scorecardresearch
 

अब टॉप रैमन के खिलाफ FSSAI ने सुनाया फरमान

भारत में अब इंस्टेंट नूडल इंडस्ट्री की जैसे आफत ही आ गई है. केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने सोमवार को जापानी नूडल मेकर इंडो निसिन को अपने टॉप रैमन इंस्टेंट नूडल को बाजार से हटा लेने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
टॉप रैमन
टॉप रैमन

भारत में अब इंस्टेंट नूडल इंडस्ट्री की जैसे आफत ही आ गई है. केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने सोमवार को जापानी नूडल मेकर इंडो निसिन को अपने टॉप रैमन इंस्टेंट नूडल को बाजार से हटा लेने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

मैगी हो गई बाजार से गायब
ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत की फूड इंडस्ट्री ने लोगों के पसंदीदा प्रोडक्ट को लेकर खतरा जताते हुए खाद्य सुरक्षा का मामला बताकर, कई मल्टीनेशनल प्रोडक्ट की बाजार से छुट्टी कर दी है.

इस महीने की शुरुआत में स्विस फूड कंपनी नेस्ले को अपने 30,000 टन इंस्टेंट नूडल बाजार से वापस उठाने पड़े हैं. मैगी में MSG और सीसे की मात्रा तयसीमा से अधिक पाई गई साथ ही मिस लेबलिंग का मामला भी सामने आया, जिसे सेहत के लिए नुकसानदायक बताते हुए सबकी मैगी बाजार से गायब कर दी गई.

सावधानी बरत रही सभी कंपनियां
इसी सिलसिले में हिंदुस्तान यूनीलीवर ने बाजार में मौजूद नोर इंस्टेंट नूडल के माल को FSSAI की मंजूरी मिलने के इंतेजार में प्रोडक्शन को रोक दिया है.

Advertisement

अमेरिका के कैफे चैन स्टारबक्स ने भी अपने प्रोडक्ट में उन चीजो का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है जिन्हें खाद्य नियामक की मंजूरी प्राप्त नहीं है.

हालांकि जापानी इंस्टेट नूडल के भारतीय अधिकारी गौतम शर्मा का कहना है कि टॉप रैमन पर FSSAI की मंजूरी आनी अभी बाकी है.

 

Advertisement
Advertisement