नगा पीपुल्स फ्रंट के टीआर जिलियांग को शुक्रवार को निफयू रियो के इस्तीफे के बाद नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार ने जिलियांग को नया सीएम नियुक्त किया. उन्हें और नए मंत्रिपरिषद को शनिवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
मौजूदा मुख्यमंत्री रियो के इस्तीफा देने के बाद जिलियांग ने नई सरकार गठन बनाने का दावा पेश किया था. रियो नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर एनपीएफ के टिकट पर चार लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीते हैं.
राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्यपाल ने जिलियांग को संविधान के अनुच्छेद 164 के उपबंध (1) के तहत दी गई शक्तियों के आधार पर मुख्यमंत्री नियुक्त किया है.
कुमार नए मंत्रिपरिषद के गठन के संबंध में जिलियांग की सलाह के अनुसार शनिवार को नौ बजकर 45 मिनट पर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जिलियांग रियो सरकार में योजना व समन्वय तथा अन्य विभागों का प्रभार संभाल रहे थे.