21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली के राजपथ पर होने वाले समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि रविवार को दिल्ली की इन सड़कों से बचकर चलने से ट्रैफिक से बचा जा सकेगा. साथ ही योग दिवस आयोजन की वजह से कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित भी रहेगा.
योग दिवस पर आपको इन रास्तों से बचकर चलना होगा:
मदर टेरेसा क्रिसेंट- बाबा खड़ग सिंह मार्ग
कनॉट प्लेस का
बाहरी सर्किल- बाबा खड़ग सिंह मार्ग
बाराखंभा रोड- भगवान दास
मार्ग
मथुरा रोड- लोधी रोड
अरबिंदो चौराहा- सफदरजंग रोड
कमाल
अतातुर्क मार्ग- कौटिल्य मार्ग
इसके अलावा सरदार पटेल मार्ग से लेकर 11 मूर्ति
तक आम आदमी के लिए बंद रहेगा. जॉइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) संदीप गोयल
ने कहा कि सड़कें लोगों के लिए खुली रहेंगी और इंडिया गेट की तरफ जाने वाली
सड़कें प्रतिबंधित रहेंगी.
(इनपुट: PTI)