कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार इफ्तार पार्टी दी. इस दौरान तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया. राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में विपक्षी दलों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसमें कई दिग्गज नहीं पहुंचे. खासकर थर्ड फ्रंट बनाने की अगुवाई करने वाले नेताओं की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई.
दिलचस्प बात यह रही कि इसमें कई ऐसे नेता भी नहीं पहुंचे, जो साल 2015 में सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था.
इसके अलावा राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं करने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरएलडी के अजीत सिंह, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इसलिए राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए, क्योंकि पटना में उन्होंने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. वहीं, मायावती ने बसपा की तरफ से राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा को भेजा, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से कोई प्रतिनिधि तक शामिल नहीं हुआ.
इसके अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में अनुपस्थित रहीं. बताया जा रहा है कि वो फिलहाल विदेश हैं, जिसके चलते हिस्सा लेने नहीं पहुंच पाईं. राहुल गांधी ने इफ्तार पार्टी में 17 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था, लेकिन कई दलों के दिग्गजों के नहीं पहुंचने से सवाल उठ रहे हैं कि राहुल की इफ्तार पार्टी हिट रही या फ्लॉप रही?
इफ्तार के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ‘अच्छा खाना, दोस्ताना चेहरे और शानदार संवाद ने इसे यादगार इफ्तार बना दिया. दो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा और प्रतिभा पाटिल व कई दलों के नेता, मीडिया, राजनयिक और कई पुराने एवं नए दोस्त शामिल हुए.’
राहुल की इफ्तार पार्टी में इन विपक्षी नेताओं ने की शिरकत
राहुल गांधी ने इफ्तार पार्टी में 18 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था. इसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, डीएमके की सांसद कनिमोझी, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, एनसीपी के डीपी त्रिपाठी, जदयू के पूर्व नेता शरद यादव आदि शिरकत करने पहुंचे.
इसके अलावा इस महीने के शुरुआत में आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आदि नेता शामिल हुए. यह पहली बार था, जब आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रणब ने राहुल गांधी से मुलाकात की.
इफ्तार पार्टी में PM मोदी के फिटनेस वीडियो का उड़ा मजाक
कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो का जमकर मजाक उड़ा. पीएम मोदी ने 'फिटनेस चैलेंज' के तहत अपना वीडियो जारी किया, जिस पर राहुल की पार्टी में चर्चा के दौरान कई नेताओं को ठहाके लगाते हुए देखा गया.
राहुल ने अपनी टेबल पर बैठे एक मेहमान से पूछा-आपने पीएम का फिटनेस वीडियो देखा, फिर कुछ देर रुककर खुद ही बोले- यह(वीडियो) बहुत ही अजीब है. जिस पर दिनेश त्रिवेदी और सीताराम येचुरी ज़ोर से हंसे. फिर राहुल ने सीताराम येचुरी से हंसते हुए पूछा- आपने भी अपना फिटनेस वीडियो बनाया, जिस पर येचुरी फिर ज़ोर से हंसे.