scorecardresearch
 

इस त्योहार के सीजन में मुश्किल होगा SBI से लोन मिलना

उद्योग जगत में लोन की सुस्त मांग को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक SBI आने वाले त्योहारों के सीजन में लोन देने से परहेज कर सकता है.

Advertisement
X
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

उद्योग जगत में लोन की सुस्त मांग को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक SBI आने वाले त्योहारों के सीजन में लोन देने से परहेज कर सकता है.

Advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, ‘उद्योग जगत में अच्छी मांग होने पर हम इसका फायदा लोन लेने वाले छोटे ग्राहकों तक पहुंचाते हैं. यदि कॉरपोरेट क्षेत्र में लोन की मांग सुस्त हो तो हम सस्ता लोन कहां से देंगे.’ उन्होंने संकेत दिया कि मौजूदा समय में कुछ खास लोन के लिए ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बहुत सीमित है. बैंक प्रोसेसिंग शुल्क जैसे अन्य शुल्कों में रियायत देने की संभावना तलाश सकता है.

भट्टाचार्य ने खुदरा बाजार में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा की ओर भी ध्यान दिलाया जिससे त्योहारी सीजन के दौरान लोन की ब्याज दरों में कमी आने की गुंजाइश सीमित हो जाती है.

उन्होंने कहा कि बैंक के उत्पाद पहले से ही ‘सबसे निचले स्तर’ पर हैं और दरों में और कमी लाने के लिए आधार दर घटानी पड़ सकती है जोकि फिलहाल संभव नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि SBI ने इस महीने की शुरुआत में अपनी जमाओं की दरों में चौथाई फीसदी की कटौती की थी.

Advertisement
Advertisement