नेशनल बॉम्ब डाटा सेंटर के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में भारत में अफगानिस्तान और इराक से ज्यादा बम ब्लास्ट हुए हैं. 2016 में भारत में कुल 406 ब्लास्ट की घटनाएं हुई, इन घटनाओं में IED और ऑर्डिनेंस एक्स्प्लोसिव ब्लास्ट भी शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार इराक में लगभग 221 घटनाएं हुई हैं, इराक युद्ध से प्रभावित इलाका रहा है.
हालांकि जारी की गई लिस्ट में घटनाओं में हुई मौतों का ब्यौरा नहीं दिया गया है. NBDC ब्लास्ट की जांच के लिए NSG की नोडल एजेंसी के तौर पर काम करती है, रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह आंकड़े ओपन सोर्स के जरिए इकट्ठे किए हैं.
पाकिस्तान का दूसरा नंबर
रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट की घटनाओं में पाकिस्तान का नंबर दूसरा है. 2016 में पाकिस्तान में कुल 161 बम ब्लास्ट की घटनाएं है. वहीं अफगानिस्तान में 132, तुर्की में 92, थाईलैंड में 71, साउथ अफ्रीका में 63, सीरीया में 56 ब्लास्ट की घटनाएं सामने आईं हैं. वहीं मिस्त्र में 42 और बांग्लादेश में 29 घटनाएं हुईं हैं.
आंकड़ो में भारत की घटनाएं
- 406 में से 337 घटनाएं IED ब्लास्ट की हुईं
- 69 घटनाएं ऑर्डिनेंस एक्स्प्लोसिव से हुई
- जम्मू-कश्मीर में 31 घटनाएं IED से हुई, बुरहान वानी की मौत के बाद बढ़ी घटनाएं