scorecardresearch
 

ट्रेड फेयर में CRPF का स्पेशल कैंप, युवाओं को लुभा रहे हथियार

स्पेशल कैंप में रॉकेट लांचर, मीडियम मशीन गन, मोर्टार के अलावा CRPF जवान द्वारा दुश्मन से निपटने के लिए कॉर्नर शॉट गन, रायफल और पिस्टल की प्रदर्शनी आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.

Advertisement
X
प्रदर्शनी की तस्वीर (पंकज जैन)
प्रदर्शनी की तस्वीर (पंकज जैन)

Advertisement

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) ने एक ऐसा स्पेशल कैंप लगाया है जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. ख़ुद CRPF की ओर से बनाए गए इस कैंप में जवानों के इस्तेमाल किए जाने वाले खास उपकरण और हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

'आजतक' की टीम ने CRPF कैंप का जायजा लिया और यहां दिखाए गए अनोखे उपकरणों, हथियारों की जानकारी ली. फ़िलहाल ट्रेड फेयर में CRPF कैंप का जिम्मा संभाल रहे द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस कैंप का मकसद युवाओं को सेना से जुड़ने के लिए आकर्षित करना है ताकि अच्छे लोगों की भर्ती सेना में हो सके. इसके अलावा अब तक देश के नाम शहीद हो चुके जवानों की वीर गाथा को देश की जनता तक पहुंचाने का काम इस कैंप के ज़रिये किया जा रहा है.

Advertisement

CRPF ने ट्रेड फेयर में ऐसे उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई है जो एक जवान ड्यूटी के दौरान अपने साथ लेकर जाता है. इन उपकरण में रात में दुश्मन को देखने के लिए नाईट विज़न दूरबीन, नदी पार करने के लिए रस्सी, जंगल में झाड़ियों को काटने के लिए खुरपी, 5 लीटर की पानी की एक बोतल, टेलिस्कोप के अलावा एक बैग जिसमें खाने, पहनने समेत 30 किलो तक वजन रखा जाता है.

इसके अलावा CRPF कैंप से बेहद दिलचस्प कॉमिक्स भी खरीद सकते हैं. कॉमिक्स में सच्ची घटनाओं पर आधारित वीर गाथाओं को चित्र के साथ लिखा गया है. CRPF में द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इन कॉमिक्स को वीर गाथा सीरीज का नाम दिया गया है. इन कॉमिक्स में से एक सरदार पोस्ट है जिसमे भारत और पाकिस्तान के बीच CRPF जवानों द्वारा दुश्मनों पर विजय पाने वाली वीर गाथा का ज़िक्र किया गया है.

इसके अलावा CRPF को एक परिवार बताते हुए यहां कैंप में एक पेड़ की तस्वीर लगाई गई है. इस पेड़ के ज़रिये CRPF के अलग- अलग विंग को दर्शाया गया है. द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बाहरी आक्रमण से देश को बचाने का दायित्व आर्मी पर है, सीमा पर BSF को ज़िम्मेदारी दी गई है जबकि CRPF देश के अंदर होने वाली मुश्किलों को ख़त्म करने के लिए काम करती है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से लेकर, जंगल में नक्सलियों से निपटने, महिला बटालियन और वीआईपी को सुरक्षा देने के लिए CRPF के अंतर्गत आने वाले तमाम विंग की जानकारी दी गई है. इस कैंप में CRPF को मिलने वाले मेडल्स भी मौजूद हैं. साथ ही 1939 में CRPF की ड्रेस की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

CRPF आर्मी कैंप में एरिया वेपन की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. यहां रॉकेट लांचर, मीडियम मशीन गन, मोर्टार के अलावा CRPF जवान द्वारा दुश्मन से निपटने के लिए कॉर्नर शॉट गन, रायफल और पिस्टल का प्रदर्शन आम लोगों के लिए किया गया है. साथ ही दंगों से लेकर उग्र भीड़ से निपटने वाले रैपिड एक्शन फोर्स ने आंसू गैस के गोले, ग्रेनेड, धुएं से बचाने वाले मास्क से लेकर कई गनों को लोग लाइव देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement