देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
8.46 PM: विशाखापट्टनम: बारिश की वजह से टी-20 मैच रद्द.
6.52 PM: टी-20: विशाखापट्टनम में बारिश जारी, टॉस में देरी.
5.50 PM: इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान ने वीजा समझौता पर दस्तखत किए.
5.47 PM: वर्ल्डकप फाइनल के बाद सबसे बड़ा दिन: युवराज सिंह.
4.38 PM: मैदान पर खेल का मजा लूंगा: युवराज सिंह.
2.42 PM: फिजा की विसरा रिपोर्ट से खुलासा, फिजा की विसरा रिपोर्ट में जहर मिला.
1.40 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, पार्टी के लिए लोगों की राय लूंगा, ईमेल, एसएमएस से लोगों की राय जानूंगा, लोगों की सहमति से ही चुनाव लड़ूंगा.
1.16 PM: युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, आज का दिन सबसे अहम, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद बड़ा दिन.
12.16 PM: आजतक से युवराज की मां शबनम ने कहा, मुझे बेहद खुशी हो रही है, मुझे युवराज पर जाज है. युवराज के लिए नई जिंदगी है.
12.11 PM: उत्तर प्रदेश में हुए भारत साक्षरता महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शनिवार को विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे.
11.18 AM: भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के बीच वार्ता जारी.
10.38 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, पूर्वोत्तर में हिंसा चिंता का विषय, सुरक्षबलों को सतर्क रहने की जरुरत.
10.25 AM: ओडिशा में आयोजित कांग्रेस की एक रैली में महिला सिपाही से हुई बदसलूकी के मामले में राज्य के कांग्रेस प्रभारी जगदीश टाइटलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
09.15 AM: कांग्रेस ने ओडिशा में महिला सिपाही के साथ हुई बदसलूकी पर खेद जताया है. इस हमला मामले में ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी जगदीश टाइटलर का नाम आया है.
08.25 AM: कैंसर को मात देने के बाद टी-20 से आज वापसी करेंगे युवराज सिंह, कमबैक पर पूरे देश ने दी दुआएं.
युवराज सिंह के कमबैक पर पूरे देश ने दी दुआएं
07.51 AM: दिल्लीवालों को महंगाई का एक और झटका, आज से मदर डेयरी ने बढाए दूध के दाम.
07.40 AM: इस्लामाबाद में आज भारत-पाक विदेशमंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर होगी बातचीत, दोनों देशों में वीजा समझौते पर होंगे हस्ताक्षर.
07.29 AM: जल्द हो सकती है सरबजीत सिंह की रिहाई, एसएम कृष्णा के साथ मुलाकात में जरदारी ने दिए संकेत.
07.22 AM: उद्दव और राज के रिश्तों पर बोले बाल ठाकरे, सामना के इंटरव्यू में कहा- किसी ना किसी भूमिका पर एक साथ आएंगे दोनों.
07.15 AM: सात राज्यों में जलसैलाब, भारी बारिश औऱ बाढ़ से हजारों बेघर, बांधों से छोड़ा पानी, कई गांव-शहर में हाईअलर्ट.
07.10 AM: आज से एर इंडिया के बेड़े में शामिल हो रहा है ड्रीम लाइनर, 4 साल की देरी से हो रही है पहले बोइंग 787 की डिलीवरी.