11:56 PM अगले हफ्ते चीन के दौरे पर जाएंगे नॉर्दन कमांड
भारत और चीन की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के मद्देनजर उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के नेतृत्व में सैन्य अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 14 से 19 दिसंबर तक चीन की यात्रा करेगा.
11:41 PM भारत पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
हार्ट ऑफ एशिया में भाग लेने पाकिस्तान गईं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वदेश पहुंच गईं.
11:17 PM मारे गए 3 आतंकियों से जमात उद दावा की टी-शर्ट बरामद
3 दिसंबर को सेना द्वारा पुंछ में मारे गए 3 आतंकियों से जमात उद दावा की टी-शर्ट बरामद.
10:54 PM कोलकाता पार्क स्ट्रीट रेप केस में गुरुवार को फैसला
तीन साल पहले हुए कोलकाता के पार्क स्ट्रीट रेप केस में गुरुवार को सेशन कोर्ट फैसला सुनाएगा.
10:25 PM बिहार में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आज को पुलिस अधिकारियों के सामने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर बिहार सरकार ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
10:03 PM भारत के लिए रवाना हुईं विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज
हार्ट ऑफ एशिया में भाग लेने इस्लामाबाद गईं भारत की विदेश मंत्री स्वदेश के लिए रवाना हुईं.
09:58 PM कम विजिबिलिटी होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतरी फ्लाइट
कम विजिबिलिटी होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतरी कोलकाता से आने वाली फ्लाइट.
09:37 PM IAS अफसर एसपी सिंह के लॉकर से सोने के बिस्कुट बरामद: CBI सूत्र
CBI सूत्रों के अनुसार IAS अफसर एसपी सिंह के लॉकर से 31 सोने के बिस्कुट और 800 ग्राम चांदी बरामद. मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारी.
09:25 PM जोधपुर से दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को सीआईडी इंटेलीजेंस काउंटर से पकड़ा गया. दोनों ने हाल के सेना के युद्धाभ्यास की सूचनाएं पाकिस्तान भेजी थी.
09:15 PM पाकिस्तान पर भरोसा करना खतरनाक: शिवसेना
शिवसेना ने भारत-पाक वार्ता पर कहा कि पता नहीं सरकार किस दबाव में है. पाकिस्तान पर भरोसा करना खतरनाक है. राउत ने कहा कि आतंकवाद रोके बिना पाकिस्तान से बातचीत नहीं होनी चाहिए.
09:04 PM पाकिस्तान ने 26/11 की जांच में तेजी लाने का भरोसा दिया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद जारी हुए साझा बयान में पाकिस्तान ने मुंबई हमले की जांच में तेजी लाने का भरोसा दिया है.
08:46 PM गुरुवार को संसद में बयान देंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
पाकिस्तान दौरे से लौटकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को संसद में बयान देंगी.
08:21 PM भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत होगी
भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे के अलावा आतंकवाद और नारकोटिक्स कंट्रोल पर भी बातचीत होगी.
08:07 PM भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए तैयार: सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं. विदेश सचिव तय करेंगे कब-कब होगी बातचीत.
07:50 PM भारत-पाक क्रिकेट सीरीज पर बात ना होने से निराशा: शहरयार खान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शहरयार खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर बात ना होने से निराशा.
07:41 PM PM ने मंत्रियों को सांसदों से मिलने के लिए कहा: सूत्र
PM ने मंत्रियों को सांसदों से मिलने को कहा है. स्थानीय विकास को लेकर मुलाकात पर जोर.
07:32 PM कंधार एयरपोर्ट पर हमला: मृतकों की संख्या 37 और घायलों की 35 हुई
कंधार एयरपोर्ट पर हुए तालिबानी हमले में मृतकों की संख्या 37 और घायलों की 35 हो गई है.
07:23 PM 11 दिसंबर को भारत आएंगे इमरान खान: पाक मीडिया
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान 11 दिसंबर को भारत आएंगे.
07:20 PM बीजेपी सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्पीकर से मिले कांग्रेसी नेता
कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की.
06:58 PM NIA ने लश्कर आतंकी असादुल्लाह को गिरफ्तार किया
NIA मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर आतंकी असादुल्लाह को गिरफ्तार किया है. बंगलुरु के खास व्यक्तियों की हत्या की थी साजिश.
06:46 PM सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे नीतीश कुमार
06:39 PM एंजेला मर्केल बनीं टाइम पर्सन ऑफ द ईयर
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुनी गईं. नरेन्द्र मोदी और ISIS प्रमुख बगदादी भी इस दौड़ में थे.
06:23 PM सुषमा स्वराज और पाक पीएम की मुलाकात खत्म
सुषमा स्वराज और पीएम पीएम की मुलाकात खत्म. थोड़ी देर में जारी होगा साझा बयान.
06:16 PM ऑड-इवन फॉर्मूले से सिर्फ एंबुलेंस, पीसीआर को मिलेगी छूट: केजरीवाल
ऑड, इवन फॉर्मूले पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसमें सिर्फ एंबुलेंस और पीसीआर को छूट मिलेगी.
06:11 PM लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
05:57 PM राजनाथ सिंह से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल. ऑड, इवन फॉर्मूले पर हुई बातचीत.
05:39 PM एजियन सागर में डूबी नाव, 11 की मौत
यूनान और तुर्की के मध्य में स्थित एजियन सागर में बुधवार को पांच बच्चों सहित 11 शरणार्थी डूब गए, जबकि कम से कम दर्जन भर लोग अब भी लापता हैं.
05:23 PM नवाज शरीफ से मिलीं सुषमा स्वराज
EAM Sushma Swaraj meets Pakistan PM Nawaz Sharif in Islamabad pic.twitter.com/rLUeWABoZH
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
05:22 PM अफगान एयरपोर्ट में तालिबानी हमले में 37 की हुई मौत
अफगान एयरपोर्ट में तालिबानी हमले में 37 लोगों की हुई मौत.
05:20 PM पाक पीएम से मिलीं सुषमा स्वराज
पाक पीएम नवाज शरीफ से मिलीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.
05:17 PM गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल. ऑड, इवन फॉर्मूले पर होगी बातचीत.
05:11 PM पीएम से मिले हरियाणा के सीएम खट्टर
Haryana CM Manohar Lal Khattar meets PM Modi & presents a demand draft worth Rs 5 Crore towards PMNRF pic.twitter.com/bgez7wksxx
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
04:55 PM सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने अगले साल पाक जाएंगे पीएम मोदी
सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने अगले साल पाक जाएंगे पीएम मोदी. यह जानकारी पाक दौरे पर गईं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी.
04:37 PM इंडोनेशिया में भूकंप, तीव्रता 6.9
इंडोनेशिया के अंबन आइसलैंड में भूकंप. तीव्रता 6.9.
04:35 PM हिट एंड रन केस: सलमान खान पर फैसला गुरुवार को
सलमान खान हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला गुरुवार को. सलमान को 5 साल की सजा को चुनौती दी गई थी.
04:32 PM सुषमा से मुलाकात के बाद भारत-पाक देंगे साझा बयान: सरताज
पाकिस्तान पीएम के सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद भारत-पाकिस्तान साझा बयान देंगे.
03:52 PM 270 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 25,306.05 पर बंद
03:35 PM हंगामे के चलते लोकसभा 4 बजे तक स्थगित
नेशनल हेराल्ड केस के मसले पर कांग्रेस के हंगामे के चलते लोकसभा 4 बजे तक स्थगित.
03:28 PM कांग्रेस मोदी को नहीं भारत को नुकसान पहुंचा रही है: वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू ने संसद में हंगामा करने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी को नहीं भारत को नुकसान पहुंचा रही है.
03:22 PM हंगामे के चलते राज्यसभा गुरुवार तक के लिए स्थगित
नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस के लगातार हंगामे के चलते राज्यसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
03:10 PM आईएस की धमकी के मद्देनजर गृह मंत्रालय का अलर्ट
आईएस की धमकी के बाद गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की.
03:09 PM चीन में नवंबर की महंगाई दर 1.5 फीसदी
चीन में उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 1.5 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 1.3 फीसदी थी. यह जानकारी बुधवार को जारी एक सरकारी आंकड़े से मिली.
02:46 PM दिल्ली सरकार ने आईएएस संजय प्रताप को सस्पेंड किया
दिल्ली सरकार ने आईएएस संजय प्रताप को सस्पेंड किया. घूस लेने के आरोप में संजय प्रताप को सीबीआई ने अरेस्ट किया था.
02:27 PM भोपाल में सोनिया गांधी का बर्थडे मनाते कांग्रेसी
Congress workers in Bhopal celebrate party President Sonia Gandhi's birthday. pic.twitter.com/AhYIMeZ3rP
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
02:12 PM राज्यसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित
नेशनल हेराल्ड मामले में राज्यसभा में कांग्रेसियों का जबरदस्त हंगामा. कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित.
02:10 PM नकवी कांग्रेसियों से बोले- देश के विकास को बंधक मत बनाइए
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में कांग्रेसियों से कहा कि आप देश के विकास को बंधक मत बनाइए.
01:42 PM हिट एंड रन केस: जज ने कहा- कांस्टेबल का बयान भरोसे के लायक नहीं
सलमान खान हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी. जज ने कहा कि कांस्टेबल रवींद्र पाटिल का बयान भरोसे के लायक नहीं. जज ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद टायर फटने की बात भरोसे के लायक नहीं.
01:26 PM 100 फीसदी ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है: राहुल गांधी
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी ने कहा कि ये 100 फीसदी राजनीतिक बदले का मामला है. उन्होंने कहा कि हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.
12:49 PM मर्डर केस में आरजेडी नेता शहाबुद्दीन दोषी करार
मर्डर केस में आरजेडी नेता शहाबुद्दीन दोषी करार. बिहार के सीवान की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया.
12:36 PM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे बिहार के CM नीतीश कुमार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे बिहार के CM नीतीश कुमार
12:22 PM राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित.
12:15 PM विपक्ष को इस समय डराया जा रहा है: खड़गे
लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष को इस समय डराया जा रहा है. हमारा विरोध सरकार की दमन नीतियों के खिलाफ है.
12:00 PM शिखर धवन के गेंदबाजी एक्शन की जांच होगी
शिखर धवन के गेंदबाजी एक्शन की जांच होगी. उनका गेंदबाजी एक्शन जांच के घेरे में है.
11:54 AM अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से सुषमा ने की मुलाकात
इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से सुषमा ने की मुलाकात
11:44 AM राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
नेशनल हेराल्ड मामले पर राज्यसभा में हंगामा. कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित.
11:41 AM दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले पर रोक नहीं
दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले पर रोक नहीं. दिल्ली हाईकोर्ट का मामले में दखल देने से इनकार. मामले की अगली सुनवाई अब 23 दिसंबर को.
11:34 AM मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी शुरू
मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी शुरू हो गई है. हिंदू महासभा अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने धमकी के विरोध में बोली में शामिल होने का फैसला किया है.
11:23 AM अफगान एयरपोर्ट में हुए हमले में 8 की मौत
अफगानिस्तान में एयरपोर्ट में हुए तालिबानी हमलों में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने दी.
11:20 AM अफगानिस्तान के सहयोग को हम तैयार: सुषमा स्वराज
इस्लामाबाद में हॉटर् ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हम अफगानिस्तान की मदद को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान इस समय चुनौतियों का सामना कर रहा है.
11:19 AM अभिनेत्री रानी मुखर्जी के घर आई नन्ही परी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी अब मां बन गई हैं. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. जन्म के दौरान बेबी स्वस्थ है.
11:13 AM नेशनल हेराल्ड मामले पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
नेशनल हेराल्ड मामले पर राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. जमकर सदन में हंगामा किया गया. हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित कर दी गई.
11:11 AM इस समय देश में चल रहे हैं दो कानून: खड़गे
लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस समय इस देश में दो कानून चल रहे हैं. सत्ता पक्ष के लिए अलग और विपक्ष पक्ष के लिए दूसरा कानून.
11:04 AM नेशनल हेराल्ड मामले पर राज्यसभा में पीएम के खिलाफ लगे नारे
नेशनल हेराल्ड मामले पर राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर नारेबाजी की गई.
10:51 AM विशाखापट्टनम में 200 जिंदा डेटोनेटर्स हुए बरामद
State police recovered 200 live detonators from a vehicle during routine checking in Visakhapatnam. pic.twitter.com/I4lbEZ5el7
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
10:31 AM सरकार हर मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार: वेंकैया नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू का बयान- सरकार हर मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार, हम चाहते हैं कि जीएसटी बिल पास हो.
10:03 AM आतंकवाद सभी के लिए एक दुश्मन है: नवाज शरीफ
09:57 AM सलमान खान के बॉडीगार्ड ने सेल्फी ले रहे फैन को जड़ा थप्पड़
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने सेल्फी ले रहे एक फैन को जड़ा थप्पड़
09:40 AM दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर जश्न
Celebrations outside Congress president Sonia Gandhi's residence in Delhi, on her Birthday. pic.twitter.com/zDyk3c5cij
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
09:21 AM ओबामा ने PM मोदी को फोन करके क्लाइमेट चेंज पर की चर्चा
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने PM नरेंद्र मोदी को फोन करके क्लाइमेट चेंज पर की चर्चा. इसके पहले दोनों पेरिस में मिले थे
09:07 AM भारत-पाकिस्तान दोनों के हितों पर चर्चा होनी चाहिए: खुर्शीद कसूरी
Everything should be discussed.Anything of India's interest, anything of Pak's interest should be discussed: Khurshid Mahmud Kasuri
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
08:56 AM मोदी सरकार जान गई है कि PAK से रिश्ते सुधारे बिना शांति नहीं मिलेगी: PAK जर्नलिस्ट
I think Mr. Modi & his Govt has realized that regional peace cannot be achieved without peace with Pakistan: Mehmal Sarfraz,Pak Journalist
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
08:47 AM केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोनिया गांधी को फोन करके दी बधाई
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोनिया गांधी को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी.
08:44 AM पाकिस्तान का नाम आते ही आक्रामक हो जाती है मोदी सरकार: PAK जर्नलिस्ट
Lahore: Modi Govt has so far been very hawkish,when it comes to Pakistan- Mehmal Sarfraz, Pak Journalist pic.twitter.com/oxCRBzpl4n
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
08:18 AM मुझे खुशी है कि PM मोदी और शरीफ ने बातचीत की है: कसूरी
Lahore: I'm very happy that PM Modi & PM Sharif met and they agreed to resume the talks- Former Pak Foreign Minister Kurshid Mehmud Kasuri
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
PM Modi's own agenda of development only possible if there's peace within country&on borders: Kurshid Mehmud Kasuri pic.twitter.com/S0BTnzb3xi
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
08:00 AM अयोध्या पर मुस्लिम अपना दावा छोड़ दें, यह राम जन्म भूमि ही है: विनय कटियार
बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में तीसरे विकल्प के तौर पर संसद में कानून भी बना सकते है.
07:30 AM अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पेरिस में प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने जलवायु परिवर्तन सम्मेलन पेरिस में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की.
06:32 AM सरकार मदरसों में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करेगी
आईएस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सरकार देश भर के मदरसों में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करेगी. गृह मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करके मदरसों में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने पर ध्यान देगा ताकि मदरसों के छात्रों को आईएस की कट्टर विचारधारा से दूर रखा जाए.
05:45 AM दिल्ली: रूसी दूतावास के डिप्लोमेट ने बाइक सवार को टक्कर मारी
रूसी दूतावास के डिप्लोमेट ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी है. युवक को एम्स में भर्ती कराया गया है. डिप्लोमेट पर पुलिस को अश्लील इशारे करने का आरोप है. फ़िलहाल पुलिस ने शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और डिप्लोमेट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए दूतावास से संपर्क कर रही है.
05:00 AM अपराध शाखा ने मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया
अपराध शाखा ने मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करके गिरोह के 26 साल के सरगना को गिरफ्तार किया है.
04:15 AM हामिद मीर ने आपत्तिजनक ट्वीट के बाद दी सफाई
हामिद मीर ने सुषमा स्वराज और नवाज शरीफ को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था.
Im sorry for the trouble caused by someone who hacked this account and created inconvenience for my followers and friends
— Hamid Mir (@HamidMirGEO) December 8, 2015
03:30 AM हमें संबंधों में सुधार करना चाहिए: अजीज
02:30 AM वार्ता से मैं अच्छी और सकारात्मक उम्मीद कर रहा हूं: सरताज अजीज
1: 45AM किडनी कांड के आरोपी देवानंद सिरसाट एवं आनंद जाधव की पुलिस हिरासत बढ़ी
किडनी तस्करी के आरोपी देवानंद सिरसाट एवं आनंद जाधव की पुलिस हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी गई है. दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया था.
01:00 AM मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले में शिवराज ने पीड़ितों को मुआवजा दिया
मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले में लापरवाही का शिकार हुए लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.
12:35 AM सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज से मुलाकात की
12:02 AM आज शाम को नवाज शरीफ से मिलेंगी सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अाज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ से मिलेंगी. इससे पहले वे हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होंगी.
12:01 AM डोडा में भूकंप के झटके, घर से बाहर निकले लोग
जम्मू कश्मीर के डोडा में रात 11.27 पर भूकंप के झटके आए, जिसके बाद लोग घर से बाहर निकल गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.