प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को फेल करने के लिए साजिश के आरोप सामने आए हैं. दरअसल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उस ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि कानपुर के मंधाना में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक को काटा गया. ये साजिश पीएम की रैली के पहले की गई है. हालांकि इस साजिश को नाकाम कर दिया गया.
Train accident planned before tomorrow's big Modi rally in Lucknow. Last train accident also happened just few hours before big Modi event. pic.twitter.com/sHaohobio9
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 1, 2017
इससे पहले 20 नवंबर को आगरा में हुई पीएम मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले ही कानपुर के पास पुखरायां में रेल हादसा हुआ था. इसके अलावा रेल मंत्री ने उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया है, जिसमें रेलवे मंत्रालय ऐसी साजिश को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहा है. इस ट्वीट में खबर दी गई है कि कानपुर के पास ट्रेन पलटाने की साजिश हुई है. नारामऊ-मंधना स्टेशन के बीच अराजकत्तों ने ट्रैक की 40-50 क्लिप्स के अलावा जॉगल प्लेट्स खोल दीं. पटरी को भी काटा जा रहा था. पेट्रोलिंग टीम को देखकर लोग भाग गए.
भारतीय रेल आपकी अमानत है, इसकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है, ऐसे देशद्रोही को पकड़ने में हमारी मदद करें । pic.twitter.com/jJEs5q5PVu
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 2, 2017
हाल ही में 28 दिसंबर को भी कानपुर में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. इससे पहले नवंबर को हुए ट्रेन हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.