scorecardresearch
 

काजीरंगा में बाघ को बहुत करीब से देखने पहुंचे टूरिस्ट, सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं

सफारी पर जाकर बाघ देखने का शौक तो कई लोगों को होगा लेकिन सबकी किस्मत साथ नहीं देती है और उन्हें मायूस भी लौटना पड़ जाता है. तो कभी ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जो सबको चौंका दे.

Advertisement
X
काजीरंगा में पर्यटकों की सुरक्षा भगवान भरोसे!
काजीरंगा में पर्यटकों की सुरक्षा भगवान भरोसे!

सफारी पर जाकर बाघ देखने का शौक तो कई लोगों को होगा लेकिन सबकी किस्मत साथ नहीं देती है और उन्हें मायूस भी लौटना पड़ जाता है. तो कभी ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जो सबको चौंका दे. ये तस्वीर देखकर आप चौंक जरूर जाएंगे लेकिन ये कोई मॉर्फ्ड फोटो नहीं है. इस तस्वीर में सफारी पर आए टूरिस्ट बाघ के बहुत करीब देखे जा सकते हैं.

Advertisement

संरक्षण समर्थक बिट्टू सहगल ने इस हरकत पर टूर ऑपरेटर, ड्राइवरों और गाइडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, 'अगर हम टूरिज्म को ही कंट्रोल में नहीं कर पाएंगे तो शिकारियों से कैसे निपटेंगे?'

ये तस्वीर पिछले साल 31 मार्च को पश्चिम बंगाल के लियो डिसूजा ने काजीरंगा सेंट्रल रेंज में ली थी. उन्होंने लिखा, 'बाघ घास में वाचटॉवर के पास था. मेरे ग्रुप समेत कई टूरिस्ट टॉवर के पास इस बाघ को देखने के लिए जमा हो गए. जैसे ही बाघ रोड की तरफ वापस जाने लगा लोग कुछ ग्रुप्स जीप में बैठकर उसके पास जाने लगे.'

वाचटॉवर से मैंने और मेरे ग्रुप ने ये पूरी घटना देखी. गार्ड्स, ड्राइवर्स और टूरिस्ट सब ट्रैक पर बाघ की फोटो क्लिक करने के लिए भागने लगे और साथ में चिल्ला भी रहे थे. वो लोग बाघ से करीब 15 मीटर की दूरी पर रहे होंगे.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'मैं ऐसी घटना भारत में पहले भी देख चुका हूं लेकिन काजीरंगा में ये देखना बहुत हैरान करने वाला था. मेरे ग्रुप के लोग गुस्से में आ गए थे. उनमें से कुछ पहली बार बाघ देख रहे थे लेकिन लोगों के गैरजिम्मेदाराना बर्ताव से इसका मजा किरकिरा हो गया.'

Advertisement
Advertisement