scorecardresearch
 

6 दिसंबर 2015: दिनभर की सभी खबरों पर एक नजर

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ला रही नई व्यवस्था
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ला रही नई व्यवस्था

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement

11:50 PM पंजाब में 18 IPS और 13 PCS अधिकारियों का तबादला
एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत पंजाब सरकार ने आज 18 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों समेत कुल 31 अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया.

11:35 PM असम: अनुसूचित जाति समुदाय के लिए 1000 करोड़ के पैकेज का ऐलान
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की आज घोषणा की.

11:18 PM दिल्ली: कल से शुरू होगा 2 दिन का जॉब फेयर
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कल से दो दिन का जॉब फेयर शुरू होगा, जिसमें 100 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी. एक ही छत के नीचे लोगों को नौकरियां ढूंढने का मौका मिलेगा.

10:57 PM अपनी बर्थडे पार्टी रद्द कर बाढ़ पीडितों को पैसा दें पर्रिकर: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से अपील की कि वह अपनी भव्य जन्मदिन पार्टी रद्द कर दें जो 13 दिसंबर को बीजेपी की ओर आयोजित की जा रही है और उस पार्टी पर खर्च होने वाले पैसे चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए इस्तेमाल करें.

Advertisement

10:38 PM ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग जीती
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए आज यहां बेल्जियम को 2-1 से हराकर हाकी विश्व लीग फाइनल का खिताब जीता. पिछले टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर रहा था लेकिन इस बार उसने शुरू से बेहतरीन प्रदर्शन किया और विश्व में सातवें नंबर के बेल्जियम के खिलाफ दबदबे वाला खेल दिखाया.

10:20 PM चेन्नई: अगले दो दिन भी बारिश की भविष्यवाणी
चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में आज भी रुक-रुककर बारिश होने के बीच स्थिति में सुधार हो रहा है वहीं अगले दो दिनों के मौसम पूर्वानुमान में और बारिश होने की बात कही गई है.

09:53 PM कांग्रेस ने हमेशा दोनों देशों के बीच बातचीत का समर्थन किया है: सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भारत-पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैंकॉक में हुई बातचीत पर कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा दोनों देशों के बीच मुद्दों का हल बातचीत के माध्यम से निकालने का समर्थन किया है.

09:39 PM भारत से आगे भी बातचीत जारी रहेगी: PAK विदेश मंत्रालय
भारत-पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैंकॉक में हुई बातचीत पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई और आगे भी जारी रहेगी.

Advertisement

09:26 PM भारत-PAK वार्ता पर हमारा विरोध है और रहेगा: शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने आज भारत-पाकिस्तान के राष्ट्रीय सलाहकारों के बीच बैंकॉक में हुई बातचीत पर कहा कि चर्चा का हमारा विरोध है और रहेगा.

09:12 PM दादरी हत्या: अखलाक के परिवार ने CBI जांच से किया इनकार
दादरी हत्या मामले में अखलाक के परिवार ने अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष जताते हुए CBI जांच के लिए इनकार कर दिया है.

08:59 PM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मधेसी मोर्चा के नेताओं से की मुलाकात

 

08:41 PM वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत ने जीता कांस्य पदक
वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत ने नीदरलैंड को हरा कर कांस्य पदक जीत लिया.

08:38 PM भारत- रूस संयुक्त अभ्यास के लिए विशाखापत्तनम पहुंचा रूसी जहाज

 

08:22 PM भारत-पाकिस्तान वार्ता का उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को भारत और पाकिस्तान की वार्ता प्रक्रिया के दोबारा शुरू होने का स्वागत किया. पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच की मुलाकात पर उमर ने कहा, 'साफ है कि पेरिस (मुलाकात) का मतलब उससे कहीं ज्यादा है जिसे आधिकारिक रूप से महज शिष्टाचार मुलाकात' बताया जा रहा है.'

Advertisement

08:10 PM शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ाने का समर्थन किया

 

07:55 PM 8 दिसंबर को चेन्नई जा सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह बाढ़ प्रभावित चेन्नई के दौरे पर जा सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी आठ दिसंबर को वहां जा सकते हैं.

07:43 PM तमिलनाडु बाढ़ पीड़ि‍तों के लिए CM खट्टर ने किया 1 करोड़ की मदद का ऐलान

 

07:27 PM उमरिया: घर में ब्लास्ट, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थि‍त पाली में एक घर में हुए धमाके में 3 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

07:11 PM चेन्नई: कल सुबह से उड़ान भरेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
चेन्नई एयरपोर्ट के डायरेक्टर दीपक शास्त्री ने बताया कि एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स कल सुबह 6 बजे से उड़ान भरना शुरू कर देंगी. चेन्नई एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आज से शुरू हो चुकी हैं.

06:59 PM अमेरिका के सहयोग से राका के पास IS के 32 आतंकी मारे गए

 

06:43 PM DGCA ने रात के ऑपरेशन के लिए चेन्नई एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक DGCA ने रात के ऑपरेशन के लिए चेन्नई एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.

Advertisement

06:38 PM दिल्ली: 1 जनवरी से लागू होगा कार नंबर प्लान
प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार का कार नंबर प्लान 1 जनवरी से लागू होगा.

06:10 PM दिल्ली सरकार का नंबर प्लान जारी
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को विषम नंबर और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को सम नंबर की गाड़ियां चलेंगी. रविवार के दिन का फैसला अभी नहीं हुआ है.

05:55 PM ISIS ने यूके में आत्मघाती बमों से हमले की धमकी दी
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब यूनाइटेड किंगडम में आत्मघाती बमों के जरिए हमले की धमकी दी है. एक वीडियो जारी करके आतंकी संगठन ने यह धमकी दी.

05:41 PM दिल्ली में 7 हजार नई बसें लाएंगे: गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज तक के विशेष कार्यक्रम में कहा सरकार दिल्ली में 7 हजार नई बसें लाएंगी, जिनमें से 1 हजार अप्रैल में, 1 हजार अगस्त में और बाकी 5 हजार बसें अगले साल लाई जाएंगी.

05:34 PM भारत-पाक NSA में आतंकवाद पर बातचीत हुई
बैंकॉक में भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई और आगे भी बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी.

05:23 PM हर समस्या का समाधान निकालेंगे: गोपाल राय
 दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सम-विषम फॉर्मूले को लेकर उठे सवालों पर कहा कि इस फॉर्मूले को लागू करने में जो भी समस्याएं और अपवाद सामने आएंगे, उनका समाधान निकालेंगे.

Advertisement

05:20 PM 15 दिन बाद सम-विषम फॉर्मूले की समीक्षा करेंगे: गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 15 दिन बाद सम-विषम फॉर्मूले पर समीक्षा की जाएगी और प्लान में बदलाव किया जाएगा.

05:10 PM ट्रायल के तौर पर सम-विषम फॉर्मूला लागू कर रहे हैं: गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज तक के विशेष कार्यक्रम में कहा कि सम-विषम वाला फॉमू्रा ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा और दिल्ली की जनता प्रदूषण से लड़ना चाहती है.

04:55 PM बैंकॉक में हुई भारत-पाकिस्तान के NSA की मुलाकात
सूत्रों ने खबर दी है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैंकॉक में आज मुलाकात हुई.

04:44 PM दार्जिलिंग: ISI के लिए जासूसी के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दार्जिलिंग से भारतीय सेना के हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. फरीद नाम के इस शख्स पर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है.

04:28 PM कोलकाता: एअर इंडिया की फ्लाइट लेट हुई, यात्री भड़के
कोलकाता एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI021 लेट होने से यात्री भड़क गए और उन्होंने जमकर विरोध किया.

04:11 PM जगदीश टाइटलर पर हमला करने वाले युवक को जमानत मिली
कल एक विवाह समारोह में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर हमला करने वाले सिख युवक को स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने आज जमानत दे दी.

Advertisement

03:57 PM हम संविधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं: थावरचंद गहलोत
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि हम संविधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं.

 

03:36 PM भारत सहिष्णु हैं लेकिन कुछ सांसदों के बयान संविधान विरोधी: शरद यादव
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भारत असहिष्णु नहीं हैं लेकिन कुछ सांसदों के बयान संविधान विरोधी हैं.

03:13 PM दिल्ली: नेपाल दूतावास के आगे मधेशियों का प्रदर्शन
दिल्ली: नेपाल दूतावास के आगे मधेशियों का प्रदर्शन.

02:52 PM ISI के संदिग्ध एजेंटों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया
ISI के संदिग्ध एजेंटों को दिल्ली के क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया.

 

02:50 PM indvssa: द. अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, बायुमा 34 रन बनाकर आउट

02:30 PM मुरली विजय पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना

भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पर दिल्ली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में आउट दिए जाने पर अंपायर के फैसले से असहमति जताने पर आज मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

 

02:22 PM CJI ने जो कहा वह सही है, देश में असहिष्णुता नहीं हैः BJP
बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि सीजेआई ने जो कहा वह सही है. देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं है.

02:05 PM कोलकाताः एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों से बदसलूकी
कोलकाता में एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों से बदसलूकी की घटना सामने आई है. यह फ्लाइट सुबह 10 बजे कोलकाता से दिल्ली आनी थी, लेकिन लेट हो गई. यात्रियों ने बताया कि इस वजह से लोगों की पेरिस, रोम और अमेरिका जाने वाली फ्लाइट छूट गई. इस फ्लाइट में बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे.

01:45 PM जिस दिन अयोध्या में भजन गूंजेंगे, वह होगा असली शौर्य दिवसः विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जिस दिन अयोध्या के मंदिर में सारे भक्त बैठकर राम के भजन गा रहे होंगे, वह असली शौर्य दिवस होगा. 

 

01:25 PM दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर से बदसलूकी

01:16 PM नई पीढ़ी को अंबेडकर के विचारों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए: PM

01:15 PM 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' का मंत्र अहम: मोदी

01:14 PM अंबेडकर, संविधान पर प्रतियोगिताएं होनी चाहिए: मोदी

01:11 PM यमन: कार बम धमाके में गवर्नर की मौत
एक कार बम धमाके में यमन के अदन के गवर्नर की मौत हो गई.

01:01 PM डॉ अम्बेडकर की याद में PM मोदी ने जारी किया सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में सिक्का जारी किया है.

12:25 PM डॉ. अंबेडकर को दलित नेता के रूप में नहीं राष्ट्रीय नेता के रूप में देखता हूं: राजनाथ

 

12:15 PM ओडिशाः टाटा स्टील प्लांट पर हमले की धमकी, 300 जवान तैनात
ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट पर आतंकी हमले की धमकी के बाद वहां सीआईएसएफ के 300 जवान तैनात कर दिए गए हैं. टाटा केंद्रीय बलों की सुरक्षा पाने वाली सातवीं निजी कंपनी बन गई.

11:45 AM चेन्नई बाढ़ः SBI ने माफ की 2 महीने की EMI
एसबीआई ने चेन्नई के लोगों के पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन की नवंबर और दिसंबर की EMI माफ कर दी हैं.

11:40 AM अरविंद केजरीवाल बोले- सीजेआई का समर्थन बड़ा प्रोत्साहन है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने फार्मूले को सीजेआई से समर्थन मिलने पर कहा कि 'यह बड़ा प्रोत्साहन है. सुप्रीम कोर्ट के जज यदि कार पूलिंग करें तो लाखों लोगों को उनसे प्रेरणा मिलेगी. शुक्रिया माय लॉर्ड.'

 

11:32 AM indvssa: द. अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, एल्गर 4 रन बनाकर आउट

11:13 AM दिल्ली टेस्ट: द. अफ्रीका को 481 रनों का लक्ष्य
भारत ने दिल्ली टेस्ट में द. अफ्रीका को 481 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 267 रनों पर घोषित की.

11:05 AM indvssa: रहाणे ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक
कोटला टेस्ट के चौथे दिन अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा. इस टेस्ट में रहाणे ने दोनों पारियों में शतक जड़ा.

10:45 AM बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर AIMIM का हैदराबाद बंद
बाबरी मस्जिद विध्वंस की 23वीं बरसी पर AIMIM ने आज हैदराबाद बंद का आह्वान किया.

 

10:37 AM देश में असहिष्णुता का माहौल नहीं: CJI टीएस ठाकुर
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर का मानना है कि देश में असहिष्णुता का माहौल नहीं है. लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, सुप्रीम कोर्ट कानून को बरकरार रखने के लिए हैं.

10:27 AM कार के सम-विषम नियमों से जजों को परेशानी नहीं: CJI
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि जजों को कार के सम-विषम नियमों से कोई आपत्ति नहीं है.

10:23 AM वडोदरा: नेशनल लेवल शूटर पुष्पा गुप्ता ने सड़क किनारे खोला ढाबा
नेशनल लेवल शूटर पुष्पा गुप्ता ने जीवन यापन के लिए वडोदरा में सड़क किनारे खोला ढाबा.

10:11 AM गुडगांव: 'ऑपरेशन रोमियो' में पुलिस ने 75 को पकड़ा
गुडगांव पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 3 घंटे में 75 लोगों को पकड़ा. महिलाओं से छेड़छाड़ के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान.

10:00 AM भारत का पांचवां विकेट गिरा, कोहली 88 रन बनाकर आउट
दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपना पांचवां विकेट खो दिया. विराट कोहली 88 रन बनाकर एबट के शिकार हुए. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 211 रन. कुल बढ़त 424 रन की.

09:52 AM हिसार: ट्रक और कार की टक्कर में 6 की मौत

 

09:45 AM चेन्नई बाढ़: एयरपोर्ट के इलाके में भारी बारिश शुरू

 

09:30 AM बाबरी विध्वंस की 23वीं बरसी पर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा

09:12 AM IS पर रणनीति तैयार करने के लिए ओबामा राष्ट्र को संबोधित करेंगे: अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस को हराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और कार्रवाई को दोहराने के लिए आज रात देश को संबोधित करेंगे. आईएसआईएस ने इस सप्ताह सन बर्नार्डिनो में हुई गोलीबारी के पीछे अपना हाथ होने का दावा किया है. इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे.

 

09:05 AM मुंबई-गोवा हाइवे पर रत्नागिरी में गोवा की बनाई हुई शराब का ट्रक पकड़ा गया

08:50 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

 

08:40 AM महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

 

08:23 AM चेन्नई बाढ़: DGCA ने यात्री विमान सेवा के लिए हरी झंडी दी

 

08:20 AM चेन्नई से श्री माता वैष्णों देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस सुबह हुई रवाना

 

08:05 AM भोपाल में 'रन भोपाल रन' का आयोजन
भोपाल में 'रन भोपाल रन' का आयोजन किया जा रहा है. ये लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जगाने के लिए किया जा रहा है.

07:30 AM बिहारः भगवान महावीर की चोरी हुई 2600 साल पुरानी मूर्ति मिली
भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी यह मूर्ति 27 नवंबर को चोरी हुई थी. अब यह जमुई में सिकंदरा थाना क्षेत्र के पतंबर गांव के पास सड़क किनारे पड़ी मिली है.

07:10 AM चेन्नई में अब सिर्फ बूंदाबांदी, स्पेशल ट्रेनें भी चलीं
चेन्नई में बारिश रुक गई है. अब सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इस बीच चेन्नई से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन भी शुरू कर दी गई है.

06:12 AM लंदन मेट्रो में हमलावर ने यात्री का गला काटा
लंदन मेट्रो में हमलावर ने 'दिस इज फॉर सीरिया' का नारा लगाते हुए एक यात्री का गला काट दिया. आतंकी घटना मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जख्मी शख्स की हालत गंभीर है.

जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

05:45 AM नोएडा: सेक्टर 100 में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी
नोएडा सेक्टर 100 का लोटस पार्क एक बार फिर चर्चा में आया. यहां पिछले दो महीने में एक के बाद एक तीन मौते हो चुकी हैं. सबसे पहले 17 अक्टूबर को एमिटी के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई उसके बाद 16 नवम्बर को दिल्ली पुलिस में तैनात ACP अमित सिंह ने खुद को गोली मार कर हत्या कर ली. उसके बाद उनकी पत्नी ने भी चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और 18 नवम्बर को उनकी पत्नी सरिता सिंह की भी मौत हो गई. अब एक नौकर ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.

बूंदाबांदी से चेन्नई में मुश्किलें बढ़ीं, राहत न मिलने से आक्रोश

दिल्ली में प्रदूषण घटाने के कार फॉर्मूले पर CM केजरीवाल बोले- समस्या हुई तो बंद होगी व्यवस्था

03:00 AM महाराष्ट्र के स्वच्छता मंत्री के दामाद ने की आत्महत्या
परभणी के जंतूर तालुका मे महाराष्ट्र के स्वच्छता मंत्री बनराव लोणीकर के दामाद ने खराब फसल और कर्जे से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

02:10 AM कनाडा ने यूरेनियम की पहली खेप भारत भेजी
कनाडा ने यूरेनियम की पहली खेप भारत भेज दी है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस खेप से भारत को परमाणु उर्जा रिएक्टरों के लिए ईंधन हासिल करने में मदद मिलेगी.

01:20 AM दिल्ली: अक्षरधाम फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में 1 की मौत
दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार 3 लोगों में से 1 की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

01:10 AM चेन्नई: घरेलू यात्री उड़ानें आज सुबह 6 बजे से होंगी शुरू
बाढ़ के बाद हालात कुछ बेहतर होने के साथ ही आज सुबह 6 बजे से चेन्नई एयरपोर्ट से घरेलू यात्री उड़ानें शुरू की जाएंगी.

12:30 AM चेन्नई: आज से चलेंगी पहले रद्द की गई पांच ट्रेनें
बाढ़ के बाद हालात कुछ बेहतर होने के साथ ही चेन्नई में पहले रद्द की गई पांच ट्रेनें आज से चलेंगी.

12:07 AM आज शरद यादव से मुलाकात करने नेपाल से आएंगे मधेसी नेता
आज दोपहर नेपाल से मधेसी नेता शरद यादव से मुलाकात करने भारत आएंगे.

Advertisement
Advertisement