scorecardresearch
 

7 दिसंबर 2015: दिनभर की सभी खबरों पर एक नजर

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement

 

11:50 PM तमिलनाडु: राहुल गांधी कल बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे

 

11:33 PM अनुष्का शंकर और आसिफ कपाड़िया ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
सितारवादक अनुष्का शंकर और ‘एमी’ के निर्देशक आसिफ कपाड़िया भारतीय मूल के उन नामों में शामिल हैं जिन्हें आज यहां घोषित 58वें ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

11:20 PM पीबीएल नीलामी में सबसे महंगे रहे सायना और चोंग वेई
देश के एकमात्र बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट 'प्रीमियर बैडमिंटन लीग' (पीबीएल) के लिए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सायना नेहवाल को अवध वॉरियर्स ने सर्वाधिक संभव 1,00,000 डॉलर की राशि में खरीदा.

10:50 PM बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ देंगी CM आनंदीबेन पटेल
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है.

Advertisement

10:31 PM अरुण जेटली की बेटी की शादी में शरीक हुए PM मोदी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य नेता आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी के रिसेप्शन में शरीक हुए.

10:15 PM भारत-पाक वार्ता के खिलाफ नहीं: गिलानी
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि वह भारत-पाक वार्ता के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन 1947 के बाद से दोनों मुल्कों के बीच 150 से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है परंतु द्विपक्षीय संबंधों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया.

09:53 PM जीएसटी बिल पारित होने की उम्मीद: पनगढ़िया
राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति) आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक संसद में पारित हो जाएगा. विधेयक पर इसी सप्ताह राज्यसभा में बहस होने वाली है.

09:31 PM श्रीलंकाई क्रिकेटर कुशल परेरा डोप टेस्ट में हुए फेल
श्रीलंका के क्रिकेटर कुशल परेरा का डोप टेस्ट का सैंपल पॉजिटिव आया है और अब उन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने परेरा को न्यूजीलैंड दौरे से वापस बुला लिया है.

09:14 PM औपचारिक रूप से नहीं मिला सम-विषम कार नंबर का प्रस्ताव: बस्सी
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि सम-विषम कार नंबर का प्रस्ताव उन्हें औपचारिक रूप से नहीं मिला है. प्रस्ताव मिलने पर पुलिस बल और लोगों की हित के आधार पर ही कुछ कहेंगे.

Advertisement

08:59 PM दोषी मनु शर्मा की याचिका पर दिल्ली HC ने जेसिका लाल मर्डर केस में मांगी रिपोर्ट

 

08:40 PM रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच करने वाले ढींगरा आयोग का कार्यकाल बढ़ा
हरियाणा सरकार ने न्यायमूर्ति एस. एन. ढींगरा आयोग को छह महीने का कार्यविस्तार देते हुए उसे जून, 2016 तक बढ़ा दिया है. आयोग का गठन गुड़गांव स्थित रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी सहित कुछ अन्य लोगों को मिले लाइसेंसों की जांच के लिए किया गया है.

08:25 PM विजय हजारे ट्राफी में झारखंड के लिए खेलेंगे धोनी
भारत के एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 10 से 18 दिसंबर तक बंगलुरू में होने वाली विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए झारखंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

08:08 PM हम सुषमा स्वराज के जवाब का इंतजार कर रहे हैं: शहरयार खान
पीसीबी के मुखिया शहरयार खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज के लिए वे भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

07:50 PM CM अखि‍लेश चेन्नई के बाढ़ पीड़ि‍तों के लिए 25 करोड़ देंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपयों की मदद का ऐलान किया है.

Advertisement

07:30 PM कल सुबह होगी BJP संसदीय दल की बैठक
कल सुबह 9:30 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें संसद में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी.

07:02 PM मधेसी आंदोलन की वजह से नेपाल-भारत सीमा पर करीब 11 हजार ट्रक फंसे: सुषमा
मधेसी आंदोलन की वजह से नेपाल-भारत सीमा पर करीब 11 हजार ट्रक फंसे: सुषमा

06:39 PM नेपाल में भूकंप आया तो भारत ने बड़े भाई की भूमिका निभाई: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि नेपाल में भूकंप आया तो भारत ने बड़े भाई की भूमिका निभाई थी.

06:35 PM प्रदूषण को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया ऑडियो मैसेज
प्रदूषण को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया ऑडियो मैसेज

06:15 PM दिल्ली: सम-विषम फॉर्मूले पर कल होगी बैठक, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
दिल्ली: सम-विषम फॉर्मूले पर कल होगी बैठक, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

05:55 PM लश्कर-ए-तैयबा ने ली अनंतनाग में CRPF टीम पर हमले की जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा ने ली अनंतनाग में CRPF टीम पर हमले की जिम्मेदारी

05:35 PM इंद्राणी मुखर्जी और संजीव के आवेदन पर कल सुनवाई करेगी सीबीआई कोर्ट

 

05:20 PM मीसा भारती नहीं होंगी आरजेडी की प्रदेश अध्‍यक्ष: तेजस्‍वी
तेजस्‍वी यादव ने अटकलों पर लगाम लगाते हुए कहा कि मीडिया चाहे तो प्रदेश अध्‍यक्ष बना दे या राज्‍यसभा भेज दे. अभी उन्‍हें प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए जाने का कोई भी विचार नहीं है.

Advertisement

05:00 PM मुंबई: कांदिवली में आग, 1 बच्चे की मौत 13 घायल
कांदिवली में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में अब तक 13 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई.

04:59 PM एनएसए वार्ता से मुझे हैरानी हुई: यशवंत सिन्‍हा
यशवंत सिन्‍हा ने कहा कि एनएसए की वार्ता से मुझे हैरानी हुई है.

04:36 PM ट्विटर पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से पीछे हैं PM मोदी
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से पीछे हैं PM मोदी

04:22 PM यूपी: शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

 

04:19 PM NSA स्तर की बातचीत का PAK मीडिया ने किया स्वागत
भारत के साथ NSA स्तर की बातचीत का PAK मीडिया ने किया स्वागत

04:10 PM जासूसी मामले में गिरफ्तार BSF कॉन्स्टेबल पुलिस हिरासत में भेजा गया

 

03:59 PM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शाम 4 बजे नेपाल मुद्दे पर संसद में देंगी बयान
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज 4 बजे नेपाल मुद्दे पर संसद में देंगी बयान

03:51 PM नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली HC के फैसले के खिलाफ करेंगे अपील: सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे.

Advertisement

03:44 PM अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की मीटिंग रद्द
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बैठक रद्द हो गई क्योंकि सीएम अखिलेश दिल्ली नहीं आ रहें.

03:34 PM कोटला टेस्‍ट: रहाणे मैन ऑफ द मैच
कोटला टेस्‍ट: रहाणे मैन ऑफ द मैच

03:15 PM आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में भारत आया दूसरे नंबर पर
आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में भारत आया दूसरे नंबर पर

03:01 PM भारत ने 337 रन से कोटला टेस्‍ट जीता
कोटला टेस्‍ट: दक्षिण अफ्रीका के 10 विकेट गिरे, टीम इंडिया की जीत. भारत ने 337 रन से कोटला टेस्‍ट जीता.

02:58 PM कोटला टेस्‍ट: दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट गिरे
कोटला टेस्‍ट: दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट गिरे

02:55 PM लैंडस्‍लाइड के चलते मंडी के पास चंडीगढ़-मनाली हाईवे ब्‍लॉक

 

02:49 PM कोटला टेस्‍ट: दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट गिरे
कोटला टेस्‍ट: दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट गिरे

02:39 PM विजयवाड़ा में अवैध शराब पीने से 5 मरे
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अवैध शराब पीने से पांच लोगों की मौत. तीन की हालत गंभीर.

02:28 PM नेशनल हेराल्‍ड केस में सोनिया, राहुल को HC का झटका
नेशनल हेराल्‍ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दिल्‍ली हाईकोर्ट का झटका. अब उन्‍हें कोर्ट में पेश होना होगा.

Advertisement

02:08 PM मुंबई के कांदिवली में भीषण आग
मुंबई के कांदिवली में भीषण आग. 2 घायल अस्‍पताल में भर्ती.

01:50 PM जमीन से 28 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र
दिल्‍ली, एनसीआर में भूकंप के झटके. तजाकिस्‍तान में रहा भूकंप का केंद्र. 7.2 की तीव्रता का तजाकिस्‍तान में आया भूकंप. जम्‍मू कश्‍मीर, यूपी, पंजाब भी झटकों से हिले. जमीन से 28 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र.

01:47 PM भूकंप से श्रीनगर और चंडीगढ़ में घरों से बाहर निकले लोग

 

01:35 PM जम्‍मू कश्‍मीर, पंजाब और यूपी भी झटकों से हिले
दिल्‍ली, एनसीआर में भूकंप के झटके. तजाकिस्‍तान में रहा भूकंप का केंद्र. 7.2 की तीव्रता का तजाकिस्‍तान में आया भूकंप. जम्‍मू कश्‍मीर, यूपी, पंजाब भी झटकों से हिले.

01:48 PM तजाकिस्‍तान में 7.2 की तीव्रता का भूकंप
तजाकिस्‍तान में 7.2 की तीव्रता का भूकंप

01:30 PM दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप, पंजाब में भी झटके
दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप, पंजाब में भी झटके

01:29 PM दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप
दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप

01:07 PM पॉल्‍यूशन मॉस्‍क पहन संसद पहुंचे कांग्रेस एमपी गोगोई

 

01:00 PM एनजीटी ने रेलवे पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
नई दिल्‍ली में रेलवे ट्रैक और प्‍लेटफॉर्म साफ न रहने पर एनजीटी ने रेलवे पर लगाया पांच लाख रुपये का जुर्माना.

12:50 PM ऑड-इवन पर हम दिल्‍ली सरकार से करेंगे बात: नकवी
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने राज्‍यसभा में कहा कि ऑड, इवन नंबर पर हम दिल्‍ली सरकार से बात करेंगे.  

12:44 PM दिल्‍ली सीएम, डिप्‍टी सीएम ने गृहमंत्री से मिलने का समय मांगा
दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री से मिलने का समय मांगा.

12:35 PM असम: बीजेपी के छह और कांग्रेस के 9 विधायक सस्पेंड
असम विधानसभा के अध्यक्ष ने इन विधायकों को सस्पेंड किया है.

12:27 PM सीमा पर ना बंदूकें चुप हैं, ना जुबानें और ना हुर्रियत: मीसा भारती

 

12:25 AM कोलकाता: संदिग्ध ISI एजेंट के घर एसटीएफ का छापा
कोलकाता में संदिग्ध ISI एजेंट के घर एसटीएफ का छापा. नहीं हो सकी गिरफ्तारी.

12:17 PM पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती बम धमाका, 9 घायल
पूर्वी अफगानिस्तान में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में 9 लोग घायल हो गए हैं.

12:05 PM मोदी सरकार की विदेश नीति भ्रमित है: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति भ्रमित है. उन्हें पाकिस्तान से हुई बातचीत उजागर करनी चाहिए.

11:49 AM इस्लामाबाद में सरताज अजीज से मिलेंगी सुषमा स्वराज
इस्लामाबाद में सरताज अजीज से मिलेंगी सुषमा स्वराज

11:39 AM पाकिस्तान से बातचीत के बाद विस्तृत बयान देंगी सुषमा स्वराज: रूडी
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विस्तृत बयान देंगी. वह मंगलवार को इस्लामाबाद जाएंगी.

11:29 AM दिल्‍ली: ऑड-इवन नियम के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी
दिल्‍ली में ऑड-इवन नियम के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी. मामले पर अब बुधवार को होगी कोर्ट में सुनवाई. दिल्‍ली सरकार के फैसले पर की गई है रोक लगाने की मांग.  

11:23 AM राज्‍यसभा में उठा भारत-पाक एनएसए वार्ता का मुद्दा
राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने भारत, पाक एनएसए की बातचीत का मुद्दा उठाया.

11:12 AM विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज कल जाएंगी पाकिस्‍तान
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज कल जाएंगी पाकिस्‍तान. इस्‍लामाबाद में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया कॉन्‍फ्रेंस में लेंगी हिस्‍सा.

11:07 AM कांग्रेस संसद में उठाएगी भारत-पाकिस्‍तान एनएसए की बातचीत का मसला
कांग्रेस संसद में उठाएगी भारत-पाकिस्‍तान एनएसए की बातचीत का मसला. इस पर कांग्रेस संसद में सरकार से बयान देने की मांग करेगी.  

11:00 AM वीके सिंह के बयान पर संसद में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करते कांग्रेसी

 

10:52 AM अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, 5 जवान घायल

 

10:36 AM CPI के वरिष्ठ नेता AB बर्धन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CPI के वरिष्ठ नेता एबी वर्धन की हालत गंभीर, जीबी पंत अस्पताल में भर्ती

10:35 AM जम्मू-कश्मीर: CRPF टीम पर आतंकियों ने किया हमला, दो जवान घायल
अनंतनाग में श्रीनगर हाइवे के पास CRPF टीम पर आतंकियों ने किया हमला, दो जवान घायल.

10:20 AM सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिला संदिग्ध बैग

 

09:55 AM कोलकाता: फैक्ट्री में गैस रिसाव से 3 की मौत

 

09:42 AM तीसरे मुल्क में जाकर बात होती है तो पता चलता है भारत-PAK में संबंध है: शिवसेना

 

09:30 AM कांग्रेस संसद में उठाएगी भारत-PAK के बीच NSA स्तर की बातचीत का मुद्दा

09:23 AM भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने चेन्नई में एक गर्भवती महिला को बचाया
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने चेन्नई में एक गर्भवती महिला को बचाया. महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

09:20 AM 'देश के साथ धोखा है बैंकॉक में भारत-PAK के बीच NSA स्तर की बातचीत'
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि बैंकॉक में भारत-पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत देश के साथ बड़ा धोखा है.

09:12 AM संसद में GST और रीयेल एस्टेट नियमन विधेयक पर हो सकती है चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक और रीयेल एस्टेट नियमन विधेयक पर चर्चा होने का अनुमान है.

08:50 AM मधेशी आंदोलन मुद्दे पर आज राज्यसभा में चर्चा

08:30 AM बीएसएफ जवान की दुर्घटनावश गोली चलने से मौत

जम्मू जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के गड़ीगढ़ क्षेत्र में बीएसएफ की 78 बटालियन के एक जवान की सर्विस राइफल से रविवार को दुर्घटनावश गोली चल गई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. जवान की पहचान गुरदासपुर (पंजाब) के रमन कुमार के रूप में हुई है.

 

08:10 AM अफवाह में पीट-पीट कर मारे गए इखलाक के गांव में आज निकलेगा शुद्धिकरण मार्च

07:48 AM अमेरिका: पाकिस्तान तक पहुंची कैलिफोर्निया गोलीबारी की जांच
एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की जांच पाकिस्तान पहुंच गई है.

07:31 AM मुस्ल‍िमों को अपना सहयोगी बनाना होगा: ओबामा

 

07:02 AM ISIS के खिलाफ इराक-सीरिया की मदद करेंगे: ओबामा

06:52 AM ISIS को खत्म करेंगे: बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा का आतंकवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया को आतंकवाद से खतरा है. इस्लाम ISIS विचारधारा को रोकें. ओबामा ने कहा ISIS के खिलाफ इराक-सीरिया की मदद करेंगे और ISIS को खत्म करेंगे.

06:50 AM आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा: बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा दुनिया को आतंकवाद से खतरा है. यह इस्लाम और अमेरिका की लड़ाई नहीं है. मुस्लिम ISIS विचारधारा को रोकें. ओबामा ने कहा ISIS के खिलाफ इराक-सीरिया की मदद करेंगे और ISIS को खत्म करेंगे.

06:15 AM अखलाक के गांव में आज निकलेगा शुद्धिकरण मार्च
अफवाह में पीट-पीट कर मारे गए अखलाक के गांव में आज निकलेगा शुद्धिकरण मार्च. वैदिक मंत्रों के साथ बिसहेड़ा में गंगा जल और गो मूत्र का छिड़काव होगा.

साध्वी प्राची बोलीं-क्या मक्का-मदीना में बनेगा मंदिर, तो आजम बोले-अयोध्या में बनाओ बाबरी मस्जिद

05:55 AM चेन्नई में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

03:44 AM नेपाल: नाकेबंदी के चलते संकट का सामना कर रही हैं भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियां
नेपाल के नए संविधान के खिलाफ भारतीय मूल के मधेसियों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर प्रमुख व्यापार मार्गों पर नाकेबंदी के चलते इस देश में प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों के राजस्व में भारी गिरावट आई है.

'AAP' 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रदेश इकाई को करेगी मजबूत

02:08 AM पंजाब में गुरू ग्रंथ साहिब के अनादर के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सिखों की पवित्र धार्मिक पुस्तक गुरू ग्रंथ साहिब के अनादर के मामलों में मुख्य आरोपी अमृतसर निवासी परमजीत को जींद पुलिस ने रविवार शाम नरवाना रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस ने परमजीत के साथ उसके एक साथी राजबीर को भी गिरफ्तार किया है.

बैंकॉक में मिले भारत-PAK के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कश्मीर मुद्दे पर भी हुई चर्चा

01:30 AM दिल्ली: शादी समारोह में जगदीश टाइटलर पर हमला
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक शादी समारोह में एक सिख युवक ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में आरोपी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर कथित तौर पर हमला करने का प्रयास किया और अपशब्दों का प्रयोग किया.

01:03 AM दिल्ली: आज से शुरू होगा 2 दिन का जॉब फेयर
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज से दो दिन का जॉब फेयर शुरू होगा, जिसमें 100 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी. एक ही छत के नीचे लोगों को नौकरियां ढूंढने का मौका मिलेगा.

तोगड़िया को भरोसा- मोदी बनवाएंगे भव्य राम मंदिर, बीजेपी की NE ने दिया है वचन

12:15 AM 8 दिसंबर को चेन्नई जा सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह बाढ़ प्रभावित चेन्नई के दौरे पर जा सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी आठ दिसंबर को वहां जा सकते हैं.

12:03 AM चेन्नई: आज सुबह से उड़ान भरेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
चेन्नई एयरपोर्ट के डायरेक्टर दीपक शास्त्री ने बताया कि एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स आज सुबह 6 बजे से उड़ान भरना शुरू कर देंगी. चेन्नई एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान रविवार से शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement