scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान अब हवाई हमलों के जरिए सीजफायर का उल्लंघन करेगा?

सेना और रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है इस साल यहां सीज फायर के जितने उल्लंघन हुए हैं वो 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस साल 25 सितंबर तक कुल 122 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ.

Advertisement
X
भारत-पाक सीमा
भारत-पाक सीमा

सेना और रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है इस साल यहां सीज फायर के जितने उल्लंघन हुए हैं वो 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस साल 25 सितंबर तक कुल 122 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ.

Advertisement

यही नहीं पाकिस्‍तानी फौज जिन हथियारों का इस्तेमाल अब करने लगे हैं वो भी पहले से बेहतर हैं. पहले सीज फायर उल्लंघन में पाक सेना छोटे हथियार और मोर्टार का इस्तेमाल करती थी, लेकिन रिपोर्ट है कि अब ये आर्टिलरी गन्स का इस्तेमाल करने लगे हैं.

रिपोर्ट में आशंका जाहिर की गई है कि क्या पाक अब हवाई हमलों के जरिए सीजफायर उल्लंघन करेगा?

पीएमओ, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से साझा की जाने वाली इस रिपोर्ट ये भी बताया गया है कि पाक फौज के तेवर पहले से काफी उग्र हो गए हैं.

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक फौज ने ज्यादा उल्लंघन जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में किये. 122 में से 98 सीजफायर उल्लंघन पीर पंचाल रेंज के दक्षिण स्थित सीमावर्ती इलाकों में हुए. वहीं बाकी 24 उल्लंघन कश्मीर बॉर्डर के पास हुए.

Advertisement

सीजफायर उल्लंघन का आंकड़ा
2012 .
. 93
2011 .. 51
2010 .. 44
2009 .. 28
2008 .. 77
2007..  21
2006 .. 13
2005 .. 17
2004 ..9

Advertisement
Advertisement