scorecardresearch
 

हड़ताल का आज दूसरा दिन, बंगाल-महाराष्ट्र में मिला-जुला असर

बुधवार को श्रमिक संगठन के हड़ताल का दूसरा दिन है. मंगलवार से शुरू दो दिन के इस हड़ताल में संगठनों ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)
प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)

Advertisement

केंद्रीय मजदूर संगठनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बुधवार को दूसरा दिन है. कई राज्यों में इसका आंशिक देखा जा रहा है. मंगलवार को महाराष्ट्र, बंगाल, केरल, दिल्ली, मणिपुर, असम, तमिलनाडु और त्रिपुरा जैसे राज्यों में हड़ताल का मिलाजुला असर देखा गया.

कोलकाता में बुधवार सुबह की माकपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए. पुलिस ने माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती सहित कई काडरों को हिरासत में ले लिया. इससे पहले मंगलवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने परिवहन सेवा ठप करने की कोशिश की लेकिन सरकार की सख्ती के कारण ऐसा न हो सका. मंगलवार सुबह कोलकाता-जाधवपुर बस स्टैंड में ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया क्योंकि प्रदेश सरकार ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ड्राइवरों से सुरक्षित चलने की अपील की है.

मुंबई में मंगलवार को बसों की बेस्ट सर्विस प्रभावित देखी गई और इसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे. कर्मचारियों की मांग है कि साल 2007 के बाद भर्ती स्टाफ को मास्टर ग्रेड कर्मचारी का दर्जा मिले और बेस्ट का बजट बीएमसी में मिला दिया जाए. बेस्ट के कर्मचारी तनख्वाह में भी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बंगाल में राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार को शुरू हुई और बुधवार को भी जारी है. मंगलवार को कई रेलवे स्टेशनों पर रेल सेवा रुकने और छिटपुट घटनाओं के साथ आम जनजीवन पर आंशिक रूप से हड़ताल का असर देखने को मिला. पूर्वी रेलवे के हावड़ा और सियालदह डिवीजन और दक्षिण पूर्व रेलवे दोनों में ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. हड़ताल समर्थकों ने दक्षिण 24 परगना के उपनगरों, जिले के लखीकांतपुर, कैनिंग, उत्तर 24 परगना के मध्यग्राम, हसनाबाद और बारासात में ट्रेन रोकने की कोशिश की और उनकी पुलिस से झड़प हुई.

महाराष्ट्र में हड़ताल के कारण मंगलवार को अधिकांश बैंक, पोर्ट ट्रस्ट और केंद्र व राज्य स्तर के कार्यालय वीरान नजर आए. महाराष्ट्र में ट्रेड यूनियंस जॉइंट एक्शन कमेटी (टीयूजेएसी) के संयोजक विश्वास उटागी ने कहा कि बैंक, बीमा, डाक, बीएसएनएल, राज्य परिवहन, रेलवे, पत्तन न्यास, रक्षा और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, केंद्र-राज्य सरकारों के उपक्रमों, नगरपालिका श्रमिकों, आंगनवाड़ी कर्मियों, फेरीवाले और अन्य सहित कुल 25 करोड़ लोगों को कवर करने वाले 10 केंद्रीय संगठनों और उद्योगों के स्वतंत्र संघों की ओर से यह हड़ताल आहूत की गई है.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और वामपंथी दलों के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद का पहले दिन मंगलवार को बिहार में भी मिला-जुला असर देखने को मिला. पटना सहित राज्य के कई जिलों में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. बिहार के कई जगहों पर सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक प्रभावित किया.

Advertisement

उधर केरल में मंगलवार को हड़ताल लगभग पूरी तरह सफल रही और अब तक शांतिपूर्ण रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित बीएमएस ट्रेड यूनियन को छोड़कर अन्य सभी यूनियन विरोध कर रहे हैं और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 18,000 रुपए करने के अलावा न्यूनतम पेंशन वेतन बढ़ाकर 3,000 रुपए करने सहित अन्य मांगें पूरी किए जाने के लिए हड़ताल पर हैं. आधी रात के समय सरकारी प्रेस से जुड़े कर्मचारियों ने विरोध मार्च निकाला.

मणिपुर में दो अलग-अलग हड़तालों से मंगलवार को जनजीवन पंगु हो गया है. एक हड़ताल नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट आर्गनाइजेशन (एनईएसओ) की ओर से बुलाई गई, तो दूसरी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 मजदूर संगठनों ने आहूत की. मजदूर संगठनों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इंफाल शहर सहित सभी शिक्षा संस्थान और जन सुविधा केंद्रों में सन्नाटा छाया रहा.

त्रिपुरा में बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उद्योगपतियों की समर्थक, कर्मचारी विरोधी और जनता विरोधी नीतियों बताते हुए 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की बुलाई गई दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से मंगलवार को त्रिपुरा में जनजीवन प्रभावित हुआ. इस दौरान कई बाजार, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और ज्यादातर गाड़ियां सड़कों पर नदारद रहे. 

Advertisement
Advertisement