देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:48 PM अवनीश अवस्थी यूपी सीएम के प्रधान सचिव बनेंगे
अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं.
11:42 PM मैंने पहले ही ट्रेन से जाने की बात कही थी: रविंद्र गायकवाड़
11:38 PM सदन की गरीमा के लिए माफी मांगी है: रविंद्र गायकवाड़
Sadan ki garima ke liye maafi maangi hai. Aam aadmi hoon main. Jo bayaan hai wo maine Parliament mein de dia hai: Shiv Sena MP R Gaikwad pic.twitter.com/LAyTJczElw
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
11:00 PM IPL10- कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराया
10:16 PM कोटा रेलवे स्टेशन पर सांसद गायकवाड़ का बयान- सदन में पहले ही मांग चुका हूं माफी
10:02 PM इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी को FICCI यंग वूमन अचीवर अवॉर्ड
मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी को FICCI यंग वूमन अचीवर अवॉर्ड मिला.
09:35 PM स्वीडन के स्टॉकहोम में ट्रक हमले का संदिग्ध पकड़ा गया
09:13 PM गोपनीय जानकारी देने पर असम में IPS अधिकारी गिरफ्तार
RTI आवेदन के तहत मांगी गई जानकारी में अधिकारी ने गोपनीय जानकारी साझा कर ली थी.
08:46 PM पाकिस्तान में दंगल रिलीज नहीं करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आमिर खान को दी बधाई
Maharashtra Government passes resolution congratulating Aamir Khan for not releasing #Dangal in Pakistan without National anthem pic.twitter.com/cQarhdkbmS
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
08:34 PM नोटबंदी के मसले पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा
08:29 PM मुक्ता दत्ता तोमर जर्मनी में भारत की नई राजदूत होंगी
08:25 PM महावीर जयंती पर मांस की बिक्री पर बैन के लिए SC का दरवाजा खटखटाएगी महाराष्ट्र सरकार
08:17 PM पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टॉकहोम की घटना पर दुख जताया
We condemn the attack in Stockholm. My thoughts are with the families of the deceased & prayers with those injured. @SwedishPM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2017
India stands firmly with the people of Sweden in this hour of grief. @SwedishPM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2017
08:03 PM UP: लखीमपुर खीरी के पालिया इलाके में ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
08:00 PM छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
07:55 PM स्टॉकहोम हमले के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया: स्वीडन के प्रधानमंत्री
07:45 PM IPL-10: कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता टॉस, गुजरात लायंस करेगी पहले बल्लेबाजी
राजकोट में रात 8 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
07:23 PM आम आदमी पार्टी के साथ अन्याय हो रहा है: संजय सिंह
बंगले का आवंटन रद्द होने पर बोले 'आप' नेता लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है यह कदम
07:18 PM स्टॉकहोम की घटना में 3 लोगों के मारे जाने की खबर
दुकान में घुसा ट्रक, फायरिंग भी हुई. भारतीय दूतावास से महज 100 मीटर की दूरी पर है घटनास्थल. सूत्रों के मुताबिक दूतावास से जुड़े सभी लोग सुरक्षित हैं.
07:07 PM दिल्ली: राउस एवेन्यू बंगला अब AAP का पार्टी दफ्तर नहीं रहेगा
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने रद्द किया आवंटन. शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में भी बंगले पर जताई गई है आपत्ति.
07:03 PM कश्मीर हिमस्खलन में शहीद जवानों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देगी झारखंड सरकार
कश्मीर में हुए हिमस्खलन में झारखंड के तीन जवानों के शहीद होने पर सीएम रघुवर दास ने जाया शोक.
06:56 PM स्टॉकहोम में भीड़ में वाहन लेकर घुसा संदिग्ध, कई लोग घायल
06:46 PM नेताजी को पद वापस करने का वादा पूरा करें अखिलेश: शिवपाल यादव
इटावा जिला जेल पहुंचे शिवपाल यादव, लिया बंद कैदियों का हालचाल. मीडिया से बातचीत में कहा- योगी से मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी.
06:42 PM उत्तराखंड: खेती से जुड़े कर्ज पर 5 साल तक स्टाम्प शुल्क नहीं
06:35 PM MCD चुनाव: दिल्ली के बुराड़ी में कल रैली करेंगे नीतीश कुमार
06:26 PM अलवर मामले के 10 अन्य आरोपियों की सूचना देने वालों को इनाम देगी पुलिस
06:14 PM MCD चुनाव: नामांकन रद्द होने पर बीजेपी के 3 उम्मीदवारों ने खटखटाया HC का दरवाजा
06:06 PM गुजरात: सीबीआई ने एक्सिस बैंक के मैनेजर सहित 3 के खिलाफ दर्ज किया मामला
05:56 PM अलवर मामले में NHRC ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया
05:46 PM पुणे एयरपोर्ट पर 15 घंटे से खड़ा है इंडिगो का विमान, 55 मुसाफिर हैं फंसे
पुणे से दिल्ली होकर काठमांडू जाने वाला था विमान, अब मुसाफिरों को दूसरी फ्लाइट से भेजने की तैयारी
05:40 PM मुरैना में फसल काटने को लेकर विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
बागचीनी थाना इलाके के नेहरालीवली गांव में हुए विवाद में पूर्व सरपंच राकेश पर शत्रुघ्न नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने आरोप. हत्या से गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील किया.
05:30 PM दिल्ली: महिला पत्रकार पर हमले मामले में तीन हिरासत में
डीसीपी के मुताबिक तीनों प्राइम सस्पेक्ट, पुलिस शाम तक करेगी खुलासा
05:18 PM हैदराबाद में एक कारगो दफ्तर में छापा, करीब 9 लाख रुपये के Methaqualone टैबलेट बरामद
05:11 PM मारपीट मामले में अतीक अहमद के खिलाफ याचिका वापस लेने की कोर्ट से मांगी अनुमति
याचिकाकर्ता की अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी अदालत, बाहुबली और उनके समर्थकों पर मारपीट का है आरोप
05:07 PM अलवर की घटना पर राजस्थान सरकार ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी
05:00 PM तृणमूल कांग्रेस के सांसद के चलते विमान के उड़ान भरने में देरी
दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में 40 मिनट की देरी. सूत्रों के मुताबिक सांसद डोला सेन को सीटों को लेकर एतराज था.
04:45 PM गायत्री प्रजापति केस: चित्रकूट के कोतवाल को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
04:30 PM उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में 4.0 तीव्रता का भूकंप
04:27 PM 11 मई को होगी सिद्धू के शो मामले की अगली सुनवाई
04:25 PM सिद्धू के कॉमेडी शो में काम करने पर HC का सवाल- क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?
03:50 PM गायकवाड़ पर बैन हटाना मंत्रालय का फैसला है: एअर इंडिया
एअर इंडिया कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के जनरल मैनेजर जीपी राव ने बताया है कि शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर बैन हटाना मंत्रालय का फैसला है.
03:13 PM अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कल लखनऊ में यूपी के सीएम से मिलेंगे
03:04 PM एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ पर लगा बैन हटाया, सिविल एविशन मंत्रालय ने लिखा था पत्र: सूत्र
02:44 PM नोटबंदी के दौरान भारी रकम जमा करने वालों पर मुंबई और हैदराबाद में आयकर छापे
02:42 PM J&K: बर्फबारी में हवलदार प्रभु किर्के, लांस नायक बिहारी मरांडी, सिपाही कुलदीप लाकड़ा शहीद
02:33 PM तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे
02:31 PM रूस ने सीरिया में अमेरिकी हमले को 2003 के इराक हमले जैसा बताया
02:28 PM कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की पुनर्विचार याचिका को खारिज किया
02:26 PM हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्खलन से 100 पर्यटक फंसे
02:04 PM अलवर मामले में सभी तीनों आरोपियों को 14 दिन की जेल
02:01 PM कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 4000 से ज्यादा आवेदन मिले
01:56 PM उत्तराखंड में 4 आईएएस अफसरों के तबादले
01:51 PM शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ: अन्ना हजारे
01:41 PM दिल्ली: महिला पत्रकार पर हमले के मामले में पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया
पूछताछ के लिए लिया हिरासत में.
01:36 PM हालात नियंत्रण में, हल्की बारिश जारी रहेगी: मौसम विभाग, श्रीनगर
13 अप्रैल को मौसम सूखा रहने का अनुमान
01:32 PM मनमानी फीस वसूलने के मामले में डीपीएस नोएडा सेक्टर 132 को नोटिस
01:27 PM अक्षय कुमार ने राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर शुक्रिया अदा किया
01:24 PM केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 8 और 9 अप्रैल को अमेठी दौरे पर रहेंगी
01:20 PM उत्तर प्रदेश: दद्दू प्रसाद और ईशम सिंह ने फिर से बसपा ज्वाइन किया
01:11 PM दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
एक ही रनवे पर आए एअर इंडिया और इंडिगो के विमान
01:07 PM अलवर में हुई घटना पर गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकर से मांगी रिपोर्ट
12:59 PM नितिन गडकरी ने लोकसभा में पेश किया मोटर वाहन संशोधन विधेयक
12:56 PM विनोद खन्ना की हालत स्थिर, तबीयत में हो रहा सुधार: अस्पताल
12:52 PM देश में पिछले तीन साल में 1.37 लाख करोड़ रुपये के काले धन का पता लगा
flash - Black money worth Rs 1.37 lakh cr detected in three years by Indian agencies
12:50 PM देवघर में तांत्रिक की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में
12:47 PM गुजरात में जेडीयू और एनसीपी साथ मिलकर लड़ेंगे 2017 का चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों में हुआ गठबंधन.
12:40 PM MCD चुनाव: बीजेपी 6 सीटों पर करेगी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन
ये सीटें हैं- लाडोसराय, बपरौला, त्रिलोकपुरी वेस्ट, विनोद नगर, किशनगंज और अबुल फज़ल एन्क्लेव
12:35 PM यूपी: बहराइच में घाघरा नदी से 3 शव बरामद
कल मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा.
12:31 PM केंद्र ने वोटों की क्लस्टर काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग की सिफारिश का विरोध किया
12:27 PM तमिलनाडु: मंत्री विजय भास्कर के करीबी के घर छापेमारी, 2.2 करोड़ रुपये बरामद
12:22 PM दिल्ली पहुंचीं शेख हसीना, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे पीएम मोदी
चार दिनों के भारत दौरे पर हैं बांग्लादेश की पीएम, प्रोटोकॉल तोड़कर रिसीव करने पहुंचे पीएम मोदी
12:19 PM जायरा वसीम को फिल्म दंगल के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का नेशनल अवॉर्ड
12:18 PM फिल्म 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
12:14 PM अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार
12:12 PM फिल्म 'नीरजा' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार
11:49 AM उत्तर प्रदेश को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' का नेशनल अवार्ड
नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने किया नेशनल अवार्ड का एलान
11:38 AM रविंद्र गायकवाड़ का दावा, उन्होंने एअर इंडिया का कोई टिकट बुक नहीं कराया
शिवसेना सांसद ने मीडिया में इस बारे में चल रही खबर को गलत बताया. खुद को बदनाम किए जाने की साजिश करार दिया.
11:33 AM राज्यसभा में हंगामा, सदन के वेल में पहुंचे कांग्रेस सांसद
राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी की. कहा- माफी मांगो...उपसभापति पी जे कुरियन ने पूछा- काहे के लिए?
11:28 AM मिट्टी घोटाला: मामले की स्वतंत्र जांच के लिए पटना हाईकोर्ट में पीआईएल दायर
11:22 AM कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया राजस्थान के अलवर में हुई घटना का मुद्दा
11:18 AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 10 अप्रैल को शाम 6 बजे एनडीए नेताओं की बैठक बुलाई
11:16 AM अलवर मामले पर आज बोले नकवी-इस घटना को मजहब से न जोड़ें
11:14 AM एअर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड का फिर किया टिकट कैंसिल
वेबसाइट के जरिए शुक्रवार सुबह 5 बजे बुक किया गया था टिकट. 17 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई और 24 अप्रैल को मुंबई से दिल्ली का था टिकट. दोनों टिकट कैंसिल.
10:53 AM गो रक्षकों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 6 राज्य सरकारों को नोटिस दिया
10:32 AM J&K:करगिल के बटालिक सेक्टर में बर्फबारी से शहीद 3 जवानों के शव बाहर निकाले गए
10:28 AM पंजाब के होशियारपुर में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 बच्चों की मौत, 8 घायल
10:25 AM यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को दिल्ली में अंतर राज्यीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे
10:24 AM शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 164 अंक तक गिरा, रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट
10:10 AM अमित शाह ने गुरुवार शाम को उद्धव ठाकरे से बात की, एनडीए की बैठक के लिए किया आमंत्रित: सूत्र
09:49 AM J&K:ककसार में सेना की चौकी पर बर्फबारी, साजो-सामान को भारी नुकसान
09:43 AM J&K:मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी में आएगी कमी
09:20 AM कश्मीर में बाढ़ के हालात पर प्रधानमंत्री ने की सीएम महबूबा मुफ्ती से बात
Spoke to J&K CM @MehboobaMufti on the flood situation in the state. Offered all possible support from Centre in dealing with the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2017
09:17 AM यूपी: आज शाम को मुख्यमंत्री लेंगे कृषि से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा बैठक
09:03 AM केबिन क्रू एसोसिएशन ने कहा-गायकवाड़ बिना शर्त माफी मांगें, तब दी जाए यात्रा की इजाजत
08:46 AM अमेरिका ने कहा- रूसी सेना को पहले ही दे दी गई थी सीरिया हमले की जानकारी
08:41 AM तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री, कई विधायकों और एक दर्जन दवा कंपनियों के ठिकानों पर आयकर छापा
08:03 AM दिल्ली के श्रेष्ठ विहार में एक चारमंजिला इमारत में आग लगने से दो लोग घायल
07:59 AM J&K: बटालिक सेक्टर में बर्फीला तूफान आने से 2 सैनिक शहीद, चार लोगों को बचाया गया
07:46 AM भोपाल के एक गोदाम में आधी रात को लगी आग आसपास के दस घरों तक फैली, अब नियंत्रण में
07:39 AM ट्रंप ने सीरिया में खून-खराबे को रोकने के लिए 'सभ्य देशों' से अमेरिका का साथ देने का किया आह्वान
07:36 AM कश्मीर में भारी बारिश को देखते हुए जारी की गई बाढ़ की चेतावनी
07:29 AM यूपी: अगले 100 दिनों में बिजली के 5 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे
07:26 AM यूपी: 2018 के अंत तक यूपी के हर घर में बिजली पहुचने का योगी सरकार का संकल्प
07:24 AM यूपी: हाइवे शराब की दुकान को आवासी इलाकों में ट्रांसफर करने की इजाजत नहीं
07:20 AM यूपी: सभी योजनाओं के नाम से 'समाजवाद' शब्द हटाकर उनमें 'मुख्यमंत्री' जोड़ा जाएगा
07:18 AM यूपी: उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सिंगल विंडो सिस्टम से होगा
07:17 AM यूपी: आगरा के साथ ही जेवर में भी एयरपोर्ट बनाएगी योगी सरकार
07:15 AM यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य मई तक पूरा करने का निर्देश
07:31 PM अमेरिका ने सीरिया में क्रूज मिसाइल से किया हमला
07:10 AM यूपी: सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देने का योगी सरकार का निर्देश
04:05 AM आज भारत के दौरे पर आएंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 10 अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगी.
03:29 AM IPL10: गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच राजकोट में मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच राजकोट में खेला जाएगा. 7 अप्रैल को रात 8 बजे ये मुकाबला होगा.
02:52 AM 8 अप्रैल को भारत-बांग्लादेश के बीच नई ट्रेन के ट्रायल रन को दिखाई जाएगी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना शनिवार को खुलना से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद जल्द ही दोनों देशों को एक नई यात्री ट्रेन मिल जाएगी.
01:49 AM आप, कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू: वेंकैया नायडू
दिल्ली के नगर निगम चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा, लोग कह रहे हैं कि आप कांग्रेस का ‘बाप’ है.
01:27 AM मध्य प्रदेश: आज से मिलनी शुरू होगी 'दीनदयाल थाली'
7 अप्रैल से मध्य प्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत होने जो रही है. पहली दीनदयाल रसोई की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.
01:03 AM यूपी: 11 अप्रैल को होगी योगी सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग
12:44 AM खुशकिस्मत रहे कि मैच जीता: स्मिथ
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम खुशकिस्मत रही कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में आईपीएल का मैच जीता.
12:30 AM UP: सभी समाजवादी योजनाओं का नाम बदलकर होगा 'मुख्यमंत्री योजना'
12:12 AM अमेरिका के मशहूर कॉमिक कलाकार डॉन रिकल्स का हुआ निधन
12:02 AM एआईडीएमके शशिकला और एआईडीएमके ओपीएस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े