scorecardresearch
 

11 अगस्‍त 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
12.23 AM: हरियाणा सरकार योगेश्वर को देगी एक करोड़ का ईनाम
11.10 PM: ओलंपिक: कुश्ती में योगेश्वर दत्त ने जीता कांस्य पदक
10.52 PM: ओलंपिक: रेपेचेज राउंड 2 भी जीते पहलवान योगेश्वर दत्त, कांस्य पदक से एक जीत दूर
10.25 PM: ओलंपिक: रेपेचेज राउंड 1 में जीते पहलवान योगेश्वर दत्त.
10.22 PM: ओलंपिक: ब्राजील को हराकर मेक्सिको ने फुटबॉल स्वर्ण जीता.
10.20 PM: ओलंपिक: रेपेचेज राउंड में योगेश्वर दत्त का मैच जारी.
10.10 PM: ओलंपिक: पदक बेचने के आरोपों को लेकर बीबीसी के खिलाफ होगा मुकदमा.
10.06 PM: पूर्व खिलाड़ियों ने हॉकी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई.
09.06 PM: लंदन ओलंपिक: सीरिया की धावक डोप टेस्ट में विफल
08.26 PM: कल सुबह 11 बजे हमारे पत्ते खुलेंगे: बाबा रामदेव.
08.13 PM: पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 BSF जवान घायल.
07.50 PM: हॉकी इंडिया ने लंदन भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन की जांच के आदेश दिए.
07.16 PM: कुश्‍ती: प्री क्‍वार्टर फाइनल में योगेश्‍वर दत्त हारे.
07.03 PM: मुंबई: हिंसा में 41 पुलिसकर्मियों समेत 52 लोग जख्‍मी.
06.26 PM: मुंबई में असम में हुये दंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में दो लोगों की मौत: पुलिस.
05.54 PM: लंदन ओलंपिक: कुश्‍ती में भारत के योगेश्‍वर दत्त प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे.
05.46 PM: मुंबई: हिंसा के बाद कई लोग हिरासत में लिए गए.
05.15 PM: मुंबई में हिंसा पर केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट.
04.32 PM: मुंबई के आजाद मैदान पर हालात काबू में: प्रवक्‍ता, मुंबई पुलिस.
04.10 PM: बसंत बहादुर राणा का राष्ट्रीय रिकार्ड, 50 किमी पैदल चाल में 36वें स्थान पर रहे.
04.04 PM: मुंबई: हिंसक झड़प में मीडिया के 3 लोग घायल, न्‍यूज चैनलों की ओबी वैन में तोड़फोड़.
04.03 PM: मुंबई: आजाद मैदान में पुलिस व मीडिया पर हमला.
04.01 PM: शिवपाल यादव की फिसली जुबान, कहा, कमीशनखोरी में कोई कमी नहीं आएगी.
02.44 PM: लंदन ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का सफर बेहद शर्मनाक रहा. भारतीय हॉकी टीम अपने सभी मैच हारकर अंतिम स्‍थान पर रही.
02.21 PM: बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा, अर्थव्‍यवस्‍था पर पीएम के बयान से हैरानी.
02.15 PM: कश्‍मीर में स्‍थानीय लोग खराब सड़क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुल टूट कर गिर गया और कई प्रदर्शनकारी झील में जा गिरे. राहत व बचाव कार्य जारी है.
01.45 PM: दिल्‍ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, रामलीला मैदान में अफरा-तफरी. रामलीला मैदान में कई पंडाल गिरे.
01.38 PM: मुंबई के पल्‍लवी मर्डर केस में मुख्‍य आरोपी सज्‍जाद को अदालत ने 17 अगस्‍त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
12.45 PM: गुड़गांव में गोपाल कांडा के घर पर दिल्‍ली पुलिस का छापा.
12.15 PM: टीम अन्‍ना के सदस्‍य रहे संतोष हेगड़े ने कहा है कि अन्‍ना हजारे राजनीतिक पार्टी नहीं बनाना चाहते थे और उन्‍होंने दबाव में ये फैसला लिया.
11.56 AM: सरकार में राहुल के आने का स्‍वागत: मनमोहन सिंह. मूडीज रेटिंग में भारत की साख गिरने से पीएम नहीं चिंतित, बोले- देश की विकास दर रहेगी साढ़े छह फीसदी.
11.35 AM: हामिद अंसारी बने देश के 14वें उपराष्‍ट्रपति.
11.23 AM: आज खोले जाएंगे फिजा के बैंक लॉकर, पुलिस खोलेगी बैंक लॉकर.
10.42 AM: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने लालकृष्‍ण आडवाणी द्वारा असम हिंसा पर संसद में दिए गए बयान का समर्थन किया है. पार्टी के मुखपत्र सामना में लिए गए लेख में ठाकरे ने लिखा है यूपीए सरकार को लेकर आडवाणी ने जो कुछ भी कहा था वो बिल्‍कुल सही था.
10.13 AM: हिमाचल: चंबा में बस खाई में गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका. बस में करीब 50 लोग सवार थे.
09.45 AM: बाबा रामदेव ने कहा, सभी पार्टियों से सवाल करेंगे.
09.00 AM: सरकार को दिए अपने अल्‍टीमेटम के अखिरी दिन बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार के पास शाम तक का वक्‍त है और अगर वो नहीं मानी तो खेल बदल देंगे.
08.00 AM: राजनीतिक पार्टी बनाने के खिलाफ थे अन्‍ना हजारे. एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर है कि अन्‍ना ने गांधीजी का हवाला देते हुए टीम अन्‍ना से पार्टी ना बनाने को कहा था.
07.45 AM: आज रामदेव के अल्टीमेटम का आखिरी दिन, खत्म होगा सांकेतिक अनशन, सरकार को घेरने के लिए बनेगी नई रणनीति.
07.40 AM: रामदेव के दबाव से बेफिक्र सरकार का पलटवार, हरीश रावत ने कहा आंदोलन का है राजनीतिक मकसद, उचित जवाब देगी सरकार.
07.35 AM: गीतिका शर्मा केस में आरोपी गोपाल कांडा सोमवार को कर सकते हैं सरेंडर, आज आईएनएलडी ने किया सिरसा बंद का ऐलान.
07.30 AM: मुंबई पुलिस ने पल्लवी मर्डर केस सुलझाने का किया दावा, गार्ड पर हत्या का आरोप, बलात्कार की कोशिश में किया खून.
07.25 AM: लापरवाही का शिकार हुए दो मासूम, गुड़गांव में गड्ढे में करंट लगने से मौत, कानपुर में खुली टंकी में डूबकर गंवायी.
देखिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का फर्स्ट लुक
07.15 AM: हामिद अंसारी आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति बनने वाली दूसरी हस्ति.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.10 AM: मुंबई में गोविंदोओं ने जमाया दही हांडी का रंग, ठाणे में बना सबसे ऊंचे पिरामिड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सितारों का लगा मजमां.
07.00 AM: ओलिंपिक खेलों के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा स्कूली छात्र भारतीय डांस छोड़ खेलों पर दे ध्यान.

Advertisement
Advertisement