scorecardresearch
 

भारत में बच्‍चों की तस्‍करी बड़ा मामला: लोहान

हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान भारत दौरे पर आयी हैं और उन्होंने देश की अपनी यात्रा के पहले दिन 40 बच्चों को बचाने का दावा किया.

Advertisement
X

हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान भारत दौरे पर आयी हैं और उन्होंने देश की अपनी यात्रा के पहले दिन 40 बच्चों को बचाने का दावा किया. अपने अलग अंदाज के चलते मशहूर लोहान ने ट्विटर पर लिखा है कि अब वह एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं और वह हॉलीवुड की जीवनशैली से तंग आ चुकी हैं.

उन्होंने लिखा है कि ‘एक दिन के काम में अब तक 40 बच्चों को बचाया गया है. यही जिंदगी है, यह जीने लायक जिंदगी है. अरे, मैं भारत में होने के दौरान की बात कर रही हूं. 23 वर्षीय लोहान फिलहाल भारत के एक स्थान पर हैं, जिसके बारे में पता नहीं है. वह महिलाओं और बच्चों की तस्करी पर बीबीसी के एक वृत्तचित्र की शूटिंग के लिए यहां आयी हैं.

उन्होंने इस बारे में कहा, ‘‘यहां तस्करी एक बड़ा मुद्दा है. मैं यहां जो कर सकती हूं करने आयी हूं और करती रहूंगी. हालांकि उन्होंने भारत में अपना कोई अतापता नहीं बताया.

Advertisement
Advertisement