scorecardresearch
 

09 सितंबर 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

Advertisement

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

6.32 PM: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महाराष्ट्र जाने वाले बिहारवासियों को घुसपैठिया बताने वाले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके परिवार पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य स्वयं महाराष्ट्र में घुसपैठिया हैं क्योंकि उनके पूर्वज बिहार से वहां गए हैं.
5.52 PM: भुवनेश्‍वर: महिला कांग्रेस नेताओं ने पुलिस के खिलाफ 15 प्राथमिकियां दर्ज कराईं. उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार को रैली के दौरान उन पर जुल्म किए गए.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें...
5.35 PM:
मुंबई के पास नवी मुंबई के तलोजा जेल में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक की रविवार शाम दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी.
4.57 PM: झारखंड: पाकुर जिले में हुए एक विवाद के बाद एक आदिवासी महिला को जिंदा जला दिया गया, इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
4.35 PM:दिल्‍ली: सीबीआई ने बैंगलोर में एक आयकर अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट को कथित रूप से एक व्यक्ति पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार कर लिया.
3.55 PM: मुंबई तट से दूर समुद्र में व्यावसायिक जलपोत एम वी एम्सटर्डम ब्रिज में आग लग गयी.
3.25 PM: शिवकाशी पटाखा फैक्टरी के मालिक को गैर इरादतन हत्या के मामले में जिले के समयनल्लूर से गिरफ्तार किया गया. पांच सितम्बर को फैक्टरी में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई थी.
बीते सप्‍ताह मनोरंजन की दुनिया की खास हलचल
2.45 PM:
लाहौर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री कृष्णा, नवाज शरीफ से करेंगे मुलाकात.
2.15 PM: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार ने राज्य में 25 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवको को हर महीने हजार रूपये का बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को अमली जामा पहनाया और भरोसा दिलाया कि पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में किये गये सारे वादे पूरे किए जाएंगे.
1.25 PM: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल के आयोजन के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें जो कारण बताओ नोटिस दिए हैं वह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैं, उनकी निजी नहीं.
12.55 PM: पहले मेरे सवालों का जवाब दें फिर पागल कहें: दिग्विजय.
11.45 AM: JDU प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने कहा, पीएम पद पर फैसला एनडीए करेगा.
11.18 AM: संसदीय कामकाज सुनिश्चित करने की प्रक्रिया पर काम करें दल: प्रणब.
10.25 AM: भारत के 100वें अंतरिक्ष मिशन को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शानदार सफलता करार दिया.
09.55 AM: इसरो ने भारत का 100वां सेटेलाइट लांच किया.
09.30 AM: राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई पर जताई चिंता.
09.25 AM: थोड़ी देर में श्रीहरिकोटा से लांच होगा भारत का 100वां अंतरिक्ष मिशन. पीएम की मौजूदगी में होगा लांच, PSLV-C21 लांच करेगा इसरो.

Advertisement

09.20 AM: कांग्रेस ने यूपी में 8 जोनल इंचार्ज नियुक्त किए, राहुल ने 10 जोन में यूपी को बांटा, संगठन की मजबूती के लिए लिया फैसला.
08.00 AM: नहीं रहे श्वेत क्रांति के जनक डॉ़ वर्गीस कुरियन, 90 साल की उम्र में नादियाड़ के अस्पताल में ली आखिरी सांस.
07.42 AM: सामना के इंटरव्यू मेंबाल ठाकरे का नया दांव, बीजेपी में सुषमा को बताया पीएम पद का सबसे बेहतर उम्मीदवार.
07.30 AM: किसानों के जलसत्याग्रह पर जागी शिवराज सरकार, आंदोलनकारियों को मिल सकता है स्पेशल पैकेज.
07.20 AM: इस्लामाबाद में भारत को नहीं मिला 26/11 के गुनहगारों पर कार्रवाई का भरोसा, आतंकवाद के मुद्दे पर गोलमोल बातचीत.
07.10 AM: आज पूरा होगा भारत का सौवां अंतरिक्ष मिशन, प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दो विदेशी उपग्रह भेजेगा इसरो.

Advertisement
Advertisement