राजधानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला देखने रविवार को एक लाख 30 हजार लोग पहुंचे. 19 नवंबर से आम जनता के लिये खोले गये इस साल के मेले में ही सबसे ज्यादा लोग पहुंचे.
इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस बार के व्यापार मेले में यह सर्वाधिक आंकड़ा है.’ उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन करीब 70 हजार लोग इसमें आये थे.
भारत और विदेशों से करीब छह हजार व्यापारी इस मेले में भाग ले रहे हैं जो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से लेकर सजावट की वस्तुयें यहां जनता के बीच पेश कर रहे हैं. यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा.