‘चुनाव यात्रा’ पर मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरी गुजरात के बहुचराजी से विवेकानंद युवा विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. बहुचराजी से चलकर मोदी साणंद में पड़ाव डालेंगे जहां टाटा नैनो प्लांट के पास सभा करेंगे. 11 अक्टूबर तक चलने वाली रथयात्रा में मोदी गुजरात के 182 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मोदी इस यात्रा में लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा वाले रथ का इस्तेमाल करेंगे.
असम के दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज असम के हिंसा से प्रभावित तीन जिलों कोकराझार, चिरांग और धुबरी का दौरा करेंगे. असम के तीन जिलों में पिछले महीने बोडो मूल के लोगों और बांग्लाभाषी मुस्लिम शरणार्थियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी तथा चार लाख से अधिक लोग बेघर हो गए थे. राहुल से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 28 जुलाई को और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 अगस्त को असम के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुकी हैं.
राजस्थान में 199 मोबाइल टॉवर बंद
राजस्थान में आज से मोबाइल पर बात करने में परेशानी आ सकती है. आधी रात से अस्पताल और स्कूल के पास लगे मोबाइल टॉवरों को बंद कर दिया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के मुहर के बाद मोबाइल कंपनियों ने राज्यभर के 40 शहरों-कस्बों में लगे 199 मोबाइल पर फ्रिक्वेंसी बंद कर दी. गौरतलब है कि मोबाइल रेडिएशन को लेकर कोर्ट ने ऐसी जगहों से टावर हटाने को कहा था.
दिल्ली में आज से गुटखा बंद
राजधानी दिल्ली में आज से गुटखा नहीं मिलेगा. इसके लिए आज सरकारी आदेश जारी कर दिया जाएगा. दिल्ली सचिवालय में कल मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुवाई में हुई उच्चस्तरीय बैठक में गुटखे पर बैन का फैसला लिया गया. फैसले में कहा गया है कि राजधानी में गुटखे की बिक्री के साथ ही उत्पादन, वितरण, भंडारण, ढुलाई और प्रदर्शन पर भी पूरी तरह रोक होगी.
गोपाल कांडा को मिलेगी जमानत?
गीतिका सुसाइड केस में जेल काट रहे गोपाल कांडा और MDLR की एचआर मैनेजर अरुणा चड्ठा की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. दोनों 14 दिन से न्यायिक हिरासत में हैं. दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. इस बीच, गीतिका सुसाइड केस में आजतक को मिली है सनसनीखेज जानकारी. गीतिका ने 11 अगस्त को एमीरात एयरलाइंस को चिट्ठी लिखी थी. उस वक्त को एमीरात एयरलाइंस में नौकरी कर रही थी. चिट्ठी में गीतिका ने लिखा था की उसे फंसाया जा रहा है. उसका इशारा एमडीएलआर की उस चिट्ठी से था, जिसमें कहा गया था कि गीतिका ने जिन दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की है वो फर्जी हैं. 11 अगस्त को ही गीतिका ने अमीरात एयरलाइंस से इस्तीफा दे दिया था. इस बारे में दिल्ली पुलिस ने एमीरात एयरलाइंस के चीफ इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर से पूछताछ भी की है.
हरदा में जारी है जल सत्याग्रह
मध्य प्रदेश सरकार के भरोसे के बाद खंडवा में तो जलसत्याग्रह खत्म हो गया लेकिन हरदा में ये अभी भी जारी है. इंदिरासागर बांध का जलस्तर कम करने की मांग को लेकर यहां जल सत्याग्रह का आज चौदहवां दिन है. इंदिरासागर बांध के प्रभावितों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है.
किंगफिशर एयरलाइन्स में हड़ताल
सैलरी को लेकर किंगफिशर एय़रलाइंस के इंजीनियरों की हड़ताल जारी हैं. मुंबई में एयरलाइंस केवल तीन इंजीनियर्स से काम चला रही है. उसके आधे पायलट भी इस हड़ताल में शामिल हैं. दिल्ली में तो किंगफिशर के सारे इंजीनियर्स हड़ताल पर हैं. चंडीगढ़ और पुणे एयरपोर्ट का भी यही हाल है. किंगफिशर के पास 60 से 70 एयरक्राफ्ट हैं, लेकिन हड़ताल की वजह से केवल 11 विमान ही उड़ान भर रहे हैं. किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को मार्च महीने से सैलरी नहीं मिली है. मैनेजमेंट फिलहाल 25 फीसदी सैलरी देने को तैयार है लेकिन हड़ताली अड़े हुए हैं.
चेन्नई में भारत-न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला
चेन्नई में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. चेन्नई में कल देर शाम भारी बारिश की खबर है. साथ ही मौसम विभाग ने आज भी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में विशाखापट्टनम के बाद अब एक बार फिर दर्शकों को मायूसी का सामना करना पड़ सकता है. T20 सीरीज का ये आखिरी मुकाबला है. ऐसे में एक बार फिर युवराज सिंह की वापसी टल सकती है. चेन्नई में आज होने वाले मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहे युवराज सिंह की तरफ है, कैंसर से जंग जीतकर 299 दिनों बाद युवराज सिंह आज मैदान में उतरेंगे. युवराज खुद मैदान में उतरने के लिए बेताब है.