यूपी में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा भी गरमाने लगा है. एक ओर जहां बीजेपी नेता और आरएसएस के लोग इसके लिए माहौल बनाने में जुटे हैं तो दूसरी ओर सोशल मीडिया में भी इसके लिए मुहिम चल रही है.
रविवार को सुबह से #NationWantsRamMandir ट्विटर पर टॉप ट्रेंड रहा. इसमें मंदिर बनाने के समर्थन और विरोध में भी खूब ट्वीट हुए. कुछ लोगों ने मंदिर के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.
'डेट नहीं बताएंगे, देश को उल्लू बनाएंगे'
अंकित लाल ने ट्वीट करके बीजेपी पर तंज कसा- मंदिर वहीं बनाएंगे, बस डेट नहीं बताएंगे, देश को उल्लू बनाएंगे.
मंदिर वहीं बनाएंगे, बस डेट नहीं बताएँगे, देश को उल्लू बनाएंगे।#NationWantsRamMandir https://t.co/sjYdGFsKP8
— Ankit Lal (@AnkitLal) July 3, 2016
केजरीवाल कोट्स नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया- BJP वाले कह रहे हैं मंदिर वहीं बनाएंगे. कहा- कब बनाओगे, तो कहते हैं डेट नहीं बताएंगे, हर 5 साल में मंदिर वहीं बनाएंगे.
मंदिर के समर्थन में भी बहुत से लोगों ने ट्वीट किए हैं. किसी ने इसे रामराज्य से जोड़ा है तो कोई अच्छे दिन की बात कर रहा है.
Shri Ram Janambhoomi has been movement since 1528 AD n Hindus have fought 76 battles since 1528 to reclaim Ram Mandir. #NationWantsRamMandir
— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 3, 2016
#NationWantsRamMandir and at the same time nation wants #RamRajya. This assembly election, Bring BJP and RamRajya to Uttar Pradesh.
— हिमांशु राजपूत (@SimplyHimanshuR) July 3, 2016
आप नेता कुमार विश्वास ने भी एक ट्वीट के जरिए राम मंदिर की बीजेपी पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने सीधे तौर किसी का जिक्र नहीं किया.
😄 #NationWantsRamMandir
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 3, 2016
मंदिर-मंदिर चिल्ला करके देश जिन्होंने दिया हिला,
मंदिर का मुद्दा उनके एजेण्डे में ही नहीं मिला.