scorecardresearch
 

दिल्‍ली में बारिश से कई जगह ट्रैफिक जाम

राजधानी दिल्‍ली में रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर सड़कों और चौराहों पर जल-जमाव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली में रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर सड़कों और चौराहों पर जल-जमाव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया है.

Advertisement

खास बात यह कि देश की राजधानी दिल्ली में बस ढाई महीने बाद ही कॉमनवेल्थ गेम्स होना है. एमसीडी से लेकर सरकार ने तमाम दावे किए कि सड़कें चकाचक होंगी और ट्रैफिक दुरुस्त होगा. इसके बावजूद बारिश ने इन दावों को धोकर रख दिया है.

मानसून की शुरुआती फुहार में दिल्ली का बुरा हाल हो गया है. सड़कों पर पानी भरा होने के चलते ट्रैफिक बस रेंग रहा है. किसी एक जगह नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली का तो यही हाल दिख रहा है. आईटीओ, बदरपुर बॉर्डर, मधुबन चौक, दीपाली चौक में जाम लगा हुआ है. हर जगह गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. कई लोग तो घंटे भर से फंसे हुए हैं.

सुबह-सुबह लोग सोकर उठे तो बारिश की वजह से खिले मौसम को देखकर खिल उठे, लेकिन जब घरों से वो काम पर निकले, तो उन्हें रोना आ गया. सड़क पर मुसीबत इंतजार कर रही थी. सवाल उठता है कि थोड़ी-सी बारिश में जब ये हाल है, तो भरपूर बारिश में क्या हाल होगा.

Advertisement
Advertisement