11:10PM मतंग सिंह को सीबीआई हिरासत से अस्पताल ले जाया गया
10:18PM सामान नागरिक संहिता पर काम होना चाहिए: स्वामी
नेता सुब्रहमण्यम स्वामी का कहना है कि सामान नागरिक संहिता पर काम होना चाहिए. उन्होंने कहा, हमें अगले 5 साल में ऐसे काम करने ही होंगे.
10:15PM कड़वी दवा की नहीं अलग रास्ते खोजने की जरूरत है: स्वामी
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बजट 2015 पर बात करते हुए कहा कि कड़वी दवा की नहीं वैकल्पिक रास्ते खोजने की जरूरत है.
09:05PM मांझी बहुमत साबित करना चाहते हैं, हम हालात पर नजर बनाए रखेंगे: बीजेपी
जीतन राम मांझी का कहना है कि वो विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं. उधर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.
09:01PM राधामोहन सिंह के घर पर बिहार BJP व NDA नेताओं की मीटिंग खत्म
08:49PM किरण बेदी की निष्ठा पर मैंने सवाल उठाए: कुमार विश्वास
08:48PM बीजेपी के पास नेताओं की कमी है: कुमार विश्वास
08:39PM मीडिया हम पर निगाह रखे: कुमार विश्वास
आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में कुमार विश्वास ने कहा कि मीडिया हम पर निगाह रखे. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी इतिहास के मुहाने पर खड़ी है और अगर हमने सही काम नहीं किया तो जनता हमें कूड़ेदान में फेंक देगी.
08:35PM सियासी संकट के लिए नीतीश-लालू जिम्मेदार: पप्पू यादव
08:23PM बिहार: राज्यपाल ने नीतीश समर्थक 20 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर किए
08:20PM जीतन राम मांझी से मिले RJD नेता पप्पू यादव
07:48PM दिल्ली में दो बूथ पर सोमवार को फिर से होगी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दो पोलिंग स्टेशन पर फिर से वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच होगी. इनमें से एक तो पोलिंग स्टेशन नंबर 31 दिल्ली कैंट विधानसभा में है. यहां पोलिंग अफसर मॉक पोल डाटा को डिलीट करना भूल गए थे. जबकि दूसरा पोलिंग स्टेशन नंबर 132 रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां ईवीएम में दिक्कत सामने आयी थी.
07:23PM बीजेपी नेता नितिन गड़करी से मांझी की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अब नितिन गड़करी से उनके आवास 2 मोतीलाल नेहरू मार्ग पर मुलाकात कर रहे हैं.
07:18PM AAP नेताओं को अब फिल्म देखने के लिए भरपूर समय मिलेगा: किरण बेदी
06:57PM दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी: सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सीतीश उपाध्याय ने मीटिंग के बाद कहा, हमने दिल्ली के अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मीटिंग के लिए बुलाया था और हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
06:54PM जरूरत पड़ी तो दो-दो उपमुख्यमंत्री बना सकता हूं: मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दो-दो उपमुख्यमंत्री बना सकता हूं. यही नहीं उन्होंने कहा, 34 नए मंत्री भी बना सकता हूं.
06:39PM नीतीश कुमार किसी के बहकावे में आ गए हैं: मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के बहकावे में आ गए हें. उन्होंने कहा, कल राज्यपाल से मिलने की कोशिश करूंगा. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की बात भी कही. उन्होंने कहा, मेरे इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता.
06:38PM विधानसभा में किसी से समर्थन लेने में कोई संकोच नहीं: मांझी
06:54PM नीतीश कुमार सत्ता से बाहर नहीं रह सकते: मांझी
मांझी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सत्ता से बाहर नहीं रह सकते. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. मांझी ने आरोप लगाया कि बिहार में विधायकों को डराया-धमकाया जा रहा है.
06:29PM विकास के मुद्दों पर पीएम से बात हुई: मांझी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम से विकास के मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने कहा, अभी तक मैं ही मुख्यमंत्री हूं. उन्होंने कहा, मुझे रबड़ स्टंप समझने की गलती की गई है.
05:58PM पीएम मोदी और मांझी की मुलाकात खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात खत्म हो गई है. पीएम से मिलकर 7 RCR से निकले मांझी.
05:45PM दिल्ली बीजेपी दफ्तर में नेताओं की बैठक
दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बीजपेी नेताओं की मीटिंग चल रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विजय गोयल, राम लाल, वीके मल्होत्रा, किरण बेदी और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सभी 70 उम्मीदवार भी शामिल हैं. इस बैठक में सांसद उदित राज व प्रवेश शर्मा भी भाग ले रहे हैं.
05:31PM कल दोपहर 1.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार
05:15PM प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए 7 RCR पहुंचे मांझी
मोदी से मिलने के लिए उनके आवास 7 RCR पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी.
05:07PM दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंचीं किरण बेदी
दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पंत मार्ग पर दिल्ली बीजेपी ऑफिस पहुंच गई हैं. पटपड़गंज से बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं.
04:49PM नीतीश कुमार का बढ़-चढ़कर स्वागत करूंगा: पप्पू यादव
आरजेडी नेता पप्पू यादव ने कहा, मैं आज भी कह रहा हूं कि मैं नीतीश कुमार जी का बढ़-चढ़कर स्वागत करूंगा.
04:46PM चुनाव नतीजों के लिए 10 तारीख का इंतजार करें: किरण बेदी
दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा कि नतीजों पर ना जाएं. 10 तारीख को नतीजों का हमे इंतजार करना चाहिए. हारे तो जिम्मेदारी मैं लूंगी, हमेशा मैं जिम्मेदारी लेती रही हूं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी 10 तक इंतजार करें.
04:40PM देखते हैं लालू यादव के साथ कैसा सुशासन देते हैं नीतीश कुमार: बीजेपी
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है, हम भी देखना चाहेंगे कि लालू प्रसाद के साथ चलते हुए नीतीश कुमार किस जंगल राज से सुशासन देंगे.
04:34PM अभ्यास मैच में भी हारी टीम इंडिया
वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच में पूरी टीम 45.1 ओवर में 265 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया को 106 रन की हार झेलनी पड़ी.
03:50PM बिहार: पूर्व मंत्री बीमा भारती ने मांझी समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया
बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने मांझी समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है. भारती ने मांझी समर्थक मंत्री विनय बिहारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
03:20PM केजरीवाल के घर पहुंचे AAP नेता आशुतोष और आशीष खेतान
केजरीवाल के घर पहुंचे AAP नेता आशुतोष और आशीष खेतान, केजरीवाल ने बुलाई है पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक.
03:07 PM नीति आयोग की बैठक में नहीं हुई बजट पर चर्चा: अरुण जेटली
03:05 PM विकास और निवेश सरकार की प्राथमिकता: अरुण जेटली
02:20PM मांझी को हटाना नीतीश, लालू और कांग्रेस की साजिश: रामविलास पासवान
No script is being from Delhi; Nitish Kumar, Congress and Lalu Yadav is writing the script: Ram Vilas Paswan pic.twitter.com/BFy8TOUQWr
— ANI (@ANI_news) February 8, 2015
01:50PM मुलायम सिंह यादव ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना
How many people got jobs as promised by PM Modi in his rallies?: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/DkV1WePKl5
— ANI (@ANI_news) February 8, 2015
01:30PM उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे अच्छी: शिवपाल यादव
Hum logon ki chunauti hai poore desh ko, sabse acchi kanoon vyavastha UP ki hi hai : Shivpal Yadav (SP) pic.twitter.com/d22Etlp9sq
— ANI (@ANI_news) February 8, 2015
01:05PM शरद यादव ने चिट्ठी लिखकर मांझी को इस्तीफा देने को कहा
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने चिट्ठी लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इस्तीफा देने के लिए कहा है.
12:55PM बिहार: राजभवन पहुंचे नीतीश समर्थक
समर्थन पत्र के साथ राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार के समर्थक. राज्यपाल को देंगे समर्थन की चिट्ठी.
12:30PM प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक जारी
PM @narendramodi chairing the 1st meeting of the Governing Council, NITI Aayog. pic.twitter.com/kovUeAJUWV
— PMO India (@PMOIndia) February 8, 2015
11:55 AM बिहार: नीतीश के समर्थन में 130 विधायक, आज राजभवन जाएंगे प्रतिनिधि
नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश आज सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार के पक्ष में 130 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस और सीपीआई के प्रतिनिधि राजभवन जाएंगे.
10:55AM केजरीवाल ने दोपहर 3 बजे AAP नेताओं की बैठक बुलाई
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 3 बजे पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई.
10:30AM मांझी की नाव कभी नहीं डूबती: जीतन राम मांझी
पत्रकारों के सवाल पर बोले जीतन राम, मांझी की नाव कभी नहीं डूबती.
10:08AM हम बिहार में शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार हैं: महाचंद्र प्रसाद सिंह
Hum shakti-parikshan ke liye tayaar hai : Mahanchander Prasad (JDU) on Bihar Govt crisis pic.twitter.com/7A6p1FrvDo
— ANI (@ANI_news) February 8, 2015
10:07AM इंदौर: जूनियर फूड ऑफिसर के घर लोकायुक्त का छापा
10:05AM दिल्ली: किरण बेदी के घर पहुंची केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण
09:56AM नीति आयोग की बैठक के लिए 7RCR रवाना हुए जीतन राम मांझी
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री निवास के लिए रवाना हुए बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. शाम 5 बजे करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात.
09:50AM बिहार: आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नीतीश
सूत्रों के हवाले से खबर, आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नीतीश कुमार.
09:10 AM PM मोदी ने मांझी को मिलने का वक्त दिया, शाम 5 बजे होगी मुलाकात
09:05AM WC अभ्यास मैच: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
08:59AM दिल्ली: आज होगी नीति आयोग की बैठक
दिल्ली में आज होगी नीति आयोग की बैठक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता.
08:45AM अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया
Volunteers. U did an amazing job. Relax for 2 days. Spend wid ur family. Sleep. Watch movies. Meditate. Chill. God bless u.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2015
08:17AM रोहतक रेप: पुलिस को मिले कुछ अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा
रोहतक रेप और हत्या मामले में पुलिस को मिले कुछ अहम सुराग. फोल कॉल से मिली महत्तवपूर्ण जानकारी. चार संदिग्धों पर रखी जा रही है नजर. जल्द हो सकता है खुलासा.
टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं: धोनी
टीम इंडिया लंबे समय से खराब गेंदबाजी आक्रमण से जूझती आ रही है और इसके लिए टीम की कई मौकों पर आलोचना भी हुई है, लेकिन वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले ही कैप्टन कूल एम एस धोनी ने बल्लेबाजी को लेकर जो बयान दिया है वो भारतीय क्रिकेट फैन्स को डराने के लिए काफी है. धोनी की माने तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है.
06:41AM कर्फ्यू खत्म होने से पहले इराक की राजधानी में बम विस्फोटों से 40 मरे
बगदाद में करीब एक दशक से जारी रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म होने से कुछ घंटे पहले इराक की राजधानी में शनिवार को बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि राजधानी के करीब एक आत्मघाती हमलावर ने सड़क पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जिससे 22 लोगों की मौत हो गई. इस सड़क के आसपास हार्डवेयर की दुकानें और रेस्तरां हैं.
04:20AM कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग
कोलकाता के मध्य भाग में एक बहुमंजिला इमारत की पांचवी मंजिल में शनिवार को देर शाम आग लग गई, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चितरंजन एवेन्यू में हिंदुस्तान बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर आग रात करीब साढ़े दस बजे लगी, जिसे बुझाने के लिए नौ दमकल वाहनों को भेजा गया.
04:00AM आयोजकों पर तोगड़िया के भाषण का प्रसारण से रोक
विश्व हिंदू परिषद द्वारा अपने नेता प्रवीण तोगड़िया का भाषण शनिवार को हिंदू विराट समावेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रसारित किए जाने की बात कहे जाने के कुछ घंटे बाद पुलिस ने एक आदेश जारी कर आयोजकों को शनिवार से दो दिन तक मीडिया के किसी भी प्रकार के माध्यम से उनके भाषण के प्रदर्शन और प्रसारण करने से रोक दिया.
03:40AM दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार तय :आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार रात को कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है और दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार तय है.
02:10AM जयपुरः संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार कस्बे में शनिवार को पंचायत समिति चुनाव के दौरान दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
01:30AM धौलपुर के विधायक बी एल कुशवाह पर आरोप तय
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में शनिवार को नरेश हत्याकांड मामले में आरोपी और न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद धौलपुर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक बीएल कुशवाह को पेश किया गया. स्थानीय कोर्ट में जिरह करने के बाद कुशवाह पर आरोप तय किए गए और इस मामले में अगली पेशी सोमवार को होगी धौलपुर के चर्चित नरेश हत्याकांड में धौलपुर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे धौलपुर के बीएसपी विधायक बीएल कुशवाह पर शनिवार को कोर्ट में कार्रवाई के दौरान आईपीसी की धारा 302 और 120 बी के तहत आरोप तय किए गए हैं.
01:00AM जम्मू कश्मीर में आज होगी बर्फबारी
पहाड़ों में फिर से बर्फबारी के आसार. जम्मू कश्मीर में आज बर्फबारी होगी. उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में गिर सकता है तापमान.
12:02AM आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे जीतन राम मांझी
दिल्ली पहुंचे जीतन राम मांझी आज नीति आयोग की मीटिंग में लेंगे हिस्सा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से मिलने का समय मांगा.
12:00AM मांझी के पहुंचने पर बिहार निवास में लगे नारे
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बिहार निवास पहुंचने पर उनके समर्थन में लगे नारे.