scorecardresearch
 

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से भड़की हिंसा, बंगाल से लेकर बिहार तक हड़तालियों पर बरसीं लाठि‍यां

ट्रेड यूनियनों की बुधवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल दोपहर तक आते-आते हिंसक हो गई. देश के कई हिस्सों में इस दौरान प्रदर्शन हुए, जगह-जगह मारपीट हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.

Advertisement
X
हड़ताल के दौरान आसप में भि‍ड़े पुलिस और प्रदर्शनकारी
हड़ताल के दौरान आसप में भि‍ड़े पुलिस और प्रदर्शनकारी

ट्रेड यूनियनों की बुधवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल दोपहर तक आते-आते हिंसक हो गई. देश के कई हिस्सों में इस दौरान प्रदर्शन हुए, जगह-जगह मारपीट हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर और कुछ अन्य जगहों पर सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर लाठि‍यां भांजी और तोड़फोड़ की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कोई कोताही नहीं बरती. सीपीएम के छह कार्यकर्ताओं को हिसारत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और मारपीट की, जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में और अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस और वाम समर्थित ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर समूचे देश में एक दिवसीय भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. भारत बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चरमराई दिखी. कई जगहों पर हिंसक घटनाओं के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थिति नियंत्रण में है: धर्मेंद्र प्रधान
हड़ताल का सबसे ज्यादा असर कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और श्रीनगर में देखने को मिला. यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई मौकों पर झड़प भी हुई. आलम यह रहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मीडिया के सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है.

Advertisement
देश के लगभग सभी राज्यों में रेलवे को छोड़ केंद्र, राज्य और निजी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठानों के लाखों कर्मचारियों का भारत बंद में समर्थन देखने को मिल रहा है. मजदूर नेता गुरुदासगुप्ता ने देशव्यापी हड़ताल को मजदूर संगठनों द्वारा लिया गया सही फैसला बताते हुए कहा है कि लोग सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, 'सरकार का यूनियन न बनाने देने का फैसला गलत है. इसके खिलाफ पूरे देश में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल काबिले तारीफ है. थम गई दिल्ली की रफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत बंद का जबरदस्त असर देखने को मिला. यहां हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले ऑटो चालकों को हिंसा का सामना करना पड़ा. हड़तालियों द्वारा ऑटो चालकों को रोककर मारपीट करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसका असर यह हुआ कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर उतरने के बाद यात्रियों को पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. बिहार, बंगाल में रोकी गई ट्रेनें
भारत बंद का असर बिहार और बंगाल में हिंसक रूप लेता दिख रहा है. दोनों राज्यों में रेलवे ट्रैक जाम कर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित किया है. बिहार के आरा में हिमगिरी एक्सप्रेस और हावड़ा स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं पहुंच पा रही हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना जिले में प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनाकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा, वहीं केरल से भी हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. चेन्नई में भी रोकी गईं ट्रेनें, विरोध जारी
चेन्नई में भी भारत बंद का समर्थन कर रहे मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेल यातायात बाधित करने में कसर नहीं छोड़ी. हड़तालियों ने यहां भी रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर ट्रेनें रोकीं. पुलिस की काफी कोशिश के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए और रेलवे ट्रैक पर डटे रहे. इस बीच हड़तालियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठि‍यां भांजी, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं.

Advertisement
Advertisement