था विमान.
12:05 AM दिल्ली विधानसभा: जनलोकपाल बिल पास, पंकज पुष्कर ने जताई नाराजगी
दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल बिल पास हो गया. MLA पंकज पुष्कर ने जनलोकपाल बिल पास होने के बाद नाराजगी जताते हुए कहा कि विधानसभा में मुझे एक भी मिनट बोलने की इजाजत क्यों नहीं दी गई.
12:00 AM कैलिफोर्निया हमला: महिला हमलावर का IS से कनेक्शन- सूत्र
कैलिफोर्निया हमले में दोनों हमलावर पाकिस्तानी मूल के थे और सूत्रों के मुताबिक महिला हमलावर का IS से कनेक्शन.